केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य में तितलियों की 55 प्रजाति पाई गयी-(16-SEP-2016) C.A

| Friday, September 16, 2016
केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य में सितम्बर 2016 के दुसरे सप्ताह में तितलियों की 55 प्रजाति पाई गयी. इनमें से कई प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर आ चुकी हैं.
केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य की ओर आयोजित चार दिवसीय बटरफ्लाई मीट का आयोजन किया गया था. इस दौरान ही तितलियों की ये नई प्रजातियां दिखाई दी.
अभ्यारण्य में पहली बार मैदानी क्षेत्र में पाई जाने वाली ‘कामन मरमोन’ प्रजाति की तितली भी पाई गयी है. हिमालयी क्षेत्र में तितलियों की इन प्रजातियों को पहली बार देखा गया.
बटरफ्लाई मीट आयोजन में उत्तराखंड,राजस्थान, केरल,उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत के विभिन्न प्रांतों के लोगों ने भाग लिया.
बटरफ्लाई मीट के दौरान विलुप्त तितलियों की प्रजाति जिसे पहचान किया गया उनमें गढ़वाल वुडब्राउन, सिटेरियर, कामन ब्लू अपोलो जैसी दुर्लभ तितलियां शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment