निको रोसबर्ग का यह लगातार तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने बेल्जियम ग्रां प्री और इटैलियन ग्रां प्री भी हैमिल्टन को हराकर जीता था. यह निको रोसबर्ग के करियर का 22वां खिताब हैं.
निको रोसबर्ग ने 1 घंटा 55 मिनट और 48 सेकेंड के साथ यह रेस जीता लिया.
मर्सिडीज के ड्राइवर रोसबर्ग को रेडबुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकार्डो से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन वे 0.488 सेकेंड के अंतर से रोसबर्ग से पीछे रह गए.
• ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकार्डो को दूसरा स्थान हासिल हुआ.
• मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हेमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे.
• फेरारी टीम का नेतृत्व कर रहे ड्राइवर किमी राइकोनेन चौथे स्थान पर रहे.
• सेबेस्टियन विटेल पांचवें स्थान पर रहे.
• फोर्स इंडिया टीम के ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने आठवां स्थान हासिल किया.
ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने अपनी रेस 17वें स्थान से शुरू किया और आठवें स्थान पर खत्म कर टीम को चार अंक दिलाए
0 comments:
Post a Comment