फाइनल मुकाबले में, इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को 355 रनों के बड़े अन्तराल से हराया. इंडिया रेड की कप्तानी युवराज सिंह ने की.
रविन्द्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए एवं निर्णायक भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे.
चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किये गये.
दलीप ट्रॉफी
• यह एक घरेलू प्रथम श्रेणी का क्रिकेट मैच है जिसे भारत के भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार बनाई गयी टीमों के बीच खेला जाता है.
• इस प्रतियोगिता का नाम कुमार श्री दलीपसिंहजी के नाम पर रखा गया है.
• वर्ष 2016-17 का दलीप ट्रॉफी मुकाबला इस खेल का 55वां मुकाबला था.
• जून 2016 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मुकाबले में गुलाबी गेंद प्रयोग किये जाने की घोषणा की.
• इस स्पर्धा में इंडिया रेड, इंडिया ब्लू एवं इंडिया ग्रीन ने भाग लिया.
0 comments:
Post a Comment