पंकज आडवाणी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता-(13-SEP-2016) C.A

| Tuesday, September 13, 2016
पंकज आडवाणी ने 9 सितम्बर 2016 को विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.
पंकज आडवाणी ने सैंगसोम छह रेड विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय क्यू खिलाड़ी बने.
भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवानी को इंग्लैंड के माइकल होल्ट के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वॉकओवर मिला था, क्योंकि माइकल होल्ट निजी कारणों से प्रतियोगिता से हट गए थे.
पंकज आडवाणी:
•    महाराष्ट्र के पुणे में जन्में पंकज आडवाणी बिलियर्डस एवं स्नूकर के खिलाड़ी हैं.
•    वे स्नूकर और बिलियर्डस दोनों वर्गों में खिताब जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
•    पंकज राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से सम्मानित होने वाले सबसे युवा भारतीयों में शामिल हो गए हैं.
•    पंकज आडवाणी को अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
•    वे विश्व के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में प्वाइंट और टाइम फार्मेट ख़िताब एक साथ दो बार वर्ष 2005 और 2008 में जीता था.

0 comments:

Post a Comment