भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान खरीद हेतु हस्ताक्षर किए-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
Rafale Fighter Jetsरक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद हेतु करीब 59,000 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए. फ्रांस की ओर से वहां के रक्षा मंत्री ज्यां जीन यीव्स ली ड्रियान ने हस्ताक्षर किए.
राफेल विमान के बारे में-
  • भारतीय वायुसेना की पहली पसंद यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है.
  • यह हर तरह के मिशन पर जा सकता है.
  • राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने में सक्षम है.
  • इसकी अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/ घंटा है.
  • चीन के पास भी इसकी टक्कर का कोई विमान नहीं है.
  • यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • राफेल लड़ाकू विमानों को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन कंपनी बनाती है.
  • एक राफेल की कीमत हथियार के सहित करीब 1600 करोड़ रुपये की होगी.
  • राफेल विमान मिटीयोर मिसाइल और बियॉन्‍ड विजुअल रेंज मिसाइल जिसकी क्षमता 150 किलीमीटर से भी सुसज्जित है.
  • इसमे हवा से जमीन में मार करने वाली स्कैल्प मिसाइलें होंगी.
  • करगिल के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों के पास बियॉन्‍ड विजुअल रेंज वाले मिसाइल की रेंज 60 किलोमीटर तक थी.
  • डसाल्ट वायुसेना को मुफ्त में प्रशिक्षण भी देगी.
  • राफेल की स्पीड 2250-2500 किमी प्रति घंटे तथा फ्यूल कैपिसिटी 4700 लीटर है.
  • राफेल एयरक्राफ्ट कैरियर से भी उड़ान भर सकता है.
  • राफेल की ब्रह्मोस जैसी 6 एटमी हथियार वाली मिसाइल आसानी से ले जाने की क्षमता है.
  • इसमे 3 लेजर गाइडेड बम हवा से जमीन पर मार करने वाली 6 मिसाइल हैं.
  • इसमे हवा में भी फ्यूल भरने की क्षमता.
  • इसकी लगातार 10 घंटे तक उड़ने की क्षमता है.
समझौते के बारे में-  
  • सौदे को लेकर दोनों देशों के मध्य शुरुआती बातचीत 1999-2000 में की गयी.
  • राफेल सौदे पर हस्ताक्षर होने के 36 महीने के भीतर यानि 2019 में विमान आना शुरू हो जाएंगे.
  • सभी 36 विमान 66 महीने के भीतर भारत पहुँच जाएंगे.

0 comments:

Post a Comment