दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आर्मी ग्रीन ने नैरोका फुटबॉल क्लब को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराया.
विजेता रहे आर्मी ग्रीन टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 45 लाख रुपए तथा उपविजेता रहे नैरोका टीम को 20 लाख रुपए प्रदान किये गए.
डूरंड कप का 127वां संस्करण गोवा में आयोजित किया गया था.
डूरंड कप:
• डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना और विश्व में तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है.
• डूरंड कप पहली बार वर्ष 1888 में खेला गया था.
• डूरंड कप टूर्नामेंट का नाम तत्कालीन समय के ब्रिटिश भारत के विदेश सदस्य, लंदन में विदेश सचिव सर मोर्टिमर डूरंड के के नाम पर है.
• प्रथम डूरंड कप रॉयल स्कॉट्स फ्यूसीलियर्स ने हाईलैंड लाइट इन्फैंट्री को 2-1 से हराकर जीता था.
• वर्ष 1940 में आयोजन स्थल नई दिल्ली के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था और अब यह अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाता है.
• डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट जीतने का रिकार्ड ईस्ट बंगाल (16) और मोहन बागान (16) के नाम हैं.
0 comments:
Post a Comment