अजय एम गोंडान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त-(28-OCT-2016) C.A

| Friday, October 28, 2016
विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ. अजय एम गोंडान को आस्ट्रेलिया में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. डॉ. गोंडान इस समय विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के प्रभारी हैं.
  • डॉ. अजय एम गोंडान नवदीप सूरी के स्थान पर नियुक्त किया गया है.
  • अब तक ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त रहे नवदीप सूरी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया.
  • डॉ. अजय एम गोंडान की नियुक्ति सम्बन्धी आदेश 25 अक्टूबर 2016 को जारी किए गए.
डॉ. अजय एम गोंडान के बारे में-
  • डॉ. अजय एम गोंडान भारतीय विदेश सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं.
  • अजय एम गोंडान इससे पहले न्यूयॉर्क मेंउप महावाणिज्य दूत, सीजीआई,  और पापुआ न्यू गिनी में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  • आयुक्त पापुआ न्यू गिनी के लिए और के रूप में न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्य।
  • उन्हें किसी भी नई यिजना पर त्वरित कार्यवाही हेतु जाना जाता है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 अक्टूबर 2016

|
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    प्रधानमंत्री ने जिस शहर में 5,000 करोड़ रुपये विकास योजनाओं में निवेश करने की घोषणा की: वाराणसी
•    फ्लिपकार्ट के जिस चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफा दिया: संजय बावेजा
•    हाल ही में जिस देश के रेनाटो सांचेज को वर्ष 2016 यूरोपीय गोल्डन ब्वॉय पुरस्कार से सम्मानित किया गया: पुर्तगाल
•    वर्ल्ड इकनोमिक फोरम द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2016 में भारत का यह स्थान रहा: 87वें
•    हाल ही में ब्राजील के जिस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया: कार्लोस अल्बर्टो
•    उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2016 में जिस राज्य में वाइटनर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया: उत्तराखंड
•    वन रैंक वन पेंशन योजना पर गठित एक सदस्यीय न्यायिक समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. समिति ने यह रिपोर्ट जिसको दी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
•    प्रसिद्ध कश्मीरी राज बेगम का हाल ही में निधन हो गया. वे मुख्य रूप से जिस पेशा से जुड़ी हुई थी: गायिका
•    प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक जिसे अक्टूबर 2016 में नियुक्त किया गया: कर्नल सिंह
•    भारत और जिस देश ने दोहरा कराधान निषेध संधि सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया: न्यूजीलैंड
•    अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन भारत के जिस शहर में आयोजित किया गया: मुंबई
•    दोपहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प ने जिस कंपनी के साथ 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु सहमति व्यक्त की: एथर एनर्जी
•    भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के जिस अधिकारी को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया: बसंत प्रताप सिंह 
•    सऊदी अरब के विशेष सैन्य बलों ने जिस देश के साथ आतंकवाद विरोधी पहला संयुक्त सैनिक अभ्यास किया: चीन
•    जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जिस देश पर उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को बंद करने हेतु दबाव बनाने के लिए सहमत हुए: उत्तर कोरिया

सेना ने 69वां पैदल सेना दिवस मनाया-(28-OCT-2016) C.A

|
देशभर में 69वां पैदल सेना दिवस (इंफेंट्री-डे) 27 अक्टूबर 2016 को मनाया गया. पैदल सेना यानी इंफेंट्री की बहादुरी की याद में सशस्त्र सेना द्वारा 27 अक्टूबर को प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है. यह दिन युद्ध की रानी के नाम से भी जाना जाता है.
1947 में पाकिस्तानी हमलावरों से जम्मू एवं कश्मीर में लड़ने वाले और बलिदान देने वाले पैदल सेना के अधिकारियों और सैनिकों को याद करने और उनको सम्मान देने के लिए भारतीय सेना 27 अक्टूबर को 69 वां इंफेंट्री दिवस मनाती है.
इस दिन भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन का पैदल दल श्रीनगर वायु सेना अड्डे पर उतरा और बहादुरी से लड़ते हुए कश्मीर घाटी को पाकिस्तानी हमलावरों से आजाद करवाया. महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू कश्मीर का भारत में विलय स्वीकार करने पर हस्ताक्षर के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस कार्रवाई का आदेश दिया.

इन्फैंट्री के बारे में-
इन्फैंट्री सेना की एक शाखा है. सैनिकों की इस शाखा को लड़ाई में दुश्मन के साथ युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा सहन करना पड़ता है. सैन्य अभियान के दौरान इस शाखा के सैनिक सबसे अधिक हताहत होते हैं.
ऐतिहासिक द्रष्टि से पैदल सेना लड़ाकू हथियार का सबसे पुरानी शाखा के रूप में जानी जाती है. यह युद्ध में दुश्मन के घर में घुस कर मारती है इसलिए इन्फैंट्री को सेना का सबसे अहम शाखा माना जाता है.
  • पैदल सेना अपने परंपरागत अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित भारतीय सेना का सबसे बड़ा दल है
  • जम्मू-कश्मीर में इस सेना को महाराजा हरीसिंह की मदद को पाकिस्तान कबालियों और आक्रमणकारियों के दमन के लिए भेजा गया था.

सहस्त्रपाद की नई प्रजाति सिकोइया नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में मिली-(28-OCT-2016) C.A

|
शोधकर्ताओं के एक समूह ने सिकोईया नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया की अंधेरी संगमरमर की गुफाओं में छोटे धागे जैसे सहस्त्रपाद (millipede) (गोजर) की खोज की है.
यह अध्ययन ओपन एक्सेस पत्रिका जूकीज में प्रकाशित हुआ था.
नया पाया गया सहस्त्रपाद को पृथ्वी पर पैरों वाले जीव के विकासवादी भाई इल्लाकमी पिलेनिपेस माना जा रहा है.
नए सहस्त्रपाद की मुख्य विशेषताएं:
•    इस सहस्त्रपाद को इलाक्मी टोबिनी नाम दिया गया है. यह नाम इसे नेशनल पार्क सर्विस के जीवविज्ञानी बेन टोबिन के नाम से मिला है.
•    इसे सिकोईया नेशनल पार्क के कई मकड़ियों, नकली बिच्छुओं और मक्खियों के साथ खोजा गया था.
•    सहस्त्रपादविज्ञानियों (diplopodologists) के अनुसार, नई प्रजातियों में अपने रिश्तेदारों के 750  पैरों के मुकाबले 414 पैर हो सकते हैं.
•    शरीर में 200 जहर ग्रंथियां, सिल्क स्रावित करने वाले बाल और चार लिंग समेत इसकी शारीरिक संरचना अजीब है.
•    सहस्त्रपाद के घनिष्ठ रिश्तेदार सैन युआन बुटिस्टा, कैलिफोर्निया के बाहर पड़े विशालकाय बलुआ पत्थर के नीचे पाए जाते हैं.

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया-(28-OCT-2016) C.A

|
28 अक्टूबर: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा 28 अक्टूबर 2016 से आयुर्वेद दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी. इस अवसर का विषय ''आयुर्वेद के माध्यम से रोकथाम और मधुमेह पर नियंत्रण'' रखा गया. यह आयोजन धनवंतरि जयंती के दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने के निर्णय के बाद किया गया.

इस अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस से पूरे देश में मिशन मधुमेह एक विशेष रूप से परिकल्पित राष्ट्रीय उपचार प्रोटोकॉल लागू किया गया. इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर राष्ट्रीय उपचार प्रोटोकॉल भी जारी किया गया.

कई राज्य सरकारों के आयुष विभागों ने इस संबंध में सक्रिय कदम उठाए हैं और मधुमेह के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, सार्वजनिक व्याख्यान, मधुमेह के रोगियों के लिए मुफ्त आयुर्वेदिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई.
धनवंतरि

•    धनवंतरि को हिन्दू धर्म में देवताओं के वैद्य माना जाता है.

•    हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वे भगवान विष्णु के अवतार समझे जाते हैं तथा इनका पृथ्वी पर अवतरण समुद्र मंथन के समय हुआ था.

•    इन्हे आयुर्वेद की चिकित्सा करने वाले वैद्य आरोग्य का देवता कहते हैं.

•    इनके वंश में दिवोदास हुए जिन्होंने 'शल्य चिकित्सा' का विश्व का पहला विद्यालय काशी में स्थापित किया जिसके प्रधानाचार्य सुश्रुत बनाये गए थे.

बर्ड फ्लू पर निगरानी हेतु केन्द्र सरकार ने मुनियालप्पा समिति का गठन किया-(28-OCT-2016) C.A

|
एविएनइन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) पर निगरानी हेतु केन्द्र सरकार ने मुनियप्पा समिति का गठन किया है. समिति का गठन पशुपालन विभाग, डेरी और मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया.

समिति के बारे में-
  • समिति में स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन मंत्रालय, कृषि अनुसंधान विभाग और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं.
  • समिति राज्य सरकार को बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने में मदद भी करेगी.
  • केन्द्र सरकार ने बर्ड फ्लू (एच5एन8) से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है.
  • केन्द्र सरकार ने पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग (डीएडीएफ) में नियंत्रण कक्ष भी बनाया है. नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नंबर 011-23384190 और 09448324121 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • संयुक्त आयुक्त डॉक्टर मुनियालप्पा को समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. वह 24 घंटे संपर्क हेतु उपलब्ध रहेंगे.
  • पशु रोग पर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी), विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआइई) की दक्षिण एशिया रोग नैदानिक इकाई, चार क्षेत्रीय प्रयोगशलाओं और केन्द्रीय प्रयोगशालाओं ‘आईवीआरआई’ की केन्द्रीय प्रयोग शालाओं को बर्ड फ्लू नमूना जांच हेतु आपात स्थिति में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
  • राज्यों के पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा चिड़ियाघरों में साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है.
  • मुर्गा मंडियों और मांस बिक्री वाले क्षेत्रों में भी साफ-सफाई के निर्देश दिए गए है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एच5एन8 से संक्रमण के मामले कम ही पाए जाते हैं.
बीमारी से बचाव हेतु दिल्ली सरकार ने भी दो दिन पहले एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में आम जनता को सुरक्षा और बचाव के उपाय सुझाए गए.  
राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू के कारण 40 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. राजधानी में 26 अक्टूबर 2016 को तीन पक्षियों की मौत हो गई. इनमें से दो पक्षियों की मौत शक्ति स्थल स्थित संजय झील में हुई और एक पक्षी (तीतर) की मौत चिड़ियाघर में हुई.
वर्तमान स्थिति-
  • बर्ड फ्लू जांच हेतु दिल्ली सरकार की ओर से उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला, भोपाल को भेजे गए 45 नमूनों में से 13 पाजिटिव पाए गए हैं.
  • प्रयोगशाला में केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश से भेजे गए नमूनों की भी जांच हुई. ये सभी भी पाजिटिव रहे.

पंजाब ने राष्ट्रीय एनसीसी खेल जीते-(28-OCT-2016) C.A

|
पंजाब निदेशालय ने 27 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प (एनसीसी) खेलों का ख़िताब जीता. राज्य रक्षा मंत्री सुभाष भामरे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये. खेलों का समापन दिल्ली कैंट में आयोजित किया गया.

एनसीसी खेलों का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों कोप प्रोत्साहन प्रदान करना तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म प्रदान करना है. इससे एनसीसी में मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचानने में भी सहायता मिलती है.

मुख्य बिंदु

•    समापन समारोह में वाइब्रेंट इंडिया थीम पर एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा प्रस्तुतियां दीं.

•    सारंग हेलिकॉप्टर एरोबैटिक टीम द्वारा भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.

•    इस दौरान कार्यक्रम में भाग ले रहे खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया.

•    एनसीसी के देश भर से 17 निदेशालयों के कैडेट्स ने इस दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

पुर्तगाल के रेनाटो सांचेज ने 2016 का यूरोपियन ग्लोडन ब्वॉय अवॉर्ड जीता-(28-OCT-2016) C.A

|
पुर्तगाल के रेनाटो सांचेज को 24 अक्टूबर 2016 को वर्ष 2016 का यूरोपियन ग्लोडन ब्वॉय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
सांचेज को मोंटे कार्लो समारोह में एक ट्रॉफी दी गई. अवॉर्ड जीतने के लिए इन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रैशफोर्ड, बायेर्न्स किंगस्ले कोलमन और एसी मिलान के गोलची गियानलूईगि डोन्नारुम्मा को हराया.
यूरोप भर के 30 अखबारों के पत्रकारों के वोट से 21 वर्ष के कम उम्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर सांचेज को चुना गया.
रेनाटो सांचेज के बारे में:
•    रेनाटो सांचेज पुर्तगाल के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी है जो जर्मनी के क्लब बायेर्न म्युनिख और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए मिडफिल्डर के तौर पर खेलते हैं.
•    उन्होंने पुर्तगाल के स्पोर्ट्स क्लब बेनफिका से अपने करिअर की शुरुआत की थी.
•    बाद में उन्होंने बायेर्न म्युनिख से जुड़ने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने 35 मिलियन यूरो की राशि ली, घरेलू लीग छोड़ने वाले किसी भी खिलाड़ी को मिली अब तक की सर्वाधिक फीस.
•    मार्च 2016 में उन्होंने पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत की.
•    18 वर्ष की उम्र में वे यूईएफए यूरो 2016 चुने गए और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने वाले सबसे युवा पुर्तगाली बने. पूरी प्रतियोगिता के दौरान वे सिर्फ एक गोल कर पाए और प्रतियोगिता  के युवा खिलाड़ी का खिताब जीता.  
ग्लोडन ब्वॉय अवॉर्ड के बारे में:
•    ग्लोडन ब्वॉय अवॉर्ड यूरोप में फुटबॉल खेलने वाले युवा खिलाड़ी को खेल पत्रकारों द्वारा दिया जाने वाला अवॉर्ड है. यह अवॉर्ड एक कैलेंडर वर्ष में सबसे प्रभावशाली खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.
•    सभी प्रत्याशियों को 21 वर्ष से कम उम्र का होना चाहिए और उसे यूरोपीय देश के शीर्ष स्तर में खेलना चाहिए.
•    इस अवॉर्ड की स्थापना इटली के खेल अखबार टूट्टोस्पोर्ट (Tuttosport) ने वर्ष 2003 में की थी.
•    यह खिताब फ्रांस के एंथनी मार्शल ने वर्ष 2015 में जीता था.

जापानी शाही खानदान के उम्रदराज सदस्य प्रिंस मिकासा का निधन-(28-OCT-2016) C.A

|

जापान के शाही खानदान के उम्रदराज सदस्य एवं सम्राट अकीहितो के चाचा प्रिंस मिकासा का 100 वर्ष की अवस्था में 27 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया.

प्रिंस मिकासा के बारे में-
  • इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के अनुसार प्रिंस मिकासा सम्राट अकीहितो के पिता हीरोहितो के सबसे छोटे भाई थे.
  • प्राचीन ओरिएंटल इतिहास के विद्वान मिकासा कॉलेजों में पढ़ाते थे.
  • उन्होंने जापान के मिडिल ईस्टर्न कल्चर सेंटर एवं जापान टर्की सोसायटी के मानद अध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दी.
  • सम्राट अकीहितो (82) के अलावा शाही परिवार में केवल चार पुरुष उत्तराधिकारी जीवित बचे हैं.
  • इन चार जीवित सदस्यों में सम्राट अकीहितो के भाई, दो बेटे और उनका इकलौता दस वर्षीय पोता हीसाहितो है.
राजवंश में उत्तराधिकारी बनाने पर चर्चा-
  • शाही खानदान में पुरुष सदस्यों की घटती संख्या के मद्देनजर महिलाओं को उत्तराधिकारी बनाने पर चर्चा शुरू हो गयी है.
  • जापान के 2600 वर्ष पुराने राजवंश में अब तक कोई महिला सम्राट नहीं बनी है.
  • सम्राट अकीहितो (82) ने इस वर्ष अगस्त में संकेत दिए थे कि वह अपनी गद्दी छोडऩा चाहते हैं.
  • आधुनिक जापान के वर्तमान कानून के तहत ऐसा नहीं किया जाना संभव नहीं है.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवल 2016 का उद्घाटन किया-(28-OCT-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवल 2016 का उद्घाटन किया.
कार्निवल का उद्देश्य आदिवासियों के बीच समग्रता की भावना को बढ़ावा देना है. अलग– अलग राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेश से आए करीब 1600 आदिवासी कलाकारों ने उद्घाटन समारोह में कार्निवल परेड की. परेड के दौरान वे पारंपरिक वेशभूषा में थे.
मुख्य बातें:
•    इसका आयोजन जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया था.
•    चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवल की योजना जनजातीय संस्कृति, परंपरा, रीति– रिवाजों और उनके कौशलों से संबंधित जनजातीय जीवन के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी.
•    कार्निवल में बड़े पैमाने पर जनजातीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दिखाया और उसे बढ़ावा दिया जाएगा.
•    देश भर के 1600 आदिवासी कलाकारों से अधिक और करीब आठ हजार आदिवासी प्रतिनिधियों के इस कार्निवल में हिस्सा लेने की उम्मीद है.
•    पंचायत ( अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 (पीईएसए)– कार्यान्वयन, आदिवासी समुदाय के लिए इसके लाभ और उनकी खामियां, वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) 2006  और उसके निहितार्थ एवं राजनीति और नौकरियों में आरक्षण जैसे मुद्दों पर कार्यशाला भी कार्निवल के हिस्सा होंगे.
•    कार्निवल के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में लाइव संगीत एवं नृत्य प्रदर्शन, प्रदर्शनियां, शिल्प प्रदर्शन, पैनल चर्चा, पुस्तक मेला आदि होगा.
•    राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के करीब  1600 आदिवासी कलाकार एवं करीब 8000 आदिवासी प्रतिनिधियों के इस कार्निवल में हिस्सा लिया.

बसंत प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त-(28-OCT-2016) C.A

|
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मीटिंग में बसंत प्रताप सिंह के नाम पर सहमति व्यक्त की.
राज्य सरकार ने बसंत प्रताप सिंह को अपर मुख्य सचिव गृह के वर्तमान दायित्व के साथ-साथ पदेन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मुख्य सचिव कार्यालय, घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया है.
बसंत प्रताप सिंह के बारे में-
  • बसंत प्रताप सिंह मौजूदा मुख्य सचिव एंटोनी डिसा का स्थान लेंगे.
  • एंटोनी डिसा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.
  • 1984 बैच के आईएएस अधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण दायित्व संभाले हैं.
  • वर्तमान में बीपी. सिंह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं.
  • बीपी सिंह 1 नवम्बर 2016 से मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
  • बीपी सिंह का कार्यकाल जुलाई 2018 तक रहेगा.
  • बीपी सिंह इंदौर कमिश्नर भी रह चुके हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने सिंचाई परियोजनाओं हेतु 1626 करोड़ रूपए की मंजूरी दी-(28-OCT-2016) C.A

|
मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में तीन सिंचाई परियोजनाओं को एक हजार 626 करोड़ 27 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की गई. इन परियोजनाओं से 79 हजार 990 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी.
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. 883 ग्राम इन परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे.
सिंचाई परियोजनाओं के बारे में -
गढ़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना-
राज्य में सिंचाई क्षेत्र के विस्तार हेतु मंत्रि-परिषद ने नई गढ़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की 50 हजार हेक्टेयर रबी सिंचाई के लिए 856 करोड़ 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी.
इससे रीवा जिले की गुढ़ तहसील के 30 ग्राम, मनगंवा तहसील के 33, रायपुर कर्चुलियान तहसील के 33, नई गढ़ी तहसील के 282, मऊगंज तहसील के 205, त्यौंथर तहसील के 18 और सिरमौर तहसील के 32 ग्राम सहित कुल 633 ग्राम लाभान्वित होंगे.

रामनगर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना-
रामनगर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की 20 हजार हेक्टेयर सिंचाई के लिए 387 करोड़ 8 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी.
इससे सतना जिले के मैहर विकासखंड के 25 ग्राम और रामनगर विकासखंड के 156 ग्राम लाभान्वित होंगे.

टेम मध्यम सिंचाई परियोजना-
टेम मध्यम सिंचाई परियोजना की नौ हजार 990 हेक्टेयर रबी सिंचाई के लिए 383 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है.
इससे भोपाल जिले के बैरसिया विकासखंड और गुना जिले की मकसूदनगढ़ तहसील के 69 ग्राम लाभान्वित होंगे

भारत और न्यूजीलैंड ने दोहरा कराधान निषेध संधि सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(28-OCT-2016) C.A

|
भारत और न्यूजीलैंड ने दोहरा कराधान निषेध संधि सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौते कारोबार, रक्षा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से सम्बंधित हैं. 

समझौते के मुख्य तथ्य-
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने नरेन्द्र मोदी को एनएसजी की उम्मीदवारी पर ‘रचनात्मक’ रूख का भरोसा दिया. दोनों पक्षों ने विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता के साथ साइबर मुद्दों पर आदान प्रदान की व्यवस्था स्थापित करने का भी निर्णय किया.
  • दोनों देशो के प्रधानमंत्रियों की ‘मौजूदगी में दोहरा कराधान निषेध संधि और आय पर कर संबंधी राजकोषीय अपवंचन रोकथाम समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.
  • भारत और न्‍यूजीलैण्‍ड ने पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन, एशियाई रक्षा मंत्रियों की बैठक और एशियाई क्षेत्रीय मंच सहित सभी क्षेत्रीय संगठनों में आपसी भागीदारी को बढ़ाने का फैसला किया.
  • एक संयुक्‍त बयान में दोनों ही देशों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि को नए आयाम देने के मद्देनजर ऐसे क्षेत्रीय संगठनों के महत्‍व की पुष्टि की.
  • दोनों ही देशों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को कायम रखने के महत्‍व पर भी जोर दिया.
  • दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री इस बात पर सहमत हुए कि भारत और न्‍यूजीलैण्‍ड के बीच वाणिज्यिक और कारोबारी रिश्‍ते काफी मजबूत हैं.
  • पिछले दो वर्षों में आपसी कारोबार एक अरब अस्‍सी करोड़ डॉलर का था.
  • जो पिछले पांच वर्षों में 42 प्रतिशत बढ़ गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26 अक्टूबर 2016

| Thursday, October 27, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जिस राज्य में हेलिकॉप्टर रख रखाव सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया: गोवा
•    जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अक्टूबर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: बिलाल नाजकी
•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस योजना के तहत पूर्वी भारत के पाँच राज्यों को आगामी वर्षों में खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है: ऊर्जा गंगा
•    कर्नाटक के जिस बांध को हाल ही में विश्व बैंक पुरस्कार दिया गया: अलमट्टी बांध
•    हाल ही में जिस वियतनाम युद्ध विरोधी कार्यकर्ता का निधन हो गया: टॉम हेडन
•    वह टेलीकॉम कंपनी जिसने मिडिया कंपनी टाइम वार्नर को 86 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की: एटीएंडटी
•    वह दो देशों जिसने आतंकवाद का मुकाबला करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में सहयोग हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किए: भारत और बहरीन
•    फीफा फुटबॉल विश्वकप 2018 के शुभंकर के नाम जाबीवाका का अर्थ है: जो स्कोर कर सके
•    उच्चतम न्यायालय ने जिस मामले में वर्ष 1995 में दिए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार से इन्कार कर दिया: हिन्दुत्व
•    वह देश जिसने साइबर अटैक से बचने हेतु नया उपकरण विकसित किया: रूस
•    वर्ष 2016 का बुकर पुरस्कार उपन्यास ‘द सेलआउट’ के जिस लेखक को प्रदान किया गया: पॉल बियटी
•    विश्व का वह स्थान जहां हिटलर का गुप्त नाज़ी ठिकाना खोजा गया: आर्कटिक सर्किल
•    चीन द्वारा अन्तरिक्ष अनुसंधान केंद्र तियानगोंग-2 से प्रक्षेपित किये गये माइक्रो सेटेलाईट का नाम: बैंक्सिंग-2
•    संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में 24 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम: निशस्त्रीकरण सप्ताह
•    व्यापार करने की सुगमता की दृष्टि से विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत को मिला स्थान: 130वां

अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली ‘एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस’ का मुंबई में आयोजन-(27-OCT-2016) C.A

|
अंतरिक्षीय जीवन पर भारत की पहली ‘एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन मुंबई में किया गया. कॉन्फ्रेंस मुंबई स्थित इंडियन एस्ट्रोबायोलॉजी रिसर्च सेंटर पर आयोजित की गयी.
एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस के बारे में-
  • एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन संयुक्त राष्ट्र से जुड़े आईएआरसी केंद्र ने नेहरू विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर किया.
  • यह भारत में आयोजित पहली एस्ट्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस है.
  • कॉन्फ्रेंस का विषय अंतरिक्षीय जीवन सम्मेलन- ‘‘लाइफ इन स्पेस’’ है.
  • एस्ट्रोबायोलॉजी ब्रह्मांड में जीवन की उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन है.
  • यह अन्य स्थानों पर किसी भी तरह के जीवन या धरती से परे की बुद्धिमत्ता की खोज को भी समाहित करती है.
  • आईएआरसी के प्रमुख, वैज्ञानिक पुष्कर गणेश वैद्य के अनुसार एस्ट्रोबायोलॉजी के इस पहले सम्मेलन को समुचित प्रतिक्रिया मिली. सम्मेलन में देशभर से आए छात्रों ने भाग लिया.
  • 23 अक्तूबर 2016 को आयोजित इस सम्मेलन शुभारम्भ अंतरिक्ष विज्ञानी प्रोफेसर जयंत नारलीकर ने किया.
  • उन्होंने अंतरिक्ष में सूक्ष्मजीवन के लिए चल रही खोज के बारे में जानकारी दी.
  • धरती की सतह से 40 किलोमीटर उपर से प्राप्त कार्बनिक पदार्थ के विश्लेषण के लिए नियोजित भविष्य के परीक्षणों पर भी चर्चा की.
  • धरती से परे के जीवन की खोज पर ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर चंद्र विक्रमासिंघे ने भी अपने अनुभव साझा किए.
  • उन्हें इस विषय पर चार दशक से भी अधिक समय का अनुभव है.
  • इन चार दशक में उन्होंने पैन्सपर्मिया के परीक्षण पर विशेष काम किया है.

उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड में वाइटनर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई-(27-OCT-2016) C.A

|
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर 2016 को राज्य में उसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. हाल ही में नशे के लिये वाइटनर (सफेद इंक) को ज्यादा सूंघने से एक किशोर की मौत के बाद उच्च न्यायालय ने इस तरह का आदेश जारी किया.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव शर्मा ने राज्य सरकार को राज्य में इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये.
इसके अलावा, उच्च न्यायालय ने यह भी आदेश जारी किया कि किशोरों की नशे के लिये खुशबूदार सामानों को सूंघने की लत को ध्यान में रखते हुए 18 साल की उम्र से कम बच्चों को आयोडेक्स तथा फेविक्विक जैसे सामान भी न बेचे जायें.
नाबालिग लड़के लड़कियों की उपस्थिति हुक्का बार में भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. नशे की लत से युवा पीढ़ी और बच्चों को बचाने एवं सुधारने के लिये उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद प्रशासनिक मशीनरी और राज्य सरकार हरकत में आ गई है.

भारत और श्रीलंका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आरम्भ किया-(27-OCT-2016) C.A

|
भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास आरम्भ किया है. यह सैन्य अभ्यास श्रीलंका के अंबेपुसा में आरम्भ किया गया. सैन्य अभ्यास का आयोजन छह नवंबर तक किया गया है.
सैन्य अभ्यास के बारे में -
  • भारत और श्रीलंका दोनों देशों के बीच आयोजित किए गए इस सैन्य अभ्यास का नाम ‘मित्र शक्ति’ दिया गया है.
  • भारत सार्क समूह में शामिल कई अन्य देशों के साथ भी सैन्य अभ्यास करेगा.
  • जिसके तहत नेपाल और बांग्लादेश के साथ भी भारतीय सेना अभ्यास करेगी.
  • नेपाल के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास का नाम ‘सूर्यकिरण’ रखा गया है.
  • पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ सैन्य अभ्यास 5 से 18 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
  • भारतीय सैन्य दल का नेतृत्व राजपुताना राइफल्स जबकि श्रीलंका की ओर से सिन्हा सैन्य दल इसकी अगुवाई कर रहा है.

आर्कटिक सर्किल में हिटलर का गुप्त नाज़ी ठिकाना खोजा गया-(27-OCT-2016) C.A

|
अक्टूबर 2016 में वैज्ञानिकों की एक टीम ने नॉर्थ पोल से 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जर्मन तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर के नाज़ी ठिकाने की खोज की.

पिछली कई सदियों से इस स्थान की खोज नहीं की गयी थी तथा इसे शेट्सग्रेबर अथवा ट्रेज़र हंटर के नाम से जाना जाता था.
खोज के मुख्य बिंदु

•    इस स्थान से लगभग 500 ऐतिहासिक वस्तुएं एकत्रित की गयी. यह एक जर्मन स्टेशन था जो एलेक्सेंड्रा लैंड आईलैंड से संचालित किया जा रहा था.

•    यह माना जाता है कि यह स्टेशन हिटलर ने 1942 में रूस में हमले के बाद बनवाया होगा. 

•    यह वर्ष 1943 में सुचारू रूप से कार्य कर रहा था जबकि 1944 में इसे समाप्त कर दिया गया. 

•    वर्ष 1944 में यहां रहने वाला क्रू इन्फेक्टेड पोलर बेयर का कच्चा मीट खाने के कारण उसके जहरीले प्रभाव से मर गया था.  

•    यह स्थान अब रूस के क्षेत्र में आता है. यहां पाए गये बंकर, पेट्रोल केन तथा डॉक्यूमेंट के कारण नाजी ठिकाने की बात साबित हो सकी.

•    शोधकर्ताओं ने यहां से गोलियां, टेंट के टुकड़े तथा जूते प्राप्त किये, इन पर स्वास्तिक का चिन्ह बना हुआ था.

हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति-(27-OCT-2016) C.A

|

मुंबई की हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने 24 अक्टूबर 2016 को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि पुरुषों की तरह ही महिलाओं को भी दरगाह के गर्भ गृह के मुख्य स्थल तक जाने की अनुमति देगा.
उच्चतम न्यायालय ने इसके लिए हाज़ी अली ट्रस्ट को चार हफ़्ते का समय दिया है. मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वे महिलाओं के प्रवेश का इंतजाम करने के लिए वे समय ले सकते हैं.
लेकिन उन्हें उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पुरुषों की तरह ही महिलाओं को भी दरगाह में प्रवेश की अनुमति देना होगा.
गोपाल सुब्रमणियम ने दरगाह ट्रस्ट का पक्ष रखने के दौरान अतिरिक्त हलफनामे तथा अक्टूबर 2016 को जारी ट्रस्ट की अधिसूचना का भी जिक्र किया एवं वे हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ नहीं हैं.
हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने मार्च 2012 से जून 2012 के मध्य महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. इससे पहले महिलाएं केवल मज़ार के बाहर तक ही जा पाती थीं, उन्हें अंदर तक जाने की अनुमति नहीं थी.
उच्च न्यायालय ने कहा कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है.

भारत और बहरीन ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(27-OCT-2016) C.A

|
भारत और बहरीन ने आतंकवाद का मुकाबला करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में सहयोग हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों देश आतंकवाद को समूची दुनिया के लिए खतरा मानते हैं. यह समझौता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तीन दिन की बहरीन के दौरान किए गए.
भारत और बहरीन ने आतंकवादी घटनाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित संगठित अपराध से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच से जुड़ी जानकारी के आदान-प्रदान, दोनों देशों के कानून के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन के लेन देन संबंधी जानकारी साझा करने, युवाओं को भड़काने तथा आतंकी गतिविधियों में इंटरनेट के इस्तेमाल, ई-सुरक्षा तथा काले धन का उपयोग रोकने पर भी सहमति व्यक्त की.
बहरीन की राजधानी मनामा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व बहरीन के गृह मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा की मौजूदगी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
समझौते के मुख्य तथ्य-
  • दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने पर सहमति व्यक्त की. आतंकवाद सभी देशों और समुदायों के लिए एक खतरा है.
  • दोनों देशों के नेताओं ने किसी भी जाति, धर्म या संस्कृति से आतंकवाद को जोड़ने की धारणा को अस्वीकार कर दिया.
  • दोनों देशों ने इस बात पर सहमत व्यक्त की कि किसी भी देश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति को किसी अन्य देश के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में महिमामंडित नहीं किया जा सकता.
  • दोनों देशों के अनुसार किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए आतंकवाद का सहारा तर्क सांगत नहीं है.
  • दोनों देशों ने विश्व समुदाय से मौजूदा आतंकवादी ढांचे के सफाए की अपील की.
  • दोनों देशों ने सक्रिय रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने के समझौते पर सहमति जतायी.
  • उन्होंने एक संयुक्त संचालन समिति का गठन भी किया.
  • जिसकी पहली बैठक भी आयोजित की गयी.
  • दोनों ने नियमित रूप से समिति की बैठक आगे भी करते रहने का फैसला किया.
  • लेफ्टिनेंट जनरल शेख राशिद के अनुसार आतंकवाद जीवन तथा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाता है. बहरीन ने भी आतंकवादी घटनाओं का सामना किया है.

निशस्त्रीकरण सप्ताह मनाया गया

|

30 अक्टूबर: निशस्त्रीकरण सप्ताह

निशस्त्रीकरण सप्ताह एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मध्य विश्व के विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है. इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र के स्थापना दिवस की तिथि से अगले सात दिन तक निर्धारित किया गया है.

इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र विभिन्न देशों को शस्त्रों की होड़ से होने वाले खतरों से चर्चा हेतु आमंत्रित करता है. साथ ही निरस्त्रीकरण से विश्व शांति से सभी को होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की जाती है.

यह सप्ताह महासभा द्वारा 1978 में प्रस्ताव एस-10/2 के तहत स्थापित किया गया. वर्ष 1995 में आमसभा ने पहली बार विभिन्न सरकारों, एनजीओ तथा संबंधित विभागों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.

इसमें महासचिव को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच अधिक से अधिक सूचना पहुँचाने के लिए आग्रह किया जाता है. महासचिव सभी देशों को संबोधित करते हैं जिससे पूरे विश्व में निशस्त्रीकरण का सन्देश जाता है.

26 सितंबर 2013 को परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए महासभा की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी.

महासभा के प्रस्ताव 67/39 के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक का निर्णय लिया गया जिसमें विभिन्न देशों के बीच परमाणु हथियारों की होड़ को कम करने के लिए आग्रह किया गया.  

हथियारों के व्यापार संबंधी संधि: वर्ष 2016 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित संधि सम्मेलन में 27 देशों ने इस पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत परमाणु उर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग, हथियारों पर कम से कम निर्भरता आदि बिंदु शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में अत्याधुनिक विकास केंद्र आरम्भ करने की घोषणा की-(27-OCT-2016) C.A

|
केंद्र सरकार जनजातीय बहुल क्षेत्रों में अत्याधुनिक केन्द्रों का शुभारम्भ करेगी. इन केन्द्रों का उद्देश्य जनजातियों के विकास को गति देना है. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इन केन्द्रों की संख्या 100 से अधिक होगी.
उन्होंने नीति निर्माताओं को निर्देशित किया कि वह उनकी वास्तविक स्थिति का पता लगाकर नीतियां तैयार करे. मोदी ने नई दिल्‍ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ भी किया. महोत्सव में देश भर से आदिवासी समुदायों के लाग मौजूद थे.
अत्याधुनिक केन्द्रों के बारे में-
  • सरकार जनजाति बहुल इलाकों में 50 से 100 गांवों के बीच 100 से अधिक  विकास केंद्र खोलगी.
  • केंद्र सरकार का लक्ष्य जनजाति बहुल इलाकों में शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों का जाल बिछाना है.
  • इन अत्याधुनिक विकास केन्द्रों में शिक्षा और अस्पताल जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
  • इससे सरकारी कर्मियों सहित शहरों में रहने वाले लोग भी वहां जाकर काम कर सकते हैं.
  • केंद्र सरकार ने यह घोषणा जमीनी स्तर पर जनजातियों के कल्याण की योजनाओं का फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से की है.
  • जनजातियों के कल्याण हेतु नीति निर्माता जनजातियों के बीच जाकर उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं को समझकर उसी के अनुरूप योजनाएं तैयार करेंगे.
  • वन बंधु कल्‍याण योजना के तहत जनजातीय समुदाय के लोगों को वरीयता दी जा रही है.
  • सरकार का लक्ष्य इन योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को प्रोन्नत करना है.

विश्व बैंक के सर्वेक्षण में भारत को 130वां स्थान-(27-OCT-2016) C.A

|
विश्व बैंक की ईकाई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन द्वारा 25 अक्टूबर 2016 को जारी रिपोर्ट के अनुसार व्यापार करने की दृष्टि से भारत 130वें पायदान पर है. वर्ष 2015 में भारत का स्थान 131 था. 

इस सर्वेक्षण में 190 देशों ने भाग लिया था जिसमें भारत की स्थिति में विशेष सुधार दर्ज नहीं हुआ. सर्वेक्षण में रैंकिंग के लिए विभिन्न मानदंडों का उपयोग किया गया था. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने लोन लेने, निर्माण की आज्ञा लेने आदि में कोई सुधार नहीं किया.

देश ने निर्माण परमिट, कर्ज हासिल करने और अन्य मानदंडों के मामले नाम मात्र या कोई सुधार नहीं किया है. इस सूची में न्यूजीलैंड कप प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि पाकिस्तान 144वें स्थान पर है. इस सूची में भारत को 55.27 अंक मिले जबकि पिछले वर्ष यह 53.93 अंक थे.
विश्व बैंक की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने निराशा जताते हुए कहा कि रैंकिंग में कोई सुधार नहीं होने में विश्व बैंक द्वारा उन 12 सुधारों पर विचार नहीं किया गया जिन पर  सरकार काम कर रही है.
विभिन्न मानदंडों में भारत की रैंकिंग
1. व्यापार करने में आसानी में - 130
2. व्यापार आरंभ करने में - 139
3. निर्माण अनुमति में - 135
4. विद्युत सुविधा प्राप्त करने में - 122
5. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में - 103
6. लोन प्राप्त करने में - 118
7. अल्पसंख्यक निवेशकों के हितों में - 145
8. कर चुकाने में - 67
9. सीमापार व्यापार में - 134
10. कॉन्ट्रैक्ट्स पर अमल में - 127
11. इनसॉल्वेंसी को सही करने में – 14

सूची के टॉप-10 देश
1. न्यूज़ीलैंड
2. सिंगापुर
3. डेनमार्क
4. हांगकांग
5. दक्षिण कोरिया
6. नॉर्वे
7. इंग्लैंड
8. अमेरिका
9. स्वीडन 
10. मैसिडोनिया

पॉल बीटी को 2016 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया-(27-OCT-2016) C.A

|
पॉल बीटीअमेरिका में नस्ल और वर्ग भेद पर आधारित व्यंग्य 'द सेलआउट' के लेखन हेतु अमेरिकी लेखक पॉल बीटी को प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह पहले अमेरिकी हैं.
तीसरी साल यह पुरस्कार किसी भी राष्ट्रीयता के उपन्यास लेखक को प्रदान किया गया. डचेज़ ऑफ कार्नवॉल कैमिला पार्कर बाउल्स ने पॉल बीटी को पुरस्कार प्रदान किया.
लंदन के गिल्डहॉल में 25 अक्टूबर 2016 को आयोजित समारोह में 54 वर्षीय लेखक को साहित्यिक पुरस्कार बुकर के तहत 50,000 पाउंड दिए गए. 
'द सेलआउट' ने मैडेलीन थीन के 'डू नॉट से वी हैव नथिंग' समेत पांच उपन्यासों को पुरस्कार की दौड़ में पीछे छोड़ दिया.
इसके अलावा ग्रीम मैक्री बर्नेट का 'हिज ब्लडी प्रोजेक्ट', डेबोराह लेवी का 'हॉट मिल्क',ओट्टेस्सा मोशफेग का 'एलीन' और डेविड स्जालाय का 'ऑल डेट मैन इस' इस दौड़ में शामिल थे. शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों को 2,500 पाउंड प्रदान किए गए. 

उपन्यास द सेलआउट के बारे में-
  • द सेलआउट में एक अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति की कहानी बयां की गई है. पुरस्कार निर्णायकों के अनुसार यह उपन्यास 'स्तब्ध कर देने वाला और अप्रत्याशित रूप से मजेदार' है.
  • पॉल बीटी के कार्य की तुलना मार्क ट्वेन तथा जोनाथन स्विफ्ट से की.
  • पॉल बीटी के अनुसार 'यह मुश्किल पुस्तक है. मेरे लिए इसे लिखना मुश्किल था, मैं जानता हूं कि इसे पढ़ना मुश्किल है.
  • पुस्तक में राजनीति की पृष्ठभूमि में तीक्ष्ण समझ, बोध एवं हास्य विनोद का परिचय दिया गया है.
  • न्याय मंडल के अनुसार उपन्यास 'द सेलआउट' अत्यंत दुर्लभ पुस्तकों में से एक है.
  • उपन्यास 'द सेलआउट' में व्यंग्य का बेहतरीन प्रयोग किया गया है.
  • यह पुस्तक समकालीन अमेरिकी समाज के दिल को छूती है.
  • उपन्यास 'द सेलआउट' हंसाने के साथ -साथ चौंकाता भी है.
  • यह उपन्यास हास्य से भरपूर होने के साथ साथ दर्द का भी एहसास कराता है.
पॉल बीटी के बारे में-
  • पॉल बीटी का जन्म लॉस एंजिलिस हुआ. वर्तमान में वह न्यूयॉर्क में निवासित हैं.
  • आरम्भ में वह लेखन को ज्यादा पसंद नहीं करते थे.
  • पॉल बीटी ने इससे पहले 'स्लमबरलैंड', 'टफ' और 'द व्हाइट ब्वॉय शफल' नामक तीन उपन्यास लिखे हैं.
मैन बुकर पुरस्कार के बारे में-
  • मैन बुकर पुरस्कार फॉर फिक्शन, जिसे लघु रूप में मैन बुकर पुरस्कार या बुकर पुरस्कार कहा जाता है.
  • कॉमनवैल्थ या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए प्रति वर्ष दिया जाता है.
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई.
  • पुरस्कार के तहत 60 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है.
  • इस पुरस्कार हेतु पहले उपन्यासों की एक लंबी सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन की शाम के भोज में पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाती है.
  • पहला बुकर पुरस्कार अल्बानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था.
  • वर्ष 2008 का यह पुरस्कार भारतीय लेखक अरविन्द अडिग को दिया गया. अडिग को मिलाकर कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला.
  • वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी और किरण देसाई और कुल 9 पुरस्कार विजेता उपन्यास ऐसे हैं जिनका कथानक भारत या भारतीयों से प्रेरित है.
न्याय मंडल की अध्यक्ष इतिहासकार अमांडा फोरमैन के अनुसार चार घंटे के विचार विमर्श के बाद इस उपन्यास का चयन सर्वसम्मति से किया गया. 
'व्यंग्य एक मुश्किल विधा है और अमूमन इसके साथ न्याय नहीं हो पाता. यह पुस्तक समाज की हर पाबंदी का दम निकाल देती है. 
पुरस्कार हेतु दो ब्रितानी, दो अमेरिकी, एक कनाडाई और एक ब्रितानी-कनाडाई लेखक को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था.