सन फार्मा ने डेंगू का टीका विकसित करने के लिए आईसीजीईबी के साथ समझौता किया-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा ने सितम्बर 2016 के चौथे सप्ताह में इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) के साथ समझौता किया.
डेंगू के उपचार के अंतर्गत भारत की पहली वैक्सीन (सीआईपीए), क्लिनिकल डेवलपमेंट सीसमपेलॉस परिएरा (सीआईपीए) के साथ यह समझौता किया है.
इस समझौता के अंतर्गत, सन फार्मा को 17 देशों में दवा के सभी बौद्धिक संपदा के अधिकार मिल जायेगें.
सन फार्मा तथा आईसीजीईबी दवा कंपनी के बीच साझेदारी सुरक्षित, प्रभावी और सस्ती वनस्पति दवा सीआईपीए को तैयार करना है.
औषधीय पौधे पाठा से बनाया गया दवा टेबलेट के रूप में उपलब्ध होगी. पाठा का उपयोग चीन तथा  भारत समेत अनेक देशों में किया जाता है.
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) तथा संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) के द्वारा प्रचारित एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ अनुसंधान संगठन है.
यह संगठन संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का एक भाग है जिसे यूनिडो की एक विशेष परियोजना के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन यह वर्ष 1994 में पूरी तरह से स्वायत्त बन गया तथा अब इसके अंतर्गत 60 सदस्य देश शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment