भारत और अफगानिस्‍तान ने प्रत्‍यर्पण संधि सहित तीन महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये-(15-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 15, 2016
भारत और अफगानिस्‍तान के बीच 14 सितम्बर 2016 को प्रत्‍यर्पण संधि, अंतरिक्ष और न्‍यायिक मामलों से जुड़े तीन महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की. राष्‍ट्रपति अशरफ गनी दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली आए हैं.
समझौते के मुख्य तथ्य-
  • प्रत्‍यर्पण संधि से भारत और अफगानिस्‍तान के बीच आतंकवादियों, आर्थिक अपराधियों और ऐसे ही अन्‍य अप‍राधियों के प्रत्‍यर्पण का कानूनी रास्‍ता खुल जाएगा.
  • दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई.
  • दोनों देशों भारत और अफगानिस्‍तान ने बिना किसी भेदभाव के हर तरह के आतंकवाद के उन्‍मूलन का आह्वान किया.
  • श्री गनी की भारत यात्रा से भारत और अफगानिस्तान के बीच उच्चतम स्तर पर विचार-विमर्श का दौर बढ़ने से संबंधों में मजबूती आएगी.
  • विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों की नीतिगत भागीदारी बढ़ने के प्रमाण हैं जिससे दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग और संबंध मजबूत होंगे.
  • दोनों देशों के अनुसार आतंकवाद इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
  • अफगानिस्तान हथियार सहित रक्षा के क्षेत्र में भारत से अधिक सहयोग की मांग कर रहा है.
  • पिछले साल भारत ने पहली बार चार मी-25 लड़ाकू हेलीकॉप्टर दिए थे.
  • अफगानिस्‍तान को अगले कुछ वर्षों में एक अरब डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • भारत प्रवास के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भारतीय व्यवसायियों से मिलेंगे.
  • वे नई दिल्ली में प्रमुख बुद्धिजीवियों को भी संबोधित करेंगे.

0 comments:

Post a Comment