जीएसटी परिषद ने छूट की सीमा को 20 लाख रुपये मंजूर किया-(28-SEP-2016) C.A

| Wednesday, September 28, 2016
जीएसटी परिषद ने 23 सितम्बर 2016 को छूट की सीमा को 20 लाख रुपये मंजूर किया. जीएसटी परिषद की हुए बैठक के दूसरे दिन केंद्र व राज्यों के बीच कारोबारी छूट सीमा पर सहमति बन गई है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच थ्रेसहोल्डी लिमिट पर सहमति हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि सभी उपकर जीएसटी में समाहित किये जायेगे.
जीएसटी के लिए कारोबार की छूट सीमा 20 लाख रुपए वार्षिक तय की गई है. जिन कारोबारियों की वार्षिक आय 20 लाख रुपए तक है, उन्हें जीएसटी के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.
पूर्वोत्तर क्षेत्र और पहाड़ी राज्यों  में जीएसटी के लिए कारोबार में छूट की सीमा 10 लाख रुपए सालाना तय की गई है.
जिन कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से 1.5 करोड़ रुपए के बीच में है, उन पर लगने वाले जीएसटी का आंकलन राज्य सरकार के अधिकारी करेंगे.
जिस कारोबारियों की वार्षिक आय 1.5 करोड़ से ज्यादा के कारोबार वाले उद्योग दोहरे नियंत्रण की व्यवस्था में आएंगे, तथा बैठक में यह भी तय किया गया कि मुआवजा और जीएसटी दरें लागू करने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने का आधार वर्ष 2015-16 होगा.

पहला ब्रिक्स युवा वैज्ञानिकों का कॉन्क्लेव बेंगलुरु में शुभारंभ-(28-SEP-2016) C.A

|
पहला ब्रिक्स युवा वैज्ञानिकों का कॉन्क्लेव 26 सितम्बर 2016 को बेंगलुरु में शुभारंभ हो गया. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारत सरकार ब्रिक्स फ्रेमवर्क के अंतर्गत 26 सितम्बर से 30 सितम्बर 2016 के दौरान बेंगलूरू में पांच दिन तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इस कार्यक्रम में ब्रिक्स देशों के करीब 50 युवा वैज्ञानिक,अनुसंधानकर्ता भाग लेंगे. इसका आयोजन नेशलत इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस स्ट्डीज बेंगलूरु द्वारा किया जा रहा है.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ब्रिक्स देशों के 20 से अधिक ऐसे महानतम व्याक्तियों को बुलाया गया है, जिन्होंने वैज्ञानिक अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी-उद्ययमशीलता के अनुसार जीवन में असाधारण उपलब्धियां शामिल की हैं.     
ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब भारत ब्रिक्स का अध्यक्ष है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीखने, समावेशी, बनाने और सामूहिक समाधानों पर जोर दिया जायेगा.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रिक्स इनोवेशन कॉर्पोरेशन का निर्माण करना है, जो स्वयं या सामूहिक रूप से अपने नए वैज्ञानिक विचारों और प्रौद्योगिकी विषय समाधानों के अनुसार काम करने की क्षमता वि‍कसित कर सके, क्योंकि इस क्षेत्र के नागरिकों के जीवन और बेहतर गुणवत्ता के जरिए परिवर्तन में तेजी लाया जा सके.
कार्यक्रम के समय दो आवश्यक रिपोर्ट भी जारी की जायेंगी. ब्रिक्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी उद्यम भागीदारी संबंधी रिपोर्ट विद्वानों के एक समूह ने तैयार की है. दूसरी रिपोर्ट हैम्पी की सांस्कृतिक विरासत के बारे में तैयार किया गया है.

भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान खरीद हेतु हस्ताक्षर किए-(28-SEP-2016) C.A

|
Rafale Fighter Jetsरक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद हेतु करीब 59,000 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए. फ्रांस की ओर से वहां के रक्षा मंत्री ज्यां जीन यीव्स ली ड्रियान ने हस्ताक्षर किए.
राफेल विमान के बारे में-
  • भारतीय वायुसेना की पहली पसंद यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है.
  • यह हर तरह के मिशन पर जा सकता है.
  • राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने में सक्षम है.
  • इसकी अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/ घंटा है.
  • चीन के पास भी इसकी टक्कर का कोई विमान नहीं है.
  • यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • राफेल लड़ाकू विमानों को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन कंपनी बनाती है.
  • एक राफेल की कीमत हथियार के सहित करीब 1600 करोड़ रुपये की होगी.
  • राफेल विमान मिटीयोर मिसाइल और बियॉन्‍ड विजुअल रेंज मिसाइल जिसकी क्षमता 150 किलीमीटर से भी सुसज्जित है.
  • इसमे हवा से जमीन में मार करने वाली स्कैल्प मिसाइलें होंगी.
  • करगिल के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों के पास बियॉन्‍ड विजुअल रेंज वाले मिसाइल की रेंज 60 किलोमीटर तक थी.
  • डसाल्ट वायुसेना को मुफ्त में प्रशिक्षण भी देगी.
  • राफेल की स्पीड 2250-2500 किमी प्रति घंटे तथा फ्यूल कैपिसिटी 4700 लीटर है.
  • राफेल एयरक्राफ्ट कैरियर से भी उड़ान भर सकता है.
  • राफेल की ब्रह्मोस जैसी 6 एटमी हथियार वाली मिसाइल आसानी से ले जाने की क्षमता है.
  • इसमे 3 लेजर गाइडेड बम हवा से जमीन पर मार करने वाली 6 मिसाइल हैं.
  • इसमे हवा में भी फ्यूल भरने की क्षमता.
  • इसकी लगातार 10 घंटे तक उड़ने की क्षमता है.
समझौते के बारे में-  
  • सौदे को लेकर दोनों देशों के मध्य शुरुआती बातचीत 1999-2000 में की गयी.
  • राफेल सौदे पर हस्ताक्षर होने के 36 महीने के भीतर यानि 2019 में विमान आना शुरू हो जाएंगे.
  • सभी 36 विमान 66 महीने के भीतर भारत पहुँच जाएंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का शुभारम्भ किया-(28-SEP-2016) C.A

|
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रति वर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की जन्म तिथि 25 सितम्बर को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर किसानों को पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. पं. दीन दयाल उपाध्‍याय ने अपना सम्‍पूर्ण जीवन राष्‍ट्र निर्माण और निर्धनतम लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार हेतु समर्पित कर दिया. उनके योगदान के सम्‍मान में पूरे राष्‍ट्र में शताब्‍दी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. 

कालीकट, केरल में आयोजित समारोह में एक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और 10 जोनल पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया गया. पुरस्‍कार विजेता देश के विभिन्न क्षेत्रों से थे और कृषि सम्बन्धी उनकी विभिन्न उपलब्धियों हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कारके बारे में-
  • पुरस्कार भारत सरकार के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने इस वर्ष (2016) से पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार (राष्‍ट्रीय और जोनल) आरंभ किया है.
  • पुरस्कार के तहत राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक लाख रूपये का एक पुरस्‍कार और प्रत्‍येक 50 हजार रूपये के 11 जोनल पुरस्‍कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रति वर्ष प्रदान किए जाएंगे.
राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता-
  • वर्ष 2016 की राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता दिनपुर नजफगढ़ से एक अ‍त्‍यधिक उद्यमशील महिला किसान कृष्‍णा यादव रहीं.
  • उन्‍हें यह पुरस्‍कार उनकी खाद्य पदार्थों विशेषरूप से फलों और सब्जियों के प्रसंस्‍करण एवं मूल्‍य संवर्धन में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.
जोनल पुरस्‍कार विजेता-
  • जिन्दर सिंह, रूपनगर, पंजाब
  • श्रीमती पूजा शर्मा, हरियाणा
  • मोती, सैदासोंख गांव, मथुरा
  • दीपक कुमार सिंह, बिसनपुर बांका, बिहार
  • अशोक कुमार नींबूडेरा गांव, अंडमान ओर निकोबार द्वीपसमूह  
  • श्रीमती अनुराधा छेत्री पैकयोंग, पूर्वी सिक्किम  
  • विश्‍वजीत मजूमदार गांव सबरूम, त्रिपुरा
  • हसमभाई जुमाभाई मुसनगारा सोमनाथ, गुजरात
  • बलराम पाटिदार सारंगी झबुआ, मध्‍य प्रदेश
  • अलूरी सूर्यनारायण मूर्ति पूर्वी गोदावरी आंध्र प्रदेश
  • ए.बाबूराज कोच्चिकोड, केरल
सभी पुरस्कृत किसान अपनी सोच को सफल बनाकर अन्य अनेकों लोगो हेतु प्रेरणाश्रोत बने.

पुरस्कार का उद्देश्य-
  • पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का मुख्‍य उद्देश्‍य कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछलीपालन आदि क्षेत्रों में एकीकृत तथा टिकाऊ मॉडलों को विकसित करने हेतु सीमांत, छोटे और भूमिहीन किसानों के योगदान को मान्‍यता प्रदान करना है.
  • पुरस्कार हेतु किसानों के चयन के लिए देश को चार जोनों में विभक्त किया गया है.

सन फार्मा ने डेंगू का टीका विकसित करने के लिए आईसीजीईबी के साथ समझौता किया-(28-SEP-2016) C.A

|
भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा ने सितम्बर 2016 के चौथे सप्ताह में इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) के साथ समझौता किया.
डेंगू के उपचार के अंतर्गत भारत की पहली वैक्सीन (सीआईपीए), क्लिनिकल डेवलपमेंट सीसमपेलॉस परिएरा (सीआईपीए) के साथ यह समझौता किया है.
इस समझौता के अंतर्गत, सन फार्मा को 17 देशों में दवा के सभी बौद्धिक संपदा के अधिकार मिल जायेगें.
सन फार्मा तथा आईसीजीईबी दवा कंपनी के बीच साझेदारी सुरक्षित, प्रभावी और सस्ती वनस्पति दवा सीआईपीए को तैयार करना है.
औषधीय पौधे पाठा से बनाया गया दवा टेबलेट के रूप में उपलब्ध होगी. पाठा का उपयोग चीन तथा  भारत समेत अनेक देशों में किया जाता है.
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) तथा संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) के द्वारा प्रचारित एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ अनुसंधान संगठन है.
यह संगठन संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का एक भाग है जिसे यूनिडो की एक विशेष परियोजना के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन यह वर्ष 1994 में पूरी तरह से स्वायत्त बन गया तथा अब इसके अंतर्गत 60 सदस्य देश शामिल हैं.

केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लुधियाना मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया-(28-SEP-2016) C.A

|
केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 26 सितंबर 2016 को लुधियाना मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया. जिसे पंजाब एग्रो के द्वारा प्रमोट किया जा रहा है.
पंजाब में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए मंत्रालय ने पंजाब राज्य में तीन मेगा फूड पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश में मेगा फूड पार्क स्कीम को लागू करता रहा है.
इन तीन मेगा फूड पार्कों में शामिल पहला मेगा फूड पार्क पहले ही चालू हो गया है, जो फाजिल्का में स्थित है.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने एक फोकस क्षेत्र के रूप में खाद्य प्रसंस्करण के लिए आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के सृजन की पहचान की है तथा वह निजी निवेश को प्रोत्साहित कर रहा है.
मेगा फूड पार्क से लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है. जलग्रहण क्षेत्र में भी किसानों के लाभान्वित होने की ज्यादा उम्मीद है.

वर्ल्ड दिस वीक: 19 सितंबर से 25 सितंबर 2016

|
19 सितंबर से 25 सितंबर 2016 के मध्य विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.

19 सितंबर 2016 
•    रूस संसदीय चुनाव में यूनाइटेड रशिया पार्टी को सर्वाधिक मत मिले
    
20 सितंबर 2016
•    जायडस कैडिला ने चिकनगुनिया वैक्सीन विकास हेतु ताकेडा फार्मा के साथ समझौता किया
•    ऑस्ट्रेलिया में पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ
•    संयुक्त राष्ट्र यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स हेतु दो भारतीयों का चयन

21 सितंबर 2016
•    अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया
•    ऑक्सफोर्ड विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान पर
•    गूगल ने स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप एलो का शुभारंभ किया

22 सितंबर 2016
•    नवतेज सरना अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त
•    राईट लाइवलीहुड अवार्ड्स-2016 की घोषणा की गयी
•    मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा विश्व में रोगों की रोकथाम हेतु 3 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा
•    वैज्ञानिकों ने समुद्र में 15 हजार तरह के वायरस खोजे
•    स्पोर्ट्स डायरेक्ट डॉट कॉम के सीईओ डेव फोरसे ने त्यागपत्र दिया

23 सितंबर 2016
•    आईडब्यू्   एआई और जर्मन कंपनी डीएसटी ने जहाजों की विशेष डिजायनिंग हेतु अनुबंध किया
•    लार्सेन एंड टुब्रो का वियतनाम बॉर्डर गार्ड के साथ 100 मिलियन डॉलर का अनुबंध
•    भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान खरीद हेतु हस्ताक्षर किए

24 सितंबर 2016
•    भारत-रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-2016 व्लादिवोस्तोक में आरंभ
•    सानिया मिर्ज़ा और बारबरा स्ट्रायकोवा ने टोरे पैन पैसिफिक ओपन का महिला युगल ख़िताब जीता

25 सितंबर 2016
•    फोर्ब्स की 100 अमीरों की सूची में चार भारतीय महिलाएं
•    गोल्फ खिलाड़ी अनॉर्ल्ड पामर का निधन
•    रितुपर्णा दास ने पोलिश ओपन का खिताब जीता

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर गठित समिति ने चार परियोजनाओं को मंजूरी दी-(28-SEP-2016) C.A

|
GREENग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर गठित समिति ने 26 सितम्बर 2016 को आंध्र प्रदेश में भोगापुरम, ओर्वाकल्लू  (कुरनूल) और डागादर्थी (नेल्लोर) में तीन परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी देने की सिफारिश की.
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर गठित समिति ने तेलंगाना में कोठागुडम के चौथे परियोजना को साइट क्लीयरेंस देने की सिफारिश की. आंध्र प्रदेश में दो अन्य हवाई अड्डों को 88-88 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जायेगा तथा इसे नो-फ्रि‍ल घरेलू हवाई अड्डों के रूप में विकसित करने की बात कही गयी हैं.
ओर्वाकल्लू हवाई अड्डा परियोजना को स्वयं राज्य सरकार द्वारा ही विकसित किया जाएगा जबकि डागादर्थी हवाई अड्डा परियोजना को पीपीपी मोड के तहत विकसित किया जाएगा.
भोगापुरम में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 2200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पीपीपी मोड के अनुसार राज्य सरकार द्वारा विकसित किया जाएगा, जो आरंभिक चरण में प्रत्येक वर्ष 6.3 मिलियन यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा.
संचालन समिति ने तेलंगाना के कोठागुडम में नवीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना को साइट क्लीयरेंस देने की बात कही है. इसके अंतर्गत ही तेलंगाना को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा एक अन्य ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा भी हासिल हो रहा है.
इस दिशा-निर्देश से आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में ज्यादा विकास होने की संभावना है. इन मंजूरियों से आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के नव निर्मित राज्यों में विमान से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का और ज्यादा विस्तार एवं प्रगति होने की संभावना है.
इन मंजूरियों से भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषि‍त क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना को भी काफी हद तक बढ़ावा मिलने की संभावना है.

विश्व बैंक ने जिम योंग किम को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया-(28-SEP-2016) C.A

|
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड द्वारा 27 सितंबर 2016 को बहुमत से जिम योंग किम को अगले पांच वर्षों के लिए पुनः विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2017 से आरंभ होगा.

बोर्ड ने उल्लेख किया कि जुलाई 2012 से आरंभ हुए किम के पहले कार्यकाल के दौरान शेयरधारकों के लिए दो नए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का समर्थन किया गया. वर्ष 2030 तक गरीबी का उन्मूलन करना तथा खुशहाली का प्रसार करना. इस नयी पहल से विकासशील देशों में आबादी की आय में 40 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है.
जिम योंग किम

•    वे एक दक्षिण कोरियन-अमेरिकन डॉक्टर एवं मानवविज्ञानी हैं.

•    वे 1 जुलाई 2012 को विश्व बैंक के 12वें निदेशक बने.

•    इससे पहले वे हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य और सामाजिक चिकित्सा विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत थे.

•    वे आइवी लीग इंस्टिट्यूशन के पहले एशियन-अमेरिकन निदेशक बने.

•    वे वर्ष 2013 में फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 50वें स्थान पर रहे.

विश्व रेबीज़ दिवस मनाया गया-(28-SEP-2016) C.A

|
World Rabies Day 28 सितंबर: विश्व रेबीज़ दिवस

विश्वभर में 28 सितंबर 2016 को विश्व रेबीज़ दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था – रेबीज़: जागरुकता, वैक्सीन, उन्मूलन. यह दिवस रेबीज़ से बचाव एवं इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 

इस वर्ष के विषय का उद्देश्य लोगों को दो विशेष पहलुओं पर जागरुक करना है ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर बचाव कर सकें. इस दिवस द्वारा वर्ष 2030 तक विश्व से रेबीज़ से होने वाली मानव मृत्यु पर नियंत्रण स्थापित करना भी तय किया गया है.

इसके अतिरिक्त, 28 सितंबर लुई पाश्चर के निधन की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया जाता है. पाश्चर एक फ्रेंच केमिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट थे जिन्होंने रेबीज़ की पहली वैक्सीन बनाई.

आज पहले की तुलना  में सुरक्षित एवं प्रभावशाली वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन कुत्तों के काटने एवं रेबीज़ की अवस्था से निपटने के लिए जागरुकता आवश्यक है. 

रेबीज़
यह एक ज़ूनॉटिक रोग (जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला) है जो रेबीज़ वायरस के कारण फैलता है. घरेलू नस्ल के कुत्तों को इस रोग का सबसे बड़ा कारक माना जाता है. रेबीज़ में 95 प्रतिशत मृत्यु उनके काटे जाने के कारण होती है.

रेबीज़ वायरस कुत्तों की लार में पाया जाता है तथा यह आमतौर पर कुत्ते के काटे जाने (खरोंच लगने से भी) पर शरीर में प्रवेश करता है. बिना बाहरी त्वचा को नुकसान पहुंचाए यह वायरस शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता.

एक बार इस वायरस के दिमाग में प्रवेश करने पर यह प्रतिक्रिया करके रोगी में अन्य लक्षण भी पैदा करता है. रेबीज़ के दो क्लिनिकल स्वरूप हैं - उग्र (मस्तिष्क ज्वर) एवं लकवाग्रस्त. उग्र रेबीज़ 80 प्रतिशत केसों में पाया जाता है.

केवल अंटार्कटिक को छोड़कर रेबीज़ विश्व के सभी देशों में पाया जाता है. विश्व में कुल रेबीज़ के 95 प्रतिशत मामले एशिया एवं अफ्रीका में पाए जाते हैं.

इसे पूर्णतया वैक्सीन से नियंत्रित किया जा सकता है. जिन देशों ने इस पर नियंत्रण हेतु कार्यक्रम आरंभ किये उन्होंने इसमें सफलता भी प्राप्त की. रेबीज़ उन्मूलन में कुत्तों का टीकाकरण आवश्यक है ताकि इस वायरस को पनपने से रोका जा सके.

रोग का प्रसार
यह विश्व के 150 देशों में फैला है जिसमें मृत्यु दर एशिया में सबसे अधिक है. एशिया में भारत में सबसे अधिक लोग रेबीज़ के कारण जान गंवाते हैं. हालांकि अफ्रीका में भी लाखों लोग प्रतिवर्ष लोग रेबीज़ से ग्रसित होते हैं लेकिन सटीक आंकड़ों के आभाव के कारण संख्या का पता नहीं चल पाता है.

अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त-(28-SEP-2016) C.A

|
अमिताभ बच्चनसदी के महानायक अमिताभ बच्चन और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. दोनों की यह नियुक्ति केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने की है.
पेयजल और स्वच्छता मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ऑडियो-विजुअल अभियान का शुभारंभ किया.
  • ऑडियो-विजुअल अभियान के विज्ञापन में एम्बेसडर अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर देश की जनता को साफ सफाई के लिए प्रेरित करते दिखायी देंगे.
  • जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने शौचालय के प्रयोग हेतु सभी देश वासियों को प्रेरित किया है.
  • अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी देश वासियों को स्वच्छता अभियान को आत्म सात करने हेतु प्रेरित किया.
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने विज्ञापनों को जन हित में अधिक प्रभावी बनाने हेतु आईईसी (सूचना शिक्षा संचार) और बीसीसी (व्यवहारगत बदलाव संचार) तंत्र को पूरी तरह चालू कर दिया है.
  • इस विज्ञापन का अनुवाद देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा.
  • केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह के अनुसार ये दोनों सितारे इस कार्य हेतु समर्पित हैं.
  • स्वच्छ भारत अभियान विकास के भागीदारों में यूनिसेफ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, बीबीसी मीडिया एक्शन और डिटॉल शामिल हैं.
  • स्वच्छ भारत अभियान दो अक्तूबर यानि गांधी जयंती के दिन नए कलेवर में आम जनता के समक्ष प्रस्तुत होगा.
स्वच्छता अभियान हेतु फिल्मे जारी-
  • देश भर में स्वच्छ भारत अभियान को व्यापक जनांदोलन बनाने हेतु कार्यक्रम में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी पांच लघु कहानियों का प्रदर्शन भी किया गया.
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा की ये पांच फिल्में मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर इस लिंक :http://bit.ly/2a3sDul पर देखी जा सकती हैं.
विज्ञापन फिल्म यूट्यूब चैनल पर-
  • मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर तीन विज्ञापन फिल्मों को निम्नलिखित लिंक पर देखा जा सकता हैः
  • अमिताभ बच्चन वाली विज्ञापन फिल्म https://youtu.be/3lCJsIjICVI
  • सचिन तेंदुलकर वाली विज्ञापन फिल्मः https://youtu.be/8COTfK-WXdA
  • 'बड़ी बात’ विज्ञापन फिल्म: https://youtu.be/SCx5OrQbblk

कृषि मंत्री ने मथुरा में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी-(28-SEP-2016) C.A

|
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी. इसका उद्देश्य देसी नस्ल के मवेशियों का संरक्षण तथा उनका विकास करना है. 

इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि देश भर में राष्ट्रीय गोकुल ग्राम मिशन के तहत इस प्रकार के 14 ग्रामों का विकास किया जायेगा. 

गोकुल ग्राम मवेशियों के विकास के लिए केन्द्रीय ईकाई का काम करेगा तथा पशुपालन में लगे किसानों की सहायता करेगा.

इसके अतिरिक्त, कृषि मंत्री ने मथुरा में एक अपशिष्ट मल-जल उपचार संयंत्र तथा चार दिवसीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि उन्नति मेला-2016 का भी उद्घाटन किया. इस संयंत्र का विकास स्वदेशी तकनीक द्वारा सीवेज को शुद्ध करके सिंचाई व्यवस्था के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. 

उन्होंने 12 गरीब किसानों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि अन्त्योद्या कृषि पुरस्कार भी प्रदान किये. पूरे देश से उन किसानों का चयन किया गया जिन्होंने अभावग्रस्त होने के बावजूद कृषि में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की.

भारत 2 अक्टूबर को पैरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट पर समझौता करने की घोषणा की-(28-SEP-2016) C.A

|
CLIप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2016 को घोषणा किया की भारत 2 अक्टूबर को जलवायु परिवर्तन पर हुए 'पेरिस समझौते' का अनुमोदन करेगा. पैरिस अग्रीमेंट को दिसंबर 2015 में अंतिम रूप दिया गया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जयंती पर अनुमोदन का कारण यह है कि गांधी जी का जीवन कम से कम कार्बन फुटप्रिंट वाला था. इस पर भारत समेत 180 देश हस्ताक्षर किये हैं. अब इन्हें अपने यहां इसकी पुष्टि करनी है.
इससे जुड़ने वाले देशों को उन कदमों पर विचार करना होगा, जिससे ग्लोबल वार्मिंग में औसत बढ़ोतरी 2 डिग्री से ज्यादा न हो. भारत सरकार ने इससे पहले सूचित किया था कि पेरिस जलवायु समझौते पर मुहर लगाने में देरी हो सकती है.
भारत का यह प्रस्ताव परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता न मिलने के बाद आया था.
एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे चीन ने अगस्त 2016 में ही पेरिस समझौते पर मुहर लगा दी थी.
पेरिस में हुए समझौते में 196 देश ने हिस्सा लिया था. विश्वभर में होने वाले कुल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भारत का 4.5 प्रतिशत हिस्सा है.
भारत को चीन और अमरीका के बाद सबसे ज़्यादा ग्रीनहाउस गैस का प्रसार करने वाला देश है. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस बात पर समझौता हुआ था कि सभी अमीर एवं गरीब देश उत्सर्जन को उस हद तक सीमित रखेंगे जिससे तापमान में औसत बढ़ोत्तरी 2 सेंटीग्रेड से कम रहे.
यह समझौता जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु सात राज्यों के -(28-SEP-2016) C.A145 जिलों में मिशन परिवार विकास आरंभ किया. सभी जिलों में यह मिशन एक समय पर आरंभ किया जायेगा. मिशन परिवार विकास का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले परिवार कल्याण उपाय के विकल्पों तक पहुंच बनाने में तेजी लाना है, जो सूचना, भरोसेमंद सेवाओं और आपूर्ति पर आधारित हैं. यह सात राज्य हैं - उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम हैं जिनका देश की कुल आबादी में 44 प्रतिशत हिस्सा है. जिलों का चयन इन 145 जिलों का चयन कुल प्रजनन दर और सेवा वितरण (पीपीआईयूसीडी और नसबंदी प्रदर्शन) के आधार पर किया गया. वर्ष 2025 तक प्रजनन दर 2.1 तक पहुचाने का लक्ष्य तय किया गया है. हाल ही जारी किये गये आंकड़े बताते हैं कि 145 जिलों में 3.0 से अधिक टीएफआर है जो भारत की जनसँख्या का 28 प्रतिशत (लगभग 33 करोड़) है. इनसे यह भी पता चला कि असुरक्षित तरीकों से संबंध बनाने वाले 40 प्रतिशत लोग भी इन्हीं जिलों में निवास करते हैं. यह जिले मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी दूसरों से भिन्न स्थान रखते हैं. इनमें मातृ मृत्यु दर 25-30 प्रतिशत तथा शिशु मृत्यु दर 50 प्रतिशत है. इनमें लगभग 115 जिलों में किशोरावस्था में मां बनने की दर (79 प्रतिशत) भी अन्य जिलों के मुकाबले अधिक पायी गयी. मुख्य कार्यक्षेत्र इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की सुनिश्चित सेवायें उपलब्ध कराना है. साथ ही नयी प्रोत्साहन योजनाओं, निगरानी और कार्यान्वयन द्वारा गर्भनिरोधकों तक पहुंच में सुधार करना है.

|
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु सात राज्यों के 145 जिलों में मिशन परिवार विकास आरंभ किया. सभी जिलों में यह मिशन एक समय पर आरंभ किया जायेगा.

मिशन परिवार विकास का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले परिवार कल्याण उपाय के विकल्पों तक पहुंच बनाने में तेजी लाना है, जो सूचना, भरोसेमंद सेवाओं और आपूर्ति पर आधारित हैं. यह सात राज्य हैं - उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम हैं जिनका देश की कुल आबादी में 44 प्रतिशत हिस्सा है.
जिलों का चयन

इन 145 जिलों का चयन कुल प्रजनन दर और सेवा वितरण (पीपीआईयूसीडी और नसबंदी प्रदर्शन) के आधार पर किया गया. वर्ष 2025 तक प्रजनन दर 2.1 तक पहुचाने का लक्ष्य तय किया गया है.

हाल ही जारी किये गये आंकड़े बताते हैं कि 145 जिलों में 3.0 से अधिक टीएफआर है जो भारत की जनसँख्या का 28 प्रतिशत (लगभग 33 करोड़) है.

इनसे यह भी पता चला कि असुरक्षित तरीकों से संबंध बनाने वाले 40 प्रतिशत लोग भी इन्हीं जिलों में निवास करते हैं. 

यह जिले मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी दूसरों से भिन्न स्थान रखते हैं. इनमें मातृ मृत्यु दर 25-30 प्रतिशत तथा शिशु मृत्यु दर 50 प्रतिशत है. इनमें लगभग 115 जिलों  में किशोरावस्था में मां बनने की दर (79 प्रतिशत) भी अन्य जिलों के मुकाबले अधिक पायी गयी.

मुख्य कार्यक्षेत्र

इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की सुनिश्चित सेवायें उपलब्ध कराना है. साथ ही नयी प्रोत्साहन योजनाओं, निगरानी और कार्यान्वयन द्वारा गर्भनिरोधकों तक पहुंच में सुधार करना है.

केंद्र सरकार द्वारा देश भर में स्‍वच्‍छ भारत सप्‍ताह का आयोजन-(28-SEP-2016) C.A

|
स्वच्छ भारत अभियानकेंद्र सरकार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर  देशव्यापी स्वच्छ भारत सप्‍ताह 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर 2 अक्तूबर, 2016 को गांधी जयंती तक आयोजित कर रहा है. अभियान के तहत जनता, केंद्र और राज्य सरकारें, पंचायती राज संस्थान, शहरी स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधि और सभी हितधारक इसमे भागीदार होंगे.

शहरी विकास और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय ने एक सप्ताह लम्‍बे व्‍यापक जन अभियान हेतु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग अपनी विस्तृत कार्य योजनाएं तैयार की हैं.
इंडोसेन- 2016 के बारे में-
  • दोनों मंत्रालय संयुक्त रूप से 30, सितम्‍बर 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक दिवसीय सम्‍मेलन इंडोसेन- 2016 अर्थात भारत स्‍वच्‍छता सम्मेलन का आयोजन करेंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे.
  • सम्‍मेलन में मुख्यमंत्री, शहरी विकास एवं स्वच्छता के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, सभी 677 जिलों के  कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चुने हुए प्रतिनिधि, सभी अमृत शहरों के निगमायुक्‍त/चुने गए प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, निजी क्षेत्र और मीडिया के लोग हिस्सा लेंगे.
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा साफ-सफाई की दिशा में अच्छे काम करने वाले विभिन्न श्रेणियों के 11 व्यक्तियों को उनके उत्‍साह जनक प्रदर्शन हेतु   पुरस्‍कृत किया जाएगा.
  • इंडोसेन-2016 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले दो वर्षों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई प्रगति का आंकलन किया जाएगा.
  • 2019 तक भारत को स्‍वच्‍छ बनाने हेतु उच्च राजनीतिक स्तरों पर प्रतिबद्धता के नवीकरण करने पर भी विचार किया जाएगा.
  • एक दिवसीय इंडोसेन सम्‍मेलन के दौरान व्‍यवहार परिवर्तन, श्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छता प्रक्रियाओं, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, स्वच्छ भारत मिशन के लिए वित्‍त पोषण, समावेशी स्वच्छता, 100 प्रतिष्ठित स्थानों पर स्‍वच्‍छता, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.
स्वच्छ भारत सप्‍ताह के देश भर में आयोजन-
  • स्वच्छ भारत सप्‍ताह के आयोजनों में –ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों और अन्य लोगों को शामिल करके स्‍वच्‍छता का व्‍यापक स्‍तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा.
  • खुले में शौच मुक्त हुए 141 शहरों की घोषणा की जाएगी.
  • शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्‍त अभियान, अपशिष्‍टों को एकत्र करने और ढोने के लिए नए ठोस अपशिष्‍ट उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी.
  • शहर स्‍तर पर सबसे अच्छे स्कूलों, अस्पतालों, आरडब्ल्यूए, वार्ड, गैर सरकारी संगठनों, व्यक्तियों को पुरस्‍कृत करना, देश में रेलवे की भूमि पर स्‍वच्‍छता के बारे में जागरूता पैदा करना.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्‍टरों का सम्‍मेलन आयोजित करना.
  • उपभोक्‍ता के अनुकूल घरेलू और विदेशी निर्मित अनुकूल स्वच्छता प्रौद्योगिकियों का विज्ञान भवन में उद्घाटन किया जाएगा.
जागरूकता अभियान -
  • देश में पहचान किए गए एक सौ प्रमुख स्‍थानों में से दस में स्‍वच्‍छता अभियान चलाना.
  • स्‍वच्‍छता को लेकर चाय पर चर्चा, ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल पर स्‍वच्‍छता के बारे में चर्चा और स्वच्छता शपथ तथा सभी सांसदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैलियों आदि का आयोजन करना.
  • एनवाईकेएस, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट तथा गाइड, इको क्लब और गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्वच्छ भारत सप्‍ताह के दौरान विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाने के कार्यक्रम शामिल हैं.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एडमिरैलिटी विधेयक 2016 के अधिनियमन को स्वीकृति प्रदान की-(28-SEP-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एडमिरैलिटी (क्षेत्राधिकार एवं समुद्रतटीय दावों के निपटान) विधेयक 2016 के अधिनियमन और पांच पुराने एडमिरैलिटी कानूनों को निरस्त करने हेतु जहाजरानी मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी.

एडमिरैलिटी विधेयक 2016 के बारे में-
  • एडमिरैलिटी विधेयक अदालतों के एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकारों, समुद्रतटीय दावों पर अदालती कार्यवाही, जहाजों की जब्ती और अन्य संबंधित मुद्दों से जुड़े मौजूदा कानूनों को मजबूती प्रदान करेगा.
  • विधेयक 2016 से नागरिक मामलों में नौवहन विभाग के क्षेत्राधिकार के पांच पुराने कानून भी निरस्त किए जाएंगे. यह कानून ब्रिटिश काल में लागू किए गए थे.  
निरस्त किए जाने वाले क़ानून-
  • एडमिरैलिटी कोर्ट अधिनियम, 1840,
  • एडमिरैलिटी कोर्ट अधिनियम, 1861,
  • कॉलोनियल कोट्र्स ऑफ एडमिरैलिटी अधिनियम, 1890,
  • कॉलोनियल कोट्र्स ऑफ एडमिरैलिटी (इंडिया) अधिनियम, 1891
  • बंबई, कलकत्ता और मद्रास उच्च न्यायालयों के एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकारों पर लागू लेटर्स पेटेंट प्रावधान, 1865.
एडमिरैबिलिटी विधेयक, 2016 की मुख्य विशेषताएं-
  • एडमिरैलिटी विधेयक 2016 प्रस्ताव समुद्री कानूनी बिरादरी द्वारा की जा रही मांग का समर्थन करेगा.
  • विधेयक भारत के तटवर्ती राज्यों के उच्च न्यायालयों को एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार प्रदान करता है.
  • क्षेत्राधिकार का विस्तार समुद्री सीमा तक है.
  • केंद्र सरकार की अधिसूचना के माध्यम से क्षेत्राधिकार में विस्तार भी किया जा सकता है.
  • यह विस्तार किसी विशेष आर्थिक क्षेत्र या भारत के किसी अन्य समुद्री क्षेत्र या भारत की प्रादेशिक सीमा के दायरे में किसी द्वीप तक हो सकता है.
  • एडमिरैबिलिटी विधेयक सभी समुद्री जहाजों पर लागू होगा. जहाज के मालिक का आवास/ निवास कहीं भी हो.
  • अंतर्देशीय निर्माणाधीन जहाज इसके दायरे में नहीं ले गए हैं. आवश्यकता होने पर केंद्र सरकार अधिसूचना जारी करके इनको भी इसके दायरे में ला सकती है.
  • विधेयक युद्धपोत एवं नौसेना के बड़े के सहायक जहाज और गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग किए जाने वाले जहाजों पर लागू नहीं है.
  • समुद्री दावों के मामलों में सुरक्षा के दृष्टिगत जहाज को निश्चित परिस्थितियों में जब्त किया जा सकता है.
  • किसी जहाज पर चुनिंदा समुद्री दावों के संबंध में दायित्य उसके नए मालिक को निर्धारित समय सीमा के भीतर मैरिटाइम लिएन्स के तहत हस्तांतरित किया जाएगा.
  • जिन पहलुओं हेतु विधेयक में प्रावधान नहीं किए गए हैं उन पर सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 लागू की जाएगी.
पृष्ठभूमि-
प्रमुख समुद्रतटीय राष्ट्र भारत समुद्री परिवहन के माध्यम से लगभग 95 प्रतिशत मर्केंडाइज व्यापार करता है. वर्तमान संवैधानिक ढांचे के तहत भारतीय अदालतों में एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार से सम्बंधित मामलों का ब्रिटिश काल में अधिनियमित कानूनों के तहत निपटारा किया जाता है. 
एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार समुद्री परिवहन और जलमार्ग यातायात से सम्बंधित दावों के संबंध में उच्च न्यायालयों की शक्तियों से संबंधित है. पांच पुराने एडमिरैलिटी कानूनों को निरस्त करने का सरकार का फैसला प्रशासन को कुशल बनाना और प्रशासन की राह में बाधा बनने वाले पुराने एवं अनुपयोगी कानूनों को खत्म करना सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है.

कोलंबिया सरकार और वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर-(28-SEP-2016) C.A

|
FARC rebels
कोलंबिया सरकार और वहां के वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य करीब 50 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने हेतु ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते का अभी अगले सप्ताह जनमत संग्रह से अनुमोदन भी किया जाना है. 

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता तिमोलियोन तिमोशेन्को जिमेनेज ने कैरेबियाई शहर कार्टाजेना में एक समारोह के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए.
समझौता के बारे में- 
  • दोनों पक्षों ने वास्तविक गोलियों से बनी कलमों से हस्ताक्षर किए.
  • समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से पूर्व लातिन अमेरिका के अंतिम बड़े सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने हेतु चार साल तक प्रक्रिया चली.
  • कोलंबिया के राष्ट्रपति सांतोस के अनुसार समझौते पर हस्ताक्षर कोलंबिया के दृष्टिगत खुशी की नई भोर है.
  • समझौते पर हस्ताक्षर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, वेटिकन के विदेश मंत्री पिएत्रो पैरोलिन और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो समेत लातिन अमेरिकी देशों के नेताओं की मौजूदगी में किया गया.
  • शांति के सन्देश देने के उद्देश्य से समारोह में मौजूद लगभग सभी 2500 लोगों ने सफेद पोशाक पहनी. समारोह 70 मिनट तक चला.
  • यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी के अनुसार यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद फार्क को आतंकवादी समूहों की अपनी सूची से हटाने का फैसला किया है.
  • कोलंबिया के प्राधिकारियों के अनुसार, कोलंबिया एवं फार्क के बीच संघर्ष में 2,60,000 लोगों की मौत हुई. 45,000 लोग लापता हैं और 69 लाख लोग बेघर.
नए राजनीतिक दल का गठन-
  • कोलंबिया के साथ किए गए समझौते के तहत फार्क अब एक राजनीतिक दल के रूप में पुन: गठित किया जाएगा.
  • 57 वर्षीय तिमोशेन्को को इसका नेता बनाया जा सकता है

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन का खिताब जीता-(28-SEP-2016) C.A

|
साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन पुरूष एकल का खिताब जीता. बेल्जियम ओपन का पुरूष एकल खिताब जीतकर वह आईटीटीएफ प्रतियोगिता जीतने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने.

अचंता शरत कमल 2012 में आईटीटीएफ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.  

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम के डि हान में स्थानीय खिलाड़ी नुईतिंक सेड्रिक को फाइनल में 4-0 :15-13, 11-6, 11-2, 17-15: से हराकर अपना पहला खिताब जीता.
साथियान गनानशेखरन के बारे में-
  • चेन्नई के साथियान ने खिताब के दौरान कई उलटफेर किए.
  • साथियान गनानशेखरन ने दूसरे दौर में दुनिया के 103वें नंबर के खिलाड़ी जान पर्सन को हराया.
  • इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 75वें नंबर के खिलाड़ी स्टीफन मेंगेल को भी हरा दिया.
  • गनानशेखरन ने फाइनल में सेड्रिक को हराया जो दुनिया के 113वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

रितुपर्णा दास ने पोलिश ओपन का खिताब जीता-(28-SEP-2016) C.A

|
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास ने 25 सितम्बर 2016 को हमवतन रसिका राजे को महिला सिंगल्स फाइनल में हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया.
अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आमने-सामने दोनों भारतीय खिलाड़ी ही थीं.
मैच में रितुपर्णा ज्यादा बेहतर खेलते हुए उन्होंने रसिका राजे को 11-21, 21-7, 21-17 से हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया. ये फाइनल मुकाबला लगभग 40 मिनट तक खेला गया.
उन्होंने केवल सिंगल्स में ही नहीं बल्कि महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी आरती सारा सुनील और संजना संतोष की भारतीय जोड़ी ने नताल्या वोयसेख और एलीजावेटा जर्का की शीर्ष वरीय जोड़ी को 19-21, 21-19, 21-14 से हराकर डबल्स खिताब अपने नाम किया. ये मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला.
रितुपर्णा दास:
रितुपर्णा दास भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
उन्होंने वर्ष 2013 में नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सयाली गोखले को हराकर रजत पदक जीता.

भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता-(28-SEP-2016) C.A

|
भारत ने कानपुर में 26 सितंबर 2016 को न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता. पांचवें और अंतिम दिन ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड की टीम 434 रनों का पीछा करते हुए 236 रनों पर ऑल आउट हो गयी. 

यह भारत द्वारा घरेलू मैदान पर जीता गया 88वां मैच था, इससे भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी प्राप्त हुई. इस जीत से भारत ने लगातार 11 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया. न्यूज़ीलैंड ने 1998 से भारत में कोई भी मैच नहीं जीता है.

इस मैच में आर अश्विन सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने.

मैन ऑफ़ द मैच – रविन्द्र जडेजा. उन्हें ऑलराउंडर परफॉरमेंस के चलते यह सम्मान दिया गया, उन्होंने छह विकेट लिए और 92 रन बनाये.

इसके अतिरिक्त, भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 200 विकेट पूरे किये. उन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ही अश्विन से आगे हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

स्कोर

•    भारत पहली पारी: 318

•    न्यूज़ीलैंड पहली पारी: 262

•    भारत दूसरी पारी: 377-5 घोषित

•    न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी: 87.3 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 500 वर्ष
भारत ने 25 जून 1932 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला था. यह टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता. पहले टेस्ट मैच की कप्तानी सी के नायडू ने की जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी थे - नावले, जाउमल, वजीर अली, कोलाह, नजीर अली, लाल सिंह, जहांगीर खान, अमर सिंह और निसार तथा अन्य.
भारत ने 1951-52 में मद्रास में आयोजित मैच में इंग्लैंड को हराकर अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में बीनू मांकड़ ने पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में चार अर्थात कुल 12 विकेट लिये.
वर्ष 1952 में ही भारत की दूसरी और तीसरी टेस्ट जीत पाकिस्तान के खिलाफ रही. इसमें भारत ने पाकिस्तान को एक पारी और 70 रन से हराया. तीसरी जीत पाकिस्तान के खिलाफ मुंबई में मिली, जब भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. यहां मांकड़ ने पूरे मैच में आठ विकेट लिये.
पिछले 500 टेस्ट मैचों में भारत ने क्रिकेट को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं जिनमें सचिन तेंडुलकर, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं. सचिन तेंडुलकर ने एक दिवसीय मैचों में 100 शतक बनानाने का रिकॉर्ड भी कायम किया, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 100 शतक पूरे किये. पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम है. नरेंद्र तम्हाणे, फारूख इंजीनियर, सैयद किरमानी को बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है  जबकि महेंद्र सिंह धोनी के पदार्पण के बाद भारतीय क्रिकेट ने नयी बुलंदियों को छुआ. धोनी की अगुवाई में भारत एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैचों में प्रथम पायदान पर पहुंचा.