न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर पावेल सर्सिनेक का निधन-(31-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 31, 2015
Pavel Srnicekन्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर पावेल सर्निसेक का 29 दिसंबर 2015 को चेक रिपब्लिक स्थित ओस्ट्रावा में निधन हो गया. वे 47 वर्ष के थे.

उनका निधन हृदयघात के कारण हुआ.
पावेल सर्निसेक
• सर्सिनेक ने वर्ष 1990 से 2007 तक न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए बतौर गोलकीपर खेला.
• वे शेफील्ड वेडनेसडे, पोर्ट्समाउथ एवं वेस्ट हैम यूनाइटेड का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
• वे इटली में ब्रेसिका एवं कोसेनज़ा तथा पुर्तगाल में बीरा-मार एवं चेक रिपब्लिक में बनिक ओस्ट्रावा के लिए खेल चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 1994 से 2001 तक चेक रिपब्लिक के लिए भी खेला जिसमें उन्होंने कुल 49 कैप्स अर्जित कीं.
• वे चेक रिपब्लिक टीम का भाग थे जो यूईएफए यूरो 1996 में दूसरे स्थान पर रही. वे वर्ष 1997 में फीफा कन्फेडरेशन कप एवं यूईएफए यूरो 2000 में भी गोलकीपर थे.
• उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल से नवम्बर 2001 में संन्यास की घोषणा की. 
• संन्यास के पश्चात् वे अपने निजी स्कूल एवं स्पार्टा परागुए के लिए गोलकीपिंग कोच के रूप में कार्य कर रहे थे.

उत्तर कोरिया के प्रमुख सलाहकार किम यांग गोन का निधन-(31-DEC-2015) C.A

|
उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के मध्य प्रमुख सलाहकार की भूमिका निभा रहे किम यांग गोन का 29 दिसंबर 2015 को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. 

उन्हें उत्तर कोरिया के वर्तमान राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन का करीबी माना जाता है.

गोन उन अधिकारियों में से थे जो दक्षिण कोरिया के साथ देश के रिश्तों को संभाल रहे थे. वे पूर्व सर्वोच्च नेता किम जोंग इल के समयकाल से ही इन मामलों को देख रहे थे. उनकी मौत से क्षेत्र में असंतुलन बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
किम यांग गोन वर्कर्स पार्टी के सेंट्रल कमेटी के सेक्रेटरी थे. इसके अतिरिक्त, वे यूनाइटेड फ्रंट डेवलपमेंट के अध्यक्ष थे, जो उत्तर और दक्षिण कोरिया के रिश्तों से जुड़े मामलों को देखता है. 

जून-अगस्त 2015 में उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बेहद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया था कि उत्तर की फायरिंग और लैंडमाइन विस्फोट की वजह से उसके कुछ सैनिक मारे गए. यांग गोन को उस वक्त दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने का श्रेय जाता है. 

इसके अतिरिक्त, उन्होंने वर्ष 2007 में उत्तर कोरिया के राष्ट्र प्रमुख किम जोंग इल और दक्षिण कोरिया राष्ट्राध्यक्ष रोह मू हयान के बीच बैठक कराने में भी अहम भूमि‍का निभाई थी.

करेंट अफेयर्स सारांश: 30 दिसंबर 2015

|
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

  • वह व्यक्ति जिसके द्वारा बनाई गयी सांताक्लॉज़ कृति लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज की गयी -सुदर्शन पटनायक 
  • भेल ने उत्तर प्रदेश में 660 मेगावाट की जिस सुपर तापीय बिजली परियोजना का प्रारंभ किया –प्रयागराज 
  • जॉर्जिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री –क्वीरिकाशविली 
  • मैक्सिको सिटी ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट -2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जितने वाले खिलाड़ी - डांग क्युन 
  • गुजराती साहित्यकार जिसे 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया -रघुवीर चौधरी 
  • पूर्व थलसेना अध्यक्ष जिनका निधन हो गया -जनरल ओम प्रकाश मल्होत्रा 
  • 50 वां ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का विजेता –बीपीसीएल 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस अफ्रीकी देश को इबोला मुक्त घोषित किया-गिनी 
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय का नविन ऑफिस लॉन्च-ई-आफिस लांच 
  • वरिष्ठ गायक जिनका निधन हो गया -सुबीर सेन 
  • पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त-हनीफ खान
  • जनवरी 2015 के शुरू में जिस क्षेत्र की पहल के तहत 20 स्‍मार्ट सिटी की घोषणा-नये शहरी क्षेत्र 
  • शहरी योजना के लिए 2015 में निवेश हेतु मंजूर राशि-42,000 करोड़ रूपये 
  • जेएनएनयूआरएम यानी शहरी विकास मिशन के दस साल के भीतर केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और शहरी स्‍थानीय निकायों को उपलब्‍ध करायी जाने वाली राशि-38,000 करोड़ रूपये 
  • अमृत और स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत सरकार द्वारा राज्‍यों को दी जाने वाली अनुमानित राशि -करीब 4,00,000 करोड़ रूपये 
  • स्पाइस जेट ने जिस नए ट्रेवल सोल्यूशन प्लेट्फ़ॉर्म का शुभारम्भ किया -SpiceVacations.com 
  • मेटल बैंड मोटर हेड के संस्थापक सदस्य जिनका निधन हो गया -इयान फ्रेजर लेमी किलमिस्टर 
  • सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप-2015 में स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम -राखी हलदर और कविता देवी
  • चीन द्वारा लॉन्च जियो स्टेशनरी सेटेलाईट- गावफेन-

रेल परियोजनाओं हेतु राज्य सरकारों के साथ संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने को मंजूरी-(31-DEC-2015) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विभिन्न राज्यों में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम कंपनियां शुरू करने को मंजूरी दी.
रेल मंत्रालय हर राज्य को शुरुआती तौर पर इसके लिए 50 करोड़ रुपये प्रदान करेगा.
संयुक्त उपक्रम का विवरण :
• संयुक्त उपक्रम, रेल मंत्रालय व संबंधित राज्य सरकार द्वारा बराबर की हिस्सेदारी से स्थापित होगा.
• हर एक संयुक्त उपक्रम शुरुआती 100 करोड़ रूपये  की पूंजी से शुरू होगा.
• आगे इस फंड/हिस्सेदारी को परियोजना व उस पर खर्च को उचित सक्षम प्राधिकारियों की मंजूरी के बाद इसमें जोड़ा जा सकेगा.
• संयुक्त उपक्रम, परियोजना विशेष के लिए अन्य शेयरधारकों जैसे बैंक, बंदरगाह, सार्वजनिक उपक्रम, खनन कंपनियां आदि के साथ एसपीवी स्थापित कर सकेगा.
• इससे रेल परियोजनाओं में राज्य सरकारों की वित्तिय व फैसला लेने की प्रक्रिया के स्तर पर हिस्सेदारी को बढ़ाना सुनिश्चित किया जा सकेगा.
इस योजना से वैधानिक मंजूरी व भूमि अधिग्रहण को तेज करने में मदद मिलेगी. यात्रा के अलावा विभिन्न सीमेंट, स्टील, पॉवर प्लांट आदि को रेल संपर्कों के बढ़ने से कच्चे माल की आपूर्ति में जरूरी मदद मिल सकेगी.

महिला और बाल विकास मंत्रालय का ई-आफिस लांच-(31-DEC-2015) C.A

|
महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गाधी ने नई दिली स्थित मंत्रालय में ई-आफिस को औपचारिक रूप से लांच किया.
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड गवर्नेंस पहल की भावना के अनुरुप मंत्रालय में यह पहल लांच की.
यह परियोजना 1 जुलाई , 2015 में शुरु की गई थी और 12,000 से अधिक फाइलों का डिजिटलीकरण किया गया.
ई-आफिस के अंतर्गत अवकाश प्रबंधन प्रणाली और यात्रा प्रबंधन प्रणाली काम कर रही है. कार्मिक सूचना प्रबंधन प्रणाली (ई-सर्विस बुक) के 1 जनवरी, 2016 से चालू हो जाने की उम्मीद है .
इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त होने वाले राष्ट्रीय महिला आयोग जैसे संगठनों को भी ई- आफिस के दायरे में शीघ्र लाया जाने की योजना है.

केरल सरकार के शराब बिक्री नियमन पर सुप्रीम कोर्ट की सहमति-(31-DEC-2015) C.A

|
सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर 2015 को केरल सरकार के शराब बिक्री नियमन पर अपनी सहमति व्यक्त की. केरल सरकार के शराब बिक्री नियमन के तहत केरल में सिर्फ पांच सितारा होटलों में ही शराब बेचने की अनुमति है.
सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार की शराबबंदी कानून पर अपनी रजामंदी जताते हुए बारों में शराब पर बैन को सही बताया. राज्य सरकार ने नई नीति के तहत केवल पंच सितारा होटलों के बारों में ही शराब परोसने की अनुमति दी है. राज्य की ओमन चांडी सरकार ने वर्ष 2014 में लाई गई अपनी नीति के तहत 10 साल के अंदर राज्य को शराब से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. केरल सरकार के अनुसार, सरकार 10 साल के भीतर राज्य को पूरी तरह से शराब मुक्त बना देगी. सिर्फ 5 स्टार होटलों को इस नीति के तहत शराब परोसने की अनुमति दी गई है. आमतौर पर केरल में प्रत्येक निवासी प्रति वर्ष 8.3 लीटर अल्कोहल पीता है. राष्ट्रीय स्तर पर इसकी तुलना करें तो यह दोगुनी मात्रा है.
विदित हो कि केरल सरकार की 10 वर्षों में राज्य में पूरी तरह से शराबबंदी लागू करने के तहत बनाई गई नीति पर सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर 2015 को अपनी मुहर लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की इस नीति के तहत केरल के बारों में शराब बैन को जारी रखा. केवल पांच सितारा होटलों में शराब परोसी जाएगी, जबकि 2, 3 और 4 सितारा बार वालों की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

भारत व जॉर्डन के बीच सूचना-तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता-(31-DEC-2015) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर 2015 को भारत व जॉर्डन के बीच सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते (एमओयू) को अपनी मंजूरी दी.
उपरोक्त समझौता भारत व जॉर्डन के बीच सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में औद्योगिक, तकनीकी व वाणिज्यिक सहयोग में वृद्धि व उसे मजबूत करेगा. इसके साथ ही इसके जरिये दोनों देशों के बीच साझेदारी को कायम रखने के लिए संस्थानिक व क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग कार्यक्रमों को लागू किया जाएगा.
समझौते के मुख्य बिन्दु:
•    क्षमता निर्माण के क्षेत्रों की पहचान करना, खासतौर से जॉर्डन के आईटी सेक्टर, डिजाइन, योजना को ध्यान में रखते हुए। जॉर्डन के फायदे को ध्यान में रखते हुए आईटी क्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को लागू करना.
•    निवेश व व्यापार प्रोत्साहन के क्षेत्र में दोनों देशों की सार्वजनिक व निजी कंपनियों के बीच सहयोग.
•    ई-एजुकेशन, ई-गवर्नेंस, एम-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, टेलीमेडिसीन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना.
•    अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी आईटी एंड ई मैन्युफैक्चरिंग व सेवा उद्योग के विकास पर विशेष जोर देते हुए नियामक नीति व संस्थानिक ढांचा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त तरीकों को साझा करना.
•    दोनों देशों द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेना, विशेषज्ञों का आदान-प्रदान करना.
•    दोनों पक्ष, सूचना एवं तकनीक व इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिनिधियों को लेकर कार्यदल गठित करेंगे जिसके जरिये उपर्युक्त क्षेत्रों में सहयोग कार्यों को पूरा किया जाएगा.

राखी और कविता ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता-(31-DEC-2015) C.A

|
राखी हलदर और कविता देवी ने पटियाला में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 29 दिसंबर 2015 को अपने अपने भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीते.
महिलाओं के 69 किग्रा में राखी ने स्नैच में 94 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा भार उठाया तथा इस तरह उन्होंने कुल 213 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण जीता.
महिलाओं के 75 किलोवर्ग में कविता देवी ने स्नैच में 95 किलो और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो वजन उठाया. कविता ने कुल 217 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. सुशीला पंवार दूसरे और दलजीत कौर तीसरे स्थान पर रही जिन्होंने क्रमश: 213 किलो और 198 किलो वजन उठाया.
इस बीच पुरूषों के 105 किलोवर्ग में पीए क्रिस्टोफर ने 329 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. लालजीत सिंह ने रजत और राशपाल सिंह ने कांस्य पदक जीता.

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण से संबंधित सहमति पत्र को कैबिनेट की मंजूरी-(31-DEC-2015) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 30 दिसंबर 2015 को प्रवासी पक्षियों के संरक्षण से संबंधित सहमति पत्र को मंजूरी दी. इसके तहत अफ्रीका और यूरेशिया के प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के हस्ताक्षर वाले एक सहमति पत्र को मंजूरी दी गई. प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर सम्मेलन में इसे ‘शिकारी पक्षी पर सहमति पत्र’ भी कहा गया है. इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला भारत 54वां देश है.

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण से संबंधित सहमति पत्र का मूल संदर्भ:
‘शिकारी पक्षी पर सहमति पत्र’ 22 अक्टूबर 2008 पर बातचीत हुई और यह 1 नवंबर 2008 से प्रभावी है. यह सहमति पत्र एक समझौता है. यह समझौता प्रवासी पक्षी संरक्षण के अंतर्गत हुआ लेकिन इसका अध्याय 4 का पैरा 4 कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है. सहमति पत्र के तहत देशों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे शिकारी पक्षियों की प्रजातियों और उनके आवासों के संरक्षण के लिए काम करेंगे. इस समय सहमति पत्र पर पक्षियों की 76 प्रजातियां दर्ज हैं जिनमें से 46 प्रजातियां भारत में भी पाई जाती हैं. इनमें गिद्ध, बाज, उल्लू, चील आदि शामिल हैं.
मौजूदा वन्य जीवन (सुरक्षा) कानून 1972 के प्रावधानों के साथ इस सहमति पत्र को जोड़ने पर निष्कर्ष निकलता है कि भारत जैसे देश भी इसी दायरे में लाया गया है जो इनके संरक्षण और आवास की सुरक्षा करते हैं भले ही दो देशों के आर-पार इनका संरक्षण क्यों न करना पड़े. नेपाल और पाकिस्तान हमारे वे पड़ोसी हैं जो इस सहमति पत्र के दायरे में आते हैं. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत बोन सम्मेलन या प्रवासी पक्षियों पर सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी प्रजातियों के पक्षियों को संरक्षण दिया जाना है. भारत 1 नवंबर 1983 को इसका हिस्सा बना था.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए मंजूरी प्रदान की-(30-DEC-2015) C.A

| Wednesday, December 30, 2015
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 28 दिसंबर 2015 को देश में चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की. इनमें तीन हवाई अड्डे आंध्र प्रदेश एवं एक गुजरात स्थित धोलेरा में स्थित होगा.

इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश स्थित नेल्लोर एवं कुरनूल जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में तैयार हो रहे ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी मंजूरी प्रदान की.

सबसे पहली क्लीयरेंस, साईट क्लीयरेंस 28 दिसंबर 2015 को आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में बन रहे हवाई अड्डे को दी गयी जो विशाखापत्तनम ने 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

गुजरात में प्रस्तावित अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की लागत 1378 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे अहमदाबाद में मौजूद हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक में भी कमी आयेगी. इस हवाई अड्डे को पहले ही पर्यावरण मंत्रालय से वर्ष 2014 में अनुमति प्राप्त हो चुकी है.

3525 एकड़ में बन रहे धोलेरा एयरपोर्ट पर दो रनवे होंगे एवं इसकी टर्मिनल बिल्डिंग में 1200 घरेलू तथा अन्तरराष्ट्रीय यात्रियों की क्षमता होगी.   
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

•    इसका अर्थ है ऐसा एयरपोर्ट जिसका एक नए स्थान पर एकदम शुरू से निर्माण हो रहा हो.
•    ग्रीनफील्ड शब्द सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंध रखता है जिसका अर्थ है किसी परियोजना में पहले आई बाधाओं को दूर किया जाना.

जिन परियोजनाओं को संशोधित या उन्नत किया जा रहा हो उन परियोजनाओं को ब्राउनफील्ड परियोजना कहा जाता है.

केंद्र सरकार द्वारा दस लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय पर एलपीजी सब्सिडी नहीं देने का निर्णय-(30-DEC-2015) C.A

|
केंद्र सरकार ने 28 दिसंबर 2015 को दस लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वर्ग वाले लोगों को एलपीजी सब्सिडी नहीं देने का निर्णय लिया.

वर्तमान में देश में प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में सब्सिडी वाले 12 एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं जिसमें प्रति सिलेंडर लगभग 200 रुपये की सब्सिडी दी जाती है.

एलपीजी सब्सिडी पर नियंत्रण करने के लिए राजग सरकार की ओर से उठाया गया यह तीसरा कदम है. इससे पहले सरकार ने एलपीजी सब्सिडी को सीधे बैंक खाते में देने का फैसला किया था एवं उसके बाद जनता से स्वैच्छिक तौर पर एलपीजी सब्सिडी लौटाने का कार्यक्रम चलाया गया.

'गिव अप' सब्सिडी योजना के तहत अभी तक 57.5 लाख लोगों ने सब्सिडी पर रसोई गैस लेने से मना किया. पिछले वर्ष सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के मद में 40,551 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

एलपीजी सब्सिडी समाप्ति का आदेश

•    चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलपीजी सब्सिडी के तौर पर सरकार ने सिर्फ 8,814 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
•    आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार किसी व्यक्ति या उसके पति या पत्नी की कर योग्य आय 10 लाख रुपये से अधिक होगी तो उसे कोई एलपीजी सब्सिडी नहीं दी जाएगी. इसके लिए जनवरी 2016 से ग्राहकों को स्वयं एक घोषणा पत्र देना होगा.
•    वर्ष 2008-09 में तत्कालीन सरकार ने पांच लाख रुपये से अधिक की आय वाले ग्राहकों को एलपीजी सब्सिडी देने से रोकने को लेकर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. बाद में सरकार ने वर्ष 2011 में एक वर्ष में दिए जाने वाले सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या घटा कर छह कर दी थी. पिछले चुनाव से ठीक पहले इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया जो अभी तक जारी है.

भारत पेट्रोलियम की नई क्रूड डिस्टीलेशन इकाई राष्ट्र को समर्पित-(30-DEC-2015) C.A

|
केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नविस ने 28 दिसंबर 2015 को मुम्बई रिफाइनरी में भारत पेट्रोलियम की नई अत्या‍धुनिक क्रुड डिस्टी‍लेशन इकाई (सीडीयू) को राष्ट्र को समर्पित किया. नई क्रूड डिस्टीलेशन इकाई की क्षमता 6.0 एमएमटीपीए है और इस पर 1419 करोड़ रुपये की लागत आई है. नई इकाई पुरानी क्रूड तथा वैक्यूम इकाई के स्थान पर लगाई गई है.
नई सीडीयू के चालू होने से स्वच्छ पर्यावरण और कम उत्सर्जन के साथ ऊर्जा का कारगर इस्तेमाल होगा और ऊर्जा खपत में कमी आएगी. इस नई इकाई से सल्फर डाई आक्साइड उत्सर्जन 10.5 एमटी/डी से कम होगा. यह देश की सभी रिफाइनरियों में सबसे कम है. तरल ईंधन समानता के संदर्भ में ऊर्जा खपत लगभग 30 प्रतिशत होगी और इससे ईंधन खपत पर प्रतिवर्ष 128 करोड़ रुपये की अनुमानित बचत होगी.
नई सीडीयू की डिजाइन श्रेष्ठ है और इसमें अनेक सुरक्षा विशेषताएं है. इसमें उपकरण भी कम हैं और बंद होने तथा रखरखाव की अवधि में बेहतर प्रबंधन सुविधा मिलती है. इसमें विस्फोट प्रूफ नियंत्रण कक्ष है और बंद ड्रेनेज प्रणाली है, जिससे यह सक्षम और सुरक्षित इकाई मानी जाती है. इस इकाई के स्थिर होने से 1955 सीडीयू इकाइयां समाप्त हो जाएंगी और इससे रिफाइनरी का आधुनिकरण हो सकेगा, ताकि भविष्य में ईंधन के तौर तरीकों को पूरा किया जा सकें और परियोजना लाभ बढ़ाया जा सके.
विदित हो कि बीपीसीएल की यह रिफाइनरी वर्ष 1995 में बर्मा शेल रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा शुरू की गई थी. तब इसकी क्षमता 2.2 एमएमटीपीए थी. वर्ष 1976 में राष्ट्रीयकरण के बाद रिफाइनरी का विस्तार कम लागत से कायाकल्प करके तथा नई प्रौद्योगिकी अपनाकर किया गया. अभी इसकी स्थापित क्षमता 12.0 एमएमटीपीए है. इसमें तीन क्रूड तथा वैक्यूम डिस्टीलेशन इकाइयां प्रसंस्करण और शोधन क्षमताओं के साथ काम करती हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय समावेशन पर दीपक मोहंती समिति की मध्यावधि पथ संबंधी रिपोर्ट जारी की-(30-DEC-2015) C.A

|
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 28 दिसंबर 2015 को वित्तीय समावेशन पर दीपक मोहंती समिति की मध्यावधि पथ संबंधी रिपोर्ट जारी की. इस समिति की स्थापना आरबीआई द्वारा 15 जुलाई 2015 को वित्तीय समावेशन हेतु मध्यावधि (पांच वर्ष) कार्य योजना तैयार करने के लिए की गयी. 

14 सदस्यों वाली इस समिति की अध्यक्षता दीपक मोहंती ने की.
समिति की मुख्य सिफारिशें

•    बैंकों को महिलाओं के लिए खाते खोलने को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे और सरकार बालिकाओं के लिए जमा योजना - सुकन्या शिक्षा - पर कल्याणकारी उपाय के रूप में विचार कर सकती है.
•    व्यक्तिगत खाताधारण के प्रभाव (कुल ऋण खातों का 94 प्रतिशत) को देखते हुए, आधार जैसा विशिष्ट बायोमीट्रिक अभिज्ञापक प्रत्येक व्यक्तिगत ऋण खाते और ऋण सूचना कंपनियों के साथ शेयर की गई सूचना के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि ऋण प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित हो सके और पहुंच में सुधार किया जा सके.
•    ‘अंतिम समय’ (लास्ट माइल) की सेवा डिलीवरी में सुधार करने और बढ़ी हुई सुविधा तथा उपयोग में वित्तीय पहुंच को अंतरित करने के लिए संभावित अधिकाधिक जी2पी भुगतानों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा के उपयोग द्वारा न्यून-लागत सल्यूशन विकसित किया जाना चाहिए.
•    शीघ्र चुकौती रिकार्ड वाले ऋणदाताओं के लिए उच्चतर लचीलेपन के साथ स्वर्ण किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की योजना शुरू करना जिसे सरकार प्रायोजित व्यक्तिगत बीमा से सही ढंग से मॉनिटर किया जा सकता है एवं व्यय पैटर्न का पता लगाने के लिए केसीसी का डिजीटलीकरण करना.
•    सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में क्रेडिट गारंटी प्रदान करने के लिए बहु-गारंटी एजेंसियों को प्रोत्साहित करना तथा काउंटर गारंटी और पुनर्बीमा की संभावना तलाशना.
•    बैंकों के कारोबारी मॉडल उचित निगरानी वाली नामित संपर्क शाखाओं के साथ व्यापार प्रतिनिधि (बीसी) विशेषकर आम आदमी का विश्वास प्राप्ता करने के लिए निश्चित स्थान वाले  व्यापार प्रतिनिधियों (बीसी) को समेकित करें.
•    कॉरपोरेट्स द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहलों के भाग के रूप में स्वयं सहायता समूहों का पोषण करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
•    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) गैर स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए, विशेष रूप से राष्ट्रीय एकीकृत यूएसएसडी प्लेनटफार्म (एनयूयूपी) के उपयोगकर्ताओं के लिए, एक बहुभाषी मोबाइल अनुप्रयोग विकसित करें.
•    वित्तीय साक्षरता केंद्र (एफएलसी) नेटवर्क को मजबूत किया जाए ताकि बुनियादी स्तर पर वित्तीय साक्षरता प्रदान की जा सके. 
•    बैंकों द्वारा अग्रणी साक्षरता अधिकारियों की पहचान की जाए जिन्हेंत रिजर्व बैंक द्वारा अपने कृषि बैंकिंग महाविद्यालय (सीएबी) में प्रशिक्षित किया जाएगा और जो वित्तीवय साक्षरता केंद्र चलानेवाले लोगों को प्रशिक्षित कर सकते हैं.
•    दूसरी पीढ़ी के सुधारों के एक हिस्से के रूप में, सरकार एक प्रत्यक्ष आय अंतरण योजना द्वारा मौजूदा कृषि इनपुट सब्सिडी का स्थाकन खाद, बिजली और सिंचाई के साथ बदल सकता है.

इसके अतिरिक्त समिति ने कई अन्य सिफारिशें की हैं ताकि शासन प्रणाली में सुधार हो, क्रेडिट का बुनियादी ढांचा मजबूत बने और सरकारी सामाजिक नकद हस्तांतरण बढ़ें ताकि गरीबों की व्यक्तिगत प्रयोज्य आय बढ़े और अर्थव्यवस्था को मध्यावधि के लिए एक धारणीय समावेशक पथ पर स्थापपित किया जा सके.

क्वीरिकाशविली जॉर्जिया के प्रधानमंत्री नियुक्त-(30-DEC-2015) C.A

|
जिओर्जी क्वीरिकाशविली 29 दिसंबर 2015 को जॉर्जिया के प्रधानमंत्री चयनित किये गये. उन्हें इस पद पर जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन द्वारा नामांकित किया गया. 

जॉर्जिया की पार्लियामेंट द्वारा नई सरकार को भी मंजूरी दी गयी जिसके पक्ष में 86 एवं विपक्ष में 28 वोट पड़े. अक्टूबर 2012 में जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन के सत्ता में आने के बाद क्वीरिकाशविली (48) देश के तीसरे प्राधानमंत्री बने हैं.

इससे पहले इराक्ली गरीबाशविली के 23 दिसंबर 2015 को अचानक पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद जॉर्जियन ड्रीम सत्तारूढ़ गठबंधन ने क्वीरिकाशविली को नया प्रधानमंत्री नामित किया था.

क्वीरिकाशविली सितंबर 2015 तक विदेशी मंत्री भी रहे हैं एवं वे वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. 

उन्होंने अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ इल्लिनोसिस से फाइनेंस में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की.

जॉर्जिया
यह देश ट्रांसकाकेशिया क्षेत्र के केंद्रवर्ती तथा पश्चिमी अंश में कृष्ण सागर के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित है. वर्ष 1991 तक यह जॉर्जियाई सोवियत समाजवादी गणतंत्र के रूप में सोवियत संघ के 15 गणतंत्रों में से एक था. जॉर्जिया की सीमा उत्तर में रूस से, पूर्व में अज़रबैजान से और दक्षिण में आर्मीनिया तथा तुर्की से मिलती है.

चीन ने पहला आतंकवाद रोधी कानून पारित किया-(30-DEC-2015) C.A

|
चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने 27 दिसंबर 2015 को देश का पहला आतंकवाद विरोधी कानून पारित किया. इसे चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी के 18वें पूर्णाधिवेशन में पारित किया गया.

गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त शक्ति दिए जाने वाले इस कानून के प्रभाव में आने से पहले देश में अत्यधिक प्रदर्शन हुए. चीन के 36वें राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा इस अधिनियम पर हस्ताक्षर करने पर यह कानून के रूप में प्रभाव में आया.

नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के 159 सदस्यों ने सहमति से मसौदा कानून स्वीकार कर लिया. इसे सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने मंजूरी दी थी. नए कानून ने विदेशों में आतंकवाद रोधी अभियानों में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के भाग लेने को वैध बनाया है. 
चीनी आतंकवाद रोधी कानून

•    इसके अनुसार पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और देश के सशस्त्र पुलिस बल केंद्रीय सैन्य आयोग की मंजूरी के साथ आतंकवाद रोधी अभियान चला सकते हैं. 
•    यह कानून चीन सहित तिब्बत पर भी लागू होगा.
•    लोक सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी भी विदेशों में आतंकवाद रोधी अभियान के लिए सैनिकों को भेज सकते हैं. 
•    यह कानून सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक शक्तियां देता है.
•    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार,  नया कानून चीन और दुनिया के लिए ऐसे संवेदनशील समय में आया है जब पेरिस में आतंकवादी हमले, मिस्र के ऊपर रूस के एक यात्री विमान पर बम से निशाना और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा बंधकों की हत्याओं के मामले दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे के बारे में चौकन्ना किया है.

चीन ने किया संशोधन नए साल से दो बच्चे पैदा करने की छूट-(30-DEC-2015) C.A

|
चीनी अभिभावक एक जनवरी के बाद से दो बच्चे पैदा कर सकेंगे.
चीन की संसद में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने 27 दिसंबर 2015 को क़ानून में उस बदलाव को मंज़ूरी दे दी, जिसके तहत चीन में सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की अनुमति दी. 1 जनवरी 2016 के बाद से प्रत्येक चीनी दंपति दो बच्चे पैदा कर सकेंगे.
इस साल के अक्तूबर में सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने 29 अक्टूबर 2015 इन बदलावों की घोषणा की.

चीन ने क्यों किया नीति में संशोधन? 
  • संशोधित नीति का उद्देश्य देश की आबादी की संरचना के बीच संतुलन साधना है.
  • चीन ने सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की नीति 1970 के दशक में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लागू की थी. जन्म दर को स्थिर करने के लिए 2002 में इसका संज्ञान लिया गया.
  • इस नीति की चीन में आलोचना भी हुई, इससे मुख्य रूप से सामाजिक समस्याएं जैसे श्रम शक्ति का कम होना और चीन की आबादी में उम्र दराजों की संख्या अधिक होने लगी.
  • वर्तमान में चीन में कुल आबादी का 15 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या  60 साल से अधिक उम्र के लोगों की है और श्रम शक्ति कामगारो की  जनसंख्या में कमी होना शुरू हो गयी है.
  • इस नीति से 400 मिलियन बच्चों के जन्म को रोकने का अनुमान है, इस नीति का लक्ष्य संसाधनों और पर्यावरण पर दबाव को कम करना था.
  • संसद ने घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ देश के सबसे पहले क़ानून को भी मंजूरी दे दी.
  • नया क़ानून औपचारिक रूप से परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई शारीरिक, मानसिक और दूसरी क्षति को अपराध मानता है.
  • साइबरस्पेस में सुरक्षा ख़तरों से निबटने के लिए भी नया क़ानून लाया गया है.
  • इसी के साथ चीनी संसद ने देश के पहले चरमपंथरोधी क़ानून को भी मंज़ूरी दी. जिसके तहत अब कंपनियां संवेदनशील जानकारी जैसे एन्क्रिप्शन कुंजियां भी सरकार के साथ साझा कर सकेंगी. यह क़ानून एक जनवरी से लागू हो जाएगा.
  • चीनी अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथी तेज़ी से साइबर स्पेस का रुख़ कर रहे हैं और इसलिए नए प्रावधानों की ज़रूरत है.
चीन को लाभ
  • एक अनुमान के अनुसार चीन में 140 मिलियन महिलाएं हैं जिनके पास पहले से ही एक बच्चा है.
  • नए कानून के लागू होने के बाद उनमें से लगभग 90 लाख दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. इसके अलावा 2029 में चीन की कुल आबादी 1.45 अरब के आसपास होने का अनुमान है.
  • योजना के मुताबिक 2050 तक श्रम शक्ति में 30 लाख से अधिक से लोगों के जुड़ने की उम्मीद है.

मैक्सिको सिटी ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न-(30-DEC-2015) C.A

|
मैक्सिको सिटी ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 15-20 दिसंबर 2015 के बीच मैक्सिको में संपन्न हुआ.
पुरुष एकल
विजेता: ली डांग क्युन (द.कोरिया)
उपविजेता: पन्नाविट थांगनुअम (थाइलैंड)
महिला एकल
विजेता: सयाका साटो (जापान)
उपविजेता: बेई युन जू (द. कोरिया)
पुरुष युगल
विजेता: मनु अत्री एवं बी. सुमीथ रेड्डी (भारत)
उपविजेता: बोडिन इसारा एवं निपितफोन पुअंगपुआपीच (थाईलैंड)
महिला युगल
विजेता: शिजुका मत्सुओ एवं मामी नैटो (जापान)
उपविजेता: पुटिटा सुपाजिराकुल एवं सपसिरी तिरातांचाई (थाइलैंड)
मिश्रित युगल
विजेता: पेंग सून चान एवं लियु लियु यिंग गोह (मलेशिया)
उपविजेता: चोई सोलग्यु एवं एओम ह्यू वॉन (द.कोरिया)

बीपीसीएल ने 50 वां ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट खिताब जीता-(30-DEC-2015) C.A

|
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. ने 16 दिसंबर 2015 को 50वां ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीता.
मुंबई के महिन्द्रा हॉकी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीम को 6-1 से पराजित कर खिताब जीता.
विजेता टीम के रुप में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) को बॉम्बे गोल्ड कप ट्रॉफी तथा 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. उपविजेता नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीम को 1.5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.

हनीफ खान पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त-(30-DEC-2015) C.A

|
पाकिस्तान के प्रसिद्ध हॉकी ओलंपियन हनीफ खान को 28 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच एवं मैनेजर नियुक्त किया गया.

पाकिस्तान हॉकी महासंघ में बदलाव के बाद अब हनीफ को फिर से मुख्य कोच और मैनेजर बनाया गया है. उनके साथ कमर इबाहीम भी कोच की भूमिका निभाएंगे.

हनीफ ने कप्तान रहते हुए वर्ष 1984 में लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी तथा एशियन चैंपियन ट्रॉफी भी जीती थी. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया. 

हनीफ को जुलाई 2013  में मलेशिया में पाकिस्तानी टीम के हाकी विश्व लीग में सातवें स्थान पर रहने और विश्व कप 2014  के लिए क्वालीफाई नहीं करने के बाद इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार 2015-(30-DEC-2015) C.A

|
ग्लोब फ़ुटबॉलग्लोब फ़ुटबॉल ने 27 दिसंबर 2015 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार प्रदान किए गए. यह ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार का छठा संस्करण था.
ग्लोब सॉकर पुरस्कार पहला और एकमात्र पुरस्कार हैं जो सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल क्लब के निदेशक और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एजेंट को फुटबॉल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाता है.
यह पुरस्कार वर्ष 2015 में खिलाड़ियों और फुटबॉल क्लबों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किए गए.
• सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर: लियोनेल मेसी (बार्सिलोना)
• सर्वश्रेष्ठ क्लब : एफसी बार्सिलोना (स्पेन)
• सर्वश्रेष्ठ एजेंट: जॉर्ज मेंडेस (पुर्तगाल)
• सर्वश्रेष्ठ कोच: मार्क विल्मोट्सि (बेल्जियम)
• सर्वश्रेष्ठ एकेडमी: बेनफिका (पुर्तगाल)
• सर्वश्रेष्ठ मीडिया अट्रेक्शन: एफसी बार्सिलोना
• प्लेयर करियर अवॉर्ड: फ्रेंक लेम्पार्ड, आंद्रे पिर्लो, बेस्ट
• सर्वश्रेष्ठ रैफरी: रावशान इर्मातोव
• सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष: जोसफ मारिया (बार्सिलोना)

गुजरात ने दिल्ली को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता-(30-DEC-2015) C.A

|
गुजरात ने दिल्ली को 139 रन से से पराजित कर वर्ष 2015 की विजय हजारे ट्रॉफी जीती. फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी मैदान पर 28 दिसंबर 2015 को खेला गया. गुजरात ने पहली बार यह क्रिकेट ट्रॉफी जीती है. 
गुजरात की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पार्थिव पटेल के शतक की मदद से 273 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 33 ओवर में 134 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई.
गुजरात की ओर से आर पी सिंह ने 42 रन देकर 4 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रन देकर 5 विकेट लिये. गुजरात की ओर से कप्तान पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 105 रन बनाए.
दिल्ली की ओर से पवन नेगी ने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली.
कप्तान
गुजरात: पार्थिव पटेल
दिल्ली: गौतम गंभीर
विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी को एकदिवसीय रणजी ट्रॉफी  भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2002-03 की गई थी. यह सीमित ओवरों की ट्रॉफी है. इसमें राज्य की टीमें भाग लेती हैं. यह क्रिकेट की घरेलू खेल प्रतिस्पर्धा है. इस ट्रॉफी का नाम क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे के नाम पर रखा गया था.

सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को संपूर्ण भारत में मनाया गया-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
25 दिसम्बर: सुशासन दिवस
सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2015 को संपूर्ण भारत में मनाया गया. यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मत्री जेपी नड्डा ने नागरिक केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चार नए आईटी आधारित पहलों की घोषणा की.
इन पहलों में किलकारी, मोबाइल एकेडमी और एम सेशेसन तीन एप्लिकेशन शामिल हैं. इसेक अलावा टीबी रोगियों को परामर्श और उपचार सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 शुरु किया.
सुशासन दिवस के उद्देश्य
• सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर देश में एक "खुला और जवाबदेह प्रशासन" प्रदान करना
• सुशासन दिवस देश में एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है.
• यह भारत में आम नागरिकों के कल्याण और भलाई को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
• सरकार के कामकाज के मानकीकरण के साथ-साथ यह भारतीय लोगों के लिए एक अत्यधिक प्रभावी और जवाबदेह शासन के लिए मनाया जाता है.
• यह भारत में सुशासन के एक मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करने के लिए मनाया जाता है.
• यह सरकारी अधिकारियों को आंतरिक प्रक्रियाओं और उनके काम के लिये प्रतिबद्ध करने के लिये मनाया जाता है.
• सुशासन के माध्यम से देश में वृद्धि और विकास को बढ़ाने के लिए.
• नागरिकों को सरकार के करीब लाकर सुशासन की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय भागीदार बनाने के लिए.
इसके साथ ही ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर आयोजित एक समारोह में ईपीएफओ के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का उद्घाटन किया गया.
सुशासन दिवस के बारे में
भारत सरकार ने वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. विदित हो कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुआ था.

वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत: सीईबीआर रिपोर्ट-(28-DEC-2015) C.A

|
ब्रिटेन की आर्थिक शोध संस्थान ‘सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स बिजनेस एंड रिसर्च’ (सीईबीआर) द्वारा दिसंबर 2015 में जारी एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
सीईबीआर रिपोर्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    सीईबीआर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2029 में अमेरिका को पीछे छोड़ चीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अमेरिका दूसरे स्थान पर होगा, जबकि भारत तीसरे पायदान पर होगा.
•    सीईबीआर के शोध अध्ययन के अनुसार, भारत के आगे बढऩे से फ्रांस और इटली को विशिष्ट जी-8 समूह से बाहर किया जा सकता है, या फिर इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 10 की जा सकती है और भारत व ब्राजील को इसमें शामिल किया जा सकता है.
•    वर्ष 2030 में भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद यानी कि जीडीपी 10133 अरब डॉलर होगा. अमरीका का जीडीपी 32996 अरब डॉलर और चीन का 34338 अरब डॉलर होगा, हालांकि 2019 में भारत राष्ट्रमंडल में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. यह उस समय ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा.
•    सीईबीआर रिपोर्ट के अनुसार, भारत चीन का पीछा करेगा और वर्ष 2050 के बाद यह चीन को भी पीछे छोड़ देगा. शीर्ष पांच देशों की सूची में ब्रिटेन चौथे व ब्राजील पांचवें स्थान पर रहेगा. 
•    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले 15 साल में भारत और ब्राजील यूरोप की तीसरी व चौथी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ते हुए जी-8 में उनका स्थान लेंगे.

स्टार ट्रेक के लेखक जॉर्ज क्लेटन जॉनसन का निधन-(28-DEC-2015) C.A

|
प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक सीरीज़ स्टार ट्रेक के लेखक जॉर्ज क्लेटन जॉनसन का 25 दिसंबर 2015 को लॉस एंजलिस में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे एवं लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

अमेरिका के व्योमिंग शहर में 1929 में जन्में जॉनसन ने वर्ष 1959 में मनोरंजन क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने सबसे पहले “अल्फ्रेड हिचकॉक प्रेजेंट्स” के लिए “आई विल टेक केयर ऑफ़ यू” एपिसोड लिखे थे.

जॉनसन दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया स्कूल ऑफ़ राइटर्स के सदस्य भी थे. इसके अन्य सदस्यों में थियोडर स्टरजन, विलियम एफ नोलां, रे ब्रैडबरी एवं रिचर्ड मैथसन हैं. 

उनके परिवार में उनके अतिरिक्त पत्नी लोला जॉनसन, बेटी जूडी ओलिव बेटा पॉल बी जॉनसन हैं.      
जॉर्ज क्लेटन जॉनसन
•    जॉनसन का प्रसिद्ध साइंस फिक्शन “लोगान्स रन” जिसे विलियम एफ नोलां ने संयुक्त रूप से 1967 में लिखा था उस पर वर्ष 1976 में फिल्म बनी. 
•    वे अमेरिकी सेना में वर्ष 1946 से 1949 तक टेलीग्राफ़र एवं ड्राफ्ट्समैन के रूप में कार्यरत रहे.
•    वे वर्ष 1950 में लॉस एंजलिस चले गये जहां उन्होंने लोला ब्राउनस्टिन से शादी की.       
•    जॉनसन ने “द ट्वाईलाईट ज़ोन” भी लिखी.
•    उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में वर्ष 1960 में लिखी गयी ओशियन्स 11 है जो कि लास वेगास कसीनो में हुई चोरी पर आधारित है.
•    उन्होंने वर्ष 1966 में “द मैन ट्रैप” लिखी जो स्टार ट्रेक का प्रीमियर एपिसोड था.

केंद्र सरकार ने चार आईटी-आधारित स्वास्थ्य सेवा पहलों की घोषणा की-(28-DEC-2015) C.A

|
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने 25 दिसंबर 2015 को चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की.
इन पहलों में किलकारी, मोबाइल एकेडमी और 'एम-नशा उन्मूलन' तीन एप्लिकेशन शामिल हैं. इसेक अलावा टीबी रोगियों को परामर्श और उपचार सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 शुरु किया.
भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की सालगिरह और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की गई.
किलकारी की विषेषताएं
• किलकारी एक ऑडियो आधारित मोबाइल सेवा है, जो परिवारों को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उनकी देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश भेजेगी.
• इसमें महिलाओं को गर्भावस्था अथवा शिशु की एक निश्चित आयु तक साप्ताहिक तौर पर प्रासंगिक संदेश प्राप्त होंगे.
• प्रत्येक गर्भवती महिला और शिशु की मां को मातृ एवं शिशु ट्रैकिंग प्रणाली (एमसीटीएस) में पंजीकरण करवाना होगा. यह नाम पर आधारित एक वेब प्रणाली है. यह सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेवाओं के पूरे स्पेक्ट्रम का वितरण सुनिश्चित करेगीऔर उन पर नजर रखेगी.
• इसमें लक्षित लाभार्थियों को चार माह की गर्भावस्था से लेकर शिशु के एक वर्ष के होने तक कुल 72 संदेश भेजे जाएंगे.
• इस तरह के संदेश महिलाओं एवं माता-पिता को सशक्त बनाएंगे और शिक्षित करेंगे ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर माहौल बनाया जा सके.
• कार्यान्वयन में पहले चरण में छह राज्यों में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की माताओं को ये संदेश भेजे जाएंगे। ये राज्य हैं, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश तथा राजस्थान
• पहले चरण में इन संदेशों को हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषा में विकसित किया जाएगा. आगे चलकर पूरे देश तक पहुंचाने के लिए इन्हें दूसरी भाषाओं में भी तैयार किया जाएगा. इससे प्रतिवर्ष दो करोड़ गर्भवती महिलाओं और दो करोड़ शिशु लाभान्वित होंगे.

उत्तर भारत के पहले केबल पुल का जम्मू-कश्मीर के बसोहली में उद्घाटन-(28-DEC-2015) C.A

|
बसोहली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित कस्बा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित बसोहली कस्बा उस समय सुर्खियों में आया जब केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उत्तर भारत के पहले केबल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया.
बसोहली केबल पुल
• 592 मीटर पुल का निर्माण रावी नदी के ऊपर बसोहली-दुनेरा-बनी-भद्रवाह रोड किया गया.
• पुल तीन उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच सम्पर्क मार्ग को सुगम बनाने में सहायक होगा.
• यह पुल भारत में अपनी तरह का चौथा और उत्तर भारत एवं जम्मू कश्मीर का पहला पुल है.
• इस पुल का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा 145 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है.
• राज्य के केबल पुल का निर्माण मई 2011 में शुरू किया गया था और इसके पूरा होने से क्षेत्र में संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
भारत में तीन प्रमुख केबल स्टेयड पुल
• विद्यासागर सेतु - कोलकाता में हुगली नदी के ऊपर
• बांद्रा-वर्ली सी लिंक - मुंबई
• यमुना पुल - इलाहाबाद में यमुना नदी के ऊपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में अफगानिस्तान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया-(28-DEC-2015) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में भारत द्वारा निर्मित अफगानिस्तान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली अफगानिस्तान यात्रा है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की संसद के एक ब्लॉक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया.
अफगानिस्तान संसद की इमारत का निर्माण भारत द्वारा 9 करोड अमेरिकी डॉलर की लागत से किया गया. अफगानिस्तान संसद की नई इमारत के निर्माण का कार्य वर्ष 2007 में भारत द्वारा शुरू किया गया. इस इमारत का निर्माण नवंबर
2011 में ही बनकर तैयार होना था, लेकिन इसकी तिथि दो बार बढ़ानी पड़ी. इसका डिजाइन मुगल और आधुनिक कला पर आधारित है.
अफगानिस्तान संसद की इमारत का निर्माण अफगानिस्तान में लोकतंत्र और नागरिक पुनर्निर्माण के हेतु भारत की सहायता के प्रतीक के रूप में किया गया.
प्रधानमंत्री ने अफगान सुरक्षा बलों के शहीदों के बच्चों को 500 छात्रवृतियां देंने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान को तीन रूसी हेलीकॉप्टर एमआई-25 भी सौंपे. ये हेलीकॉप्टर मशीन गन, रॉकेट और ग्रेनेड लॉन्चरों से लैस हैं.

भारत और रुस ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हेतु 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(28-DEC-2015) C.A

|
भारत और रुस ने अपने सामरिक संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने हेतु 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
भारत और रूस के बीच परमाणु ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, सौर ऊर्जा, रेलवे और वीजा क्षेत्रों में हस्ताक्षर किए गए. 
प्रमुख समझौते
• दोनों देशों के नागरिकों और रजनयिक पासपोर्ट रखने वालों की आवाजाही के लिए कुछ श्रेणियों में नियम क़ायदों को सरल बनाया जाएगा.
• हैलिकॉप्टर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग.
• कस्टम मामलों पर सहयोग की योजना.
• रूसी रिएक्टरों का भारत में निर्माण किए जाने पर सहमति.
• रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर सहमति.
• भारत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने और ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू.
• रूस में तेल खनन को लेकर समझौता.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत और रूस की कंपनियों के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. इनमें ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को रूस के दूसरे सबसे बड़े तेल क्षेत्र वंकोरनेफ्ट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का समझौता भी शामिल है.
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड  और रूस की विशाल कंपनी रॉसनेफ्ट के साथ हुए समझौते के मुताबिक ओवीएल, 1.3 अरब डालर में साइबेरिया में वंकोरनेफ्ट तेल क्षेत्र में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी.
ओवीएल और रॉसनेफ्ट ने रूसी परिसंघ के महाद्वीपीय पट्टी और तटीय हाइड्रोकार्बन के भूगर्भीय सर्वेक्षण, उत्खनन और उत्पादन में सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किये.
समझौते के अनुसार ऑयल इंडिया और इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने तास-यूर्याख नेफ्टेगेजोदोबायचा तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए देनदारियों और परिसंपत्तियों की जांच तथा समझौते को अंतिम स्वरूप देने की संबंध मे गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये.
तास-यूर्याख नेफ्टेगेजोदोबायचा, साइबेरिया में एक अन्य प्रमुख तेल क्षेत्र है.

ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शतक बनाने वाली पहली टीम बनीं-(28-DEC-2015) C.A

|
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में 1000 शतक बनाने वाली पहली टीम बन गई.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के मेलबर्न में वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे टेस्ट के पहले दिन 26 दिसंबर 2015 को शतकीय पारी खेलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने एक हजार शतक पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, जिसके 964 शतक हैं.ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं. टी20 में में ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल आरोन फिंच ने शतक बनाया है. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में कप्तान एलिस्टेयर कुक ने सबसे ज्यादा 28 शतक बनाए है. वहीँ मार्कस ट्रेस्कोथिक ने सबसे ज्यादा 12 एकदिवसीय शतक बना चुके हैं.
तीसरे स्थान पर भारत है जिसके 688 शतक हैं. इनमें सबसे ज्यादा 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. टी20 में सुरेश रैना और रोहित शर्मा 1-1 शतक बना चुके है.
टीमों की सूचीं
टीम कुल अंतर्राष्ट्रीय शतक
ऑस्ट्रेलिया 1002
इग्लैंड 964
भारत 688
वेस्टइंडीज 629
पाकिस्तान 543
दक्षिण अफ्रीका 501
श्रीलंका 393
न्यूजीलैंड 377
ज़िम्बाब्वे 107
बांग्लादेश 77
आयरलैंड 20
स्कॉटलैंड 14

एंटी-डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह निलंबित-(28-DEC-2015) C.A

|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह को डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद 27 दिसम्बर 2015 को निलंबित कर दिया है. किकेटर शाह के 13 नवंबर को इन-कॉम्पटीशन टेस्ट में वाडा ने नमूने लिए थे. आईसीसी डोपिंग मामले की जांच कर रही है.
उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है. जिस दिन परीक्षण किया गया पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था. पाकिस्तान जनवरी में सीमित ओवरों की श्रंखला के दौरे पर न्यूजीलैंड जाएगा.
‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरूप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.’ अब इस पर निर्णय संहिता की प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा.
यासिर शाह के बारे में-
  • 29 वर्षीय यासिर शाह ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था.
  • यासिर अपनी गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिता चुके हैं.
  • यासिर ने पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैचों में 24 के बेहद शानदार औसत से 74 टेस्ट हासिल किए हैं.
  • उन्होनें 4 बार 5 विकेट भी झटके हैं. वहीं वनडे में उन्होनें 18 विकेट लिए हैं.
  • यासिर टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 50 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं.
  • इस साल जून में यासिर ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह कीर्तिमान बनाया.
  • साल 2015 में जारी आईसीसी टेस्ट टीम में भी यासिर शाह को सदस्य बनाया गया.
यासिर कर सकते हैं अपील-
  • यासिर लिखित आवेदन के माध्यम से एक डोपिंग रोधी न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई के लिए अपने 'बी' नमूने के परीक्षण की अपील कर सकते हैं.
  • इस परीक्षण के परिणाम नकारात्मक आए, तो ही सारे पिछले परिणामों को गलत माना जाएगा और तुरंत प्रभाव के साथ निलंबन को रद्द कर दिया जाएगा.
  • अपील डोपिंग रोधी प्रबंधक द्वारा 14 दिनों के भीतर स्वीकार किया जाना अनिवार्य है.