पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देय लाभ पूर्वोत्तर राज्यों सहित सभी ‘प्राथमिकता वाले राज्य’ पर्वतीय राज्यों के निवासियों को भी देने का फैसला किया है.
- सरकार ने पात्र लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन जारी करने का भी निर्णय लिया है.
- मंत्रालय के इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा के निर्धन लोगों को खाना पकाने हेतु एलपीजी (रसोई गैस) की उपलब्धता में आने वाली समस्याओं का समाधान होगा.
उज्ज्वला योजना-
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना स्वच्छ ईंधन के एक समाधान के रूप में क्रियान्वित किया जा रही है.
- जिसका उद्देश्य बीपीएल परिवारों को बगैर जमानत राशि के एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है.
- अब तक 50 लाख से भी ज्यादा कनेक्शन लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment