महानदी मुद्दे पर जल संसाधन मंत्रालय द्वारा विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा-(19-SEP-2016) C.A

| Monday, September 19, 2016
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय तथा नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2016 को महानदी मुद्दे पर विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की गयी. इस संदर्भ में की गयी बैठक के पश्चात् पांच महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.
समिति की घोषणा

•    महानदी मुद्दे पर केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के विशेष कार्यधिकारी डा. अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा.

•    यह समिति इस बात का पता लगाएगी कि छत्तीसगढ़ व उड़ीसा में किन-किन परियोजनाओं के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समिति का अनुमोदन नहीं था.

•    छत्तीसगढ़ के अनुरोध पर छत्तीसगढ और ओड़िसा की सीमा पर महानदी पर नया गेज स्टेशन स्थापित करने के लिए केन्द्रीय जल आयोग को निर्देश जारी किया गया.

•    इस समिति में पर्यावरणविद्, पूर्व न्यायाधीश व जल विज्ञान से जुडे विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे.

•    केन्द्र सरकार एक नए गेज स्टेशन के निर्माण के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी कि हीराकुंड में पानी कम न हो.

0 comments:

Post a Comment