राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए-(16-SEP-2016) C.A

| Friday, September 16, 2016
Rajbhasha Awardsराष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 14 सितम्बर 2016 को हिन्‍दी दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में पुरस्कार विजेताओं को राजभाषा पुरस्‍कार प्रदान किए. गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से हिन्‍दी के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान करने वाले मंत्रालयों, विभागों और राष्‍ट्रीयकृत बैंको को यह सम्‍मान प्रदान किया जाता है.
1949 में इसी दिन संविधान सभा के निर्णय के अनुसार हिन्‍दी को भारत संघ की राजभाषा का दर्जा दिया गया.
इस उपलक्ष्‍य में राजभाषा विभाग प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन करता है.
हिन्‍दी दिवस के अवसर पर पूरे देश में स्‍कूलों, शिक्षा संस्‍थाओं सरकारी विभागों तथा अन्‍य संस्‍थानों की ओर से विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
समारोह में राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत मंत्रालयों/ विभागों/ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों/ भारत सरकार के बोर्ड/ सोसायटी/ ट्रस्ट, राष्ट्रीयकृत बैंक तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को राजभाषा हिंदी में बेहतर कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कृत किया जाता है.
राजभाषा गौरव पुरस्कार विजेताओं की एक अन्‍य श्रेणी में केंद्र सरकार के कार्मिकों के लिए राजभाषा गौरव मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना 2015 प्रदान किए गए.

0 comments:

Post a Comment