मुकेश अंबानी फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी 100 भारतीय धनवानों की सूची में पहले स्थान पर-(23-SEP-2016) C.A

| Friday, September 23, 2016
फोर्ब्स पत्रिका ने 22 सितम्बर 2016 को भारत के 100 अमीरों की लिस्ट जारी की. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं.
मुकेश अंबानी ने विश्व भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार लगातार नौवें वर्ष भी वे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर आंकी गई.
दूसरे स्थान पर सन फार्मा के दिलीप सिंघवी हैं. उनकी कुल संपत्ति 16.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हिन्दुजा बंधु हैं तथा इनकी कुल संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर है. चौथे स्थान पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं. इनकी कुल संपत्ति 15 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस वर्ष प्रेमजी एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं.
पाचवें स्थान पर कन्सट्रक्शन कंपनी के पैलोन्जी मिस्त्री हैं जिनकी कुल संपत्ति 13.9 बिलियन डॉलर आंकी गई.
इस सूची में छठे पर लक्ष्मी मित्तल हैं. उनकी कुल संपत्ति 12.5 बिलियन डॉलर आंकी गई. सातवें स्थान पर गोदरेज फैमिली हैं. जिनकी कुल संपत्ति 12.4 बिलियन डॉलर आंकी गई.
इस सूची में आठवें नंबर पर एचसीएल के अध्यक्ष शिव नादर हैं. उनकी कुल संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर आंकी गई. नौवें स्थान पर आदित्य बिड़ला समूह के कुमार बिड़ला हैं. जिनकी कुल संपत्ति 8.8 बिलियन डॉलर आंकी गयी हैं.
साइरस पूनावाला दसवें स्थान पर हैं. जिनकी कुल संपत्ति 8.6 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
अनिल अंबानी 32वें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.4 बिलियन डॉलर आंकी गई. आचार्य बालकृष्ण इस सूची में 48वें स्थान पर हैं. जिनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर आंकी गई.

0 comments:

Post a Comment