विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया गया-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 21 सितंबर 2016 को राष्ट्र को विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र समर्पित किया. 648 मेगावाट क्षमता का यह सौर संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित किया गया है.
सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में-
  • अडाणी समूह की इस इकाई पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
  • यह संयंत्र तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में संचालित है.
  • यह परियोजना 2012 में सौर उर्जा नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की गयी 3,000 मेगावाट की सौर बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है.
  • 648 मेगावाट के इस संयंत्र को तांतरान्सको के कामुती 400 केवी सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है.
  • अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के अनुसार इतने बड़े संयंत्र से देश की दुनिया में प्रमुख हरित उर्जा उत्पादकों में शुमार होने की महत्वाकांक्षा को और अधिक मजबूत होने को बल मिलता है.

0 comments:

Post a Comment