12 सितम्बर 2016:करेंट अफेयर्स

| Tuesday, September 13, 2016
•    उत्तर प्रदेश सरकार ने अभिनेत्री विद्या बालन को जिस योजना का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया:  समाजवादी पेंशन योजना

•    जिस देश ने बांग्लादेश को हराकर आरबीसीसी विश्व फाइनल्स ट्राफी जीती: श्रीलंका

•    जिसने प्रमुख शिक्षा संस्थाआनों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने हेतु उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी 'हेफा' के गठन की मंजूरी दी: केन्द्रीय मंत्रिमंडल 

•    वस्तु और सेवा कर से सम्बंधित जिस संस्था के गठन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की: वस्तु और सेवा कर परिषद

•    आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में जिसे नियुक्त किया: दिलीप कुमार मंडल
•    हाल ही में जिस महिला खिलाड़ी ने पहला अमेरिकी ओपन खिताब और दूसरी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती: एंजेलिक केर्बर

•    उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में जितने कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त किया: दो

•    केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने करदाताओं के रिफंड, आईटीआर और पैन इत्यादि से जुड़ी अन्य शिकायतों के निपटान के लिए जिस ऑनलाइन सुविधा की शुरूआत की: ई-निवारण
•    हाल ही में जिस बैंक ने अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स को लांच किया है:आईसीआईसीआई बैंक
•    नैशनल सैंपल सर्वे ऑफिस द्वारा 26 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति पर जारी की गयी सूची में जिस राज्य को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा दिया गया है: सिक्किम
•    केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के दस सेक्टर में रियायती किराये पर जिस सेवा को चलाने की स्वीकृति दी है: हेलीकॉप्टर
•    सिंडिकेट बैंक के निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया: जयंत पुरुषोत्तम गोखले

•    केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 सितम्बर 2016 को दिए अपने निर्देश में सैमसंग के जिस स्मार्टफोन को भारत में विमानों पर ले जाने पर सीमित प्रतिबन्ध लगा दिया: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7

•    ब्रिटेन के कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़े जुर्माना दावे के तहत जिस वैश्विक वित्तीय उपक्रम के खिलाफ 19 अरब डॉलर का जुर्माना दावा हाल ही में दायर किया गया: मास्टर कार्ड
•    विज्ञान की बेहद महात्वाकांक्षी लीगो परियोजना से सम्बन्धित प्रयोगशाला की भारत में स्थापना के लिए जिस जिले का चयन किया गया है: हिंगोली (महाराष्ट्र)

0 comments:

Post a Comment