एडीबी ने विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा के लिए 63.10 करोड़ डॉलर की सहायता ऋण की मंजूरी दी-(23-SEP-2016) C.A

| Friday, September 23, 2016
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 20 सितम्बर 2016 को विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा के लिए 63.10 करोड़ डॉलर की सहायता ऋण की मंजूरी दी.
यह गलियारा भारत के पूर्वी तटीय इलाके के विकास के लिए 2500 किलोमीटर लंबे पूर्वी तटीय तथा  इस आर्थिक गलियारे का 800 किलोमीटर का हिस्सा एडीबी से मिले ऋण और अनुदान के सहयोग से बनाया जायेगा.
पूर्वी तटीय आर्थिक गलियारे को विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा चार आर्थिक हब और नौ औद्योगिक क्लस्टर को आपस में जोड़ेगा. यह भारतीय तट के साथ निर्माण होने वाला पहला आर्थिक गलियारा होगा.
परियोजना से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    इस परियोजना की कुल लागत 846 लाख अमरीकी डॉलर है तथा इस काम को पूरा होने में वर्ष 2031 तक का समय लगने का अनुमान है.
•    शेष 215 लाख अमरीकी डॉलर आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा.
•    इस परियोजना से प्रभावी परिवहन व्यवस्था, औद्योगिक क्लस्टर, भरोसेमंद जल और बिजली आपूर्ति, तथा कुशल कार्यबल और अच्छी व्यापार नीतियों के द्वारा गलियारा निवेश के लिए लोगों को आकर्षित करेगा.

0 comments:

Post a Comment