मुख्य बिंदु
• उन्होंने जीतने के बाद भाषण में भ्रष्टाचार से लड़ने तथा देश में राष्ट्रीय एकता का संचार करने का वचन दिया.
• जोवेनेल के जीतने के बाद अन्य प्रत्याशियों ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
• अन्य प्रत्याशी मारयीस नार्सिस ने 9 प्रतिशत वोटों के साथ चौथा स्थान हासिल किया जबकि जीन चार्ल्स ने 11 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.
• इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने उनकी जीत पर घोषणा की कि इसमें कोई घोटाला नहीं है तथा किसी प्रकार की धोखाधड़ी नही हुई.
यह निर्णय उस समय आया है जब कैरिबियन देश कुछ समय पहले आये चक्रवाती तूफ़ान मैथ्यू से हुए भारी नुकसान से उबर रहा है. इस तूफ़ान में 1000 से अधिक लोग मारे गये थे तथा एक लाख से भी अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ा.
जोवेनेल मोइसे
• 48 वर्षीय जोवेनेल एक केला निर्यात कम्पनी चलाते हैं जिसे वे ग्रामीण विकास का मॉडल समझते हैं.
• उन्होंने अपने चुनावी प्रचार के दौरान स्वयं को ‘बनाना मैन’ कहा था.
• उन्हें पूर्व राष्ट्रपति मिशेल मार्टेली की पार्टी हैतीयन टेट केल पार्टी द्वारा प्रत्याशी चुना गया.
0 comments:
Post a Comment