फ़ोर्ब्स द्वारा जारी ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में 50 से अधिक भारतीय शामिल-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा 25 फरवरी 2016 को जारी एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं और उद्यमियों’ की सूची में 50 से अधिक भारतीयों को स्थान प्राप्त हुआ. इनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल प्रमुख रूप से शीर्ष पर रहे.

फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में भारत

•    फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं.
•    वर्ष 2015 में एक करोड़ 13 लाख डालर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में फोर्ब्स ने लिखा, ‘भारत की क्रिकेट संस्कृति के शीर्ष पर बल्लेबाजी के शहजादे कोहली हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में एकतरफा जीत दिलाई थी.’
•    फोर्ब्स ने 29 वर्षीय सानिया के बार में लिखा है कि उन्होंने जब 2003 में 16 वर्ष की आयु में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया था, वह तभी से ‘सबसे सफल महिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रही हैं’ और देश में सबसे सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रही हैं. वह इस समय अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ विश्व की शीर्ष महिला युगल टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    फोर्ब्स ने 25 वर्षीय सायना नेहवाल को ‘आदर्श’ और ‘भारतीय बैडमिंटन क्वीन’ करार देते हुए कहा कि वे विश्व में शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी हैं तथा वे विश्व के उन 24 शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगस्त 2016 रियो खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलेटिक्स आयोग के चुनाव में खड़े हैं.
•    फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की सूची में कुल 10 श्रेणियां हैं. इस सूची में उपभोक्ता तकनीक, उद्यम प्रौद्योगिकी, कला, स्वास्थ्य देखभाल एवं विज्ञान, मीडिया, सामाजिक उद्यमिता, वित्त, उद्योग और खुदरा समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायी युवा नेताओं को शामिल किया गया.
•    मनोरंजन और खेल श्रेणी में 27 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा शामिल हैं जिन्होंने पैर काटे जाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और नकली पांव से माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला एवं पहली भारतीय होने का गौरव हासिल किया.
•    खुदरा और ई-कॉर्म्स श्रेणी में 29 वर्षीय राघव वर्मा को स्थान प्राप्त हुआ जिन्होंने आईआईटी मुंबई के छात्र रहे नितिन सलूजा के साथ मिल कर भारतीय चाय शृंखला ‘चायोस’ की स्थापना की. इसी श्रेणी में सूची में ‘जेटसेटगो’ की सह-संस्थापक एवं प्रमुख कनिका तेकरीवाल (27), ‘ओयो रूम्स’ के संस्थापक एवं सीईओ रितेश अग्रवाल (22) और ‘ओलाकैब’ के सहसंस्थापक अंकित भाटी (29) को भी शामिल किया गया.
•    कला श्रेणी में जानी मानी शेफ पूजा ढींगरा (29) और फोटोग्राफर विकी रॉय (29) को जगह दी गई.
•    मीडिया एवं मार्केटिंग वर्ग में ‘सुपारी स्टुडियोज’ के अद्वैत गुप्त (29) और अक्षत गुप्त (25) को शामिल किया गया. इसी सूची में ‘स्कूपब्हूप मीडिया’ के सीईओ सात्विक मिश्रा (28) को भी शामिल किया गया.
•    वित्त एवं उद्यम पूंजी श्रेणी में ‘वासुली रिकवरी’ की संयुक्त प्रबंध निदेशक 29 वर्षीय मंजू भाटिया और ‘विशबेरी डॉट इन’ की सह-संस्थापक 29 वर्षीय अंशुलिका दुबे को सूची में स्थान प्राप्त हुआ.
•    निर्माण एवं ऊर्जा श्रेणी में ‘फूडपांडा’ के सह संस्थापक एवं उपाध्यक्ष चिन्मय मालवीय (25) को शामिल किया गया.

राजेंद्र सिंह भारतीय तटरक्षक बल के अध्यक्ष नियुक्त-(28-FEB-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने राजेंद्र सिंह को 25 फरवरी 2016 को भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) का महानिदेशक नियुक्त किया. वे गैर नेवी क्षेत्र से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा चुकी है.

अभी तक तटरक्षक बल के महानिदेशक के पद पर नौसेना के थ्री स्टार अधिकारी की ही नियुक्ति होती रही है.

वे वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट का स्थान लेंगे. उन्हें नौसेना की पूर्वी कमान का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया है.
राजेन्द्र सिंह

•    राजेंद्र सिंह 1980 में तटरक्षक बल में शामिल हुए.
•    राजेंद्र सिंह की प्राथमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा मसूरी और देहरादून से ग्रहण की.
•    राजेंद्र सिंह उन अफसरों में से हैं जो न केवल तटरक्षक बल की विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं बल्कि जिन्होंने बल को इसके वर्तमान स्वरूप में लाने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
•    उन्हें 15 अगस्त, 1990 को तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया.
•    भारत सरकार ने 15 अगस्त 2007 को उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया.
•    चाहे आपरेशन हो या विकास और योजना, वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन या प्रशासन, अपने 34 वर्ष के करियर में राजेंद्र सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल के हर पहलू में अत्यंत कुशलतापूर्वक अपना योगदान दिया.
•    अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना एवं मैत्री को बढ़ावा देने के लिए उनकी कमान में भारतीय तटरक्षक पोत संग्राम को सुदूरपूर्व जापान, फिलीपींस और वियतनाम भेजा गया.
•    वे तटरक्षक बल में शामिल हर तरह के पोतों की कमान संभाल चुके हैं.

भारतीय तटरक्षक बल
•    भारतीय तटरक्षक बल भारत के समुद्री हितों की रक्षा करता है और भारत की समुद्री सीमा पर भारतीय समुद्री कानून लागू करता है.
•    इसकी औपचारिक रूप से 18 अगस्त 1978 को भारत के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में तटरक्षक बल अधिनियम, 1978 में के तहत स्थापना की गयी.
•    यह रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है.
•    तटरक्षक बल - भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, राजस्व (सीमा शुल्क) विभाग और केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के साथ निकट सहयोग से काम करता है.

भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के मध्य आईबीएसएएमएआर अभ्यास गोवा में आरम्भ-(28-FEB-2016) C.A

|
ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईबीएसएएमएआर अभ्यास का पांचवां संस्करण गोवा में 19 फरवरी 2016 को आरम्भ हुआ. संयुक्त अभ्यास सत्र का समापन 29 फ़रवरी 2016 को होगा.
  • पहली बार आईबीएसएएमएआर अभ्यास भारतीय समुद्री क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी पिछले संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए गए.
  • अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य तीन देशों भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील की नौसेनाओं के बीच परस्पर कार्यक्षमता में वृद्धि करने व समुद्री सुरक्षा संचालन के क्षेत्र में आम समझ और प्रक्रियाओं को विकसित करना है.
पांचवें आईबीएसएएमएआर के प्रमुख तथ्य-
• आईबीएसएएमएआर अभ्यास के पांचवें चरण में हार्बर फेज और सागर फेज के दौरान समुद्र में परिचालन गतिविधियों की एक विविध रेंज विकसित करना है.
• 2016 में समुद्री अभ्यास का मुख्य विषय पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू), भूतल गोलीबारी, हवाई सुरक्षा, विजित बोर्ड सर्च एंड सीजर (वीबीएसएस), फ्लाइंग संचालन, खोज व सुरक्षा और सामरिक प्रक्रियाएं होगा. 
• आईएनएस त्रिशूल और आईएनएस शल्की, रडार से बच निकलने वाला फ्रिगेट, शिशुमर श्रेणी की पनडुब्बी, स्वदेश निर्मित और डिजाइन मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेगा. 
• ब्राजील की नौसेना के विशेष बल के साथ ब्राजील के नौसेना जहाज अमज़ोनेस, कमांडर अलेसंदर फीलिप इमामुरा कार्नेइरो के नेतृत्व में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
• दक्षिण अफ्रीकी नौसेना दक्षिण अफ्रीका के नेवल शिप एसएएस स्पिओकोप, विशिष्ट हेलीकाप्टर और विशेष बलों के साथ कप्तान एमए बाउचर की कमान में प्रतिनिधित्व करेगी.
आईबीएसएएमएआर बारे में-
• यह भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच नौसैनिक अभ्यास की एक श्रृंखला है.
• नाम आईबीएसएएमएआर भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका समुद्री का एक संक्षिप्त नाम है.
•यह अभ्यास 2006 में शुरू किया गया था.
• आईबीएसएएमएआर चतुर्थ अक्टूबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के तट पर किया गया था.

यस बैंक ने ग्रीन बांड पायनियर पुरस्कार जीता-(28-FEB-2016) C.A

|
भारत में निजी क्षेत्र की पांचवीं सबसे बड़ी बैंक, यस बैंक को 23 फरवरी 2016 को भारत के उभरते बाजारों में अग्रणी होने के कारण लंदन स्टॉक एक्सचेंज, (एलएसई) लंदन में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार दिया गया.  
  • यस बैंक ऑफ इंडिया को निर्गमन में उच्च स्तर पर एवर ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड की अत्यधिक सफलता हेतु ग्रीन बांड बाजार में अग्रणी प्रयासों के लिए पहली बार मान्यता दी गई.  
  • भारतीय बैंकों में केवल यस बैंक को ही इन एवर ग्रीन बॉण्ड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
  • विजेताओं की श्रेणी में अन्य बैंक विश्व बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, पीपुल्स बैंक ऑफ़ चीन (पीबीओसी) और ले डी फ्रांस शामिल हैं.  
यस बैंक के बारे में-
  • यस बैंक भारत का पांचवां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है.
  • पिछले दो दशकों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रीनफील्ड बैंक लाइसेंस से सम्मानित यह अकेला बैंक है.
  • यस बैंक एक पूर्ण कालिक वाणिज्यिक बैंक है और इसने शीघ्रता से देश भर में कॉर्पोरेट, खुदरा और एसएमई बैंकिंग फ्रेंचाइजी, वित्तीय बाजार, निवेश बैंकिंग, कोर्पोरेट फाईनेन्स, कंपनी वित्त, शाखा बैंकिंग, व्यापार और लेनदेन बैंकिंग, और धन प्रबंधन कारोबार के क्षेत्र में विस्तार किया है.
ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार के बारे
  • ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय निवेशक द्वारा आयोजित जलवायु बांड पहल (सीबीआई), एक गैर लाभ कारी संस्था है. इस संस्था का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु 100 (सौ) ट्रिलियन डॉलर बांड का बाजार जुटाने पर केंद्रित है.
  • सीबीआई ने उद्घाटन सम्मेलन में ग्लोबल लीडरशिप पर ग्रीन बांड सेक्टर में वैश्विक निवेशक और कॉर्पोरेट समुदाय में ग्रीन बांड पर जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक नेतृत्व द्वारा इसे स्वीकार करने हेतु यह पुरस्कार शुरू किया है.

योचिरो यूनो भारत में होंडा कार के सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त-(28-FEB-2016) C.A

|
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने योचिरो यूनो को 23 फ़रवरी 2016 को भारत में कम्पनी के संचालन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है.
यूनो 1 अप्रैल 2016 को कत्सुशी इनौए का स्थान लेंगे. इनौए होंडा मोटर कम्पनी के संचालन अधिकारी और यूरोप क्षेत्र के लिए मुख्य संचालन अधिकारी नामित किए गए.
योचिरो यूनो कौन है?
• योचिरो यूनो जनवरी 2011 से होंडा मलेशिया एसडीएन. बीएचडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं.
• इससे पहले वह अमेरिकी होंडा मोटर कंपनी आईएनसी, सहायक उपाध्यक्ष ऑटोमोबाइल थे. जहां वह समग्र योजना और अमेरिकी बाजार में विपणन और बिक्री के समन्वय में अपनी सेवाएँ देते थे.
• वह 30 साल तक होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के सहयोगी रहे. ऑटोमोबाइल उद्योग में उन्हें व्यापक अनुभव है, जापान के बाहर के बाजारों जैसे  न्यूजीलैंड और थाईलैंड में सेवाएं दी और समुद्र पार के देशों एशिया और ओशिनिया, चीन और उत्तरी अमेरिका जैसे देशों के साथ काम किया.

स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो फीफा के नये अध्यक्ष नियुक्त-(28-FEB-2016) C.A

|
स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो 26 फरवरी 2016 को दूसरे दौर के मतदान में जीतने के बाद फीफा के नये अध्यक्ष बन गए.
  • कुल 207 वैध मतों में से इन्फैन्टिनो को 115 मत मिले.
  • उन्होंने बहरीन के शेख सलमान को हराया.
  • शेख सलमान को 88 वोट मिले. हालांकि चार माह से चल रहे अभियान में वह आगे चल रहे थे.
  • जॉर्डन के प्रिंस अली को चार वोट मिले और फ्रांस के जेरोम शैम्पेन एक भी वोट हासिल नहीं कर सके.
  • यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैन्टिनों स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं. ब्रिज के समीपवर्ती विस्प में जन्मे 79 वर्षीय इन्फैन्टिनो ने ब्लाटर की जगह ली है.

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 22 फरवरी 2016 से 27 फरवरी 2016

|
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • भारत के वह सबसे पुराने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और मैसूर टीम के कप्तान जिनका का 99 वर्ष की आयु में 27 फरवरी 2016 को निधन हो गया- बी के गरुदाचर
  • स्विट्जरलैंड के जो व्यक्ति 26 फरवरी 2016 को भारी मतों से जीत दर्ज कर फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नए अध्यक्ष बन गए- गिआनी इन्फैनटिनो
  • वह देश जो लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा है वहां संघर्षविराम की घोषणा की गयी-सीरिया  
  • वह देश जिसने एक सप्ताह में दूसरी बार परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है-अमेरिका
  • अपने 400 दिन के अभियान में हिस्सा ले रहे चीनी अनुसंधानकर्ता जहां ताजा हरी सब्जी उगा कर खायी - दक्षिणी ध्रुव     
  • पासपोर्ट के मामले में दुनिया में जो देश सबसे शक्तिशाली है, वहीँ भारत 48वें पायदान पर है- जर्मनी
  • वह फिल्म जो महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कर मुक्त की गयी-'नीरजा'      
  • बिहार में 1.44 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश जिसमे सबसे अधिक ध्यान जिन विषयों पर केन्द्रित किया गया- शिक्षा, बिजली, सड़क, हेल्थ पर, कोई नया टैक्स नहीं
  • जिस देश में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आए सिख- अमेरिका
  • जिसने चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत ही नाजुक हालत में है-अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष
  • फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वह सूची जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा सानिया मिर्जा, विराट कोहली और सायना नेहवाल शीर्ष पर रहे - 30 अंडर 30 एशिया
  • चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहित प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने इस तकनीक के विकास हेतु बार्सिलोना में एक गठजोड़ किया –5जी तकनीक
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईरान के जिस बंदरगाह के विकास हेतु 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की- चाबहार बंदरगाह
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिस सुविधा को मंजूरी दी गयी- बर्थ कम्पेरनियन
  • इन्हें एचसीएस बिष्ट के स्थान पर भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया- राजेंद्र सिंह
  • भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन की शिकायत पर डब्ल्यूटीओ द्वारा जिस देश के हित में फैसला सुनाया गया– अमेरिका
  • पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए जिस देश ने 'संयुक्त जांच दल' का गठन किया- पाकिस्तान
  • यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से जिस व्यक्ति ने स्तीफा दिया- विजय माल्या
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी हेतु 54 साल की उम्र की अपेक्षा जो आयु सीमा निर्धारित की है-  57 साल
  • 41वीं बार जिस राज्य की क्रिकेट टीम रणजी चैंपियन बनी- मुंबई
  • जिस महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया- भारतीय
  • जिस व्यक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप हेतु टीम का अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया-पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु जिस समझौते को मंजूरी दी-भारत-मालदीव
  • जिस देश की क्रिकेट टॉम ने ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्राफी जीती- ऑस्ट्रेलिया
  • भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के मध्य जो अभ्यास गोवा में आरम्भ हुआ-आईबीएसएएमएआर
  • विश्व व्यापार संगठन ने सौर उर्जा विवाद में जिस देश के खिलाफ निर्णय दिया- भारत
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने जिसके लिए दो कार्य बलों का गठन करने की घोषणा की-आदिवासी गोरखाओं
  • वह देश जिसकी जनता ने जनमत संग्रह के बाद राष्ट्रपति पद हेतु चौथे कार्यकाल के लिए किये जाने वाले चुनाव को अस्वीकार कर दिया – बोलीविया
  • वह कंपनी जिसके द्वारा बनाये गये पाउडर का प्रयोग करने से कैंसर हो जाने पर, उस कंपनी पर अमेरिकी अदालत ने 72 मिलियन डॉलर का हर्जाना लगाने की घोषणा की -जॉनसन एंड जॉनसन
  • वह राज्य जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम आरंभ करते हुए 8 किलोग्राम चावल 15 रुपये में दिये जाने की घोषणा की – मिज़ोरम
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस क्षेत्र की 26 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया - गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी रोकने के लिए इस भुगतान विधि को प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया है - डिजिटल भुगतान
  • असम के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा इस चुनाव प्रणाली को आरंभ करने का निर्णय लिया गया – मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रायल
  • पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लगवाने के लिए भारत कहाँ गुहार लगाएगा- संयुक्त राष्ट्र
  • फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के संस्थापक जैक डोरसे को जिसने धमकी दी- आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट
  • जिस नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया-कलिखो पुल
  • जिन चार प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया-चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक
  • उद्योगपति और रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी जिस सूची में नंबर एक पर आ गए हैं- सबसे अमीर भारती
  • जिस संस्था ने लाइफ इंश्योरेंस प्रपोजल फॉर्म में थर्ड जेंडर को शामिल किया-एलआईसी
  • द ग्रेट रिटर्न्स रेसलिंग शो में जो भारतीय रेसलर घायल हो गए - द ग्रेट खली
  • ईरान में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी के खिलाफ जो नया फतवा जारी हुआ-6 लाख डॉलर
  • जो एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के 'होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों' की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल
  • जापान की जिस कार निर्माता कंपनी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया.- निसान 
  • टी-20 वर्ल्ड कप के लिये आईसीसी मैच अधिकारियों के 31 मेंबर लिस्ट जितने भारतीयों की संख्या है- 6    
  • वह भारतीय क्रिकेटर जो टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने- युवी
  • भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र को जहाँ शुरू किया जायेगा- चेन्नई
  • रेलवे में जिस बीमा निगम कम्पनी ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव किया-भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
  • रेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की योजना है- 50 प्रतिशत
  • वह स्थान जहाँ राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक फरवरी 2016 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
  • वह संस्था जिसने ई-गवर्नेंस विजन 2020 परियोजना को प्रारंभ किया- भारत निर्वाचन आयोग
  • वह व्यक्ति जिसे 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष बनाया गया- न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
  • वह स्थान जहाँ गुपचुप तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है प्राचीन हिंदू मंदिर- पेशावर
  • जिस संस्था ने दी रिपोर्ट धार्मिक हिंसा पर लगाम लगाने में नाकाम रहा भारत-एमनेस्टी
  • जिस राज्य सरकार कैबिनेट ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम का फैसला किया - बिहार
  • आयकर विभाग की रिपोर्ट के  मुताबिक़ देश में जितने करोड़ से अधिक पैन कार्ड धारक हैं- 24.37 करोड़
  • उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में मुलाकात के बाद मुरादनगर-हरिद्वार रूट पर जिस प्रोजेक्ट की घोषणा की -मेट्रो रेल प्रोजेक्ट  
  • टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए मोबाइल कनेक्शन के लिए जिस प्रपत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड
  • जिस बैंक ने 900 डिफॉल्टर्स की सूची जारी की है इन पर बैंक का 11 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है- पंजाब नेशनल बैंक
  • 2015 में वैश्विक स्तर पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़ी और इस तरह दुनिया भर में करीब 3.2 अरब लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसने किए यह आंकड़े जारी- फेस बुक  
  • इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पुंज लॉयड लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 168 लग्जरी विला के निर्माण के लिए जितने करोड़ का आर्डर मिला- 308 करोड़
  • ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गई - शीर्ष
  • आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजेलवुड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जिस कारण दोषी ठहराया गया- अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को जितने विकेट से हरा दिया- पांच
  • वह प्रसिद्ध गायिका का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया- भुवनेश्वरी मिश्रा
  • प्रख्यात पटकथा लेखक जिनको अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा-सागर सरहदी
  • ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के लिए एनएटीआरआईपी के तहत जहाँ अंतर्राष्ट्रीरय परीक्षण सुविधा केन्द्र  का उद्घाटन किया गया- मानेसर  
  • जिस व्यक्ति को एमएसईआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त -उदय कुमार
  • वह इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने अपने करियर के सातवें ख़िताब के रूप में रियो ओपन ख़िताब जीता - फ्रांसिस्का शियावोन
  • वह भारतीय सिख जिन्हें मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया – अमर सिंह
  • जिन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया - जयंत मिश्रा
  • भारत के कुमारावेल प्रेम कतर स्थित दोहा में आयोजित जिस प्रतिस्पर्धा में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता - एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
  • अमेरिका में प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स से सम्मानित किये गये श्वेतक पटेल जिस यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं - यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन
  • जिन्होंने चौथा वेल्श ओपन स्नूकर खिताब जीता - रॉनी ओ सुलिवान
  • जिस देश की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली दुनिया की पहली अनूठी संसद बन गई- इस्लामाबाद, पाकिस्तान
  • वह एप जो टूरिस्ट प्लेस की सफाई के लिए सरकार ने लॉन्च किया- 'स्वच्छ पर्यटन' एप
  • वह मोबाइल कंपनी जो 1 मार्च को दुनिया का पहला 6जीबी एएम वाला फोन Xप्ले 5 लॉन्चस करेगी-विवो
  • स्टेंडर्ड एंड पुअर्स रेटिंग्स सर्विसेज ने एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बहरीन में जारी किए गए ब्रान्ड को जिस श्रेणी में रखा-  'क्रेडिटवाच'  
  • 'उदय योजना' पर जिस प्रदेश सरकार ने लगाई मुहर- बिहार
  • देश में जिस योजना के तहत 21 करोड़ खाते खुले, जिनमें नागरिकों द्वारा 32000 करोड़ रुपये जमा किए गए- जनधन योजना
  • जिस प्रदेश की पुलिस ने इतिहास में पहली बार 50,000 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए जब्त किए गए- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
  • सरकार जिस उपक्रम में लगी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी - एनटीपीसी
  • क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय वनडे फोर्मेट में जो जोड़ी ओपनिंग के मामले में टॉप पर है- सचिन -सौरव
  • पाकिस्तान का वह क्रिकेटर जो स्पॉट फिक्सिंग में दोषी होने के बाद क्रिकेट में वापस हो रहा है- आमिर
  • बीसीसीआई और डीडीसीए के वह अधिकारी जिन्हें  के यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी विश्व टी20 मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया-  सीके खन्ना
  • वह भारतीय व्यक्ति जिसे प्रतिष्ठित इज़राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया-डेविड शूलमेन
  • इसरो ने 20 फरवरी 2016 को जिस स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में सफलता प्राप्त की -सीई 20
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी 2016 को जिस केंद्रीय विश्वद्यालय के शतकीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया-काशी हिन्दू विश्वद्यालय
  • वह व्यक्ति जिसे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया-क्रिस्टीन लगार्ड
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रपति चयनित किया गया- फौस्टिन अर्चांज
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को भारत के जिस राज्य से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया-छत्तीसगढ़     
  • इटालियन लेखक एवं ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ नामक उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया -अम्बेर्टो इको
  • हॉकी इंडिया लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने जिस टीम को हारकर ख़िताब जीता -कलिंगा लांसर्स
  • न्यूज़ीलैण्ड का वह खिलाड़ी जिसने 54 गेंदों में टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया-ब्रैंडन मैकुलम
  • भारतीय मूल का वह  युवा ऑफ स्पिनर जिसे  साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शेफील्ड शील्ड मैच के लिये न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है -अजरुन नायर
  • वह सरकारी विभाग जिसे सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा 800 करोड़ रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है-भारतीय डाक
  • 15 से 21 फरवरी, 2016 के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम  ग्राम ज्योति योजना के तहत जितने गांवों में बिजली पहुंचाई गयी-258
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को जिस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का शिलान्यास रखा -प्रधानमंत्री आवास योजना
  • वह आतंकवाद जिससे प्रभावित क्षेत्रों में विकास जन्य गतिविधियों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने प्रभावित जिलों में जन उपयोगी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की-वामपंथी उग्रवाद
  • वह मलयालम फिल्म जिसने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता-ओत्तल
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- अमित मित्रा
  • वह टीम जिसने फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता- इंडोनेशिया एवं चीन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रसव के दौरान ‘बर्थ कम्पेनियन’ की उपस्थिति को मंजूरी दी-(28-FEB-2016) C.A

|
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 25 फरवरी 2016 को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रसव के दौरान ‘बर्थ कम्पेनियन’की उपस्थिति को मंजूरी दी गई.

पिछले कई वर्षों के दौरान मंत्रालय ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन उपरोक्त कदम से और कमी आने की संभावना बढ़ेगी.
बर्थ कम्पेनियन

•    बर्थ कम्पेनियन वे महिलाएं होंगी जिन्हें प्रसव और शिशु जन्म के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा.
•    बर्थ कम्पेनियन प्रसव के दौरान माताओं को भावनात्मक समर्थन देंगी और प्रसव संबंधी विभिन्न तकनीकों के इस्तेमाल से प्रसव पीड़ा कम करने और सहने में मदद करेंगी.
•    प्रसव के दौरान महिला के पति भी बर्थ कम्पेनियन के रूप में उपस्थित रह सकते हैं.

बर्थ कम्पेनियनों की नियुक्ति हेतु शर्तें 

•    उक्त महिला को किसी भी तरह का संक्रामक रोग नहीं होना चाहिए.
•    उनके वस्त्र साफ-सुथरे होने चाहिए.
•    उन्हें प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के साथ पूरे समय रहने के लिए तैयार होना चाहिए.
•    उक्त महिला अस्पताल के स्टाफ और उपचार प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नही करेगी.
•    वे लेबर रूम में उपस्थित अन्य महिलाओं की सेवा का दायित्व वहन नहीं करेंगी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कथन

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बर्थ कम्पेनियन की नियुक्ति को प्रोत्साहित किया है. मातृ और प्रसव-पूर्व स्वास्थ्य सुविधा संबंधी कार्य योजना में मातृ और शिशु के स्वास्थ्य की देखरेख तथा प्रसव के दौरान बर्थ कम्पेानियन की उपस्थिति से माताओं और बच्चों की देखभाल शामिल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रशिक्षित बर्थ कम्पेनियन प्रसव पीड़ा और प्रसवकाल कम करने में योगदान करेंगी.

आर्थिक समीक्षा 2015-16: मुख्य तथ्य-(28-FEB-2016) C.A

|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 26 फरवरी 2016 को संसद में आर्थिक समीक्षा 2015-16 पेश किया. आर्थिक समीक्षा 2015-16 में आगामी दो वर्षों में भारत का विकास दर 8 प्रतिशत से भी अधिक रहने का अनुमान व्यक्त किया गया.
आर्थिक समीक्षा 2015-16: मुख्य बिंदु
•    भारतीय अर्थव्यवस्था वृह्द आर्थिक स्थिरता, गतिशीलता एवं आशा के केन्द्र के रूप में उभरी है और आगामी वर्ष में जीडीपी विकास दर 7.0 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद.
•    वैश्विक अनिश्चित्ताओं और कमजोर मॉनसून के बावजूद भारत ने वर्ष 2014-15 में 7.2 प्रतिशत और 2015-16 में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की. इस प्रकार भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया.
•    वैश्विक मंदी के बावजूद, सामान्य मॉनसून के कारण वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार तीसरे वर्ष सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि जारी रहेने की उम्मीद.
•    सुधार प्रक्रिया को लगातार जारी रखने की सरकार की प्रतिबद्धता के कारण अगले दो वर्षों के दौरान अर्थव्यवस्था की बढ़ोत्तरी की गति आठ प्रतिशत या अधिक हासिल करने की स्थितियां मौजूद.
•    वर्ष 2015-16 में कृषि क्षेत्र में वृद्धि पिछले दशक के औसत की तुलना में लगातार कम रही है. ऐसा लगातार दूसरे वर्ष भी सामान्य से कम बारिश होने के कारण हुआ.
•    वर्ष 2015-16 के लिए कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्यान्नों और तिलहनों का उत्पादन क्रमशः 0.5 प्रतिशत और 4.1 प्रतिशत घटने का अनुमान.
•    पशुधन उत्पादों, वानिकी और मत्स्य पालन जैसे संबद्ध क्षेत्रों में 2015-16 के दौरान पांच प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने से अच्छी तस्वीर उभरने का अनुमान, जिससे ग्रामीण लोगों की आय में कुछ बढ़ोतरी होगी.
•    विनिर्माण गतिविधियों में सुधार होने से चालू वर्ष के दौरान उद्योग में विकास की गति तेज होने का अनुमान.
•    निजी कॉरपोरेट क्षेत्र की विनिर्माण क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत हिस्सेदारी, जिससे अप्रैल-दिसंबर, 2015-16 में वर्तमान मूल्यों पर 9.9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने का अनुमान.
•    औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2015-16 के दौरान विनिर्माण उत्पादन में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह बढ़ोत्तरी 1.8 प्रतिशत रही थी.
•    मौजूदा विनिर्माण रिकवरी में पेट्रोलियम रिफाइनिंग, ऑटोमोबाइल्स, परिधान, रसायन, विद्युत मशीनरी और फर्नीचर सहित लकड़ी उत्पादों में वृद्धि होने से मदद मिली.
•    विनिर्माण के अलावा उद्योग क्षेत्र के तीन खंड बिजली, गैस, जलापूर्ति और संबंधित सेवाओं, खनन और खदान तथा निर्माण गतिविधियों में मंद गति.
•    इस समीक्षा में सेवा क्षेत्र में साधारण बढ़ोत्तरी रेखांकित की गई है, लेकिन यह अभी भी बहुत मजबूत है. 
•    अर्थव्यवस्था का मुख्य वाहक होने के कारण कुल विकास में सेवा क्षेत्र का 2011-12 से 2015-16 के दौरान लगभग 69 प्रतिशत का योगदान रहा और अर्थव्यवस्था में इसकी हिस्सेदारी 4 प्रतिशत बढ़कर 49 से 53 प्रतिशत होने की प्रक्रिया में है.
•    उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में स्पष्ट रूप से मंदी आई है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था वृह्द आर्थिक स्थिरता, गतिशीलता एवं आशा के एक केन्द्र के रूप में उभरी है और आगामी वर्ष में इसकी जीडीपी विकास दर 7.0 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद.
•    जीडीपी विकास दर 7.0 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद.
•    वर्ष 2015-16 के लिए 3.9 प्रतिशत का राजकोषीय घाटा लक्ष्यह अर्जि‍त किया जाना संभव.
•    वर्ष 2015-16 में सकल मूल्येवर्धन की वृद्धि में सेवा क्षेत्र का योगदान लगभग 66.1 प्रतिशत.
•    अप्रैल-जनवरी, 2015-16 में व्यापार घाटा घटकर 106.8 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जो 2014-15 की इसी अवधि के दौरान 119.6 बिलियन अमरीकी डॉलर था.
•    वर्ष 2014 के दौरान भारत में एफडीआई 34 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया, जो वर्ष 2013 के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्याअदा है। वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 (अप्रैल-अक्टूकबर) के दौरान आमतौर पर और मुख्यैत: सेवा क्षेत्र में एफडीआई के प्रवाह में वृद्धि दर्ज की गई.
•    भारत का पर्यटन विकास वर्ष 2015 में विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) के लिहाज से घटकर 4.5 प्रतिशत और विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) के लिहाज से घटकर 2.8 प्रतिशत रह गई, जो वर्ष 2014 में एफटीए के लिहाज से 10.2 प्रतिशत और एफईई के लिहाज से 9.7 प्रतिशत थी. 
•    किसानों के लिए स्थासई आजीविका और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृषि क्षेत्र में व्या्पक बदलाव की जरूरत.
•    मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग ने पिछले दो दशकों में अप्रत्यातशित वृद्धि दर दर्शाई है और इसके साथ ही भारत के सर्वाधिक तेजी से विकसित होने वाले उद्योगों में यह भी शामिल हो गया है. वर्ष 2019 तक 13.9 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ इस उद्योग का कारोबार 1964 अरब रुपये के स्त र पर पहुंच जाने की उम्मीद.
•    वित्ती य समावेश की दिशा में डाक घर बचत बैंक (पीओएसबी) खातों की संख्यास 30.86 करोड़ से बढ़कर 33.97 करोड़ के स्तरर पर पहुंच गई है. 80 लाख से भी ज्याएदा ‘सुकन्‍या समृद्धि योजना’ खाते खोले गए.
•    आं‍तरिक व्यानपार ने 10.7 प्रतिशत की हिस्सेादारी के साथ 12,31,073 करोड़ रुपये के व्याआपार एवं मरम्म्त सेवा क्षेत्र ने वर्ष 2014-15 में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शायी.
•    भारत के रिटेल बाजार के वर्ष 2020 तक बढ़कर 1.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्त8र पर पहुंच जाने की उम्मीद.

विश्व व्यापार संगठन ने सौर उर्जा विवाद में भारत के खिलाफ निर्णय दिया-(28-FEB-2016) C.A

|
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विवाद निपटान पैनल ने 24 फरवरी 2016 को सोलर ऊर्जा कार्यक्रम को लेकर भारत के खिलाफ फैसला दिया.

अमेरिका ने इस परियोजना को लेकर इस बात की शिकायत की थी कि भारत इस प्रॉजेक्ट में घरेलू कॉन्टेंट का अधिक इस्तेमाल कर रहा है, जो वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन है.

फैसले के मुख्य बिंदु

•    तीन सदस्यीय पैनल में न्यूजीलैंड के व्यापारिक दूत डेविड वॉकर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत का स्थानीय कॉन्टेंट अन्तरराष्ट्रीय संधि के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करता है तथा शुल्क तथा व्यापार आम समझौता-1994 के अनुरूप नहीं है.
•    स्थानीय कॉन्टेंट की आवश्यकतानुसार उपायों को सामान्य अपवाद के तहत अनुच्छेद XX (j) एवं अनुच्छेद XX(d) के तहत उचित नहीं माना जा सकता.
विवाद

•    वर्ष 2013 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज की. इसमें कहा गया कि व्यापार से संबंधित निवेश प्रावधानों के अनुसार कदम नहीं उठाये जा रहे. साथ ही यह भी कहा गया कि घरेलू स्तर पर निर्मित उत्पादों और वित्तीय सब्सिडी नियमों के साथ एक सममूल्य पर आयातित उत्पादों के इलाज के लिए राष्ट्रीय उपचार प्रावधान दिया जाना चाहिए.
•    अमेरिका ने शिकायत में कहा कि जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय सोलर मिशन में केवल भारत में ही निर्मित उपकरणों को ही सब्सिडी दी गयी.
•    अमेरिका ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अमेरिका में बने उत्पाद भारत के नियमों के कारण प्रयोग में नहीं लाये जा रहे हैं जबकि इससे देश की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो सकती है.
•    संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि भारत द्वारा वर्ष 2011 में नियम लागू किये जाने के बाद उसके निर्यात में 90 प्रतिशत की कमी आई.

रेल बजट का इतिहास और महत्वपूर्ण तथ्य-(28-FEB-2016) C.A

|
Railway Budget 2016-17तकनीकी अर्थ मे रेल बजट से अभिप्राय एक वार्षिक वित्तीय अवधि में भारतीय रेलवे से संबंधित अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का आकलन है.
वस्तुतः यह एक प्रमुख नीतिगत दस्तावेज है जिसका उपयोग भारतीय रेलवे के विकास से संबंधित कार्यक्रमों और सरकार की पहल का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने हेतु किया जाता  है.
भारतीय रेल बजट भारतीय संसदीय प्रणाली की एक अनूठी विशेषता है. भारत दुनिया का पहला देश है जहां परिवहन क्षेत्र के लिए एक विशेष बजट का प्रावधान है.भारतीय रेलवे भारत के आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण  केन्द्रीय भूमिका निभाती है.
भारतीय रेल बजट से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
  • भारतीय रेल बजट एक विशेष बजट है जो आम बजट से बिलकुल अलग है. सर्वप्रथम 10 सदस्यीय एक्वोर्थ समिति की अनुशंसा पर 1924 में इसे पेश किया गया था.
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा 1921 में रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के लिए बनी जिस समिति के रिपोर्ट के आधार पर रेल बजट प्रस्तुत करने की अनुशंसा की गयी थी उसके अध्यक्ष अर्थशास्त्री विलियम मिशेल एक्वर्थ थे.
  • यह लोकसभा में धन विधेयक के रूप में केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. रेल बजट का सीधा प्रसारण 24 मार्च 1994 से प्रारंभ हुआ.
  • यद्यपि भारतीय संविधान में कहीं भी रेल बजट जैसे शब्द का वर्णन नहीं है. इसे संविधान के अनुच्छेद 112 और 204 के अंतर्गत ही लोक सभा में पेश और पास किया जाता है.
  • आमतौर पर रेल बजट आम बजट से कुछ दिन पहले पेश किया जाता है. इसमें पिछले वित्त वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण भी किया जाता है.
  • भारतीय रेल, भारत में एक सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है. यह लगभग 13.6 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करती है.
  • भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे के मध्य चलाई गयी थी.
  • दिल्ली के  चाणक्यपुरी में स्थित  रेलवे सूचना प्रणाली (सीआरआईएस) द्वारा पहली बार 1986 में आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की गयी.
  • बिहार के भूतपूर्व मुख्य मंत्री लालूप्रसाद यादव के नाम लगातार 6 बार रेल बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड है. वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 2004 - 2009 के बीच रेल मंत्री थे.
  • ममता बनर्जी रेल बजट पेश करने वाली पहली महिला रेल मंत्री हैं . 2002 में उन्होंने रेल बजट प्रस्तुत किया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु भारत-मालदीव समझौते को मंजूरी दी-(28-FEB-2016) C.A

|
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 फरवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से आय के दोहरे कराधान से बचने के लिए भारत और मालदीव के बीच समझौते को मंजूरी दे दी.
समझौते की विशेषताएं-
• यह समझौता भारत और मालदीव की एयरलाइन उद्यमों के लिए कर निश्चितता प्रदान करेगा.
यह समझौता दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात के आवागमन में विमानों के संचालन से प्राप्त आय में छूट प्रदान करेगा. इससे दोहरे कराधान से भारत और मालदीव को राहत मिलेगी. 
• उत्पाद या उद्यम जिस देश से सम्बंधित होगा वही देश अंतरराष्ट्रीय यातायात में विमान के संचालन से लाभ पर कर लागू करेगा.
• इससे आपसी समझौते की प्रक्रिया कठिनाइयों या संदेह, जो व्याख्या या समझौते के आवेदन के दौरान उत्पन्न होंगे उनका समाधान करेगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चाबहार बंदरगाह के विकास हेतु ईरान को 150 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी-(28-FEB-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 24 फरवरी 2016 को मंत्रिमंडल बैठक ने ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए ईरान को 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के प्रावधान और संचालन के जहाजरानी  प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
समझौता ज्ञापन

•    समझौते के अनुसार चाबहार बंदरगाह के पहले चरण में भारत दो बर्थों को सुसज्ज्ति करेगा और इसका संचालन करेगा.
•    इस वर्ष की लीज़ के तहत भारत को 85.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पूंजी का निवेश करना है जिसका राजस्व वार्षिक 22.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगा.
•    दस वर्ष पूरे होने पर साज-सज्जा का मालिकाना हक ईरान को दे दिया जाएगा या पारस्परिक समझौते के तहत इसमें विस्तार भी किया जा सकता है.
•    समझौता ज्ञापन के अनुसार इन दो बर्थों का संचालन अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के अधिकतम 18 महीने के बाद शुरू हो जाएगा.
•    इन दोनों बर्थों का संचालन इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
•    इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का विकास जवाहरलाल नेहरू पोर्ट्स और कांडला पोर्ट्स ट्रस्ट् द्वारा किया गया है. यह दोनों बड़े बंदरगाह जहाजरानी मंत्रालय के तहत कार्यरत हैं.

सौराष्ट्र को हराकर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीती-(28-FEB-2016) C.A

|
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को हराकर 41वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में 26 फ़रवरी 2016 को तीसरे दिन ही मुंबई ने सौराष्ट्र को पारी और 21 रनों से हरा दिया.
  • जीत में अहम भूमिका मुंबई के गेंदबाजों की रही.
  • मुंबई ने सौराष्ट्र पर पहली पारी के आधार पर 135 रनों की बढ़त बना ली.
  • मुंबई के गेंदबाजों ने सौराष्ट्र की पूरी टीम को 115 रनों पर आउट करके पारी और 21 रनों से जीत हासिल की.
  • शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की तरफ से सर्वाधिक विकेट लिए.
  • उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा.
  • मुंबई की पहली पारी में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
  • लाड ने अपनी पारी में 101 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और पांच छक्के लगाए.
  • सौराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए.
  • 41 रणजी ट्रॉफी फाइनल जीत में मुंबई की यह पारी से 10वीं जीत है.

महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया-(28-FEB-2016) C.A

|
भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने 26 फरवरी 2016 को टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली.  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी. भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की.
  • श्रीलंका की टीम में इशानी लोकुसूरियगे (नाबाद 25), चामरी अटापट्टू (21), अमा कंचना (17) और निपुनी हंसिका (13) ही दोहरे अंक तक  पहुंच सकी.
  • भारत की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. अनुजा पाटिल 19 रन पर दो विकेट हासिल किए.
  • भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 43 गेंद में नाबाद 43 और वेलास्वामी वनिता ने 25 गेंद में 34 रन की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्राफी जीती-(28-FEB-2016) C.A

|
ऑस्ट्रेलिया ने 24 फ़रवरी 2016 को न्यूजीलैंड को हराकर ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्रॉफी जीती.  इस जीत से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक क्रिकेट टीम बन गयी.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट रेटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया. अब तक भारत टेस्ट क्रिकेट रेटिंग में शीर्ष पर था.
दूसरा मैच क्राइस्टचर्च मैदान पर खेला गया,  जो न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.
सीरीज का संक्षिप्त विवरण-
  • पहला टेस्ट वेलिंगटन में आयोजित किया गया.  जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 52 रनों से जीता.
  • ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एसी वोग्स प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
  • दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में आयोजित किया गया.  जिसमें ब्रेंडन मैकुलम ने 54 गेंदों में शतक बना कर रिकॉर्ड कायम किया. यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से टेस्ट जीता.
  • मैच के प्लेयर- जावेद बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया) रहे.

रेल बजट 2016-17: मुख्य तथ्य-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 25 फरवरी 2016 को वर्ष 2016-17 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया. कुल 1,21,000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.
रेल बजट 2016-17: मुख्य बिंदु
•    आम यात्रियों के लिए ‘अन्त्योदय’ एक्सप्रेस की घोषणा. इसके सभी डब्बे अनारक्षित होंगें.
•    उदय,तेजस,हमसफ़र नाम से नई एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा.
•    हमसफर सम्पूर्ण रूप से एसी कोच वाला ट्रेन होगा.
•    डबल डेकर नाइट ट्रेन चलाये जाने की घोषणा.
•    बड़ोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा.
•    यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन 182 प्रारंभ करने की घोषणा.
•    अगले दो वर्षों में देश के सभी रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
•    वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे फाटकों को ख़त्म करने की योजना.
•    सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन की व्यवस्था. 
•    रेलवे विद्युतीकरण खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा, नए वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
•    रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.  
•    नये वित्त वर्ष में देश के 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
•    वित्त वर्ष 2016-17 के लिए रेलवे में 1.21 लाख करोड़ रुपए निवेश की घोषणा.
•    आगामी 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
•    रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी.
•    वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
•    रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन देने की घोषणा.

केएन व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक नियुक्त-(25-FEB-2016) C.A

|
प्रसिद्ध वैज्ञानिक केएन व्यास को 23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया.

उन्होंने डॉ शेखर बासु के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है. बासु अभी केंद्रीय परमाणु उर्जा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं.

इससे पहले वे रिएक्टर परियोजनाओं में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे.
के एन व्यास

•    उन्होंने बार्क प्रशिक्षण स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिएक्टर इंजीनियरिंग डिवीजन के ईंधन डिजाइन और विकास विभाग में कार्य करना आरंभ किया.
•    उनके पास परमाणु रिएक्टर क्षेत्र में 36 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है. 
•    उन्होंने थर्मल हाइड्रोलिक्स एवं रिएक्टर के विशेष अनुभागों पर वृहद प्रयोग किये हैं. वे फ़्रांस में टेस्ट ब्लैंकेट मोड्यूल के डिज़ाइन एवं शोध में भी भूमिका निभा चुके हैं.
•    उन्हें भारतीय परमाणु सोसायटी उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (2011), होमी भाभा विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार (2006), परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार (2007), 2008,2012 एवं 2013 मिल चुके हैं.
•    वे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ़ इंजीनियर्स के फेलो भी हैं.

उदय कुमार एमएसईआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(25-FEB-2016) C.A

|
मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड  (एमएसईआई) ने 22 फ़रवरी 2016 को उदय कुमार को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया.
  • उदय कुमार की नियुक्ति भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अनुमोदित की गयी.
  • इस पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवार का चयन शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया के बाद चयन समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से होता है. इसके बाद सेबी मंजूरी प्रदान करती है.
उदय कुमार के बारे में-
  • उदय कुमार स्टॉक एक्सचेंज प्रशासन, पूंजी बाजार, कोष संग्रह  पुनर्गठन, विलय और अधिग्रहण के कार्यों में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव रखते हैं.
  • एमएसईआई से पहले वह मेट्रोपोलिटन क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे.
  • उन्हीने जेएम फाइनेंशियल, जेएम मॉर्गन स्टेनली, सेंट्रम कैपिटल और फॉर्च्यून फाइनेंशियल के साथ भी काम किया है.
मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के के बारे में-
  • मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड सामान्यतया (एमसीएक्स-एक्स) के रूप में जाना जाता है.
  • यह भारत का सबसे नया और देश के तीन शेयर  प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त बाजारों में से एक है.
  • यह पूंजी बाजार, वायदा एवं विकल्प, मुद्रा डेरिवेटिव, ब्याज दर वायदा (आईआरएफ) और ऋण बाजार क्षेत्रों में व्यापार के लिए एक, इलेक्ट्रॉनिक पारदर्शी और उच्च तकनीक मंच प्रदान करता है.