22 सितम्बर 2016 करेंट अफेयर्स

| Friday, September 23, 2016
•    हाल ही में जिस देश ने सतह-से-हवा में मार करने वाली लम्बी दूरी की मिसाइल ‘बराक-8’ का सफल परीक्षण किया:भारत  

•    अदाणी समूह ने 648 मेगावॉट क्षमता वाले विश्व के सबसे बड़े सौर-ऊर्जा संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया. यह संयंत्र देश के जिस राज्य में स्थापित किया गया है: तमिलनाडु

•    हाल ही में तीन दिवसीय ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन-2016’ का शुभारंभ भारत के जिस शहर में किया गया: नई दिल्ली
•    केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को गांवों में फोन को लेकर जितने करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी: 1250 करोड़ रुपए

•    हाल ही में जिस राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी: हरियाणा

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाने की मंजूरी दे दी. इससे जो परिवर्तन होंगे: रेलवे संबंधी सभी प्रस्ताव आम बजट में शामिल होंगे

•    भारत के प्रधानमंत्री के निवास स्थल का नाम 7, रेस कोर्स रोड से बदलकर जो रखने की घोषणा की गयी:  7, लोक कल्याण मार्ग

•    2030 तक जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु बनायी गयी 17 ‘यूएन यंग लीडर्स’ में जितने भारतीयों को शामिल किया गया: दो 

•    जिस पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज को सीनियर क्रिकेट टीम इंडिया चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है:एमएसके प्रसाद

•    गिरीश चंद्र गुप्ता को जिस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया: कलकत्ता
  
•    भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ब्लड ट्रांस्फ्यूज़न सोसाइटी का प्रमुख नियुक्त किया गया: रवि रेड्डी

•    वह दो नदियां जिन्हें आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी: केन-बेतवा

•    ओला कैब्स ने जिस ट्रेवल कम्पनी के साथ कैब बुकिंग के लिए हाल ही में समझौता किया: यात्रा डॉट कॉम

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रत्यक्ष संचार लिंक स्थापित करने के उद्देश्य से जिस स्थान के साथ पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल को मंजूरी प्रदान की: अंडमान एवं निकोबार

•    वर्ष 2016 के लिए जिन्हें हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा 'मानवतावादी-2016' पुरस्कार से सम्मानित किया गया: आंग सान सू की

0 comments:

Post a Comment