छत्रपति शिवाजी भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त-(28-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 28, 2015
छत्रपति शिवाजी 27 फरवरी 2015 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) (सिडबी) नियुक्त किए गए. शिवाजी को तीन साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया.
वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी शिवाजी वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार के वित्त विभाग में प्रमुख सचिव (व्यय) है. इससे पहले शिवाजी ने मार्च 2013 तक राज्य द्वारा संचालित मैंगनीज अयस्क खनन फर्म एमओआईएल लिमिटेड के निदेशक के रुप में कार्य किया.

शिवाजी ने महाराष्ट्र सरकार में उद्योग प्रधान सचिव के रूप में और महाराष्ट्र राज्य वित्तीय निगम में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया. शिवाजी सिकोम (Sicom) लिमिटेड के निदेशक पद पर भी कार्य कर चुके हैं

विज्ञान और प्रौद्योगिकी शब्दों हेतु असमिया भाषा का पहला शब्दकोश जारी-(28-FEB-2015) C.A

|
विज्ञान और प्रौद्योगिकी शब्दों हेतु असमिया भाषा में पहला शब्दकोश 26 फरवरी 2015 को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक कुमार बुरागोहन ने जारी किया.
40000 से अधिक शब्दों का यह असमिया शब्दकोश छात्रों को बड़ी संख्या में लाभ पहुंचाने और छात्रों को वैज्ञानिक शब्दावली सरल और आसानी से समझाने के उद्देश्य से जारी किया गया.

1160 पृष्ठ का यह शब्दकोश असोमिया जटिया अभिदान द्वारा तैयार किया गया जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गणित, भूविज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी और खगोल विज्ञान सहित विज्ञान की सभी शाखाओं को शामिल किया गया.

एनएसई ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने हेतु जीआईएफटी के साथ समझौता किया-(28-FEB-2015) C.A

|
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने हेतु गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (जीआईएफटी) के साथ 26 फरवरी 2015 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन पर गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
जीआईएफटी विशेष आर्थिक क्षेत्र को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र (आईएफएससी) के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह 886 एकड़ में फैला हुआ है.
इस मल्टी सर्विस विशेष आर्थिक क्षेत्र में 78000 करोड़ रुपए के निवेश होने की उम्मीद है. एक अनुमान के अनुसार पांच लाख लोगों को इस मेगा वाणिज्यिक केंद्र में प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.

यह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को भारत में वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में सौदा करने की अनुमति देगा. इसके अलावा यह समाशोधन और प्रतिभूतियों के निपटान के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मंच और इक्विटी, ब्याज दरों और मुद्राओं जैसे विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करेगा.

न्यायमूर्ति अमिताव रॉय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त-(28-FEB-2015) C.A

|
न्यायमूर्ति अमिताव रॉय ने 27 फरवरी 2015 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
इससे पहले वे ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे. इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 29 हो गई. सर्वोच्च न्यायालय में अधिकतम 31 न्यायाधीशों की नियुक्ति हो सकती है. न्यायमूर्ति रॉय का कार्यकाल तीन साल का होगा.
अमिताभ रॉय वर्ष 1955 में कोलकाता में पैदा हुए. अमिताभ रॉय ने असम विधि आयोग के सदस्य के रूप में सेवा की और 4 फरवरी 2002 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने.
2 जनवरी 2013 को वे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए.
भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है . भारत का नागरिक, जो एक उच्च न्यायालय या उससे अधिक में न्यायाधीश के पद पर रहा हो, वहाँ कम से कम पांच साल के लिए वकील रहा हो, कम से कम दस साल एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता रहा हो, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने का पात्र है.


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार से सम्मानित-(28-FEB-2015) C.A

|
बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को ‘टाइमलेस फैशन आइकन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार फिल्मफेयर ग्लैमर स्टाइल एंड फैशन द्वारा मुबंई में आयोजित एक समारोह में 27 फरवरी 2015 को दिया गया.
अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार अभिनय को लेकर दर्शकों के बीच उनकी  लोकप्रियता के लिए दिया गया. अमिताभ बच्चन को दमदार अदाकारी के अलावा उनके फैशन और लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है.

अमिताभ बच्चन से संबधित मुख्य तथ्य 
• अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं.
• अमिताभ बच्चन ने तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते.  उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है.
• अभिनय के अलावा वह पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी प्रस्तोता के रूप में काम किया.
• अमिताभ बच्चन वर्ष 1984-87 तक लोक सभा सदस्य रहे.
• अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री एवं राज्य सभा सदस्य जया भादुड़ी से हुआ.
• अमिताभ बच्चन पोलियो उन्मूलन अभियान के बाद तंबाकू निषेध परियोजना पर काम किया.
• अमिताभ बच्चन को अप्रैल 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर (सद्भावना राजदूत) नियुक्त किया गया था.
• इन्होंने प्रसिद्द टी.वी. शो "कौन बनेगा करोड़पति" में होस्ट की भूमिका निभाई थी.
• अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ.
• उनके पिता का नाम डॉ. हरिवंश राय बच्चन जो एक हिंदी कवि थे, और माता का नाम तेजी बच्चन है. अमिताभ बच्चन हिंदू कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं.
• अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया गया.
• इन्हें बिग बी और मेगास्टार के उपनाम से भी जाना जाता है.
• अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1969 में ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के सात कलाकारों में से एक कलाकार के रूप में की.
• अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरस्कार दिया गया.
• अमिताभ बच्चन की पहली सफल फिल्म जंजीर वर्ष 1973 में आई. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक प्रकाश मेहरा हैं.
• वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्‍बतें ने बिग बी को एक बार फिर सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया.
• अमिताभ बच्चन को अब तक चार बार 'राष्ट्रीय पुरस्कार' मिल चुका है. इनमें उन्हें फ़िल्म 'पा' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. अमिताभ बच्चन ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है. इससे पहले उनको यह पुरस्कार फ़िल्म 'अग्निपथ' और 'ब्लैक' के लिए मिल चुका है. इसके अलावा वह 'सात हिन्दुस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का 'राष्ट्रीय पुरस्कार' प्राप्त कर चुके हैं.
• ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वेक्षण-बॉलीवुड के 100 महानतम स्टार में अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
• अमिताभ बच्चन को भारत में झांसी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
• भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को जुलाई 2014 में महाराष्ट्र के बागवानी का राजदूत नियुक्त किया गया.
• अभिनेता अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन और पोलियो उन्मूलन अभियान के भी राजदूत हैं.
• अमिताभ बच्चन को हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2013 प्रदान किया गया.
• वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ने अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
• दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार के तहत अमिताभ बच्चन को वर्ष 2012 में फाल्के रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• बालीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को वर्ष 2010 में दशक के नायक का पुरस्कार दिया गया.


गोपीनाथ पिल्लै को सिंगापुर की सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दूत नियुक्त किया-(28-FEB-2015) C.A

|
26 फरवरी 2015 को सिंगापुर की सरकार ने गोपीनाथ पिल्लै को आंध्र प्रदेश के लिए अपना विशेष दूत नियुक्त किया. वरिष्ठ राजनीतिक रणनीतिकार पिल्लै की नियुक्ति राज्य में नई राजधानी के निर्माण प्रक्रिया को तेज करने के लिए की गई है. 
पिल्लै की विशेष दूत के तौर पर नियुक्ति की घोषणा राजधानी हैदराबाद के सचिवालय में सिंगापुर के विदेश और विधि मंत्री के. शानमुगम और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने की. 
नियुक्ति के समय, पिल्लै सिंगापुर के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) के अध्यक्ष और राज्य के सरकार के राजदूत के तौर पर काम कर रहे थे. 
उन्हें पर्यटन और नई राजधानी के निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों को राजधानी में बुलाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देनी होगी.
सिंगापुर की सरकार आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए अपने मास्टर प्लान के मसौदे का पहला चरण जून 2015 में प्रस्तुत करेगी. फिलहाल आंध्र प्रदेश और नव गठित राज्य तेलंगाना दोनों ही की राजधानी हैदराबाद है. 
शानमुगम राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए चार दिनों की भारत दौरे पर है.

जमैका की संसद ने मारिजुआना के निजी प्रयोग को कानूनी मान्यता देने के लिए कानून पारित किया-(28-FEB-2015) C.A

|
25 फरवरी 2015 को जमैका की संसद ने 57 ग्राम तक मारिजुआना के व्यक्तिगत प्रयोग को कानूनी मान्यता देने के लिए एक कानून पारित किया. 
जमैका में मारिजुआना की खेती व्यापक स्तर पर की जाती है और यह वहां की संस्कृति से जुड़ा है. कैरेबियाई देशों के बीच जमैका संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए मारिजुआना का सबसे बड़ा निर्यातक है. 
कानून के प्रावधान
•यह जमैका के रस्टाफेरियनों को धार्मिक प्रयोजनों के लिए मारिजुआना (गांजा) के प्रयोग की अनुमति देता है. आस्था रखने वाले इस पौधे को पवित्र मानते हैं.
•इस कानून ने जमैका में चिकित्सा और वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए मारिजुआना की खेती और वितरण के विनियमन के लिए कैनबिस लाइसेंसिंग प्राधिकरण की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया है. 
•यह 2 औंस तक मारिजुआना रखने को छोटा अपराध मानता है जिसके लिए टिकट दिया जा सकता है लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड में संबंधित व्यक्ति का नाम नहीं डाला जा सकता.
•किसी भी प्रांगण में मारिजुआने के पांच या बहुत कम पौधों की खेती की अनुमति होगी. 
•वैसे पर्यटक  जिन्हें चिकित्सीय मारिजुआना लेने को कहा गया है, जल्द ही अपने परमिट के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे जो उन्हें जमैका से कम मात्रा में कानूनी रूप से इसे खरीदने का अधिकार प्रदान करेगा. 
पृष्ठभूमि
जमैका के सांसदों का यह कदम अंतरराष्ट्रीय प्रवृति के उस निर्देश के अनुरूप है जिसमें चिकित्सीय या व्यक्तिगत प्रयोग के लिए मारिजुआना पर प्रतिबंध में ढील दी गई है. 
उरुग्वे दुनिया का पहला ऐसा देश था जिसने मारिजुआना की खेती, बिक्री और वितरण की अनुमति दी गयी थी. संयुक्त राज्य अमेरिका में अलास्का, कोलोराडो और वाशिंगटन जैसे राज्यों में चिकित्सा और गैर चिकित्सीय प्रयोगों के लिए मारिजुआना की बिक्री और उसे रखना कानूनन वैध है. 
मैक्सिको, कोलंबिया और अर्जेंटिना भी मारिजुआना की कम मात्रा रखने को कानूनन अपराध नहीं मानते .

आर्थिक समीक्षा 2014-15: मुख्य बिंदु-(28-FEB-2015) C.A

|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15, 27 फरवरी 2015 को लोकसभा में पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15 में मुख्य रूप से निम्न बातों को सामने रखा गया:
• वित्त वर्ष 2015-16 में देश की विकास दर 8.1-8.5 प्रतिशत से रहने का अनुमान.
• वित्त वर्ष 2015-16 में कृषि विकास दर 4 प्रतिशत के पूर्व निर्धारित लक्ष्य से कम रहने का अनुमान.
• आर्थिक समीक्षा 2014-15 के अनुसार, भारत एक ऐसी स्थिति में आ पहुंचा है, जहां से यह द्विअंकीय मध्यावधि विकास पथ पर अग्रसर हो सकता है, जिससे देश में 'हर आंख से आंसू पोंछने' के बुनियादी उद्देश्य को हासिल किया जा सकेगा.
• आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15 के अनुसार वृहद अर्थव्यवस्था  में ज्यादा स्थायित्व आया है, सुधार शुरू किये गये हैं, और इसके फलस्वरूप अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती दिख रही है.
• वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2014-15 की तुलना में करीब 0.6 -1.1 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान. वर्ष 2014-15 के नए अनुमानों को आधार मानते हुए वर्ष 2015-16 में बाजार मूल्य पर वृद्धि दर 8.1- 8.5 प्रतिशत रहने की सम्भावना.
• बजट में वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया जारी रहने पर जोर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा वर्ष 2014 के लिए कुल राजस्वे से जीडीपी अनुपात का अनुमान 19.5 प्रतिशत व्यक्त किया गया.
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक को कानून में परिवर्तित करने की आवश्यकता पर जोर.
• अर्थव्यवस्था से भारतीय रिजर्व बैंक का मुद्रास्फीति लक्ष्य 0.5-1.0 प्रतिशत तक प्रभावित होने की सम्भावना होती है और इससे आर्थिक नीति को और ज्यादा सरल बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है.
• कृषि क्षेत्र की चुनौतियों से व्यापक ढंग से निपटने और कृषि क्षेत्र में चार प्रतिशत वृद्धि निरंतर आधार पर सुनिश्चित करने पर जोर.
• वित्तीय विश्वनीयता और मध्यावधि लक्ष्यों के बीच तालमेल सुनिश्चित करने के लिए, आगामी बजट में वित्तीय और राजस्व घाटे में कमी लाने के लिए खर्च पर नियंत्रण की प्रक्रिया शुरू होगी.
• प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया' को हासिल करने के लिए स्किल इंडिया के उद्देश्‍य को उच्च प्राथमिकता दी गयी है.
• भारतीय विनिर्माण क्षेत्र वर्तमान में जिस नकारात्माक संरक्षण का सामना कर रहा है, उसे दूर करने के उपाय तत्का्ल लागू करने की योजना.
• भारत के निर्यात में गिरावट आने के कारण कारोबार का वातावरण लगातार चुनौतिपूर्ण होता जा रहा है. इसे दूर करने पर जोर.
• भारत ने पर्यावरण के अनुकूल अनेक कदम उठाये हैं. जलवायु परिवर्तन पर आगामी पेरिस वार्ता में यह सकारात्मक योगदान दे सकता है.
• महिलाओं की स्थिति और उनसे होने वाले व्यवहार में सुधार लाना विकास की प्रमुख चुनौती है.
• परिवार नियोजन के लक्ष्यों और प्रोत्साहनों के प्रावधान अवांछित रूप से महिला नसबंदी पर केंद्रित हैं. परिवार नियोजन कार्यक्रम महिला के प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों के अनुरूप होने चाहिये.
• 14वें वित्त आयोग ने केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व के बंटवारे के लिए दूरगामी परिवर्तनों के सफल कार्यान्वयन का सुझाव दिया है, जिससे सहयोगात्मबक संघवाद को बढ़ावा मिलेगा.
• सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति नियंत्रण में वर्तमान सफलता को समेकित करने के लिए मौद्रिक नीति प्रारूप समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर.
• श्रम और भूमि कानूनों के सुधार तथा कारोबार की लागत में कमी लाने के लिए राज्यों और केंद्र को संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता पर बल.


विदित हो कि आर्थिक समीक्षा केंद्रीय वित्त मंत्रालय का महत्वपूर्ण सालाना दस्तावेज होता है. इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था के गत 12 महीने के प्रमुख घटनाक्रमों की समीक्षा होती है. इसमें प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के प्रदर्शन का संक्षिप्त लेखा-जोखा रहता है तथा साथ ही निकट से मध्यम अवधि में आर्थिक परिदृश्य का आकलन किया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला 3 डी-प्रिंटेड जेट इंजन का अनावरण किया-(28-FEB-2015) C.A

|
ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला 3 डी-प्रिंटेड जेट इंजन का 26 फ़रवरी 2015 को अनावरण किया. यह अपनी तरह का पहला 3डी प्रिंटेड जेट इंजन है.
यह इंजन ऑस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी और अमैरो इंजीनियरिग कंपनी के शोधकर्ताओं के दल ने विकसित किया.
अमैरो के अनुसार प्रिंटेड इंजन का अगले 12 महीनों के भीतर उड़ान परीक्षण किया जाएगा और अगले दो से तीन वर्ष के भीतर वाणिज्यिक उपयोग के लिए लाइसेसं प्रदान किया जाएगा.
जेट इंजन की विशेषताएं
·         जेट इंजन का निर्माण नवीन विनिर्माण तकनीक से किया गया.
·         3डी प्रिंटिंग मशीन पीसे हुए निकल, टाइटेनियम या एल्यूमीनियम फ्यूज को वस्तु के आकार में बदलने के लिए उच्चस्तरीय लेजर का उपयोग करता है.
·         यह इंजन अब महीनों के बजाय कुछ दिनों में ही जेट इंजन के कुछ हिस्सों के निर्माण और परीक्षण में इंजीनियरों की मदद करेगा. यह इंजीनियरों को सस्ता, हल्का और अधिक ईंधन कुशल जेट इंजन के निर्माण करने में मदद करेगा.
इस विकास का महत्व
3डी प्रिंटिंग जेट इंजन का विकास ऑस्ट्रेलिया के विनिर्माण क्षेत्र, विशेष रूप से 3डी प्रिंटेड बाजार में अत्यधिक महत्व रखता है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का ऐसा तीसरा देश है जिसके पास बड़े प्रारूप के 3डी धातु प्रिंटर है. फ्रांस और जर्मनी दोनों देशों के पास भी इस तरह के प्रिंटर हैं. इसके अलावा अमैरो, सैफरन, माइक्रोटुब्रो, एयरबस जैसी बड़ी विमानन कंपनियां के साथ उनके जेट इंजन के उपकरण बनाने पर विचार कर रही है.

3डी प्रिंटिंग तकनीक के बारे में
3डी प्रिंटिंग एक डिजिटल फाइल से त्रि-विमीय ठोस वस्तुओं के बनाने की एक प्रक्रिया है. 3डी प्रिंटिंग में कम्प्यूटर के नियन्त्रण में वस्तु पर किसी पदार्थ की परत-दर-परत डालकर वस्तु तैयार की जाती है.
3डी प्रिंटिंग का विकास 1980 के दशक के आसपास हुआ था. इसके जरिए बंदूक, घरों और अजन्मे बच्चों के मॉडल विकसित किए गए.


राज्य सभा में संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2014 ध्वनिमत से पारित-(25-FEB-2015) C.A

| Wednesday, February 25, 2015

राज्य सभा ने 24 फरवरी 2015 को सर्वसम्मति से संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2014 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. यह विधेयक तीन राज्यों हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और एक केंद्र शासित प्रदेश- दादरा और नगर हवेली में अनुसूचित जातियों की सूची को संशोधित करने का प्रयास है.
विधेयक के प्रावधान
•    इस विधेयक में संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (दादरा और नगर हवेली) अनुसूचित जाति आदेश,1962 को संशोधित करने का प्रस्ताव है.
•    यह हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, और दादरा और नगर हवेली में अनुसूचित जातियों की सूची में नए समुदायों को जोड़ने का प्रस्ताव है.
•    उत्तराखंड की जगह राज्यं का नाम उत्तेरांचल करने का प्रस्ताव है.
इसमें निम्नलिखित जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है.
•    हरियाणा: कबीरपंथी जुलाहा
•    कर्नाटक: ओड, ओडे, वेद्दार, वद्दार, बोवी (गैर वेस्टा), कालूवद्दार और मनुवद्दार
•    ओडिशा: रजक, रजाका, अधूरिया डोम, खटिया, सपुआ केला, नलुआ केला, सबाखिया केला, मटिया केला, गोड़िया केला, खडल, खोदाल और बेत्रा
•    दादरा और नगर हवेली: रोहित
पृष्ठभूमि
यह विधेयक पहले 11 फरवरी 2014 को पेश किया गया था लेकिन 15वीं लोकसभा में भंग कर दिया गया. इसको फिर से इन राज्यों में अनुसूचित जातियों के खिलाफ सभी प्रकार के अत्याचार समाप्त करने हेतु राजग सरकार द्वारा शुरू किया गया.
यह विधेयक एक बार फिर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 के प्रावधानों के अनुसार संसद में पेश किया गया था. अनुच्छेद 341 संसद को अधिसूचना के माध्यम से अनुसूचित जातियों की सूची में से जातियों को शामिल या बाहर करने का अधिकार प्रदान करती है.

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त-(25-FEB-2015) C.A

|

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशनका ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. इसकी घोषणा 22 फरवरी 2015 को मुंबई में आयोजित द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशनकार्यक्रम में की गई. इसका उद्देश्य  फिल्मों और उससे जुड़े अन्य कामों को संरक्षित करना है.
द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशन
द फिल्म हेरीटेज फाउंडेशनकी स्थापना वर्ष 2014 में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने की थी. यह एक गैर लाभकारी संगठन है. इसका कार्य फिल्मों को सुरक्षित करना है.  
अमिताभ बच्चन से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ.  
उनके पिता का नाम डॉ. हरिवंश राय बच्चन जो एक हिंदी कवि थे, और माता का नाम तेजी बच्चन है. अमिताभ बच्चन हिंदू कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं.
अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया गया.
इन्हें बिग बी और मेगास्टार के उपनाम से भी जाना जाता है.
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1969 में ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के सात कलाकारों में से एक कलाकार के रूप में की.
अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरस्कार दिया गया.
अमिताभ बच्चन की पहली सफल फिल्म जंजीर वर्ष 1973 में आई. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक प्रकाश मेहरा हैं.
वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्‍बतें ने बिग बी को एक बार फिर सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. उसके बाद तो वह छोटे पर्दे पर भी 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'बिग बॉस' जैसे शो लेकर आए जो बेहद सफल रहे.
अमिताभ बच्चन को अब तक चार बार 'राष्ट्रीय पुरस्कार' मिल चुका है. इनमें उन्हें फ़िल्म 'पा' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. अमिताभ बच्चन ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है. इससे पहले उनको यह पुरस्कार फ़िल्म 'अग्निपथ' और 'ब्लैक' के लिए मिल चुका है. इसके अलावा वह 'सात हिन्दुस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का 'राष्ट्रीय पुरस्कार' प्राप्त कर चुके हैं.
ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वेक्षण-बॉलीवुड के 100 महानतम स्टार में अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
अमिताभ बच्चन को वर्ष 2005 में यूनीसेफ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था.
अमिताभ बच्चन को भारत में झांसी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को जुलाई 2014 में महाराष्ट्र के बागवानी का राजदूत नियुक्त किया गया. 
अभिनेता अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन और पोलियो उन्मूलन अभियान के भी राजदूत हैं.
अमिताभ बच्चन को हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2013 प्रदान किया गया.
वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ने अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार के तहत अमिताभ बच्चन को वर्ष 2012 में फाल्के रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बालीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को वर्ष 2010 में दशक के नायक का पुरस्कार दिया गया.
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को 25 दिसंबर 2014 को यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कारसे सम्मानित किया गया.
अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से मुंबई में 13 जनवरी 2015 को सम्मानित किया गया.

डी के पांडेय झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त-(25-FEB-2015) C.A

|

तीसरा कछुआ महोत्सव  21 फरवरी 2015 को असम के दीमा हसो जिले की हाजोंग झील में आयोजित किया गया.यह महोत्सव दीमा हसो के पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा लोगों के बीच लुप्तप्राय कछुआ प्रजातियों पर जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया.
दिन भर चले इस महोत्सव में प्रजातियों के संरक्षण  के विषय पर विचार विमर्श, प्रस्तुति और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं.
हाजोंग झील के बारे में
·         हाजोंग झील विभिन्न प्रकार के कछुओं का वास स्थल है और यह गुवाहाटी से लगभग 300कीमी दूर स्थित लैंग्टिंग मूपा  अभ्यारण में स्थित है.
·         झील असम का  एक मात्र प्राकृतिक कछुआ घर है.
·         हाजोंग झील कछुआ झील के नाम से लोकप्रिय है और यह हिल टेर्रपिन्स कछुओं (एक दुर्लभ प्रजाति) का भी वास स्थल है.
·         वर्तमान में चारों ओर 400 से 500 कछुए हाजोंग झील में निवास करते हैं.

तीसरा कछुआ महोत्सव असम के हजोंग झील में आयोजित-(25-FEB-2015) C.A

|

तीसरा कछुआ महोत्सव  21 फरवरी 2015 को असम के दीमा हसो जिले की हाजोंग झील में आयोजित किया गया.यह महोत्सव दीमा हसो के पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा लोगों के बीच लुप्तप्राय कछुआ प्रजातियों पर जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया.
दिन भर चले इस महोत्सव में प्रजातियों के संरक्षण  के विषय पर विचार विमर्श, प्रस्तुति और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं.
हाजोंग झील के बारे में
·         हाजोंग झील विभिन्न प्रकार के कछुओं का वास स्थल है और यह गुवाहाटी से लगभग 300कीमी दूर स्थित लैंग्टिंग मूपा  अभ्यारण में स्थित है.
·         झील असम का  एक मात्र प्राकृतिक कछुआ घर है.
·         हाजोंग झील कछुआ झील के नाम से लोकप्रिय है और यह हिल टेर्रपिन्स कछुओं (एक दुर्लभ प्रजाति) का भी वास स्थल है.
·         वर्तमान में चारों ओर 400 से 500 कछुए हाजोंग झील में निवास करते हैं.

ताकाहीरो हशिगो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(25-FEB-2015) C.A

|

ताकाहीरो हशिगो जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 23 फरवरी 2015 को नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति जून 2015 से प्रभावी होगी. वे ताकानोबू इतो का स्थान लेंगे जिंन्होंने 23 फरवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
इस नियुक्ति से पहले हशिगो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध अधिकारी थे.
हशिगो वर्ष 1982 में होंडा के ऑटोमोबाइल अनुसंधान एवं विकास विभाग (आर एंड डी) में इंजीनियर के रूप में शामिल हुए. बाद में हशिगो ने संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे कई देशों में वाहन डिजाइन, उत्पादन और खरीद सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया.
होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के बारे में
होंडा मोटर कंपनी को सोचिरो होंडा और ताकेओ फुजिसावा द्वारा वर्ष 1948 में स्थापित किया गया. इसका मुख्यालय टोक्यो के मिनाटो में स्थित है. यह टोयोटा और निसान के बाद जापान की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल और बिजली उपकरणों की निर्माता है. होंडा वर्ष 1959 से दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी आंतरिक दहन इंजन निर्माता है. यह प्रतिवर्ष 14 लाख आंतरिक दहन इंजन का उत्पादन करती है.

रांची रेज ने हॉकी इंडिया लीग 2015 का ख़िताब जीता-(25-FEB-2015) C.A

|

रांची रेज ने जेपी पंजाब वारियर्स को पराजित कर हीरो हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट 2015 का खिताब 22 फरवरी 2015 को जीता.

हीरो हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट 2015 का फाइनल मैच दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. फाइनल मैच के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, रॉयल डच हॉकी के अध्यक्ष जेन एल्बर्स और हॉकी इंडिया के प्रधान सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद स्टेडियम में मौजूद थे.
हीरो हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट 2015 का आयोजन 22 जनवरी 2015 से 22 फरवरी 2015 के बीच आयोजित किया गया. यह हीरो हॉकी इंडिया लीग हॉकी टूर्नामेंट का तीसरा सत्र था.

फाइनल में दोनों टीमें निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहीं, जिसके बाद रांची रेज ने शूट आउट में पंजाब को 3-2 से हराया.वर्ष 2014 के चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स ने प्ले आफ में उत्तर प्रदेश विजार्डस को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

रांची रेज को विजेता के रुप में 2.50 करोड़ रुपए, जबकि जेपी पंजाब वारियर्स को उपविजेता के रुप में 1.25 करोड़ रुपए प्रदान किए गए. दिल्ली वेवराइडर्स को तीसरे स्थान के लिए 75 लाख रुपए से सम्मानित किया गया.

रांची रेज के बैरी मिडलटन को हीरो गोल ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि रांची रेज के टायलर लोवेल मैन ऑफ द मैच बने.

रांची रेज के बारे में
इससे पहले रांची रेज ने वर्ष 2013 में हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहारा समूह के साथ रांची रेज फ्रैंचाइजी के सह-मालिक है.
टूर्नामेंट पुरस्कार
पुरस्कार का नाम
पुरस्कार राशि
प्राप्तकर्ता
मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
25 लाख रुपए और ट्राफी
एश्ले जैक्सन
पॉन्टी चड्ढा अपकमिंग ऑफ द टूर्नामेंट
20 लाख रुपए और ट्राफी
हरमनप्रीत सिंह
ध्रुव बत्रा मोटिवेटर ऑफ द टूर्नामेंट
20 लाख रुपए और ट्राफी
पीआर श्रीजेश
एयरटेल सर्वाधिक गोल (टीम पुरस्कार)
10 लाख रुपए और ट्राफी
जेपी पंजाब वॉरियर्स
स्टार स्पोर्ट्स फेयरप्ले ट्रॉफी (टीम पुरस्कार)

उत्तर प्रदेश विजार्ड्स

आम आदमी पार्टी के विधायक रामनिवास गोयल दिल्ली की छठीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित-(25-FEB-2015) C.A

|

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रामनिवास गोयल को सर्वसम्मति से दिल्ली का विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इनके निर्वाचन की घोषणा 23 फरवरी 2015 को की गई. इनके साथ ही आप की विधायक बंदना कुमारी को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) चुना गया. यह दिल्ली की छठीं विधानसभा है.
67 वर्षीय रामनिवास गोयल उत्तरी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां उन्होंने बीजेपी के जितेंद्र सिंह शंटी को 11 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.

विधानसभा उपाध्यक्ष चुनी गई 39 वर्षीय बंदना कुमारी आप की महिला इकाई की अध्यक्ष हैं. वह शालीमार बाग से विधायक हैं जहां से वह वर्ष 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुई थीं. इस बार बंदना कुमारी ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 10978 मतों से हराया.

सदन की कार्यवाही को चलाने एवं शपथ दिलाने के लिए चौ.फतेह सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.

विदित हो कि दिल्ली विधानसभा आम चुनाव 2015 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में 67 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं भाजपा केवल तीन सीटें ही जीत पाई. दिल्ली में लगातार 15 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने घरेलू टेलिकॉम टैरिफ से संबंधित नियमन जारी किया-(25-FEB-2015) C.A

|

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने घरेलू टेलिकॉम टैरिफ से संबंधित नियमन 24 फरवरी 2015 को जारी किया. इसके तहत ट्राई ने फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शंस को बढ़ावा देने के लिए इंटरकनेक्शन चार्ज को समाप्त करने की घोषणा की.
ट्राई द्वारा टेलिकॉम टैरिफ से संबंधित नियमन से जुड़े मुख्य तथ्य
•   ट्राई ने देश में फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शंस को बढ़ावा देने के लिए उन चार्जेज को हटा दिया जो एक लैंडलाइन सर्विस देने वाली कंपनी को अपने ग्राहक की फोन कॉल ट्रांसमिट (एक जगह से दूसरी जगह भेजने) करने के लिए दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स को देने होते हैं.
•    नए नियमन के तहत लैंडलाइन से लैंडलाइन या लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए इंटरकनेक्शन चार्ज नहीं लगेगा, जो कि पहले 20 पैसे होता था.
•    ट्राई ने मोबाइल फोन के जरिए की जाने वाली कॉल्स पर नेटवर्क इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (आईयूसी) को करीब 30 प्रतिशत घटाकर 20 पैसे से 14 पैसे कर दिया.
विदित हो कि मोबाइल फोन पर इनकमिंग कॉल्स मुफ्त किए जाने के बाद से देश में लैंडलाइन कनेक्शंस में तेज गिरावट आई है. वर्ष 2014 के आखिर में जहां मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या अपने अब तक के उच्चतम स्तर 94.39 करोड़ पर पहुंच गई थी, वहीं, लैंडलाइन कनेक्शंस सिर्फ 2.7 करोड़ ही रह गए थे. लैंडलाइन कनेक्शंस के मामले में सरकारी कंपनी बीएसएनएल का दबदबा है और उसकी इसमें बाजार हिस्सेदारी 62.71 फीसदी है. वहीं, एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 13.04 फीसदी, भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 12.55 फीसदी, टाटा टेलिसर्विसेज की 5.98 फीसदी और रिलायंस कम्यूनिकेशंस की 4.39 फीसदी है. 
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां मुख्यतौर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मुहैया कराने के लिए लैंडलाइन का इस्तेमाल करती हैं. मोबाइल सेगमेंट में भारती एयरटेल का 23.01 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मार्केट पर दबदबा है. वहीं, वोडाफोन के पास 18.93 फीसदी, आइडिया सेलुलर के पास 15.95 फीसदी, रिलायंस कम्यूनिकेशंस के पास 11.26 फीसदी, बीएसएनएल के पास 8.62 फीसदी, एयरसेल के पास 8.33, टाटा टेलिसर्विसेज के पास 7.01 और यूनिनॉर के पास 4.62 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.

क्रिस गेल क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने-(25-FEB-2015) C.A

|

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल 24 फरवरी 2015 को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले व्यक्ति बने. उन्होंने विश्व कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 138 गेंदों में 202 रन बनाए.
यह मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया था और मैच के अंत तक गेल ने 147 गेंदों में 215 रन बनाए. इस मैच में जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज के रुप में तिनाशे पंयगारा, तेंदाई चतारा, शॉन विलियम्स, एल्टन चिगुंबरा, सिकंदर रजा, तफादवा कामंगोजी और हैमिल्टन मसाकाद्जा शामिल थे.
यह किसी भी एकदिवसीय मैच में सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 140 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. सहवाग ने दिसंबर 2011 में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक बनाया था.
इसके अलावा गेल एकदिवसीय में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेटर है. इससे पहले गेल के अलावा तीन भारतीय एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बना चुके हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा शामिल हैं. एकदिवसीय मैच में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.