प्रतिष्ठित एमएम बेनेट्स ब्रिटिश अवार्ड हेतु उपन्यास इंटू द हिडेन वैली का चयन-(11-SEP-2016) C.A

| Sunday, September 11, 2016
अरुणाचल के आदिवासियों पर लिखे गए उपन्यास इंटू द हिडेन वैली को 08 सितंबर 2016 को ब्रिटेन का प्रतिष्ठित एमएम बेनेट्स अवार्ड प्रदान किया गया है.  
 
उपन्यास इंटू द हिडेन वैली के बारे मे-
  • यह उपन्यास अरुणाचल प्रदेश के अपातानी आदिवासियों पर लिखी गया है.
  • उपन्यास को ब्रिटेन का वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित एमएम बेनेट्स अवार्ड प्रदान किया गया है.
  • इस प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु ऐतिहासिक कहानी पर आधारित उपन्यास का चयन किया गया.
  • ऑक्सफोर्ड के एचएनएस कांफ्रेंस में आयोजित समारोह में उपन्यास ‘इंटू द हिडेन वैली’ के लेखक स्टुअर्ट ब्लैकबर्न को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
  • स्पीकिंग टाइगर की ओर से प्रकाशित यह उपन्यास भारत में ब्रिटिश काल के अनछुए इतिहास पर रोशनी डालती है.
  • उपन्यास में दो कहानियों के साथ अंग्रेजों और आदिवासियों के बीच टकराव को दर्शाया गया है.
  • इस उपन्यास में एक कहानी ब्रिटिश अधिकारी की है तो दूसरी एक आदिवासी की है.
  • ब्लैकबर्न के इस उपन्यास ने हेलेन पेज की ‘डिफेंडर ऑफ यरुशलम’ और केर्मिट रोसवेल्ट लिखित ‘अलीजन्स’ की पुस्तक को इस प्रतियोगिता में पीछे छोड़ दिया.
ब्लैकबर्न के बारे में-
  • अमेरिका में जन्मे ब्लैकबर्न ने दक्षिण भारत के कुछ गांवों में भी ढाई साल गुजारे और तमिल भाषा सीखी.
  • ब्लैकबर्न के अनुसार जब वह 1999 में अरुणाचल प्रदेश आए तब पूर्वोत्तर भारत में तिब्बती-बर्मन बोलने वाले आदिवासियों से प्रभावित हुए.
  • उन्होंने लगभग एक दशक तक आदिवासियों के उस खास समूह की संस्कृति और परंपराओं पर शोध किया

0 comments:

Post a Comment