महेंद्र सिंह धोनी को विस्डन ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI का कप्तान नियुक्त किया है. वह भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और मौजूदा एकदिवसीय और टी20 के कप्तान भी हैं.
विस्डन इंडिया ने भारत के 500वें टेस्ट के मौके पर पर इस टीम की घोषणा की है जिसकी कमान भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान धोनी को दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट XI जरी की है, जिसमें धोनी को ही कप्तान नियुक्त किया गया है.
ऑल टाइम टेस्ट XI टीम-
- विस्डन टीम में ओपनर के तौर पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ वीरेंदर सहवाग को चुना गया है.
- सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक की मदद से 10122 रन बनाये.
- सहवाग ने 103 टेस्ट खेलकर भारत के लिए 8503 रन बनाये.
- तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ को स्थान दिया गया है. द्रविड़ ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 163 टेस्ट खेलकर 36 शतक की मदद से 13265 रन बनाये.
- चौथे नंबर पर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जगह मिली है. सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर 15921 रन बनाये, इसमें उन्होंने 51 शतक भी बनाए.
- पांचवें नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को जगह दी गयी है. उन्होंने 134 टेस्ट खेलकर 8781 रन बनाये.
- छठे स्थान पर भारत के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव को जगह दी गई है. जिन्होंने 131 टेस्ट खेले और 434 विकेट लेने के साथ 5248 रन भी बनाये.
- विकेटकीपर के तौर पर टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है और उन्हें इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.
- धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले और इसमें से 60 मैचों में भारत की कप्तानी की है. उन्होंने भारत के लिए रिकॉर्ड 27 टेस्ट जीते हैं.
- गेंदबाजों में टीम में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अलावा बिशन सिंह बेदी, जवागल श्रीनाथ और ज़हीर खान को टीम में जगह मिली है.
- कुंबले ने भारत के लिए रिकॉर्ड 619 विकेट लिए.
- ज़हीर ने 311 और श्रीनाथ ने 236 विकेट लिए हैं.
- बिशन सिंह बेदी ने टेस्ट क्रिकेट में 266 विकेट लिए हैं.
- टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जगह दी गई है.
विस्डन के बारे में-
- विस्डन दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिकाओं में से एक है.
- विस्डन पत्रिका ने कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के 500 वीं टेस्ट मैच के अवसर पर भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI की घोषणा की है.
0 comments:
Post a Comment