भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक जीते-(19-SEP-2016) C.A

| Monday, September 19, 2016
भारतीय निशानेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) खेलों के पहले दिन सात पदक जीते जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं. भारतीय निशानेबाजों ने यह पदक अजरबैजान में आयोजित पिस्टल, राइफल एवं शॉटगन प्रतियोगिताओं में जीते.

इन खेलों के कुल 18 मुकाबलों में 27 देशों के 279 जूनियर एथलीट भाग ले रहे हैं.  

शुभंकर प्रमाणिक: उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. इस भारतीय खिलाड़ी ने 205.5 अंक अर्जित करके पहला स्थान हासिल किया. चेक रिपब्लिक के फिलिप नेपेचल (205.2 अंक) ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि रोमानिया के द्रगोमिर इओरडाचे (185.1 अंक) ने तीसरा स्थान हासिल किया.

शुभंकर के अतिरिक्त उनकी टीम के फतेह सिंह ढिल्लों एवं अजय नितीश ने रजत पदक जीते.
संभाजी पाटिल: उन्होंने 25 मीटर स्टैण्डर्ड जूनियर पिस्टल प्रतियोगिता में 562 अंक अर्जित किये और स्वर्ण पदक जीता. उनके अतिरिक्त गुरमीत एवं रितुराज ने भारतीय टीम के लिए स्वर्ण पदक जीते.

इसके अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों ने जूनियर टीम के राइफल प्रोन मुकाबले में दो कांस्य पदक जीते.

इससे पहले मई 2016 में जर्मनी में आयोजित किये गये जूनियर विश्व कप मुकाबले में भारत 3 स्वर्ण, चार रजत एवं तीन कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा.

0 comments:

Post a Comment