रितुपर्णा दास ने पोलिश ओपन का खिताब जीता-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास ने 25 सितम्बर 2016 को हमवतन रसिका राजे को महिला सिंगल्स फाइनल में हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया.
अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आमने-सामने दोनों भारतीय खिलाड़ी ही थीं.
मैच में रितुपर्णा ज्यादा बेहतर खेलते हुए उन्होंने रसिका राजे को 11-21, 21-7, 21-17 से हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया. ये फाइनल मुकाबला लगभग 40 मिनट तक खेला गया.
उन्होंने केवल सिंगल्स में ही नहीं बल्कि महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी आरती सारा सुनील और संजना संतोष की भारतीय जोड़ी ने नताल्या वोयसेख और एलीजावेटा जर्का की शीर्ष वरीय जोड़ी को 19-21, 21-19, 21-14 से हराकर डबल्स खिताब अपने नाम किया. ये मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला.
रितुपर्णा दास:
रितुपर्णा दास भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
उन्होंने वर्ष 2013 में नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सयाली गोखले को हराकर रजत पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment