वैज्ञानिकों ने सितम्बर 2016 के पहले सप्ताह में एक नई समुद्री मछली का नाम अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखा है.
ओबामा की पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा संबंधी वैश्विक सोच के के कारण मछली का नाम बराक ओबामा रखने का फैसला किया गया.
यह ओबामा द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान बनाए गए लोगो की तरह दिखता है.
इससे संबधित मुख्य तथ्य:
• यह मछली प्रशांत महासागर के द्वीप कुरे एटोल के जलक्षेत्र में 300 फ़ीट की गहराई में मिली थी.
• मछली की पीठ पर लाल धब्बा है जो नीली रेखा से घिरी हुई है.
• संरक्षित क्षेत्र में सात हजार से ज्यादा मछली की प्रजातियां पाई जाती हैं.
• यह विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित समुद्री क्षेत्र माना जाता है.
• पिछले सप्ताह ओबामा ने इसका दायरा चार गुना बढ़ा दिया था. अब यह विश्व का सबसे सुरक्षित समुद्री क्षेत्र बन गया है. इसका महासागर कुल क्षेत्रफल 9,37,568 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
• यह इकलौती मछली है जो पापाहना उमोकुआकी में रहती है.
0 comments:
Post a Comment