नवतेज सरना अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त-(23-SEP-2016) C.A

| Friday, September 23, 2016
नवतेज सरना को हाल ही में अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया. वे अमेरिका में अरण सिंह की जगह लेंगे.
इस महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद वाशिंगटन में नये प्रशासन के साथ काम करने की जिम्मेदारी होगी.
नवतेज सरना:
•    नवतेज सरना 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं.
•    वे  वर्ष 2008 से 2012 तक इज़राइल में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
•    वे वर्ष 2002 से 2008 तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी थे.
•    उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें सबसे नयी ‘सैकंड थॉट्स : ऑन बुक्स, ऑथर्स एंड द राइटरली लाइफ’ है जो वर्ष 2015 में आई थी.
•    वे अगस्त 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रभारी अतिरिक्त सचिव रहे.
•    वे तेहरान, सरना मॉस्को, वारसा, थिंपू,जिनेवा और वाशिंगटन समेत कई भारतीय मिशनों में सेवा दे चुके है.

0 comments:

Post a Comment