पेपर की वजह से no update...

| Wednesday, April 29, 2015
मेरे पेपर होने कि वजह से अब यह site 22 मई 2015 से अपडेट होगी.....

विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ जिम की श्रृंखला खोलने की घोषणा की-(22-APR-2015) C.A

| Wednesday, April 22, 2015
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ अपने जिम और फिटनेस सेंटरों की श्रृंखला खोलने की घोषणा 20 अप्रैल 2015 को की.  यह जिम चिजल ब्रांड नाम से लांच किया जाएगा. ब्रांड पर कोहली चिजल फिटनेस और सीएसई कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट सहायक कंपनी का सह स्वामित्व होगा.

भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की पहले ही देश भर में फिटनेस श्रृंखला है. इसके अलावा विराट कोहली कोहली इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फ्रेंचाइजी एफसी गोवाऔर उसके कपड़ों के ब्रांड यूथ्स रॉन्ग के भी सह स्वामी है. 

देश के फिटनेस उद्योग में ब्रांडेड फिटनेस चेन और स्टैंडअलोन जिम हैं और यह उद्योग करीब 1300 करोड़ रुपयों का है.
 

युवराज सिंह और रॉबिन उत्थप्पा जैसे अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने भी कारोबार में निवेश किया है. युवराज सिंह ने यूवीकैन (YouWeCan) नाम से वेंचर शुरु किया जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को बढ़ावा देना है, जबकि रॉबिन उत्थप्पा फुड स्टार्टअप आईटिफिन के सह संस्थापक हैं.

भारतीय सर्जनों ने 2.75 किलोग्राम के विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को निकाला-(22-APR-2015) C.A

|
भारतीय शल्यचिकित्सकों ने 2.75 किलोग्राम वजन के विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को तीन घंटे की शल्य चिकित्सा के बाद 20 अप्रैल 2015 को निकाला. यह ऑपरेशन सर गंगा राम हॉस्पिटल (एसजीआरएम), दिल्ली के शल्यचिकित्सकों ने किया.
टीम के साथ डॉ. मनु गुप्ता ने मरीज का ऑपरेशन किया और ऑटोसोमल डॉमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (एडीपीकेडी) से पीड़ित मरीज के दोनों गुर्दे (किडनी) निकालने का फैसला किया. 

आम गुर्दे का वजन करीब 130 ग्राम होता है जबकि इस गुर्दे का वजन 2.75 किलोग्राम था जो कि 20 गुना से भी अधिक था और आसपास की आंतों में फंसा हुआ था.
 

वर्ष 2014 में मरीज के एडीपीकेडी से पीड़ित होने का पता चला था और तब से वह डायलिसिस पर था और उसे इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए
  गुर्दे के प्रत्यारोपण की योजना बनाई गई थी. 

विश्व में सबसे बड़े गुर्दे होने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस मरीज को मार्च 2014 में क्रोनिक रीनल फेलियर और पेट में भयंकर दर्द की शिकायत, पेशाब में खून आना और उच्च ग्रेड के बुखार के बाद दिल्ली में अस्पताल में लाया गया था और इसकी वजह से ही उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी.
 

इससे पहले, 33.72x14.14x15.05 सेमी. के आयाम और 2.15 किलो वजन वाले विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को महाराष्ट्र के धुले में वर्ष 2011 में निकाला गया था.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने नए टूर्नामेंट अफ्रीका टी20 कप की घोषणा की-(22-APR-2015) C.A

|
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 21 अप्रैल 2015 को एक नए टूर्नामेंट की घोषणा की, जिसे अफ्रीका टी20 कप के नाम से जाना जाएगा. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अफ्रीकी महाद्वीप में खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभा का विकास करना हैं.
टूर्नामेंट में जिम्बाब्बे, केन्या, नामीबिया, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा सीएसए के 12 सदस्यों की टीमें हिस्सा लेगीं. यह प्रतियोगिता 4 सितंबर से 4 अक्टूबर 2015 तक चलेगी.

अफ्रीका ट्वेंटी 20 कप के बारे में
•    यह टूर्नामेंट विश्व कप जैसी प्रतियोगिता होगी, जिसमें चार टीमों का पूल होगा और हर पूल की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और उसके बाद फाइनल होगा.
•    मैचों का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के कई स्टेडियमों में होगा.
•    इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान मखाया एंतिनी को इस टूर्नामेंट का एंबेसडर नियुक्त किया गया.

महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2019 तक 14400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की-(22-APR-2015) C.A

|
महाराष्ट्र सरकार ने 20 अप्रैल 2015 को वर्ष 2019 तक 14400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की.
राज्य सरकार बिजली उत्पादन की लागत को कम करने और कार्बन फुटप्रिंट को घटाने के उद्देश्य से गैर पारंपरिक तरीकों से वर्ष 2019 तक 14,400 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी. ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत सस्ते और परंपरागत स्रोतों की तुलना में कहीं बेहतर है.
राज्य सरकार सौर ऊर्जा से 75000 मेगावॉट और पवन चक्कियों से 5000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करेगी.
चीनी उद्योग 1,000 मेगावॉट, सहनिर्माण से 200 मेगावॉट, बायोगैस से 300 मेगावॉट बिजली और औद्योगिक अपशिष्ट से 400 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
इन स्रोतों का इस्तेमाल इनकी उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. उदाहरण के लिए, पश्चिमी महाराष्ट्र में कई चीनी मिल हैं. इसलिए उस क्षेत्र से 1,000 मेगावॉट बिजली का निर्माण होगा. इसके अलावा लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार निजी कंपनियों द्वारा उत्पन्न बिजली को खरीदेगी.

बिजली चोरी पर रोक लगाने और इसका सीधे ग्राहकों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्थानों पर फीडर प्रबंधक लगाये जाएंगे. हर तय स्थान पर पांच फीडर लगाये जाएंगे.

जापान की दवा कंपनी दाइची सांक्यो ने अपने को सन फार्मा से अलग किया-(22-APR-2015) C.A

|
जापान की दवा कंपनी दाइची सांक्यो (Daiichi Sankyo) ने अपने को सन फार्मा से 21 अप्रैल 2015 को अलग कर लिया. इसके तहत दाइची सांक्यो ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी (करीब नौ प्रतिशत) 20,420 करोड़ रुपये में बेच दी. ये शेयर उसे सनफार्मा में रैनबैक्सी के विलय के बाद मिले थे.
दाइची सांक्यो ने वर्ष 2008 में 22,000 करोड़ रुपये में रैनबैक्सी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी. रैनबैक्सी के सनफार्मा में विलय के बाद दाइची ने सन फार्मा के उसे मिले 21 करोड़ से अधिक (21,49,69,058 शेयर शेयर) बेच दिये.

विदित हो कि सनफार्मा में रैनबैक्सी के विलय के बाद सन फार्मा विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनी और भारतीय घरेलू बाजार की प्रमुख कंपनी बन गई है.

ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक का निधन-(22-APR-2015) C.A

|
असम के पूर्व गवर्नर और ओड़िशा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके जानकी बल्लभ पटनायक का तिरुपति में 21 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.

3 जनवरी 1927 को रामेश्वर, पुरी में जन्मे पटनायक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे. वे 1980 से 1989 तथा 1995 से 1999 तक ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे. वे 2009 से 2014 तक असम के गवर्नर भी रहे.


वर्ष 1947 में उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक डिग्री हासिल की तथा वर्ष 1949 में बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से राजनैतिक विज्ञान में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.

वर्ष 1950 में
  वह कांग्रेस की युवा शाखा की ओड़िशा राज्य इकाई के अध्यक्ष बने. वर्ष 1980 में  वह पर्यटन, नागरिक उड्डयन और श्रम मंत्री बने.

उनके द्वारा बनवाई गयी न्यू जगन्नाथ सड़क (पुरी जिले के चंदनपुर से नयागढ़ जिले के सरनकुल तक) ओड़िशा के परिवहन और पर्यटन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 21 जून को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया-(22-APR-2015) C.A

|
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 21 जून 2015 को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 20 अप्रैल 2015 को देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जारी निर्देश में यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योग पर प्रमोशनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए और प्रचार सामग्री भी वितरित की जाय.
विदित हो की सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 69वीं बैठक में हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में इसका प्रस्ताव रखा था.


भूमध्य सागर नौका हादसे में 800 से अधिक लोगों की मृत्यु-(22-APR-2015) C.A

|
भूमध्य सागर में 19 अप्रैल 2015 को हुए नौका हादसे में 800 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने यह जानकारी दी. यूएनएचसीआर ने लीबिया के समुद्री क्षेत्र में हुए इस हादसे को अब तक का सबसे बड़ा समुद्री हादसा बताया

दुर्घटनाग्रस्त नाव पर 800 से कुछ अधिक लोग सवार थे. इनमें सीरियाई, सोमाली और एरिट्रियाई नागरिक सवार थे. ये लोग अफ़्रीकी देशों में पैदा हुए आतंरिक अशांति से बचने के लिए 19 अप्रैल 2015 को सुबह त्रिपोली से यूरोप की ओर रवाना हुए थे.

विदित हो कि में लीबिया और दूसरे देशों में जारी आतंरिक हिंसा की वजह से भूमध्य सागर में होने वाले ऐसी दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. इसे लेकर इटली जैसे यूरोपीय देश ख़ासे परेशान हैं. उत्तरी अफ्रीका के देशों से आ रहे शरणार्थियों के सामने भूमध्य सागर पार करने के बाद सबसे पहले इटली ही आता है और यहीं वजह है कि उसे इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी दी-(21-APR-2015) C.A

| Tuesday, April 21, 2015
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अप्रैल 2015 को व्यावसायिक बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और अन्य व्यवसायिक लाभों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को अपनी मंजूरी दी. आरबीआई के इस मंजूरी से बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ होगा. 

आरबीआई ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी देने के साथ ही साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भी निर्देश दिया कि वह लेन-देन से संबंधित मैसेज को अधिक प्राथमिकता दें. आरबीआई ने ट्राई को बैंकिंग लेन-देन की वर्तमान दर 1.50 रुपए से कम करने की सिफारिश की.

विदित हो कि व्यावसायिक बैंकों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अपने व्यावसायिक क्रियाकलाप बढ़ाने के क्रम में निजी क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक बैंक, एक्सिस बैंक ने सुविधा प्रीपेड कार्डलॉन्च किया.

अपराध की रोकथाम व आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस दोहा में आयोजित-(21-APR-2015) C.A

|
अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस, कतर स्थित दोहा  मं 12 अप्रैल 2015 से 19 अप्रैल 2015 के बीच आयोजित की गयी. इसका समापन दोहा घोषणा पत्र की स्वीकृति के साथ हुआ.


दोहा घोषणा पत्र का उद्देश्य अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के विस्तृत एजेंडा में शामिल करना है ताकि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना किया जा सके एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून के शासन तथा जनता की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके.
 

सम्मेलन के दौरान
  प्रतिनिधियों  ने सभी के लिए न्याय की उपलब्धता के विषय पर कार्य करने हेतु संकल्प लिया. साथ ही कानून का शासन, सतत विकास तथा संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय के मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.

दोहा कांग्रेस 2015 में अपराध कांग्रेस की 60 वीं वर्षगांठ भी मनाई गयी. नीति निर्माताओं और अपराध की रोकथाम तथा आपराधिक न्याय के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षाविदों के एक बड़े समूह ने मानक मसौदे को तैयार करने के लिए इस सम्मलेन में भाग लिया.

अपराध नियंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन हर पांच साल बाद आयोजित किया जाता है.
 

पहली कांग्रेस वर्ष 1955 में स्विट्जरलैंड, जिनेवा में आयोजित की गई थी जबकि 12वीं कांग्रेस वर्ष 2010 में ब्राजील के साल्वाडोर में आयोजित की गई.

केंद्र सरकार ने हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम हटाया-(21-APR-2015) C.A

|
केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग ने हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के नामों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम हटा दिया. राजभाषा विभाग ने इन पुरस्कारों का नया नामकरण किया है. ये पुरस्कार हिंदी के प्रगतिशील तरीके से उपयोग के लिए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं.
राजभाषा विभाग के निर्देश के अनुसार, वर्ष 1986 में शुरू किया गया 'इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार' अब 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार' के नाम से, जबकि 'राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार' को अब 'राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना' के नाम से जाना जाएगा.

विदित हो कि ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर मंत्रालयों, पीएसयू, केंद्र सरकार के अधिकारियों को दिया जाता है.

फिनलैंड की सेंटर पार्टी ने संसदीय चुनाव जीता-(21-APR-2015) C.A

|
फिनलैंड की विपक्षी सेंटर पार्टी ने जुहा सिपिला के नेतृत्व में 19 अप्रैल 2015 को हुए आम चुनावों में जीत हासिल की. वेतनमान नियमित करने एवं सरकारी खर्चों में कटौती कर के फ़िनलैंड को प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में लाने के मुद्दों पर लड़ते हुए सेंटर पार्टी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी से यह चुनाव जीता.


200 सीटों की संसद के लिए आयोजित आम चुनावों में सेंटर पार्टी ने 42 सीटें जीती. अप्रवास विरोधी एवं बेलआउट विरोधी टीमो सोइनी की फ़िन्स पार्टी को 38 सीटें प्राप्त हुईं. यूरोपियन संघ तथा नाटो समर्थक स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को 37 सीटें जबकि सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी को 34 सीटें प्राप्त हुईं.
 

सेंटर पार्टी ने 23.2 प्रतिशत मत प्राप्त किये जो कि वर्ष 2011 के चुनावों की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है. 17.9 प्रतिशत के साथ स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जो कि वर्ष 2011 की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है.
 

इन दोनों पार्टियों के बाद सोशल डेमोक्रेट तथा फ़िन्स पार्टी को क्रमशः 17.7 15.8 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.

विपक्ष की सेंटर पार्टी के जीतने का अर्थ है कि अलेक्जेंडर स्टब के कार्यकाल के दौरान फ़िनलैंड में आई आर्थिक मंदी का दौर समाप्त होगा तथा देश में आर्थिक सुधार आयेंगे. हालांकि यह संभावित है कि सरकार बनाने के लिए उन्हें फ़िन्स पार्टी का समर्थन लेना पड़े.

हिंदी फिल्म ‘मैरी कॉम’ स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित-(21-APR-2015) C.A

|
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत और उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मैरी कॉमको स्वीडन में आयोजित स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ (जूनियर) में 19 अप्रैल 2015 को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया.
भारत की ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर बनी इस फिल्म को समारोह में ब्रोंज हॉर्सपुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार इस समारोह का सबसे बड़ा पुरस्कार है. इस समारोह में ज्यूरी 9 से 18 साल के बच्चों को बनाया गया था.

विदित हो कि सितंबर 2014 में रिलीज मैरी कॉमका प्रीमियर टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी किया गया था.

ई-कचरा फैलाने में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट-(21-APR-2015) C.A

|
संयुक्त राष्ट्र द्वारा अप्रैल 2015 के चौथे सप्ताह में जारी एक रिपोर्ट (वैश्विक ई-कचरा निगरानी-2014/ Global e-waste monitoring -2014) के अनुसार, ई-कचरा फैलाने में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है. अमेरिका और चीन इस मामले में पहले एवं दूसरे स्थान पर हैं.
यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (यूएनयू) की ओर से जारी की गई, जिसमें अगले तीन वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से फैलने वाले कचरे में 21 फीसद तक की वृद्धि का अनुमान जताया गया है.

भारत में वर्ष 2014 में 17 लाख टन ई-कचरा पैदा हुआ था. इस मामले में भारत का स्थान अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद आता है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, चीन और अमेरिका कुल मिलाकर विश्व का 32 फीसद ई-कचरा पैदा करते हैं. 2014 में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एक करोड़ साठ लाख टन (प्रति व्यक्ति 3.7 किलोग्राम) ई-कचरा एशिया में जमा हुआ. तीन एशियाई देशों चीन (60 लाख टन) जापान (22 लाख टन) और भारत (17 लाख टन) में आधे से यादा कचरा पैदा हुआ. इस रिपोर्ट के अनुसार, प्रति व्यक्ति ई-कचरा फैलाने वालों में नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, डेनमार्क और ब्रिटेन पहले पांच देशों में शामिल हैं.

विदित हो कि पूरी दुनिया में वर्ष 2014 में 4.18 करोड़ टन ई-कचरे का उत्पादन हुआ. वर्ष 2018 तक इस आंकड़े का पांच करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कंप्यूटर, प्रिंटर और छोटे-मोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चलते सिर्फ सात फीसद तक ही ई-कचरा फैला. वर्ष 2014 में उत्पादित ई-कचरे में 16.5 हजार किलो टन लोहा, 19 सौ किलो टन तांबा, तीन सौ टन सोने के अलावा चांदी, एल्युमीनियम, पैलेडियम प्लास्टिक शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 22 लाख टन शीशा, तीन लाख टन बैटरी, पारा, कैडमियम, क्रोमियम आदि शामिल हैं.

छुरिम शेरपा ने ह्यूज के बल्ले और जर्सी के साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरु की-(21-APR-2015) C.A

|
माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) के शिखर पर एक सप्ताह में दो बार चढ़ने वाली पहली महिला छुरिम शेरपा 19 अप्रैल 2015 को चर्चा में रही.
शेरपा अपने तीसरा चढ़ाई के दौरान उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने मृतक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज के बल्ले और दो जर्सी को माउंट एवरेस्ट पर लेकर जाने की घोषणा की.
फिल ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर 2014 को म़त्यु हो गई थी.
छुरिम एक बल्ला और दो जर्सी लेकर चढ़ाई कर रही हैं. इन्हें श्रद्धांजलि के तौर कुछ समय के लिए वहां रखा जाएगा. वापसी में वे ये सामान लेकर काठमांडू पहुंचेंगी जहां ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में उन्हें रखा जाएगा.

छुरिम शेरपा नेपाल की पर्वतारोही है. वे दुनिया की एकमात्र महिला पर्वतारोही हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत एवरेस्ट पर एक ही सप्ताह में दो बार चढ़ाई की. उन्होंने 12 और 19 मई 2012 को यह सफलता हासिल की.

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल घोटाले संबंधी जांच की कमान विवेक प्रियदर्शी को सौंपी-(21-APR-2015) C.A

|
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 17 अप्रैल 2015 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) घोटाले की जांच कर रही टीम का नेतृत्व विवेक प्रियदर्शी को सौंपा. यह निर्णय न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में बनी सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा लिया गया.

वर्तमान में वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्हें 31 मार्च 2015 को सेवानिवृत्त हुए बी बी मिश्रा के स्थान पर नियुक्त किया गया.


बेंच ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पैनल की सिफारिश पर फैसला लिया. पैनल का गठन गुरुनाथ मयप्पन तथा राज कुंद्रा को कथित तौर पर सट्टेबाजी में लिप्त पाए जाने के उपरान्त जनवरी 2015 में किया गया.

टेरी, एफएनआई, इनटासेव- केरिबसेव द्वारा जलवायु एवं विकास एजेंडे पर बातचीत हेतु ज्ञापन पर हस्ताक्षर-(21-APR-2015) C.A

|
टेरी (ऊर्जा और संसाधन संस्थान) ने 16 अप्रैल 2015 को दो वैश्विक अनुसंधान संस्थानों फ्रिडजौफ नेन्सन संस्थान (एफएनआई) तथा इनटासेव-केरिबसेव समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

यह समझौता जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर ज्ञान और सहयोग के आदान-प्रदान के लिए किया गया.

सहमति ज्ञापन के अनुसार तीनों संस्थान मिलकर अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. इसमें हरित विकास, जलवायु परिवर्तन, सतत ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, क्षमता निर्माण तथा ज्ञान के आदान-प्रदान के क्षेत्रों में शामिल नीति विश्लेषण मुद्दे शामिल हैं.

पारस्परिक हितों के लिए निम्न नौ क्षेत्र चयनित किये हैं:

जलवायु परिवर्तन और अनुकूलन के सह-लाभ
हरित विकास और संसाधन क्षमता
पर्यावरण और विकास
कम कार्बन उत्सर्जन हेतु रणनीति
संस्थान तथा प्रशासन
अंतरराष्ट्रीय सहयोग
ज्ञान का आदान-प्रदान
क्षमता विकास
राष्ट्रीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक नीतियों पर चर्चा

भागीदारी क्यों महत्वपूर्ण है?

यह भागीदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा जिससे वर्ष 2015 के बाद होने वाले जलवायु परिवर्तन, नयी खोज तथा आपसी ज्ञान साझा करने में सहायता मिलेगी.

टेरी

ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) ऊर्जा, पर्यावरण और सतत विकास के हर पहलू के लिए प्रतिबद्ध एक स्वतंत्र संस्थान है. टेरी अनुसंधान तथा नयी खोजों के क्षेत्र में 40 से अधिक वर्षों से उत्कृष्टता पूर्वक काम कर रही है.

एफएनआई

फ्रिडजौफ नेन्सन संस्थान (एफएनआई) एक स्वतंत्र नॉर्वेजियन संस्था है जो कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण, ऊर्जा, और संसाधन प्रबंधन राजनीति पर कार्य कर रही है.

इनटासेव-केरिबसेव

इनटासेव-केरिबसेव समूह एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है. इसके विभिन्न कार्यालय अफ्रीका, एशिया, कैरेबियन तथा यूरोप में स्थित हैं.

वरिष्ठ वामपंथी नेता ‘सीताराम येचुरी’ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव चुने गए-(21-APR-2015) C.A

|
वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी’ 19 अप्रैल 2015 को मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव चुने गए. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के इस सबसे अहम पद के लिए येचुरी को सर्वसम्मति से पार्टी का महासचिव चुना गया. वे पार्टी के पांचवें महासचिव बनें.

विदित हो कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अथवा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) भारत का एक साम्यवादी दल है. इस दल की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी. इस दल का सर्वोच्च वरिष्ठ पद पार्टी महासचिवका होता है. जो पोलित ब्यूरो (मुख्य कार्यकारी समिति) की अध्यक्षता करता है.
 
सीताराम येचुरी से संबंधित मुख्य तथ्य
 
•    सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त, 1952 को तमिलनाडु में हुआ.
•    हैदराबाद में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सीताराम येचुरी ने दिल्ली के सेंट स्टीवेंस कॉलेज से स्नातक पूरी की.
•    इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया. 
•    वर्ष 1974 में वे भारतीय स्टुडेंट्स फेडरेशन से जुड़े.
•    वर्ष 1975 में येचुरी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य बने. 
•    वर्ष 1977-78 के दौरान येचुरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गए.
•     वर्ष 1978 में उन्हें स्टुडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का अखिल भारतीय महासचिव चुना गया. 
•    वर्ष 1984 में येचुरी को सीपीएम की सेंट्रल कमेटी की बैठक में पहली बार निमंत्रित किया गया तथा वर्ष 1985 में सीपीएम के बारहवें अधिवेशन में उन्हें सेंट्रल कमेटी में शामिल किया गया.
•    वर्ष 1992 में सीताराम येचुरी को पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के मुख्य पत्रिका पीपल्स डेमोक्रेसीका संपादन भी किया.
•    जुलाई, 2005 में येचुरी पहली बार पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए.

भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान माल ढुलाई राजस्व आय में 12.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की-(21-APR-2015) C.A

|
भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान माल (जिंस-वार) ढुलाई राजस्व आय में 12.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने 17 अप्रैल 2015 को दी.
भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान जिंस-वार माल ढुलाई से कुल मिलाकर 105312.09 करोड़ रुपये की राजस्व आय अर्जित की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2013-14) में अर्जित 93471.59 करोड़ रुपये की माल ढुलाई राजस्व आय की तुलना में 12.67 फीसदी ज्यादा है. रेलवे ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कुल मिलाकर 1097.57 मिलियन टन जिंस-वार माल की ढुलाई की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में ढोये गए 1053.56 मिलियन टन माल के मुकाबले 4.18 फीसदी अधिक थी.

वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान रेलवे ने 545.63 मिलियन टन कोयले की ढुलाई कर 48372.81 करोड़ रुपये अर्जित किये. इसी तरह रेलवे ने इस दौरान 110.17 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई कर 9181.64 करोड़ रुपये तथा निर्यात, इस्पात संयंत्रों एवं अन्य घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए 112.78 मिलियन टन लौह अयस्क की ढुलाई कर 7913.73 करोड़ रुपये अर्जित किये. रेलवे ने इस दौरान 54.99 मिलियन टन खाद्यन्न की ढुलाई कर 8550.37 करोड़ रुपये, 42.73 मिलियन टन पेट्रोलियम ऑयल एवं लुब्रिकेंट (पीओएल) की ढुलाई कर 5705.75 करोड़ रुपये, इस्पात संयंत्रों एवं अन्य स्थानों से 39.97 मिलियन टन ढलवां लोहे एवं तैयार इस्पात की ढुलाई कर 6404.99 करोड़ रुपये, 47.45 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई कर 5431.12 करोड़ रुपये, इस्पात संयंत्रों के लिए 19.19 मिलियन टन कच्चेो माल (लौह अयस्क को छोड़) की ढुलाई कर 1951.38 करोड़ रुपये, कन्टेनर सेवाओं द्वारा 48.83 मिलियन टन की ढुलाई कर 4868.92 करोड़ रुपये और 75.83 मिलियन टन अन्य वस्तुओं की ढुलाई कर 6931.38 करोड़ रुपये अर्जित किये.

भारत के पैदल चाल (रेस वॉक) के तीन एथलीटों ने वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया-(21-APR-2015) C.A

|
भारत के पैदल चाल (रेस वॉक) के तीन एथलीटों खुशबीर कौर, मनीष रावत और संदीप कुमार ने 19 अप्रैल 2015 को वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया.
खुशबीर कौर, मनीष रावत और संदीप कुमार ने पुर्तगाल के रियो मैयोर में आईएएएफ रेस वाकिंग चैलेंज में प्रदर्शन के दौरान ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया.
महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकार्ड धारक खुशबीर कौर ने 1 घंटा 33 मिनट 58 सेकेंड में दूरी पूरी करके रियो ओलंपिक क्वालिफिकेशन (एक घंटा 35 मिनट) से बेहतर समय निकाला. वे 13वें स्थान पर रही.
पुरूषों की 20 किमी पैदल चाल में मनीष रावत ने 1 घंटा 22 मिनट 50 सेकेंड के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वे शीर्ष दस खिलाड़ियों में रहे.

राष्ट्रीय रिकार्डधारक संदीप कुमार ने 50 किमी पैदल चाल में 1 घंटा 23 मिनट 32 सेकेंड के साथ रियो के लिये क्वालीफाई किया. वे 14वें स्थान पर रहे.

लिविंगस्टोन ने 138 गेंदों पर 350 रन बनाये-(21-APR-2015) C.A

|
लंकाशायर के 21 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन ने 20 अप्रैल 2015 को इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में 138 गेंदों पर 350 रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया. लिविंगस्टोन ने ईसीबी नैशनल क्लब चैंपियनशिप मैच में केल्डी के खिलाफ नैंटविच टाउन टीम की तरफ से खेलते हुए 34 चौके और 27 छक्के जड़कर यह इतिहास रचा.


पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी संभाली. लिविंगस्टोन ने 200 रन का आंकड़ा 84 गेंदें खेलकर पूरा कर लिया, और फिर कुल 123
  गेंदे खेलकर 31 चौके, 22 छक्के की मदद से उन्होंने 300 रन बनाये.

नैंटविच टाउन टीम ने अपनी इनिंग को 45 ओवर में 7 विकेट पर 579 बनाकर खत्म किया. टीम ने यह मैच 500 रन से जीता. वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा का रहा है. रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. लिविंगस्टोन ने 2008 में हैदराबाद के निखिलेश सुरेंद्रन द्वारा बनाये गए 334 रन के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

महाराष्ट्र सरकार ने कृषि विकास और गरीबी उन्मूलन पर टास्क फोर्स का गठन किया-(20-APR-2015) C.A

| Monday, April 20, 2015
महाराष्ट्र सरकार ने 18 अप्रैल 2015 को कृषि विकास और गरीबी उन्मूलन पर टास्क फोर्स का गठन किया है.
कृषि विकास से सम्बंधित टास्क फ़ोर्स में 12 सदस्य होंगे. इसकी अध्यक्षता राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) द्वारा की जाएगी. इस टास्क फ़ोर्स के अन्य सदस्य वित्त, योजना, जल संरक्षण, जल संसाधन, वन, सहयोग, डेयरी विकास के विभागों के सचिव होंगे.

दूसरी टास्क फ़ोर्स गरीबी उन्मूलन पर बनाई गई है इसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव (सामाजिक न्याय विभाग) द्वारा की जाएगी.
इस टास्क फ़ोर्स के सदस्य आदिवासी विकास, ग्रामीण विकास, वित्त, आवास, शहरी विकास, श्रम और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव होंगे.
फ़रवरी 2015 में आयोजित नीति आयोग की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों से कृषि विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए पैनल स्थापित करने का सुझाव दिया था.

केरल राज्य सरकार ने शराब की लत से मुक्त कराने के लिए ‘सुबोधम’ परियोजना शुरू की-(20-APR-2015) C.A

|
केरल राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2015 को राज्य में लोगों को शराब की लत से मुक्त कराने के लिए सुबोधम परियोजना शुरू की. मुख्यमंत्री ओमान चांडी और आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कोच्चि में यह परियोजना शुरू की.
सुबोधम का उद्देश्य
·         सुबोधमपरियोजना का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थो की लत से मुक्त करना है.
·         सुबोधमपरियोजना के जागरूकता अभियान के माध्यम से शराब की लत से हर वर्ष एक लाख लोगों को मुक्त करना है.
राज्य सरकार इस परियोजना के माध्यम से अगले दस वर्षों में राज्य को पूरी तरह से शराब से मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है.
सुबोधम को राज्य के आबकारी विभाग द्वारा परिकल्पित किया गया है और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. आबकारी मंत्री के बाबू सुबोधम परियोजना के अध्यक्ष है. सुबोधम परियोजना यूनिसेफ, कई धार्मिक नेताओं और गैर सरकारी संगठनों द्वारा समर्थित है.

इसके अलावा, सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से पाठ्यक्रम में एंटी-ड्रग और अल्कोहल जागरूकता सामग्री पेश करने का फैसला किया.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंत्रियों को गार्ड ऑफ ऑनर बंद करने का फैसला-(20-APR-2015) C.A

|
18 अप्रैल 2015 को महाराष्ट्र सरकार ने औपनिवेशिक काल से मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को पुलिस द्वारा दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर को बंद करने का फैसला लिया. सरकार ने इसे समय और संसाधनों की बर्बादी करार दिया.

यह निर्देश सभी मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों पर लागू होगा. गार्ड ऑफ ऑनर मंत्रियों और अधिकारियों को उनकी जिला स्तरीय यात्राओं के दौरान दिया जाता था.

गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करने की यह प्रथा ब्रिटिश काल के गवर्नर जनरल और वायसराय के लिए आरक्षित की गयी थी.

विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल को विश्व भर में मनाया गया-(19-APR-2015) C.A

| Sunday, April 19, 2015
विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day): 18 अप्रैल

विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) 18 अप्रैल 2015 को विश्वभर में मनाया गया. विश्वभर में मूल्यवान संपत्ति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और रक्षा हेतु लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष यह दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है.
यूनेस्को ने 18 अप्रैल 2014 को भारत भर में स्थित 15 अतिरिक्त स्थलों को विश्व धरोहर स्थलों की अपनी अस्थायी सूची में शामिल किया. इन स्थलों के शामिल होने के पूर्व इस सूची में भारत के कुल 33 स्थलों को शामिल किया गया था.

जनवरी 2015 स्थिति के अनुसार, विश्व के कुल 160 देशों में कुल 981 विश्व विरासत स्थल हैं, जिनमें 704 ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक, 180 प्राकृतिक और 27 मिश्रित स्थल हैं.
विश्व विरासत दिवस का इतिहास
 
एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा वर्ष 1968 में विश्व प्रसिद्ध इमारतों और प्राकृतिक स्थलों की रक्षा हेतु एक प्रस्ताव रखा गया जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1972 में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पारित किया गया. इसके बाद यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटरअस्तित्व में आया.
 
सबसे पहले 18 अप्रैल 1978 में विश्व के कुल 12 स्थलों को विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया गया. इस दिन को तब विश्व स्मारक और पुरातत्व स्थल दिवसके रूप में मनाया जाता था. परन्तु यूनेस्को ने वर्ष 1983 में इसे मान्यता प्रदान की और तभी से इस दिवस को विश्व विरासत दिवसका नाम दिया गया.

विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) से संबंधित मुख्य तथ्य

पहला विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) 18 अप्रैल 1982 को ट्यूनीशिया में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स द्वारा मनाया गया था.
संयुक्त राष्ट्र की संस्था युनेस्को (UNESCO) ने वर्ष 1983 में इस मान्यता प्रदान की थी. 
इससे पहले प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व स्मारक और पुरातत्व स्थल दिवस (International Monuments and Sites Day) के रुप में मनाया जाता था.

कैंसर की जांच के लिए शोधकर्ताओं ने स्मार्ट फोन आधारित डिजिटल डिफ्रेक्शन डायग्नोस सिस्टम खोजा-(19-APR-2015) C.A

|
संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) स्थित मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (एमजीएच) के शोधकर्ताओं ने स्मार्ट फोन आधारित उपकरण विकसित किया है, जिसे डी 3 (डिजिटल डिफ्रेक्शन डायग्नोसिस)  सिस्टम नाम दिया गया. यह कैंसर से जुड़े ट्यूमर की जांच के लिए सही मॉलेक्यूलर का पता लगाता है.  

इस खोज के बारे में अप्रैल 2015 के दूसरे सप्ताह में एक शोध पत्र में जानकारी प्रकाशित की गयी, जिसका शीर्षक था, ‘डिजिटल डिफ्रेक्शन एनालिसिस इनेबल्स लो कॉस्ट मॉलिक्यूलर डाग्नोस्टिक ऑन ए स्मार्ट फोन’. शोध पत्र का प्रकाशन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (पीएनएएस) ऑनलाइन जर्नल में किया गया.


डी 3 सिस्टम की कैंसर जांच प्रक्रिया में शामिल चरण
  

प्रथम चरणः मरीज के खून अथवा टिशू का एक छोटा सा नमूना लिया जाता है और इस पर सूक्ष्म बीड्स का लेबल लगाया जाता है. कैंसर संबंधी मॉलीक्यूल्स का पता लगाने के लिए इन सूक्ष्म बीड्स को बांधा जाता है जिससे इमेजिंग के दौरान डिफ्रेक्शन पैटर्न उत्पन्न होता है.
 

दूसरा चरणः डी 3 सिस्टम में एक इमेजिंग मॉड्यूल और एक बैटरी से चलने वाली एलईडी (लाइट एमिटिंग डायोड) लगी होती है, जो एक स्मार्ट फोन के कैमरे पर ऊपर की ओर होती है.
 

तीसरा चरणः स्मार्ट फोन के उपयोग से नमूने का उच्च रिजॉल्यूशन इमेजिंग डाटा रिकॉर्ड हो जाता है.

चौथा चरणः रिकॉर्ड किया गया डाटा कंप्यूटर सर्वर से होकर क्लाउड के द्वारा विश्लेषण के लिए भेजा जाता है.
 

पांचवा चरणः सर्वर माइक्रो बीड्स द्वारा उत्पन्न डिफ्रेक्शन पैटर्न का विश्लेषण करता है.
 

छठवां चरणः अगले एक घंटे में क्लाउड के माध्यम से परिणाम भेज दिया जाता है.
 

डी3 सिस्टम का महत्व
  

यह सिस्टम एकल इमेज में रक्त अथवा टिशू के सैंपल से 10,000 से अधिक सेल्स के डाटा को रिकॉर्ड करने में सक्षम है.
 

यह नूमनों को सटीक तरह से उच्च जोखिम अथवा कम जोखिम अथवा शुरुआती लक्षणों की निर्भरता के अनुसार श्रेणीबद्ध कर सकता है.
 

सिस्टम के द्वारा उत्पन्न किया गया डाटा पारंपरिक गोल्ड स्टैंडर्ड पैथोलॉजी अथवा मॉलीक्यूलर परिणामों के लिए एचपीवी टेस्टिंग से मेल खाता है.
 

इस सिस्टम के उपयोग के द्वारा कैंसर जांच करने का खर्च 1 से 80 यूएस डॉलर हो सकता है.
 

सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक वरदान साबित हो सकता है.

हरियाणा सरकार ने अरावली रेंज को वन क्षेत्र सूची से बाहर किया-(19-APR-2015) C.A

|
14 अप्रैल 2015 को हरियाणा सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर अरावली पर्वतमाला को वन क्षेत्र की श्रेणी से बाहर कर दिया. नए आदेश के अनुसार मंगर बानी वन क्षेत्र सहित अरावली पर्वतमाला यह क्षेत्र वनीय श्रेणी में शामिल नहीं होगा.

मंगर बानी वन क्षेत्र दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उन वन क्षेत्रों में से एक है जहां अभी तक लोगों का प्रवास नहीं हुआ है.


अधिसूचना के अनुसार केवल उन्हीं स्थानों को वन क्षेत्र के रूप में दर्शाया जायेगा जिन्हें अरावली क्षेत्र में वन के रूप में चिह्नित किया गया है.
 

इस आदेश के बाद वन क्षेत्र को किसी अन्य भूमि क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए वन विभाग से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. इससे रियल एस्टेट तथा अन्य संस्थानों के लिए वनों की कटाई और भी आसान हो गयी है.
 

सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा 80,000 हेक्टेयर भूमि को नियंत्रण मुक्त करने के लिए बिल्डरों के हितों को प्रमुखता दी गयी है.

इससे पहले मार्च 2015 में प्राकृतिक क्षेत्रों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्वेक्षण के पश्चात् अरावली पर्वतमाला के क्षेत्र को वन क्षेत्र घोषित किया गया था.

भारत और कनाडा द्वारा संयुक्त वक्तव्य ‘नया उत्साह, नए कदम’ जारी-(19-APR-2015) C.A

|
भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जिसका शीर्षक है, नया उत्साह, नए कदम. 

यह संयुक्त वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2015 की कनाडा यात्रा के दौरान 15 अप्रैल 2015 को जारी किया गया. मोदी की यह यात्रा पिछले 42 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पहली यात्रा है.

संयुक्त वक्तव्य का विवरण

द्विपक्षीय सम्बन्ध

दोनों देशों ने यूरेनियम, वीजा, आतंकवाद, विदेशी निवेश संवर्धन और संरक्षण, कनाडा-भारत व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए), मुक्त व्यापार समझौते, संस्कृति तथा क्षेत्रीय संबंधों को बढ़ाने के लिए समझौते किये.

अर्थव्यवस्था, व्यापार और निवेश

रेल परिवहन में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत के रेल मंत्रालय तथा कनाडा के रेल और परिवहन मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए इससे दोनों देशों के बीच नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.

दोनों पक्षों ने भारत-कनाडा के आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वित्त मंत्रियों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सहमति जताई.

सिविल-न्यूक्लियर सहयोग

ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग तथा कनाडा की कंपनी केमको के बीच भारत को लम्बे समय तक यूरेनियम की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए. यह समझौता भारत-कनाडा असैन्य परमाणु सहयोग को नया महत्व प्रदान करेगा.


दोनों देशों के बीच परस्पर औद्योग्यिक सहयोग बढ़ाने, हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक तथा वैश्विक परमाणु ऊर्जा जरूरतों के लाभ के लिए समझौता हुआ.

दोनों पक्षों ने रेडियो-आइसोटोप प्रणाली पर पारस्परिक लाभ हेतु प्रयोग करने पर भी सहमति जताई.

दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग को सुविधाजनक बनाने तथा सकारात्मक कदम के रूप में विदेशी कंपनियों के सहयोग के साथ न्यूक्लियर इंश्योरेंस पूल बनाने के लिए सहमति जताई.

उन्होंने सुरक्षा और विनियामक मुद्दों पर अनुभव तथा कार्यों का आदान-प्रदान करने के लिए सहमति जताई. इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए एटॉमिक एनर्जी बोर्ड ऑफ इंडिया तथा केनेडियन सेफ्टी कमीशन ने परमाणु और विकिरण सुरक्षा विनियमन प्रणाली को अंतिम रूप देने पर भी कार्य किया.

ऊर्जा

उन्होंने ऊर्जा दक्षता और नयी खोज, तेल तथा गैस क्षेत्र के विकास, विनियामक प्रक्रियाओं का हस्तांतरण, अक्षय ऊर्जा तथा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर सहमति दर्ज की.

इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए 2015 के अंत तक मंत्री स्तर पर भारत-कनाडा ऊर्जा वार्ता कराई जाएगी.
 

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने ब्रिटिश कोलंबिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा तरलीकृत प्राकृतिक गैस परियोजना के निवेश के प्रस्ताव का भी स्वागत किया.

शिक्षा और कौशल विकास

दोनों देशों ने कनाडा के ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क्स ऑफ इंडिया (जीआईएएन) द्वारा भारतीय शिक्षण संस्थानों में कनाडा के शोधकर्ताओं का शिक्षा, अनुसंधान और शिक्षण में भागीदारी किये जाने का स्वागत किया.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम तथा कनाडा के मिताक्स ग्लोबलिंक द्वारा पहली बार स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार किया गया.

भारतीय राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद तथा कनाडा के 13 कॉलेजों, संस्थानों, और कौशल विकास परिषदों के बीच समझौते हुए.

दोनों देशों के नेताओं ने उच्च शिक्षा पर भारत-कनाडा एमओयू का लगातार नवीनीकरण करने पर सहमति दर्ज कराई.
 

कृषि

पौधों, पादप उत्पादों तथा संबंधित कृषि सहयोग के लिए स्वच्छता और पादप मुद्दों से संबंधित विज्ञान आधारित चर्चाओं को बढ़ावा देने के लिए भी समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

रक्षा और सुरक्षा

संबंधित सरकारी विभागों के बीच संयुक्त प्रयासों के माध्यम से आतंकवाद, कट्टरता और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने में सतत सहयोग, तथा आपसी तालमेल को गहरा करने के लिए सहमति जताई गयी.

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर भारतीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी एंड इमरजेंसी प्रीपेअरडनेस ऑफ कनाडा के बीच समझोते पर हस्ताक्षर.

विभिन्न क्षेत्रों जैसे ठंडे क्षेत्रों में युद्ध, शांति तथा रक्षा स्टाफ कॉलेज में प्रशिक्षण देने के लिए भागीदारी सुनियोजित की जाएगी.

नौसेना संबंधों को बढ़ाने, सहयोग तथा कर्मचारियों के आदान-प्रदान पर भी सहमति दर्ज की गयी.

भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट कनाडा के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संभावित सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.
 

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नयी खोज तथा अंतरिक्ष

जून 2015 में कनाडा-भारत की संयुक्त विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग समिति की 5वीं द्विवार्षिक बैठक बुलाने पर सहमति.

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी साझेदारी कार्यक्रम में संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की गयी जिसमे दोनों देशों द्वारा 1 मिलियन डॉलर का सहयोग दिया जायेगा.

कनाडा ने भारत द्वारा 2017 के प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन साथी देश के रूप में शामिल होने के प्रस्ताव का को स्वीकार किया.

ग्रैंड चैलेंज कनाडा एवं इसके भारतीय सहयोगी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, के साथ पांच स्वास्थ्य सम्बन्धी खोजों में 2.5 मिलियन डॉलर के निवेश का स्वागत किया.

सुरक्षित व बुनियादी सुविधाओं तथा एकीकृत जल प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संयुक्त परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए सहमति.
 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन तथा कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के बीच अंतरिक्ष सहयोग पर समझौते का नवीनीकरण किया गया.

इंस्टिट्यूट फॉर स्टेम सेल साइंस एंड रेजेनेरेटिव मेडिसिन ऑफ इंडिया तथा स्टेम सेल नेटवर्क ऑफ कनाडा के बीच शोध एवं सहयोग के लिए समझौता.

चिकित्सकीय उत्पादों के क्षेत्र में सहयोग को सुविधाजनक बनाने के क्रम में दोनों देशों के संबंधित विभागों के बीच संवाद स्थापित करने पर सहमति.

संस्कृति तथा लोगों के बीच संबंध

कनाडा और भारत के बीच सांस्कृतिक सहयोग पर समझौते का नवीनीकरण तथा कनाडा द्वारा भारत में इयर ऑफ कनाडा 2017 मनाने पर सहमति.

कनाडा-भारत सामाजिक सुरक्षा करार को 1 अगस्त 2015 से लागू करने पर सहमति.

संसदीय प्रतिनिधिमंडलों द्वारा पारस्परिक यात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सहमति.

उच्चतम न्यायालय की घोषणा : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता-(19-APR-2015) C.A

|
भारत के उच्चतम न्यायालय ने 16 अप्रैल 2015 को मौलिक अधिकार के अनुच्छेद 19(1) में प्रदत्त वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस अधिकार का प्रयोग राष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली व्यक्तित्व जैसे महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस को अपशब्द कहने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता.
उच्चतम न्यायालय ने आगे यह भी घोषणा की
  कि कलात्मक अभिव्यक्ति की आड़ में ऐतिहासिक व्यक्तित्व के खिलाफ अपमानजनक भाषा का सहारा नहीं लिया जा सकता.

यह फैसला न्यायाधीश दीपक मिश्रा और प्रफुल्ल सी पंत की पीठ द्वरा एक याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया. यह याचिका वसंत दत्तात्रेय गुर्जर द्वारा दायर की गई थी जो इस समय महात्मा गांधी पर एक आपत्तिजनक कविता लिखने के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.
मराठी कविता गांधी माला भेटला(मेरी गांधी से मुलाकात) में कवि ने गांधी को एक वाचक के रूप में दर्शाया है जो कविता में अश्लील भाषा का उपयोग करता है.
 
यह कविता महाराष्ट्र बैंक कर्मचारी संघ,1994 की एक पत्रिका में प्रकाशित हुई थी .