पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया-(17-SEP-2016) C.A

| Saturday, September 17, 2016
जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पाटी-(पीडीपी) के सांसद तारिक़ हमीद कर्रा ने पार्टी और लोक सभा की सदस्यता से इस्ती‍फा दे दिया. उन्होंने पीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
61 वर्षीय तारिक़ हमीद कर्रा, श्रीनगर- बडगाम संसदीय चुनाव क्षेत्र का लोक सभा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 

तारिक़ हमीद कर्रा के बारे में-
  • श्रीनगर में तारिक़ हमीद कर्रा पीडीपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं.
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में तारिक़ हमीद कर्रा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला को श्रीनगर- बडगाम संसदीय सीट पर हराया.
  • तारिक़ हमीद कर्रा दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी रहे हैं.
  • तारिक़ हमीद कर्रा भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं.
  • इसके पहले मुज्जफर हुसैन बेग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

0 comments:

Post a Comment