http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• केन्द्र सरकार ने अकुशल गैर-खेतिहर श्रमिकों का न्यू नतम वेतन 246 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये प्रतिदिन कर दिया- साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिदिन
• इंग्लैंड ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया. यह स्कोर जितना है- 444 रन
• अखिल भारतीय आरपीएफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 13 स्वर्ण समेत कुल 30 पदक जीतकर जो रेलवे क्षेत्र चैम्पियन बना- दक्षिण रेलवे क्षेत्र
• भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ तथा दलित भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ की तर्ज पर किसान से उद्यमी बने लोगों हेतु "किसान वाणिज्य और उद्योग परिसंघ" की स्थापना की गयी. इसकी स्थापना जिसने की-किसान समूह
• केन्द्र ने 31 अगस्त 2016 को स्वितंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्रे बोस से संबंधित विदेश मंत्रालय से संबंद्ध और 1951 से 2006 के बीच की जितनी और फाइलों को सार्वजनिक कर दिया- 25
• जिस केन्द्री य मंत्री के नेतृत्व् में एक सर्वदलीय शिष्ट मंडल चार सितम्बिर को जम्मू कश्मीिर जाएगा- गृहमंत्री राजनाथ सिंह
• केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्ति से संबंधित लगभग 50 साल पुराने कानून में संशोधन से संबंधित अध्यादेश को 29 अगस्त 2016 को चौथी बार लागू किया. यह संशोधन जिससे सम्बंधित है- युद्धों के बाद पाकिस्तान और चीन जा चुके लोगों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति के उत्तराधिकार या हस्तांतरण
• भारतीय अभिनेत्री जिसे संयुक्त राष्ट्र महिला सदभावना राजदूत नियुक्त किया– ऐश्वर्या आर धनुष
• पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध के अनुसार पिछली दो सदियों से विश्व में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिसे उत्तरदायी बताया गया– मनुष्य
• उजाला योजना के तहत 2 करोड़ एलईडी वितरित करने वाला पहला राज्य - गुजरात
• भारत की 100 वर्षीय एथलीट जिसने हाल ही में वैनकूवर में आयोजित अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर डैश में स्वर्ण पदक जीता – मान कौर
• उस पहलवान का नाम जिसका लंदन ओलंपिक-2012 में जीता गया रजत पदक योगेश्वर दत्त को दिया गया – बेसिक कुदुखोव
• जिन तीन राज्यों की विधानसभा ने सर्वसम्म ति से वस्तुज और सेवाकर संविधान संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया- तेलंगाना, सिक्किम और मिजोरम
• जिस केन्द्रीय बल ने पीवी सिंधू को कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्ति किया- सीआरपीएफ
• संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने जो मोबाइल ऐप्प लांच किया- फार्मा सही दाम
• जिस देश में सेंसरशिप को सख्त करने हेतु नया फिल्म कानून बनाया गया- चीन
• इंग्लैंड ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया. यह स्कोर जितना है- 444 रन
• अखिल भारतीय आरपीएफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 13 स्वर्ण समेत कुल 30 पदक जीतकर जो रेलवे क्षेत्र चैम्पियन बना- दक्षिण रेलवे क्षेत्र
• भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ तथा दलित भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ की तर्ज पर किसान से उद्यमी बने लोगों हेतु "किसान वाणिज्य और उद्योग परिसंघ" की स्थापना की गयी. इसकी स्थापना जिसने की-किसान समूह
• केन्द्र ने 31 अगस्त 2016 को स्वितंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्रे बोस से संबंधित विदेश मंत्रालय से संबंद्ध और 1951 से 2006 के बीच की जितनी और फाइलों को सार्वजनिक कर दिया- 25
• जिस केन्द्री य मंत्री के नेतृत्व् में एक सर्वदलीय शिष्ट मंडल चार सितम्बिर को जम्मू कश्मीिर जाएगा- गृहमंत्री राजनाथ सिंह
• केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्ति से संबंधित लगभग 50 साल पुराने कानून में संशोधन से संबंधित अध्यादेश को 29 अगस्त 2016 को चौथी बार लागू किया. यह संशोधन जिससे सम्बंधित है- युद्धों के बाद पाकिस्तान और चीन जा चुके लोगों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति के उत्तराधिकार या हस्तांतरण
• भारतीय अभिनेत्री जिसे संयुक्त राष्ट्र महिला सदभावना राजदूत नियुक्त किया– ऐश्वर्या आर धनुष
• पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध के अनुसार पिछली दो सदियों से विश्व में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिसे उत्तरदायी बताया गया– मनुष्य
• उजाला योजना के तहत 2 करोड़ एलईडी वितरित करने वाला पहला राज्य - गुजरात
• भारत की 100 वर्षीय एथलीट जिसने हाल ही में वैनकूवर में आयोजित अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर डैश में स्वर्ण पदक जीता – मान कौर
• उस पहलवान का नाम जिसका लंदन ओलंपिक-2012 में जीता गया रजत पदक योगेश्वर दत्त को दिया गया – बेसिक कुदुखोव
• जिन तीन राज्यों की विधानसभा ने सर्वसम्म ति से वस्तुज और सेवाकर संविधान संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया- तेलंगाना, सिक्किम और मिजोरम
• जिस केन्द्रीय बल ने पीवी सिंधू को कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्ति किया- सीआरपीएफ
• संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने जो मोबाइल ऐप्प लांच किया- फार्मा सही दाम
• जिस देश में सेंसरशिप को सख्त करने हेतु नया फिल्म कानून बनाया गया- चीन
0 comments:
Post a Comment