विशालकाय अफ़्रीकी लैंड स्नेल को गोवा यूनिवर्सिटी में देखा गया-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
विशालकाय अफ़्रीकी लैंड स्नेल (जीएएलएस) को हाल ही में गोवा यूनिवर्सिटी कैंपस में देखा गया. जीएएलएस को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा विश्व की 100 सबसे आक्रामक जीवों की श्रेणी में शामिल किया गया है.

घोंघे की इस प्रजाति को यूनिवर्सिटी में बोटनी के असिस्टेंट प्रोफेसर नंदकुमार कामत द्वारा देखा गया.
अफ़्रीकी लैंड स्नेल

•    यह जीव कृषि एवं उपजाऊ भूमि के लिए खतरा है.

•    यह प्रजाति मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है क्योंकि इससे दिमागी बुखार का खतरा भी बना रहता है. यह इसमें मौजूद एक परजीवी के कारण होता है जो अधिकतर चूहों की अंतड़ियो में पाया जाता है.

•    यह 7 से 20 सेंटीमीटर बड़ा हो सकता है. गोवा में देखा गया घोंघा 11 सेंटीमीटर लम्बा था.

•    इन्हें इसलिए भी खतरा माना जाता है क्योंकि यह तेजी से बढ़ते हैं एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.

खतरनाक प्रजातियों में पौधे, जानवर तथा गैर-पादप जीव शामिल हैं. यह प्रजातियां वातावरण, अर्थव्यवस्था तथा मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं.

0 comments:

Post a Comment