भारतीय स्टेट बैंक ने जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की-(31-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 31, 2015

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 मार्च 2015 को जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक अपनी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. एसबीआई की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के फैसले को अधिकृत किया.
विदित हो कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांस की बीएनपी परिबा कार्डिफ के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास है.

वाईस एडमिरल सुनील लांबा ने दक्षिणी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला-(31-MAR-2015) C.A

|

वाईस एडममिरल सुनील लांबा ने 30 मार्च 2015 को दौरान दक्षिणी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला. उन्होंने कोच्चि में नौसेना बेस पर आयोजित औपचारिक परेड में वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा के स्थान पर कार्यभार संभाला. कमान संभालने से पहले वाइस एडमिरल लांबा ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वाईस एडमिरल चीमा ने 31 मार्च 2015 को पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला. वह वाईस एडमिरल अनिल कुमार चोपड़ा के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारत की पहली ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत की-(31-MAR-2015) C.A

|

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 30 मार्च 2015 को एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप ई-विधानकी शुरूआत की. ई-विधानमोबाइल एप की सहायता से सभी सदस्य कार्यों एवं तारांकित तथा अतारांकित प्रश्नों की सूची 45 मिनट पहले ही देख सकेंगे और उन्हें इससे निश्चित समय पर सदन की कार्यवाही के बारे में सूचना भी मिल सकेगी.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य विधानसभा बन गया. ई-विधान प्रणाली से प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिलेगी जो कागज पर खर्च किया जाता था.
ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन
·         विधान सभा में पेश किया गया बिल भी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा.
·         विधायक विधानसभा से संबंधित जानकारी मोबाइल फोन पर देख सकेंगे.
·         सदस्यों द्वारा तैयार अधिसूचना, बजट भाषण और वेतन और भत्तों 'के बारे में जानकारी एप्लिकेशन पर देखी जा सकेगी.
·         सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में सदस्यों को वाई-फाई सेवा भी उपलब्ध करायी जाएगी.
·         इस प्रणाली के माध्यम से अधिसूचना के अलावा, विधानसभा द्वारा जारी न्यूज बुलेटिन, बजट भाषण एवं अन्य दस्तावेज भी प्राप्त हो सकेंगे और मंत्रीगण संबंधित सचिवों से जवाब भी प्राप्त कर सकेंगे.

बलबीर सिंह सीनियर मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित-(31-MAR-2015) C.A

|

हॉकी इंडिया ने 28 मार्च 2015 को तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह सीनियर को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्हे पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी और 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
बलबीर सिंह सीनियर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक (लंदन 1948, हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956) विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे. वे हेलसिंकी ओलंपिक के दौरान भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान और मेलबोर्न ओलंपिक के दौरान कप्तान थे.

कात्सुसी इनू होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(31-MAR-2015) C.A

|

कात्सुसी इनू को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी 30 मार्च 2015 को नियुक्त किया गया. कात्सुसी इनू 1 अप्रैल 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हिरोनोरी कानायामा का स्थान लेंगे.
कात्सुसी इनू को 1 अप्रैल 2015 से कार्यभार ग्रहण करना है. हिरोनोरी कानायामा वर्ष 2012 से होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे. 

इसके अलावा हीरोयूकी शिमिजू को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) नियुक्त किया.

एससीआईएल ने योषियुकी मात्सुमोतो, जो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे और भारत में तैनात थे, वह अब अपना कार्यकाल यहीं पर पूरा करेंगें.

न्यूज़ीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास-(31-MAR-2015) C.A

|

न्यूज़ीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. उन्होंने इसकी घोषणा विश्व कप 2015 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पराजित होने के बाद अपने देश न्यूज़ीलैंड पहुँचने के बाद 30 मार्च 2015 को की. विटोरी ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर न्यूज़ीलैंड को फ़ाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने नौ मैचों में 20.46 के औसत से कुल 15 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 4.04 रहा.
डेनियल विटोरी से संबंधित मुख्य तथ्य 
डेनियल विटोरी ने 18 वर्ष की उम्र में वर्ष 1997 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया.
 
विटोरी न्यूज़ीलैंड के सबसे अधिक टेस्ट और एक दिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैचों में 34.15 के औसत से 362 विकेट लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की ओर से उनसे अधिक टेस्ट विकेट सिर्फ़ सर रिचर्ड हैडली के नाम (431 विकेट) हैं.
 
टेस्ट मैचों में वह 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह रिकार्ड सिर्फ़ कपिल देव और इयान बॉथम के नाम पर है.
 
विटोरी ने 295 एकदिवसीय मैचों में 31.71 के औसत से 305 विकेट लिए हैं. वह  एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
डेनियल विटोरी का क्रिकेट करियर
फॉर्मेट
मैच
रन
विकेट
बेस्ट
इकोनॉमी
विकेट
विकेट
टेस्ट
113
4531
362
7/87
2.59
19
20
एकदिवसीय
295
2253
305
5/7
4.12
8
2
टी-20
34
205
38
4/20
5.70
1
0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पाटी रिपल किंदिया का निधन-(31-MAR-2015) C.A

|

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पाटी रिपल किंदिया का 26 मार्च 2015 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
वे 2004 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 सरकार के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के मंत्री और केन्द्रीय जनजाति मामलों के मंत्री रहे. उन्होंने वर्ष 2009 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया.
वे मेघालय की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति थे. वह वर्ष 1970 से वर्ष 1993 के बीच मेघालय विधानसभा के सदस्य रहे थे. वर्ष 1975 से वर्ष 1988 के बीच किंदिया ने मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष विपक्ष के नेता के रूप में और राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.
वे वर्ष 1993 से वर्ष 1998 तक मिजोरम के राज्यपाल भी रहे. वे लोकसभा की शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार (1998, 1999 और 2004) लोकसभा सदस्य चुने गए.
किंदिया असम सहकारी अपेक्स बैंक के उपाध्यक्ष थे. वे शिलांग सहकारी शहरी बैंक के संस्थापक और मेघालय सहकारी अपेक्स बैंक के संस्थापक अध्यक्ष थे. वे कई वर्षों तक असम और मेघालय में रेड क्रॉस के प्रमुख रहे थे.

हॉकी इंडिया के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा-(31-MAR-2015) C.A

|

हॉकी इंडिया ने 28 मार्च 2015 को हाकी इंडिया के पहले वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए.
2.80 करोड़ रुपए से अधिक के पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्री सर्बानंदा सोनवाल की उपस्थिति में नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में प्रस्तुत किए गए.
हाकी इंडिया ने तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह सीनियर को 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कारों की सूची
•    पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा और महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर वंदना कटारिया को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ पुरुष और सर्वश्रेष्ठ महिला हॉकी खिलाड़ी के ध्रुव बत्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    हरेंद्र सिंह को (कोच और सहयोगी स्टाफ के लिए) अमूल्य योगदान के लिए जमन लाल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ उदीयमान पुरुष खिलाड़ी का 'जुगराज सिंह अवार्ड' पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह को प्रदान किया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी का 'असुंता लाकड़ा अवार्ड' नमिता टोप्पो को प्रदान किया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का 'बलजीत सिंह अवार्ड' सीनियर पुरुष टीम के वरिष्ठ गोलकीपर पीआर श्रीजेश को प्रदान किया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के लिए 'परगट सिंह अवार्ड' महिला टीम की दीपिका को प्रदान किया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का 'अजित पाल सिंह अवार्ड' मनप्रीत सिंह को प्रदान किया गया.
•    आकाशदीप को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी 'धनराज पिल्लई अवार्ड' से सम्मानित किया गया.

भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित-(31-MAR-2015) C.A

|

भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म विभूषणसे सम्मानित किया गया. उनके साथ ही भारतीय फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन को भी पद्म विभूषणपुरस्कार से समानित किया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, विख्यात वकील हरीश साल्वे तथा पत्रकार स्वप्न दासगुप्त एवं रजत शर्मा को पद्म भूषणसे सम्मानित किया गया.
पद्मश्रीसे सम्मानित किए जाने वालों में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी, भौतिकविद डा रणदीप गुलेरिया, ‘चाचा चौधरीजैसे मशहूर कार्टून चरित्र के रचियता कार्टूनिस्ट प्राण (मरणोपरांत), बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, हाकी स्टार सरदारा सिंह और एवरेस्ट को फतह करने वाली अरूणिमा सिंह शामिल हैं.

इसरो ने देश के नेवीगेशनल उपग्रह समूह के चौथे उपग्रह आईआरएनएसएस 1डी को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया-(31-MAR-2015) C.A

|

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नेवीगेशनल उपग्रह समूह के चौथे उपग्रह आईआरएनएसएस 1डी (IRNSS 1D, Indian Regional navigational satellite System) को आंध्रप्रदेश में स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 27 (Polar Satellite Vehicle C 27, PSLV-C 27) के द्वारा 28 मार्च 2015 को प्रक्षेपित किया.
आईआरएनएसएस-1डी को पीएसएलवी- सी 27 एसएचएआर रेंज के पहले लांच पैड से 5 बजकर 19 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया और प्रक्षेपण के 21 मिनट बाद प्रक्षेपण यान ने सफलतापूर्वक उपग्रह को पृथ्वी की लक्षित कक्षा में स्थापित कर दिया.
इस उपग्रह का वजन 1425 किलोग्राम है और इसका कार्यकाल 10 वर्ष है. आईआरएनएसएस 1डी दक्षिण एशिया पर लक्षित होगा और इसे देश के साथ ही उसकी सीमा से 1500 किलोमीटर तक के उपयोगकर्ताओं को सटीक स्थिति की सूचना मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया. इसके जरिये स्थलीय और समुद्री नेविगेशन, आपदा प्रबंधन, वाहन ट्रैकिंग और बेड़ा प्रबंधन, पर्वतारोहियों और यात्रियों के लिए दिशासूचक सहायता तथा गोताखोरों के लिए दृश्य एवं वोइस नेविगेशन सुविधा मुहैया करायी जाएगी.
आईआरएनएसएस सिस्टम में अंतत: सात उपग्रह शामिल होंगे. यह उपग्रह आईआरएनएसएस श्रृंखला के सात उपग्रहों में से चौथा है. एक बार सभी उपग्रह प्रक्षेपित होने के बाद आईआरएनएसएस अमेरिकी जीपीएस नेवीगेशनल प्रणाली के समकक्ष होगा.
आईआरएनएसएस सिस्टम में अंतत: सात उपग्रह शामिल होंगे और इसे 1420 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2015 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस मिशन में पीएसएलवी के एक्सएल संस्करण का इस्तेमाल किया गया जो कि इस रॉकेट का 28वां सफल प्रक्षेपण था. आईआरएनएसएस श्रृंखला के पहले तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण क्रमश: 1 जुलाई 2013, 4 अप्रैल 2014 और 16 अक्टूबर  2014 को किया गया था. चंद्रयान.1, जीसैट.12, रिसैट.1, आईआरएनएसएस 1, मार्स आर्बिटर अंतरिक्षयान, आईआरएनएसएस 1बी और आईआरएनएसएस 1सी के बाद यह आठवीं बार था जब एक्सएल संस्करण का इस्तेमाल किया गया.
नेवीगेशनल सिस्टम से दो प्रकार की सेवाएं प्राप्त होंगी. प्रथम स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विस जो सभी उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध करायी जाती है और दूसरी रिसट्रिक्टिड सर्विस जो केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं को ही प्रदान की जाती है.

अदिति आर्य ने ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ का खिताब जीता-(31-MAR-2015) C.A

|

दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ का खिताब जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के यशराज स्टूडियो में 28 मार्च 2015 को किया गया. अदिति को एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2014’ की विजेता कोयल राणा ने ताज पहनाया.
एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 में  मंगलौर की अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ीं वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं.

इन विजेताओं का चयन एक जूरी ने किया जिसमें अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी और संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह शामिल रहे. 

अदिति मिस वर्ल्डप्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी.
अदिति आर्य दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं हैं. ख़िताब जीतने के समय वह अपने माता-पिता के साथ गुडगांव में रहती थीं. 
वर्ष 2015 की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में पूरे देश की 21 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीक्षा कौशल ने टॉप पांच में स्थान बनाया. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रहीं रुशाली राय टॉप टेन में पहुंची.

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल क्लार्क का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास-(30-MAR-2015) C.A

| Monday, March 30, 2015

ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से 29 मार्च 2015 को संन्यास की घोषणा की. माइकल क्लार्क का ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 74 रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अंत हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 का खिताब जीता. क्लार्क इसके साथ ही एलेन बार्डर (1987), स्टीव वा (1999) और रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप जीतने वाले चौथे कप्तान बन गए.
क्लार्क ने 245 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 44.42 के औसत से 7981 रन बनाए जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 73 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी भी की जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 मैच जीते. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. क्लार्क ने 108 टेस्ट में 50.79 की औसत से 8432 रन बनाए जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.

मिशेल स्टार्क आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से सम्मानित-(30-MAR-2015) C.A

|

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आठ मैचों में 22 विकेट हासिल करने के लिए आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप-2015 के  ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटसे 30 मार्च 2015 को पुरस्कृत किया गया. भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मिशेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान किया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 10.18 के औसत से 22 विकेट झटके और उनका इकॉनमी रेट 3.50 रन का रहा. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के विरूद्ध ऑकलैंड के मैदान में किया था जब उन्होंने 28 रन देकर छह विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी नौ मैचों में 22 विकेट लिए.
इस चयन समिति में आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट, ज्योफ अलारडाइस, न्यूजीलैंड हेराल्ड के पत्रकार एंड्रयू एल्डरसन, कमेंटेटर हर्ष भोगले, आईसीसी पैनल के अंपायर रिचर्ड केटेलबोरो, द ऐज के पत्रकार चोले सालटाउ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर माइकल वॉन शामिल थे.

आइसीसी वर्ल्ड क्रिकेट टीम की घोषणा-(30-MAR-2015) C.A

|

क्रिकेट विश्व कप 2015 के समापन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आइसीसी) ने अपनी नई 12 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट टीम की 29 मार्च 2015 को घोषणा की. इसमें दुनिया के गिने-चुने खिलाडियों को ही जगह दी जाती है. इस बार इस टीम में किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली.
न्यूजीलैंड के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को आइसीसी वर्ल्ड टीम का कप्तान चुना गया. आइसीसी की इस 12 सदस्यीय टीम में क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि क्रिकेट विश्व कप 2015 की विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर्फ तीन खिलाडि़यों को ही आइसीसी की इस टीम में जगह मिली. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडि़यों को इस टीम में जगह मिली और श्रीलंका के कुमार संगकारा को विकेट कीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया. जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया.
आइसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को 44 दिनों के टूर्नामेंट में आक्रामक, नए प्रयोगों और प्रेरणादायी नेतृत्व की वजह से कप्तान चुना गया है. मैक्कुलम ने टूर्नामेंट के नौ मैचों में 188.50 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए.

आईसीसी की वर्ल्ड टीम सूची:
1.    ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - कप्तान
2.    मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
3.    कुमार संगकारा (श्रीलंका) - विकेटकीपर
4.    स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
5.    एबी डिविलयर्स (साउथ अफ्रीका)
6.    ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
7.    कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड)
8.    डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
9.    मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
10.    ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
11.    मोर्नी मोर्कल (साउथ अफ्रीका)
12.    ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे) - 12वां खिलाड़ी

उत्तर पूर्व क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए भारत और एडीबी के मध्य समझौता-(28-MAR-2015) C.A

| Saturday, March 28, 2015

भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री और एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने उत्तर बंगाल उत्तर पूर्व (एनबीएनई) क्षेत्र में सड़क संपर्क में सुधार के लिए 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया. समझौते पर नई दिल्ली में 26 मार्च 2015 को हस्ताक्षर किए गए.
कोष का प्रयोग उत्तर बंगाल उत्तर पूर्व (एनबीएनई) क्षेत्र में सड़क का विस्तार कर सड़क संपर्क और अंतरराष्ट्रीय व्यापार कॉरिडोर की दक्षता में सुधार लाने के लिए किया जाएगा.  
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले के विभाग के संयुक्त सचिव ( बहुपक्षीय संस्थाओं) तरुण बजाज और एडीबी की कंट्री डायरेक्टर इन इंडिया टेरेसा खो ने क्रमशः भारत सरकार और एडीबी की तरफ से समझौते पर हस्ताक्षर किया. 
समझौते के मुख्य बिंदु 
यह ऋण 500 मिलियन अमेरकी डॉलर के दक्षिण एशियाई उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सड़क संपर्क निवेश कार्यक्रम (SRCIP) की पहली किश्त है. इस बहुकिश्त कार्यक्रम के तहत करीब 500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एनबीएनई क्षेत्र में किया जाएगा. 
इस कोष का प्रयोग पश्चिम बंगाल में करीब 150 किलोमीटर लंबे दो राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और मणिपुर में करीब 180 किलोमीटर, जिसे म्यांमार सीमा तक बढ़ाया जाएगा, राज्य सड़क के निर्माण में किया जाएगा. 
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा करीब 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता के साथ ऋण की मात्रा कुल परियोजना लागत का करीब 71 प्रतिशत करीब 425 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. 
ऋण अदायगी अवधि 25 वर्षों की है. इसमें एडीबी के LIBOR ( लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट) पर आधारित ऋण सुविधा के अनुसार निर्धारित वार्षिक ब्याज दर के साथ पांच वर्षों की ग्रेस अवधि भी शामिल है. 
परियोजना के 31 दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
SRCIP के बारे में
SRCIP एक रणनीतिक पहल है जिसका उद्देश्य दक्षिण एशियाई उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC) समूह के बीच भारत के एनबीएनई क्षेत्र में सड़क संपर्क में सुधार लाकर क्षेत्रीय एककीकरण प्राप्त करना है. इस समूह के सदस्य हैं बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल.