करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर अगस्त 2015-विस्तृत उत्तरीय प्रश्न-(31-AUG-2015) C.A

| Monday, August 31, 2015

iastyyari.blogspot.com आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से उपयोगी करेंट अफेयर्स के विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की एक श्रृंखला उपलब्ध करा रहा है.

1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में दीजिये.)
A. अमोल पालेकर 
B. कर्नल सिंह
C. राफी फ्रीडमन गुरस्पैन
D. डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम 
E. अमिताभ बच्चन
F. सुंदर पिचाई 
G. टीजू थॉमस
H. पत्रकार जैना इरहैम

2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए.
A. नई रोशनी योजना  
B. केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘नई मंजिल’
C. आर्थिक मामलों की समिति (CCEA)
D. पीटर मैकलर पुरस्कार 2015
E. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
F. टेट ब्लैक प्राइज
G. मेलबर्न फिल्म महोत्सव

3. भारतीय स्कूलों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई स्कूलों द्वारा चलाये जा रहे ‘ब्रिज प्रोग्राम’ के बारे में आप क्या जानते हैं? इसके बारे में विस्तार से बताएं. 

4. जैन समुदाय से संबंधित ‘संथारा’ पद्धति क्या है? हाल ही में यह क्यों चर्चा में रही? इसकी विस्तृत विवेचना करते हुए अपना पक्ष स्पष्ट करें.

5. दिल्ली पुलिस के द्वारा अगस्त 2015 में शुरू की गई 'ऑपरेशन शिष्टाचार' का क्या उद्देश्य है? इसका समीक्षात्मक वर्णन करें.

6. ‘ऑपरेशन मुस्कान’ क्या है? यह हाल ही में क्यों चर्चा में रहा? इससे संबंधित तथ्यों का विवरण दें.

7. ‘ओणम’ क्या है? दक्षिण भारत के सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में इसकी विस्तृत विवेचना करें.

8. केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई ‘नई रोशनी’ योजना से आप क्या समझते है? इसके उदेश्यों की विवेचना कीजिये. 

9. अगस्त 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओमान के साथ नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि को मंजूरी दी. इस संधि से संबंधित प्रावधानों की विस्तृत विवेचना करें.

10. हाल ही में ‘फेलो ऑफ अमेरिकन सोसायटी फॉर मेटल्स’ (एएसएम) के लिए किन तीन भारतीयों को नामांकित किया गया? इनका नाम बताते हुए ‘एएसएम’ से संबंधित मुख्य तथ्यों को बताएं. 

11. ग्लोबल वेल्थ खुफिया और सर्वेक्षण कंपनी ‘वेल्थ-एक्स’ ने अगस्त 2015 में 35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची से संबंधित रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालें.

12.
 वैज्ञानिकों ने भारतीयों में मोटापे के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार जीन की पहचान की. वैज्ञानिकों द्वारा इस जीन को क्या नाम दिया गया है? इसके साथ ही इस अनुसंधान के महत्व की संक्षिप्त चर्चा करें.   

13. केंद्र सरकार ने अगस्त 2015 में स्मार्ट सिटी के लिए चयनित शहरों की घोषणा की. इस घोषणा से संबंधित विभिन्न तथ्यों की विवेचना करें.

14. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने अगस्त 2015 में हिंडन नदी में प्रदूषण फ़ैलाने पर 20000 रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया. ‘हिंडन नदी’ से संबंधित भौगोलिक तथ्यों को संक्षिप्त में बताएं.

15. 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने सीरिया के प्राचीन 'बालशामिन' मंदिर को नष्ट कर दिया. 'बालशामिन' मंदिर से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में बताएं. 

16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कमोडिटी वायदा बाजार के लिए अगस्त 2015 में नए नियमों को मंजूरी दी. सेबी के नए नियमों से संबंधित दिशा-निर्देशों की व्याख्या करें. 

17. सऊदी अरब की सरकार ने अगस्त 2015 में महिलाओं को वोट का अधिकार प्रदान किया. अंतराष्ट्रीय महिला अधिकारों के विशेष परिपेक्ष्य में सऊदी अरब की सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का विश्लेषण करें.

अनिल गोदारा ने कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता-(31-AUG-2015) C.A

|
भारतीय पहलवान अनिल गोदारा ने 29 अगस्त 2015 को बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में आयोजित कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में 50 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. अनिल ने ईरान के पहलवान इफान आइनी को 10-6 से हराया.
इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला स्वर्ण और कुल दूसरा पदक है. इससे पहले महिला पहलवान अंकुस ने 38 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था. अनिल ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के इरतुगरुल कावेची को 12-2 से और सेमीफाइनल में मंगोलिया के तुमेनसोग्त बोल्ड को 10-0 से हराया.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 वर्ष बाद ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया-(31-AUG-2015) C.A

|
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 29 अगस्त 2015 को रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. भारतीय महिला टीम द्वारा 36 वर्ष बाद ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया गया.

लंदन में चल रही यूरो हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बनाने के साथ भारत को ओलंम्पिक में प्रवेश प्राप्त हुआ.

यूरो चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया जबकि इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी. फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन के पहुंचने से एक स्थान खाली हो गया क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही ओलंम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं. जुलाई 2015 में बेल्जियम के एंटवर्प में महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में पांचवें स्थान पर रहने के कारण भारत को यह स्थान प्रदान किया गया.

इससे पहले वर्ष 1980 में भारतीय महिला टीम ने मास्को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. भारतीय पुरुष टीम पहले ही ओलंपिक में प्रवेश प्राप्त कर चुकी है.

अभी तक 10 टीमें विभिन्न टूर्नामेंटों के द्वारा रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जिनमें कोरिया, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका तथा भारत शामिल हैं. इनके अतिरिक्त अफ्रीका तथा ओसिनिया में होने वाली प्रतियोगिताओं के बाद दो और टीमें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी.

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर अगस्त 2015-एक पंक्ति में-(31-AUG-2015) C.A

|
यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई है.
• वर्ष 2015 में स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन स्थल- लॉस एंजलिस

• 7 अगस्त को मनाया जाने वाला दिवस - राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
• वर्ष 2015 की रेनफोरेस्ट चैलेंज प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ी हैं - टान इंग जो

• वह शख्सियत जिनके सम्मान में तमिलनाडु सरकार ने युवा पुरस्कार की शुरुआत की- डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

• 30 जुलाई 2015 को विश्व भर में मनाया जाने वाला दिवस - मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस

• जिस स्थान पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा राफ्टिंग शिविरों को अनुमति देने से इनकार किया गया  – ऋषिकेश 

• लॉस एंजेलिस में वर्ष 2015 में आयोजित किये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय खेल - स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 

• वह तारीख जिस दिन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाने की घोषणा की गयी - 7 अगस्त
• टान इंग जो ने किस प्रतियोगिता में ख़िताब हासिल किया - रेनफ़ॉरेस्ट चैलेंज

• डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में तमिलनाडु सरकार द्वारा आरंभ किया गया पुरस्कार - युवा पुरस्कार

• अन्तरराष्ट्रीय मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस मनाये जाने की तारीख - 30 जुलाई

• ऋषिकेश में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा प्रतिबंधित क्रीड़ा का नाम – रिवर राफ्टिंग

• छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले भारतीय खिलाड़ी - दीपा कर्माकर

• वह आतंकवादी जिसकी मृत्यु पर अफगानिस्तान में शोक शोक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया गया - मुल्ला उमर

• भारती एयरटेल द्वारा जिस भुगतान उद्यम का अधिग्रहण किया गया - वाईटीएस सोल्यूशन्स 

• गीत ‘यू आर माई वर्ल्ड’ की गायिका, जिनका हाल ही में निधन हो गया - सिला ब्लैक

• भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जिस देश को हराकर 3X3 दक्षिण एशिया प्रतियोगिता जीती– श्रीलंका 

• दीपा कर्माकर द्वारा जिस खेल में एशियन खेलों का कांस्य पदक प्राप्त किया गया - छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप 

• मुल्ला उमर की मृत्यु पर जिस देश में शोक सभाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया – अफगानिस्तान

• मोबाइल भुगतान उद्यम वाईटीएस सोल्यूशन्स का इस कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया - भारती एयरटेल 

• ब्रिटिश गायिका सिला ब्लैक द्वारा गाया गया प्रसिद्ध गीत - यू आर माई वर्ल्ड

• वह खेल जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर दक्षिण एशिया प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया – बास्केटबॉल

• वर्ष 1975 के आपातकाल के पीड़ितों को सम्मानित किये जाने की तिधि - 15 अगस्त 2015  

• इस राज्य सरकार ने वर्ष 1975 के पीड़ितों को 15 अगस्त 2015 को सम्मानित किया – हरियाणा सरकार

• स्क्वाड्रन लीडर जॉन लेस्ली मुनरो जो इस युद्ध में भाग लेने के कारण प्रसिद्ध थे – द्वितीय विश्व युद्ध

• डमबस्टर्स बॉम्बिंग ऑपरेशन में भाग लेने वाले स्क्वाड्रन लीडर जिनका 4 अगस्त 2015 को न्यूज़ीलैंड में निधन हो गया - जॉन लेस्ली मुनरो

• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण ने सहायक कोच का पद ग्रहण करने की सिफारिश की - रानी रामपाल

• इस खेल से जुड़ी रानी रामपाल को भारतीय खेल प्राधिकरण ने सहायक कोच का पद ग्रहण करने की सिफारिश की – हॉकी

• इस तकनीक की सहायता से अगस्त 2015 में पुडुचेरी स्थित चिन्ना कालापेट मतस्य स्थल पानी शुद्ध किया गया – शेफ्रोल

• यह भारतीय फिल्म फेस्टिवल 'बुसान फिल्म फेस्टिवल' के लिए चयनित की गयी – बजरंगी भाईजान

• फिल्म बजरंगी भाईजान को इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने हेतु चयनित किया गया - बुसान फिल्म फेस्टिवल

• इस राज्य ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया– महाराष्ट्र

• महाराष्ट्र सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया – 60

• इन्हें 1 अगस्त 2015 को भारतीय मानक ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया - अलका पांडा

• भारतीय प्राधिकरण जिसने दो बहु-राष्ट्रीय कंपनियों के साथ दो अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किये - सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज़

• मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी जिसने जापान आधारित ओर्गेनो कॉर्प के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने हेतु समझौता किया - पोल्यूटेक लिमिटेड

• वह फैशन डिज़ाइनर जिनका मैनहैटन स्थित न्यूयॉर्क-प्रेस्बेटेरियन हॉस्पिटल में निधन हो गया - आर्नोल्ड स्कासी

• जुलाई 2015 को भारत और इस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के मध्य वार्ता प्रस्ताव लंबित कर दिया गया - यूरोपीय संघ 

• इन्हें ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - अमित्वा घोष 

• यह कंपनी भारतीय बाज़ार में प्रवेश करते हुए प्रेक्टो में 90 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ उतरेगी – टेंसेंट 

• दिल्ली सरकार द्वारा उर्दू अकादमी के पुनर्गठन में उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये व्यक्ति का नाम - डॉ मजीद देओबंदी

• भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें श्रीलंका तथा मालदीव में संयुक्त राज्य अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया - अतुल केशप
• फोर्ब्स द्वारा अगस्त 2015 में जारी अरबपतियों की सूची में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ - बिल गेट्स

• इस खिलाड़ी ने एशेज़ के दौरान 15 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये - स्टुअर्ट ब्रॉड

• अमित्वा घोष को इस ई-कॉमर्स पोर्टल का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया – स्नैपडील

• इस कंपनी में 90 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा के साथ टेंसेंट भारतीय बाज़ार में प्रवेश कर रही है – प्रेक्टो

• दिल्ली सरकार द्वारा डॉ मजीद देओबंदी को इस अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया - उर्दू अकादमी 

• अतुल केशप श्रीलंका तथा मालदीव में इस देश के राजदूत के रूप में नियुक्त किये गये - संयुक्त राज्य अमेरिका 

• बिल गेट्स को फ़ोर्ब्स द्वारा इस क्षेत्र के अरबपतियों की सूची में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ – टेक्नोलॉजी

• स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस प्रतियोगिता के दौरान 15 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये – एशेज़ 

• स्वच्छ भारत अभियान रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाला भारतीय छात्र – मैसूर

• भेल ने इस स्थान पर अगस्त 2015 को थर्मल पावर स्टेशन का शुभारम्भ किया – विंध्यांचल

• वह भारतीय मंत्री जिन्हें पसिफ़िक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) अवार्ड से सम्मानित किया गया - डी परुलेकर

• वह भारतीय वैज्ञानिक जिन्हें जर्मनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट’ से सम्मानित किया गया - राघवेंद्र गडगकर

• भारतीय वैज्ञानिक राघवेंद्र गडगकर को जर्मनी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया - क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट 

• अरविन्द केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई हेतु इस केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक की - उमा भारती

• अरविन्द केजरीवाल तथा उमा भारती ने इस कारण बैठक की - यमुना नदी की सफाई हेतु
• सिंगापुर ने 9 अगस्त 2015 को स्वतंत्रता दिवस के कितने वर्ष पूरे किये – 50 वर्ष

• भारत को अगस्त 2015 में दक्षिण कोरिया में संपन्न युवा शतरंज प्रतियोगिता में प्राप्त हुए पदकों की संख्या – 17

• गूगल इंक द्वारा आरम्भ की गयी अपनी नई मूल कंपनी का नाम - अल्फाबेट इंक 

• भारतीय टीम के वह वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जिन्हें 9 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया – गुरबाज सिंह

• बिहार में डिजिटल साक्षरता हेतु आरंभ किया गया मोबाइल एप्प – दिशा

• विश्वभर में 10 अगस्त 2015 को मनाया जाने वाला दिवस - बायो-फ्यूल दिवस

• दिल्ली सरकार द्वारा इस घोटाले की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग का गठन करने का निर्णय लिया गया - सीएनजी फिटनेस घोटाला

• इस राज्य सरकार ने सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग गठित करने का निर्णय लिया – दिल्ली

• वह कंपनी जिसके खिलाफ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज करके 640 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गयी – नेस्ले

• यह राशि नेस्ले इंडिया के खिलाफ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज करके मांगी गयी – 640 करोड़ रूपए

• इस भारतीय स्नूकर खिलाड़ी ने कराची में विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की - पंकज आडवाणी

• पंकज आडवाणी ने इस स्थान पर खेले गये विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की – कराची 

• ग़ज़ल से संबंधित वह पुरस्कार जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संशोधन के लिए मंजूरी प्रदान की गयी - बेगम अख्तर पुरस्कार 

• इस राज्य द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गयी - उत्तर प्रदेश 

• इस अपराध के कारण इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन ने 28 एथेलीटो को निलंबित किया – डोपिंग

• इस देश के प्रधानमंत्री ने 12 अगस्त 2015 को एक निजी टेलीविजन चैनल पर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान इस्तीफे की घोषणा की – लीबिया 

• लीबिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने टीवी पर इस्तीफे की घोषणा की - अब्दुल्ला अल-थिनी
• वह राज्य जिसने अगस्त 2015 को सूखे के संकट से निपटने हेतु मंत्रिमंडलीय उप-पैनल गठित किया – महाराष्ट्र

• वह व्यक्ति जिसे भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ (जीएफआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया - सुधाकर शेट्टी 

• वह देश जिसके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेस सेटर कोष स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी - संयुक्त राज्य अमेरिका

• संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जिन्होंने भारत की स्थायी सदस्यता हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों का रुख स्पष्ट किया – सैम कुटेसा

• 11 एवं 12 अगस्त 2015 को वर्ष 2015 की भारत-अमेरिका साइबर वार्ता आयोजित करने वाला शहर – वाशिंगटन

• वह लेखक जिन्हें भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2015 से आरम्भ पहले ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण पुरस्कार के लिए चुना गया - शमीम हनफी

त्रिपुरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने का निर्णय-(31-AUG-2015) C.A

|
त्रिपुरा राज्य मंत्रिमंडल ने 27 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1 सितंबर 2015 से लागू होगा जो वर्ष 2021 तक प्रभावी रहेगा.

इस अधिनियम को लागू करने पर त्रिपुरा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने वाला उत्तर पूर्व का पहला राज्य होगा.

इसके लागू होने से छह लाख परिवारों के 25 लाख लोग लाभान्वित होंगे. इससे राज्य सरकार के राजस्व पर सब्सिडी के रूप में 16.73 करोड़ का अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 5 जुलाई 2013 को प्रभाव में आया. इसका उद्देश्य देश की जनसंख्या के 2 तिहाई (67 प्रतिशत) लोगों को 1 रूपए से 3 रूपए प्रति किलो के मूल्य पर 5 किलोग्राम सब्सिडी प्राप्त अनाज मुहैया कराना है.

केंद्र सरकार ने नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सहज योजना शुरु की-(31-AUG-2015) C.A

|
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पिना, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए mylpg.in पोर्टल- सहज का 30 अगस्त 2015 को शुभारंभ किया. सहज के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में भी सक्षम होगें.
वर्तमान में इस योजना को देश के 13 शहरों, अर्थात् दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और पुणे में शुरु किया गया. अगले कुछ दिनों में इस योजना को अखिल भारतीय स्तर पर शुरू किया जाएगा.
सहज के तहत उपभोक्ता को कनेक्शन के भुगतान हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड भुगतान की सुविधा प्रदान होगी. पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते का विवरण या सब्सिडी के सीधे हस्तांतरण के लिए आधार कार्ड के साथ स्वप्रमाणित पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद ईमेल पर पंजीकरण संख्या मिलेगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद वितरक के द्वारा हौज पाइप के साथ सिलेंडर उपभोक्ता के घर भेज दिया जाएगा.

राजीव मंगला स्नैपडील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त-(29-AUG-2015) C.A

| Saturday, August 29, 2015
राजीव मंगला 26 अगस्त 2015 को ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किए गए. मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रुप में मंगला कंपनी के तकनीकी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे और सभी प्रौद्योगिकी विकास पहलुओं का कामकाज देखेंगे.
वे अमिताभ मिश्रा का स्थान लेंगे. अमिताभ मिश्रा ने फरवरी 2015 में स्नैपडील छोड़कर अपना ट्रेवल वेंचर शुरू कि‍या था. मंगला आईआईटी मुंबई से स्नातक हैं.

इससे पहले वह 10 साल तक एडोब सिस्टम्स से जुड़े रहे. इस दौरान वह डिजिटल मार्केंटिंग के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) के पद पर रहे. एडोब से पहले मंगला 10 वर्ष तक उद्यमी थे और उन्होंने कई कंपनियों की स्थापना की थी.
स्नैपडील के बारे में
•    स्नैपडील आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र कुणाल बहल और रोहित बंसल द्वारा फरवरी 2010 में स्थापित किया गया.
•    वर्तमान में यह भारत के 4000 शहरों में 4 मिलियन से ज्यादा उत्पादों को बेचती है.

फॉर्च्यून ने पहली चेंज द वर्ल्ड लिस्ट जारी की-(29-AUG-2015) C.A

|
अमेरिकी व्यापार पत्रिका फॉर्च्यून ने 20 अगस्त 2015 को अपनी पहली चेंज द वर्ल्ड लिस्ट जारी कर दी.

इसमें पत्रिका ने उन कंपनियों को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने अपनी प्रमुख व्यापार रणनीतियों के हिस्से के तौर पर प्रमुख सामाजिक समस्याओं को संबोधित करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.
इस सूची में दूरसंचार (वोडाफोन), खुदरा बाजार की कंपनी (वालमार्ट), ऑटोमोबाइल्स (फोर्ड, टोयोटा) और सूचना प्रौद्योगिकी (गूगल, फेसबुक, आईबीएम) जैसे अलग–अलग क्षेत्रों की कंपनियों को शामिल किया गया है.
 
चेंज द वर्ल्ड लिस्ट की मुख्य विशेषताएं 
सूचीबद्ध 51 कंपनियों में से सूची में यूकी की वोडाफोन और कीन्या की सफारीकॉम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.संयुक्त सेवा एम–पेसा बैंक में खुद का खाता नहीं होने वाले लोगों को उनके स्मार्ट फोन का उपयोग कर पैसों की बचत और हस्तांतरित करने, पेंशन प्राप्त करने और बिलों के भुगतान की सुविधा देता है. फिलहाल केन्या के जीडीपी का 42 फीसदी इसके जरिए संपादित किया जाता है.

दूसरा स्थान और समय के बीच की खाइ को पाटने के लिए विभिन्न प्रकार के संचार उपकरण उपलब्ध कराने वाले सर्ज इंजन दिग्गज गुगल (अल्फाबेट) को दिया गया था.
 
तीसरे स्थान पर टोयोटा ऑटोमोबाइल कंपनी रही, खुदरा बाजार की दिग्गज कंपनी वालमार्ट ने चौथा स्थान हासिल किया. 

गरीबी पर जीत हासिल करने में लाखों लोगों की मदद करने वाले बांग्लादेश की ग्रामीण बैंक ने सूची में 12वां स्थान हासिल किया. 

सूची में जगह बनाने वाली अन्य महत्वपूर्ण कंपनियां रहीं अलिबाबा, स्टारबक्स, यूनिलिवर, नाइकी और ट्विटर.

ओणम पर्व केरल में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया-(29-AUG-2015) C.A

|
ओणम का सबसे शुभ दिन थिरु ओणम (थिरुवोनम) त्योहार केरल में 28 अगस्त 2015 को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. यह पर्व प्राचीन राजा महाबली के याद मे मनाया जाता है.
ओणम को मलयाली कैलेण्डर कोलावर्षम के पहले महीने 'छिंगम' यानी अगस्त-सितंबर के बीच मनाने की परंपरा चली आ रही है. ओणम के पहले दिन जिसे अथम कहते हैं, से ही घर-घर में ओणम की तैयारियां प्रारंभ हो जाती है और दस दिन के इस उत्सव का समापन अंतिम दिन जिसे 'थिरुओणम' या 'तिरुओणम' कहते हैं, को होता है. यह ओणम का सबसे महत्वपूर्ण दिन है.
थिरुओणम समारोह महा बाली के स्वागत के लिए फूलों की रंगोली जिसे ओणमपुक्कलम कहते हैं, के बनाने के साथ शुरू होता है. ओणमपुक्कलम विशेष रूप से थिरुओनम के दिन राजा बलि के स्वागत के लिए बनाने की परंपरा है. फूलों की रंगोली को दीये की रोशनी के साथ सजाया जाता है. इस दिन केरल के लोग सबरी माला, गुरुवयूर और थ्रिक्काकरा (महान राजा महा बाली की राजधानी माना जाता है) मंदिरों में पूजा-अर्चना  करते हैं.
ओणम केरल में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है. ओणम में केरल आने वाले सैलानियों और ओणम के भव्य आयोजन को देखते हुए केरल सरकार ने वर्ष 1961 में ओणम को केरल का राजकीय पर्व घोषित किया था. सदियों से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि ओणम के दिन पाताल लोक से राजा बलि अपनी प्रजा से मिलने आते हैं, इसी खुशी में मलयाली समाज ओणम मनाता है. इसी के साथ ओणम नई फसल के आने की खुशी में भी मनाया जाता है.
पारंपरिक भोज ओना सद्या ओणम समारोह का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस दिन केरल के प्रत्येक जिले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

भारत का 'विदेशी ऋण प्रास्थिति रिपोर्ट 2014-15' जारी-(29-AUG-2015) C.A

|
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारत का 'विदेशी ऋण प्रास्थिति रिपोर्ट 2014-15', अगस्त 2015 में जारी किया. वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग द्वारा इसे जारी किया गया.
प्रास्थिति रिपोर्ट 2014-15 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 30 जून, 2015 को जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर मार्च, 2015 के अंत तक की स्थिति के अनुसार भारत के विदेशी ऋण का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है. भारत के विदेशी ऋण की प्रवृत्ति, संरचना और ऋण शोधन का विश्लेषण करने के अतिरिक्त इस रिपोर्ट में अन्य विकासशील देशों की तुलना में भारत के विदेशी ऋण की तुलनात्मक छवि भी दर्शाई गई है.

रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं निम्न हैं:

•    भारत का विदेशी ऋण स्टॉक मार्च अंत 2015 में 475.8 बिलियन अमरीकी डालर था और इसमें मार्च अंत 2014 की तुलना में 29.5 बिलियन अमरीकी डालर (6.6 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है. विदेशी ऋण में वृद्धि दीर्घावधिक ऋण और विशेषकर वाणिज्यिक उधार एवं एनआरआई जमाराशि में वृद्धि के कारण हुई है.

• वर्ष 2015 में दीर्घावधिक विदेशी ऋण 391.1 बिलियन अमरीकी डालर था, जो मार्च अंत 2014 के स्तर की तुलना में 10.3 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. इस स्तर पर, दीर्घावधिक विदेशी ऋण मार्च अंत 2015 में कुल विदेशी ऋण का 82.2 प्रतिशत था जबकि मार्च अंत 2014 में 79.5 प्रतिशत था.

•    मार्च अंत 2015 में अल्पावधिक विदेशी ऋण 84.7 बिलियन अमरीकी डालर था और इसमें मार्च अंत 2014 के 91.7 बिलियन अमरीकी डालर की तुलना में 7.6 प्रतिशत की कमी हुई है. यह मुख्य रूप से सरकारी राजकोषीय हुण्डियों में विदेशी संस्थागत निवेश के कम होने के फलस्वरूप हुआ. इस प्रकार, कुल विदेशी ऋण में अल्पावधिक विदेशी ऋण का हिस्सा मार्च अंत 2014 के 20.5 प्रतिशत से घटकर मार्च अंत 2015 में 17.8 प्रतिशत हो गया.
• मार्च अंत 2015 में, सरकारी विदेशी ऋण 89.7 बिलियन अमरीकी डॉलर था जबकि मार्च अंत 2014 में 83.7 बिलियन अमरीकी डॉलर था. कुल विदेशी ऋण में सरकारी विदेशी ऋण का हिस्सा मार्च अंत 2014 के 18.8 प्रतिशत की तुलना में मार्च अंत 2015 में 18.9 प्रतिशत था.

एनटीपीसी ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया-(29-AUG-2015) C.A

|
देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र नेशनल थर्मल पावर कॉपरेशन (एनटीपीसी) ने 27 अगस्त 2015 को एक दिन में 733.12 मेगा यूनिट बिजली पैदा करके कीर्तिमान स्थापित किया. यह वर्तमान वित्त वर्ष (2015-16) के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड है.

उल्लेखनीय है कि यह रिकॉर्ड एनटीपीसी के 18 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 8 सौर एवं पनबिजली संयंत्रों ने मिलकर स्थापित किया. संयंत्रों की घोषित कुल क्षमता 91.10 प्रतिशत और प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 86.34 प्रतिशत इस दिन रही.

2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान एनटीपीसी समूह ने भारत में पैदा होने वाली कुल बिजली में 25 प्रतिशत योगदान दिया, जिसमें देश की कुल क्षमता में उसका योगदान 16 प्रतिशत रहा. यह 31 मार्च, 2015 के संदर्भ में है. 
2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान एनटीपीसी ने 241.261 बीयू का उत्पादन किया, जिसमें 3.42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. एनटीपीसी के कोयला संयंत्रों का पीएलएफ राष्ट्रीय औसत के 64.46 प्रतिशत के मुकाबले 80.23 प्रतिशत रहा. दो संयंत्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ दर्ज किया. एनटीपीसी के सभी संयंत्रों ने 83 प्रतिशत या उससे अधिक की संयंत्र उपलब्धता अर्जित की. 2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान पीएलएफ को मद्देनजर रखते हुए देश के 10 उच्च संयंत्रों में एनटीपीसी के चार कोयला आधारित संयंत्र शामिल है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्तान के बीच समझौता करने को मंजूरी दी-(29-AUG-2015) C.A

|
26 अगस्त 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्तान के बीच नागरिक एवं व्यावसायिक मामलों में सम्मन, न्यायिक दस्तावेजों, आयोगों, न्याय और पंचाट के फैसलों के निष्पादन हेतु कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी.
समझौते की मुख्य बातें 
न्यायिक आदेशों, समन और अन्य कानूनी एवं न्यायिक दस्तावजों या प्रक्रिया सेवा.

अनुरोध के माध्यम से सबूत लेना. 

न्याय, निपटान और पंचायती फरमानों का निष्पादन.
 
लागू होने से पहले या बाद में नागरिक और व्यावसायिक मामलों से संबंधित पारस्परिक कानूनी सहायता के लिए किए गए किसी भी प्रकार के अनुरोध पर यह समझौता लागू होता है. 

इसमें कहा गया है कि सम्मन और अन्य न्यायिक दस्तावेजों की सेवा इस आधार पर खारिज नहीं की जाएगी कि अनुरोध मामले के पक्ष में पर्याप्त सबूत नहीं दे पाया.

नागरिक जिस देश से ताल्लुक रखते हैं वहां की न्यायिक प्रक्रियाओं को पूरा करने में मदद करने हेतु बिना किसी मजबूरी के यह समझौता वे जिस देश के राजनयिक और कौंसलीय प्रतिनिधि हैं, द्वारा साक्ष्य लेने की भी बात करता है. 

समर्थन के आदान– प्रदान के 30 दिनों के बाद यह समझौता लागू हो जाएगा. छह माह के नोटिस के साथ किसी भी पक्ष द्वारा इसे निरस्त करने तक यह समझौता प्रभावी रहेगा. समझौते के प्रावधान नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी),1908 के प्रावधानों, और पंचाट एवं सुलह अधिनियम, 1996 के अनुरूप है.

यह समझौता दोनों ही देशों के नागरिकों के लिए लाभकारी है. यह दोनों ही देशों की दोस्ती और न्यायिक एवं कानूनी मामलों में बेहतर सहयोग की इच्छा को पूरा करेगा.

भारतीय विधि आयोग ने बाल विकास और कानूनी हकों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की-(29-AUG-2015) C.A

|
भारतीय विधि आयोग ने 27 अगस्त 2015 को बाल विकास और कानूनी हक नामक शीर्षक से 259वीं रिपोर्ट केंद्रीय कानून मंत्री डी वी.संदानंद गौडा को प्रस्तुत की.
रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय समझौतों एवं बचपन से संबंधित व्यवहारों तथा प्रस्तुत सुझावों द्वारा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की स्थिति में सुधार करने सहित वर्तमान संवैधानिक, कानूनी और नीतिगत ढांचों का विश्लेषण किया गया है.
रिपोर्ट के महत्वपूर्ण सुझाव
बच्चे की बुनियादी देखभाल तथा सहायता को एक प्रवर्तनीय अधिकार बनाने को सुनिश्चत करने के लिए संविधान के भाग III में अनुच्छेद 24ए को सम्मलित किया गया है.
इसके तहत हर बच्चे के पास देखभाल करने और बुनियादी जरूरतों की सहायता तथा उपेक्षा के सभी रूपों, नुकसान और शोषण से सुरक्षा का अधिकार होना चाहिए.
6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को विस्तारित करने के क्रम में संविधान के अनुच्छेद 21 ए में संशोधन किया जाना चाहिए.राज्य कानून द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करनी चाहिए.
संविधान के अनुच्छेद 51 ए (के) में संशोधन किया जाना चाहिए ताकि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य सुनिश्चत हो सके जिससे माता-पिता/अभिभावक अपने बेटे/बेटी को शिक्षा के अवसर प्रदान कर सकें.
बचपन के विकास को बढ़ावा देने पर उचित रूप में ध्यान देने के लिए एक सांविधिक प्राधिकरण या बचपन विकास परिषद का एक क्रम में गठन करना चाहिए.
स्कूल-पूर्व शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रवाधान बनाने चाहिए और गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम निधि के लिए एक बजटीय आवंटन होना चाहिए. खेल और सीखने के सर्वोत्तम तरीकों का एक उचित कार्यान्वयन होना चाहिए.
यह सुझाव दिया जाता है कि 6 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक छात्र को बिना किसी शर्त के क्रेच और दिन की देखभाल प्रदान करने, राज्य द्वारा विनियमित एंव संचालित अधिकार प्राप्त होने चाहिए. इसका स्पष्ट उदाहरण फिनलैंड के बाल दिवस 69 कानून, देखभाल 1973 में देखने को मिलता है.

केंद्र सरकार ने कैम्पा कोष में प्रतिपूरक उगाही उपार्जित करने के लिए ई-भुगतान मॉड्यूल का शुभारंभ किया-(29-AUG-2015) C.A

|
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 27 अगस्त 2015 को देश में वन भूमि के परिवर्तन के लिए प्रतिपूरक राशि स्वीकार करने हेतु एक ई-भुगतान मॉड्यूल की शुरूआत की.
ई-भुगतान मॉड्यूल की मुख्य विशेषताएं
ई-भुगतान मॉड्यूल के माध्यम से भुगतान नामित खाते में किया जा सकता है यह उस राज्य पर निर्भर करता है जिसमें स्थित वन भूमि का बँटवारा होना प्रस्तावित है.
ई-पोर्टल के माध्यम से प्रतिपूरक उगाही उपार्जन 31 अगस्त 2015 तक वैकल्पिक रहेगा.
परंतु उपयोगकर्ता एजेंसियों द्वारा प्रतिपूरक उगाही का भुगतान 1 सितंबर 2015 से केवल ई-मॉड्यूल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.
ई-भुगतान पोर्टल की सक्रियता के साथ ही कोई भी भुगतान पोर्टल के अलावा अन्य माध्यमों से स्वीकार नहीं किया जाएगा, जब तक विशेष औपचारिक आदेश कैम्पा द्वारा ना हों.
प्रारंभ में भुगतान के लिए दो प्रकार, आरटीजीएस के माध्यम से ऑनलाइन चालान मोड और एनईएफटी तथा ऑफलाइन चालान मोड की अनुमति दी जाएगी.
प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा)
कोई भी उपयोगकर्ता एजेंसी जो गैर वन प्रयोजन के लिए वन भूमि को बदल रहा/रही है उसके लिए सरकारी निकाय में निर्धारित राशि जमा करना आवश्यक है। इस राशि को एक तदर्थ समिति, प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) द्वारा प्रंबधित किया जाता है.
सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर, 2002 के आदेश के तहत कैम्पा का गठन केन्द्र सरकार द्वारा किया गया था. तब से अभी तक 38,000 करोड़ रुपए तदर्थ कैम्पा में एकत्र हो चुके हैं.
इस निधि का प्रयोग वनीकरण और वन क्षेत्र तथा वन्य जीव संरक्षण की सुरक्षा सहित अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाता है. हालांकि  राज्यों को पैसा चुकाने के लिए एक संस्था तंत्र के अभाव में एकत्रित राशि खर्च नहीं हो पायी है.
प्रतिपूरक उगाही की रसीद का सत्यापन अनौपचारिक रूप से कैम्पा के पास ही है जिसे अभी तक मैन्युअल रूप से किया जा रहा है.

सर्बिया और कोसोवो ब्रुसेल्स समझौता 2013 लागू करने को सहमत-(29-AUG-2015) C.A

|
26 अगस्त 2015 को कोसोवो और सर्बिया ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए 2013 ब्रुसेल्स समझौता लागू करने पर राजी हो गए.

संबंधों को सामान्य बनाने के लिए दोनों देशों के बीच पहला एग्रीमेंट ऑफ प्रिंसिपल्स या ब्रुसेल्स समझौता यूरोपीय संघ की मध्यस्थता की वजह से 19 अप्रैल 2013 को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था.
ब्रुसेल्स समझौते की मुख्य विशेषताएं 
उत्तरी इलाकों की स्वायत्तता के जरिये उत्तरी कोसोवो में रहने वाले सर्बियाई नागरिकों को और अधिक अधिकार दिए जाएंगे. कोसोवो में अल्बेनियाई आबादी की बहुलता है लेकिन समझौते के तहत बड़े सर्बियाई आबादी वाले दस इलाके स्थानीय अर्थव्यवस्था और शिक्षा जैसे मुद्दों का प्रबंध करने में सक्षम होंगे. इसके अलावा सर्बियाई नगरपालिकाओं की विधानसभा होगी, अध्यक्ष और झंडा भी होगा. 

कोसोवो का अलग अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड होगा. इसे मोनैको या स्लोवानिया के अंतरराष्ट्रीय कोडों का उपयोग करने वाले कोसोवो के मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की असुविधा को देखते हुए खत्म कर दिया जाएगा.हालांकि, उत्तर के सर्बियाई– बहुल इलाकों में सर्बियाई कॉलिंग कोडों का इस्तेमाल जारी रहेगा. 

दोनों ही पक्ष उत्तर में अल्बानिया और सर्ब समुदायों को अलग करने वाले प्रतीकात्मक मित्रोविका ब्रिज (अल्बर नदी पर बना) को साझा करने पर भी सहमत हो गए. 

पृष्ठभूमि
साल 2008 में स्वतंत्र देश बनने से पहले कोसोवो सर्बिया के दक्षिणी हिस्से का एक प्रांत था.

हालांकि कोसोवो में अल्बानियाई मुस्लिम आबादी रहती है फिर भी इसके उत्तरी इलाकों में सर्बियाई आबादी की बहुलता है. कोसोवो के भीतर अलग–अलग जनसांख्यिकीय प्रोफाइल दोनों देशों के बीच अक्सर तनाव की वजह बनता है खासकर सीमावर्ती इलाकों में. 

ब्रुसेल्स समझौते को लागू करने का फैसला दोनों देशों के बीच के तनावपूर्ण संबंधों जो कि कोसोवो के गठन के बाद से चला आ रहा है, को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

ओमान के साथ नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी-(29-AUG-2015) C.A

|
26 अगस्त 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओमान के साथ नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि पर हस्ताक्षर करने और समर्थन को मंजूरी दे दी.

इस समझौता वर्ष 2003 से ही क्रियान्वयन की प्रक्रिया हेतु परस्पर संवाद के आभाव में रुका हुआ था औऱ अनुसमर्थन के आदान–प्रदान के 30 दिनों के बाद से अस्तित्व में आ जाएगा.
परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के अधीन कवर किए जाने वाले क्षेत्र 

न्यायिक आदेशों, समन और अन्य कानूनी एवं न्यायिक दस्तावजों या प्रक्रिया सेवा.

अनुरोध के माध्यम से सबूत लेना. 

न्याय, निपटान और पंचायती फरमानों का निष्पादन. 

लागू होने से पहले या बाद में नागरिक और व्यावसायिक मामलों से संबंधित पारस्परिक कानूनी सहायता हेतु अनुरोध. 

जब तक कि अनुरोध करने वाला देश, उस अनुरोध के साथ अनुपालन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा  सार्वजनिक नीति का उल्लंघन न समझे, तब तक सम्मन और अन्य न्यायिक दस्तावेजों की सेवा इस आधार पर खारिज नहीं की जाएगी कि अनुरोध मामले के पक्ष में पर्याप्त सबूत नहीं दे पाया. 

समझौते के प्रावधान नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के प्रावधानों और पंचाट एवं सुलह अधिनियम, 1996 के अनुरूप है. इन अधिनियमों में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा सीपीसी भारत और दूसरे देशों के नागरिकों के बीच भेदभाव नहीं करता है.

अर्जेंटीनी के लियोनेल मेसी ने यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड जीता-(29-AUG-2015) C.A

|
स्पेन के टॉप फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी के खिलाड़ी लियोनेल मेसी 27 अगस्त 2015 को 2014-15 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए. इसके साथ ही मेसी को यूरोपीय गोल ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए भी चुना गया. जर्मनी की सेलिआ ससिक को बेस्ट वुमन प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया.
मेसी को यह अवार्ड 6 अप्रैल 2015 को आयोजित चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के कल्ब बार्यन म्यूनिख के खिलाफ गोल के लिए दिया गया. यह मैच 77वें मिनट तक गोलरहित रहा. उसके बाद मेसी ने लगातार दो गोल किए. मेसी के अलावा नेमार के एक गोल की बदौलत बार्सिलोना यह मैच 3-0 से जीतने में सफल रहा था. बेस्ट गोल का फैसला करने लिए कुल 507478 वोट पड़े, जिसमें से मेसी को 39 प्रतिशत मत मिले.
बेस्ट गोल का दूसरा पुरस्कार स्पेन के ही एक अन्य क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिला. रोनाल्डो ने यह गोल इंग्लिश प्रीमियर क्लब लिवरपूल एफसी के खिलाफ किया था. रोनाल्डो को 24 प्रतिशत मत मिले. बार्सिलोना ने 2014-15 सत्र  में इटली के शीर्ष क्लब युवेंट्स को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब जीता था.
इसके अलावा बार्सिलोना के युवा गोलकीपर जर्मनी के मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को बेस्ट सेव ऑफ द सीजन अवार्ड मिला. उन्हें यह अवॉर्ड बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में बचाव के लिए दिया गया.

उसेन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-(29-AUG-2015) C.A

|
जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने 27 अगस्त 2015 को बीजिंग में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. बोल्ट ने 19.55 सेकंड में यह रेस पूरी की, जबकि अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 19.74 सेकेंड में यह रेस पूरी की.
इससे पहले बोल्ट ने 23 अगस्त 2015 को 9.79 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता था.
उसैन बोल्ट और उनके रिकॉर्ड
छह ओलंपिक स्वर्ण पदक: उसैन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 की तीन स्पर्धाओं (100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर) में जीते थे.
दस विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक: उसैन बोल्ट ने वर्ष 2009 में बर्लिन में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर, वर्ष 2011 में डेगू में 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2013 में मॉस्को में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2015 में बीजिंग में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे.
राष्ट्रमंडल खेलों में एक स्वर्ण पदक: 4x100 मीटर स्पर्धा में ग्लासगो 2014 में जीता था.
उसेन बोल्ट के नाम 9.88 सेकंड में 100 मीटर और 19.19 सेकंड में 200 मीटर दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड है.
विदित हो कि जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने लंदन में वर्ष 2017 में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास लेने की घोषणा की.

डॉ कंदाकतला मनोहर निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) के निदेशक नियुक्त-(28-AUG-2015) C.A

| Friday, August 28, 2015
डॉ कंदाकतला मनोहर 27 अगस्त 2015 को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस), हैदराबाद के निदेशक नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति को तेलंगाना सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया. उन्होंने डॉ एल नरेंद्रनाथ का स्थान ग्रहण किया.
मनोहर वारंगल जिले के पेंचीकलापेता के निवासी हैं और वारंगल में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में काम कर रहे है.
पृष्ठभूमि
वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई थी, जिसमें एनआईएमएस के निदेशक के रूप में डॉ एल नरेंद्रनाथ के नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर सवाल किया गया था.
याचिकाकर्ता डॉ आरजे भास्कर ने दावा किया था कि डॉ नरेंद्रनाथ की नियुक्ति चिकित्सा संस्थान विनियम, 1988 में शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता के नियम 3 का उल्लंघन है.
डॉ नरेंद्रनाथ ने हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) विभाग के प्रोफेसर और एमसीआई नियमों के तहत न्यूनतम पांच वर्ष के लिए विभाग के प्रमुख के रूप में काम नहीं किया. भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता देश के सभी चिकित्सा संस्थानों में बाध्यकारी हैं.
इसके बाद, अस्पताल तेलंगाना से संबंधित डॉक्टरों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, नरेंद्रनाथ ने सभी आरोपों का खंडन किया और अपने पद पर बने रहे.

वेल्थ-एक्स ने 35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची जारी की-(28-AUG-2015) C.A

|
ग्लोबल वेल्थग्लोबल वेल्थ खुफिया और पूर्वेक्षण कंपनी वेल्थ-एक्स ने 19 अगस्त 2015 को 35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची से सम्बंधित रिपोर्ट जारी की.

इस रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग 41.6 बिलियन डॉलर मालिकाना हक़ के साथ 35 वर्ष के कम उम्र के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं.
इस सूची में आसन (ASANA) के डस्टिन मोस्कोविज़ 9.3 बिलियन डॉलर के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि कंट्री गार्डन होल्डिंग्स के हुयानं यांग 5.9 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ तृतीय स्थान पर रहें.

रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची में 11 लोग संयुक्त राज्य अमेरिका से जबकि तीन चीन और अन्य तीन स्विट्जरलैंड से हैं.

इस सूची में सबसे कम उम्र 25 वर्ष के शीर्ष 20 धनी व्यक्तियों में 1.9 बिलियन डॉलर के मालिकाना हक़ के साथ स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवान स्पीगेल है.

शीर्ष 20 की सूची में 6 महिलाएं शामिल है.चीनी कंपनी कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की चीनी रियल एस्टेट डेवलपर 34 वर्षीय ह्युयान यांग सबसे धनी महिला हैं.

इस सूची में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है.
35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 10 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची
रैंक
व्यक्ति
कंपनी
शुद्ध आय
1
मार्क जुकर वर्ग
फेसबुक इंक
41.6 बिलियन यूएस डॉलर
2
डस्टिन मोस्कोविज़
आसन
9.3 बिलियन यूएस डॉलर
3
ह्युयान यंग
कंट्री गार्डन होल्डिंग्स
5.9 बिलियन यूएस डॉलर
4
एडुआर्डो सवेरिन 
99
5.3 बिलियन यूएस डॉलर
5
स्कॉट डेनियल डंकन
इन्टरप्राइज प्रोडक्ट्स पार्टनर 
5.0 बिलियन यूएस डॉलर
6
एलिजाबेथ ए होम्स
थरेनोस
4.5 बिलियन यूएस डॉलर
7
नाथन ब्लेचार्जिक  
एआईआरबीएनबी
3 बिलियन यूएस डॉलर
8
ब्रेन चेसकी
एआईआरबीएनबी
3 बिलियन यूएस डॉलर
9
जो गेबिया
एआईआरबीएनबी
3 बिलियन यूएस डॉलर
10
थॉमस पर्सन
हेन्स एंड मौरित्ज
2.7 बिलियन यूएस डॉलर
वेल्थ-एक्स के बारे में
वेल्थ-एक्स का मुख्यालय सिंगापुर में है तथा यह सर्वाधिक धनी व्यक्तियों के विषय में प्रमाणिक और आधिकारिक श्रोतों का संग्रह उपलब्ध करता है.

वेल्थ-एक्स के पांच महाद्वीपों में 13 कार्यालय हैं.