फॉर्च्यून ने अमेरिका से बाहर सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की-(16-SEP-2016) C.A

| Friday, September 16, 2016
फॉर्च्यून ने 13 सितम्बर 2016 को अमेरिका से बाहर आधारित सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की. सूची के अनुसार एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा अमेरिका से बाहर दुनिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हैं.
list of most powerful women
फॉर्च्यून की तरफ से जारी सूची में सबसे ऊपर बैंको सैटेंडर की बॉस ऐना बोटीन को रखा गया है. फॉर्च्यून की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 शीर्ष शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में 60 वर्षीय भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर हैं.
• कोचर पांचवें और शर्मा 19वें स्थान पर सूची मे मौजूद हैं. इस सूची में अमेरिका से बाहर की महिलाओं को शामिल किया गया है.

• सूची में दर्ज 19 देशों की महिलाऑन में बाजार मूल्य के लिहाज से यूरो क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, बैंको सेंटेंडर समूह की कार्यकारी अध्यक्ष बोटीन ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है.
सूची में शीर्ष 10 महिलाओं के नाम -
• एना बोटिन - बैंको सेंटेंडर समूह की कार्यकारी अध्यक्ष (स्पेन) 

• अरुंधति भट्टाचार्य - अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक (भारत)

• इसाबेल कोचर - सीईओ, एनजी (फ्रांस)

• चुआ सोक कूंग- सिंगापुर दूरसंचार के ग्रुप सीईओ (सिंगापुर)

• चंदा कोचर - प्रबंध निदेशक और सीईओ, आईसीआईसीआई बैंक (भारत) 

• एलिसन कूपर - सीईओ, इम्पीरियल ब्रांड्स (ब्रिटेन) 

• गुलेर सबंसी - अध्यक्ष, सबंसी होल्डिंग (तुर्की)

• हो चिंग - कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेमासेक (सिंगापुर) 

• अन्निका फाकेंग्रें- सीईओ और अध्यक्ष, एसईबी समूह (स्वीडन)

• ओमेल्ला बारा - सह-सीओओ, वाल्ग्रींस बूट्स एलायंस (ब्रिटेन)

0 comments:

Post a Comment