भारतीय टीम ने सितम्बर 2016 के पहले सप्ताह में ताईवान के ताओयुआन में आयोजित 9वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पदक जीते.
इस पदक में चार रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. 9वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप का आयोजन एक से 5 सितम्बर 2016 तक किया गया था जिसमें भारतीय टीम ने पहली बार चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते.
संबंधित मुख्य तथ्य:
भारतीय खिलाड़ियों में एक महिला ने रजत और तीन महिलाओं ने कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया.
वर्ष 2016 में रजत पदक विजेता- एल बुध चंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, के अरुणपमा देवी और राजेंद्र सिंह है.
वर्ष 2016 का कांस्य पदक विजेता- वाई संथोई देवी, पूजा कादियान, विशाखा मलिक, रजनी देवरी और उचित शर्मा है.
भारत ने वर्ष 2012 में आयोजित 8वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिपन में भारतीय टीम ने कुल 10 पदक जीते थे जिसमे एक रजत और नौ कांस्य पदक शामिल है.
0 comments:
Post a Comment