विश्व की सबसे बड़ी सीड कंपनी मॉन्सैंटो को जर्मन फर्म बेयर ने 66 अरब डॉलर में खरीदा-(17-SEP-2016) C.A

| Saturday, September 17, 2016
विश्व की सबसे बड़ी सीड कंपनी मॉन्सैंटो को 14 सितम्बर 2016 को जर्मन फर्म बेयर ने 66 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा किया है.
यह सौदा 66 अरब डॉलर (4.4 लाख करोड़ रुपए) में तय हो चूका है. यह अब तक की बड़ी कैश डील है.
जर्मनी की कंपनी बेयर केमिकल और फार्मास्युटिकल्स कारोबार में बड़ा अधिकार रखती है.
जो कंपनी पहले डील तोड़ेगी उसे दो अरब डॉलर (13,400 करोड़ रुपए) देने पड़ेगे.
बायर कृषि उत्पादों के साथ हेल्थकेयर के बिजनेस में भी है. अमेरिकी कंपनी मॉन्सैंटो जेनेटिकली माँडिफाइड बीजों के लिए जानी जाती है, जैसे मक्का, सोयाबीन, कॉटन और गेहूं इत्यादी.
अधिग्रहण के बाद बयार कंपनी का पोर्टफोलियो पूरी तरह बदल जायेगा. अभी हेल्थकेयर इसका मुख्य बिजनेस है.  वर्ष 2015 में यह बिजनेस हेल्थकेयर में 70% और कृषि में 30% से जुदा था. अधिग्रहण के बाद दोनों का हिस्सा लगभग 50-50% हो जायेगा.
मॉन्सैंटो विश्व की सबसे बड़ी सीड और कीटनाशक कंपनियों में से एक है. भारत में यह कंपनी बीटी कॉटन सीडस की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है.

0 comments:

Post a Comment