भारतीय साइकिलिस्टों ने ट्रैक एशिया कप 2016 में छह पदक जीते-(15-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 15, 2016
भारतीय साइकिलिस्टों ने 14 सितम्बर 2016 को ट्रैक एशिया कप 2016 के पहले ही दिन तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते हैं. ट्रैक एशिया कप 2016 नयी दिल्ली में आयोजित किया गया है.
  • देबोरा हेरोल्ड ने इंदिरा गांधी खेल परिसर वेलोड्रोम में दो स्वर्ण पदक जीते.
  • महिला एलीट स्पर्धा में देबोरा ने 500 मीटर का स्वर्ण 35 दशमलव 964 सेकेंड का समय निकालकर जीता.
  • टीम स्पि्रंट महिला एलीट वर्ग में देबोरा और केजिया वर्गीज की भारतीय टीम ने 35.962 सेकेंड में पहला स्थान हासिल किया.
  • केजिया वर्गीज की भारतीय टीम ने कजाखस्तान को पीछे छोड़ा.
  • कांस्य पदक राजकुमारी देवी को मिला.
  • भारत की पुरुष जूनियर टीम ने टीम स्पि्रंट स्पर्धा में 49.299 सेकेंड से रजत पदक हासिल किया.
  • जूनियर महिला टीम ने टीम स्पि्रंट स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला.
  • पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही एलेना रेजीने को रजत पदक मिला.
  • नयना राजेश और अनु चुटिया वाली भारतीय जूनियर महिला टीम ने उजबेकिस्तान को मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
  • चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत और मलेशिया संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
  • पुरूष एलीट टीम स्प्रिंट स्पर्धा में ईरान ने 46.330 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता जबकि मलेशिया और कजाखस्तान ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किये.
  • चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत और मलेशिया तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
  • हांगकांग तीन स्वर्ण और दो रजत से दूसरे जबकि ईरान एक स्वर्ण से तीसरे स्थान पर है.

0 comments:

Post a Comment