विश्व बैंक ने जिम योंग किम को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड द्वारा 27 सितंबर 2016 को बहुमत से जिम योंग किम को अगले पांच वर्षों के लिए पुनः विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2017 से आरंभ होगा.

बोर्ड ने उल्लेख किया कि जुलाई 2012 से आरंभ हुए किम के पहले कार्यकाल के दौरान शेयरधारकों के लिए दो नए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का समर्थन किया गया. वर्ष 2030 तक गरीबी का उन्मूलन करना तथा खुशहाली का प्रसार करना. इस नयी पहल से विकासशील देशों में आबादी की आय में 40 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है.
जिम योंग किम

•    वे एक दक्षिण कोरियन-अमेरिकन डॉक्टर एवं मानवविज्ञानी हैं.

•    वे 1 जुलाई 2012 को विश्व बैंक के 12वें निदेशक बने.

•    इससे पहले वे हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य और सामाजिक चिकित्सा विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत थे.

•    वे आइवी लीग इंस्टिट्यूशन के पहले एशियन-अमेरिकन निदेशक बने.

•    वे वर्ष 2013 में फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 50वें स्थान पर रहे.

0 comments:

Post a Comment