पेपर की वजह से no update...

| Monday, March 28, 2016
मेरे पेपर होने कि वजह से अब यह site 30 अप्रेल 2016 से अपडेट होगी.....

नासा ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की-(26-MAR-2016) C.A

| Saturday, March 26, 2016
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की. इसकी ऊंचाई 3,337 मीटर है. इसका पता नासा के कैसिनी अभियान के दौरान लगा.
वैज्ञानिकों के अनुसार यह सबसे ऊंची चोटी तीन पहाड़ी रेखाओं के समूह के बीच दिखाई दी है. इस समूह को मिथरिम मोंटेस कहा जाता है. टाइटन की ज्यादातर ऊंची चोटियों को उसकी भूमध्य रेखा के नजदीक देखा गया.
नासा की सर्वोच्च चोटियों की ऊंचाई 3,000 मीटर के करीब हैं. चोटियों के अध्ययन में कैसिनी के राडार से प्राप्त तस्वीरों और अन्य आंकड़ों को शामिल किया गया.
यह राडार टाइटन के धुंधले वातावरण के पार स्पष्ट तस्वीरें खींचने में सक्षम है. वैज्ञानिकों ने मिथरिस मोंटेस और टाइटन के कुछ अन्य हिस्सों में भी में इस चोटी के समकक्ष ऊंचाई वाली चोटियां देखी हैं.

फॉर्च्यून मैगजीन ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची जारी की-(26-MAR-2016) C.A

|
प्रतिष्ठि‍त बिजनेस मैगजीन 'फॉर्च्यून' ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची 24 मार्च 2016 को जारी की. इस सूची में अमेजॉन के जेफ बेजोस शीर्ष स्थान पर है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवला को भी इस सूची में स्थान दिया गया.
बेजोस वर्ष 2015 की सूची में भी शीर्ष पर थे. वह पोप फ्रांसिस के साथ लगातार तीसरी बार सूची में शामिल हुए. पोप फ्रांसिस चौथे स्थान पर और एप्पल के सीईओ टिम कुक पांचवें स्थान पर हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सूची में 10वें स्थान पर हैं.
इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर, म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची तीसरे स्थान पर, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और रूसी अंतरिक्षयात्री मिखाइल कोर्नीएन्को 22वें स्थान पर, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड 36वें स्थान पर, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष और सीईओ मेलिंडा गेट्स तथा सुजैन डेस्मंड हेलमान 41वें स्थान पर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियो 48वें स्थान पर और भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे 50वें स्थान पर हैं.
50 लोगों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल नहीं किया गया. इससे पहले नरेंद्र मोदी सूची में 5वें स्थान पर थे. भारत की ओर से अरविंद केजरीवाल को सूची में 42वें स्थान पर रखा गया. दिल्ली के सीएम को प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ऑड इवन फॉर्मूला लाने के कारण चुना गया.
वर्ष 2015 के केवल तीन व्यक्ति ही वर्ष 2016 की सूची में शामिल किए गए हैं. जिनमें जेफ बेजोस, टिम कुक और पोप फ्रांसिस शामिल हैं.
दक्षिण एशिया से केजरीवाल के अलावा इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल है. इस सूची में हसीना 10वें स्थान पर हैं. इन्हें महिला सशक्तीकरण और अपने देश में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए शामिल किया गया.

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश : 21 मार्च 2016 से 26 मार्च 2016

|
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया-  24 मार्च 2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्त अरब अमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ-लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवान कैराजिच
  • 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहान क्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा - 81,975 करोड़ रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की – शेन वाटसन
  • 24 मार्च 2016 को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरी शंद्लिंग
  • 23 मार्च 2016 को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाट समझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया - 1500 मिलियन डॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी- संयुक्त अरब अमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई, जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने 23 मार्च 2016 को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5 किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की –तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंद केजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसम खत्री
  • जिस देश ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए- अमेरिका
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जिस राज्य में राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी जीत दर्ज की-  ऐरीजोना
  • प्रदूषित पर्यावरण के कारण शुद्ध हवा खरीद लो, यह है प्रकृति की शुद्ध हवा ऐसी आवाजें जिदेश में सुनाई दे रही है- चीन
  • अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्‍तरान-ए-मिल्लत ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर जिस शहर में कई जगह पाक झंडे फहराए- श्रीनगर
  • रसीद और गारंटी या वारंटी कार्ड संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति हेतु सरकार जो योजना ला रही है- ई वारंटी
  • जिस कंपनी ने जेपी मॉर्गन का व्यापार खरीदा- एम् एफ बिजनेस इडलवाइज
  • जिस संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में बारिश सामान्य से कम रही और यह 1901 के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा -पर्यावरण नीति शोध संस्थान टेरी
  • जमैका के जिस तेज धावक ने इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद अपने संन्यास की पुष्टि की है- उसेन बोल्ट
  • असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जितने उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे- 595
  • जिसने वायु और ध्‍वनि प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से जनरेटरों के लिए नए पर्यावरण मानकों की अधिसूचना जारी की- पर्यावरण और वन मंत्रालय 
  • वह भारतीय व्यक्ति जिनको मार्च 2016 में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जिनेवा) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति के ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया- न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
  • वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस का भारतीय थीम जिस विषय पर केंद्रित था- सौर उर्जा
  • वह देश जहाँ 22 मार्च 2016 को मेट्रो में हुए बम विस्फोट से काफी जान-माल की क्षति हुई- बेल्जियम
  • भारत के जिस राज्य में आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – गोवा
  • पंजाब विधानसभा ने मार्च 2016 को ऋण सम्बन्धी जो विधेयक पारित किया - कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक- 2016
  • 23 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - गर्म, सूखा, भीगा- भविष्य का चेहरा
  • 21 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व काव्य दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा जिस सम्मेलन में की गयी – पेरिस सम्मेलन
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए जारी की गयी नई दवा – बीडाक्विलिन
  • भारत के पश्चिमी घाट में स्थित बायोस्फीयर रिज़र्व जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व के नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल किया गया - अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व
  • फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने 21 मार्च 2016 को जिस ग्रां प्री का खिताब जीता-ऑस्ट्रेलियाई
  • वह खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- शाहिद अफरीदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ का जहां शिलान्यास किया- नई दिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए "पं.हरिदत्त शर्मा पुरस्कार" 2015 जिसको प्रदान किया गया गया- अनुराधा प्रसाद
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रभु ने जिसको 'देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री' बताया- श्रीमती इंदिरा गांधी
  • शहीदी दिवस 23 मार्च 2016 को आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर नमन किया- भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू
  • दिल्ली सरकाए के वह नेता जिन्होंने वर्ष 2013 विधानसभा चुनावों में दायर हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों के विनियमन हेतु जारी संशोधित दिशा-निर्देश किया गया परिवर्तन - मंत्रियों की फोटो लगाई जा सकती है
  • जिन्होंने ज़ंजीबार में मार्च 2016 को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की - अली मोहम्मद शीन
  • जिन्हें मार्च 2016 में सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - एम सुकुमारन
  • ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने जिस भुगतान एप्प का अधिग्रहण किया –रुपली
  • वह मोबाइल एप्प जो केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसानों की सहायता के लिये आरंभ किया गया – पूसा कृषि
  • जिन्होंने मार्च 2016 को हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता - शिव शंकर प्रसाद चौरसिया
  • जिस प्रदेश सरकार ने 21 मार्च 2016 को यश भारती पुरस्कार प्रदान किए- उत्तर प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण जिस देश के दो गेंदबाज़ अराफ़ात सनी और तस्कीन अहमद को 19 मार्च 2016 को निलंबित कर दिया- बांग्लादेश
  • जिस व्यक्ति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर’ से सम्मानित किया गया- रतन टाटा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो का आयोजन 17-18 मार्च 2016 के बीच जिस स्थान पर किया गया- नई दिल्ली
  • केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 21 मार्च 2016 को नई दिल्ली में जिन राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की- पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से जिस व्यक्ति को सम्मानित किया गया- शक्ति बर्मन
  • वह महिला जो अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं- लोरी रॉबिन्सन
  • जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता जिस कंपनी को सिंगापुर से सोने और हीरा जडि़त डिजाइनर जेवरात के लिए 1,045 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला- राजेश एक्सइपोर्ट्स
  • जिस पाकिस्तानी धर्म गुरु ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल राजद्रोह के श्रेणी में आना चाहिए- मोहम्मद ताहिर उल कादिरी
  • जिस स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है- अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल   
  • वह धन राशि जिससे किसान  फसल का बीमा करा सकेंगे- 375 से 500 रुपये
  • बिहार के वह एमएलए जिन्होंने कवि सम्मेलन में 'हत्या की राजनीति' की बात की, जदयू से निलंबित किए गए-  गोपाल मंडल
  • वह भारतीय जिसे 18 मार्च 2016 को फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया- टिक्का शत्रुजीत सिंह
  • मार्च 2016 की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19 मार्च 2016
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ- दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2016 में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया - ब्याज दर में कमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च 2016 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता – एच एस प्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में 10 लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-I पुरस्कार प्रदान किया गया – मध्य प्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया– एस श्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 20 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि – एक की शक्ति को पहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 का विषय था - डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए- बराक ओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली 20 मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं-चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद- 10.5 लाख करोड़ रुपए    
  • वह कंपनी जो 20 मार्च 2016 को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एप्पल   
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई- होली   
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंद केजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा-अरविंद केजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने 20 मार्च 2016 को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है- ''चंबल के डकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की 18 दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है - 60000 से 70000 करोड़ रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी- 7.7 प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है- 78 फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है- 181 अरब डॉलर
  • इरफान हबीब, डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान- 46

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की-(26-MAR-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की. इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास मुहैया कराना है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहले तीन वर्षों के दौरान सरकार एक करोड़ आवास बनाने के लिए लगभग 81975 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

योजना के मुख्य बिंदु


•    योजना के तहत सरकार मैदानी इलाकों में रहने वालों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये प्रति आवास और पहाड़ी तथा कठिन इलाकों में रहने वालों को 1.30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी.
•    इस योजना को देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में अमल में लाया जाएगा, हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ इसमें शामिल नहीं है. 
•    2016-17 और 2018-19 के बीच एक करोड़ मकान बनाने पर 81,975  करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. 
•    68,000 करोड़ रुपये बजट प्रावधान के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शेष 21,975करोड़ रुपये की राशि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जरिए ऋण के रूप में पूरी की जाएगी. 
•    लाभार्थी की पहचान के लिए वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा.
पृष्ठभूमि 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मई 2014 में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था, “देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष (वर्ष 2022) होने पर देश के प्रत्येक नागरिक को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था भी होगी.” केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत किये गये 2015-16 के बजट में भी इस बात पर विशेष बल भी दिया गया.

केंद्र सरकार ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किए-(26-MAR-2016) C.A

|
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 18 मार्च 2016 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किये हैं. यह अधिनियम पूर्ववर्ती प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 का स्थान लेगा.

अधिनियम के मुख्य तथ्य-

•    प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दी गई है.
•    आंकड़ों के अनुसार प्रति दिन 15000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट सृजित होता है, जिसमें से 9000 टन को एकत्र एवं प्रोसेस किया जाता है. इस अधिनियम के तहत बचे हुए 6000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र किया जाएगा.
•    इस सम्बंध में मानक जो अब तक नगर निगम क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए थे, उनमे अब विस्तार देते हुए गांवों तक बढ़ा दिया गया है.
•    प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्हें  बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन शुल्क के संग्रह की शुरुआत करना

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को अधिसूचित किया जाना समस्तं अपशिष्ट  प्रबंधन नियमों मंर बदलाव का ही एक हिस्सा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ-(26-MAR-2016) C.A

|
19 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘किसान सुविधा’ मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया. यह इस तरह के मौसम, बाजार मूल्योंि, उर्वकरों, कीट नाशकों और कृषि मशीनरी जैसे विषयों पर जानकारी उपलब्धर कराएगा.
किसान सुविधा एक सर्वग्राही मोबाइल एप्प जिसमे किसानो को जल्दी से प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने मे मदद करेगा.
किसान सुविधा एप्प की विशेषता:
•    यह एप्लिकेशन किसान द्वारा संचालित करने के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए और उसके मोबाइल नंबर रजिस्टर करना और राज्य, जिला तथा ब्लॉक या उप-जिला का विवरण दर्ज करना है.
•    यह सुबिधा हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओ मे उपलब्ध रहेगी.
•    इस एप्प के द्वारा वर्तमान दिन और अगले पांच दिनों के तापमान, आर्द्रता, हवा और वर्षा के विवरण का अनुमान लगाया जा सकता है.
•    एप्प के अंतर्गत बाजार मूल्य तथा मंडी में कारोबार सहित सभी फसलों की नवीनतम मूल्य का पता चलता है.
•    कृषि सलाहकार अनुभाग और जिला कृषि अधिकारी अपनी स्थानीय भाषा में किसानों को कृषि से सम्बंधित सलाह देते है.
•    अब किसान सीधा किसान कॉल सेंटर में तकनीकी स्नातकों से अपने प्रश्नों का जवाब प्राप्त कर सकते है.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी-(26-MAR-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 11 फरवरी 2016 को हस्ताक्षरित राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआईआईएफ) में दीर्घकालिक निवेश संघटित करने के लिए पूर्व व्यापी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी.
एनआईआईएफ का उद्देश्य बाधित परियोजनाओं समेत, ग्रीनफील्ड एवं ब्राउनफील्ड दोनों ही प्रकार की व्यवसायिक रूप से व्यावहार्य परियोजनाओं में मुख्य रूप से ढांचागत विकास के जरिये आर्थिक प्रभाव को अधि‍कतम बनाना है.
यह एमओयू एक पारदर्शी एवं उच्च स्तरीय संरचना एवं सहयोग मंच की स्थापना करने में मदद करेगा जिसके तहत दोनों देश एनआईआईएफ समेत भारत में उपयुक्त ढांचागत परियोजना एवं संस्थानों में यूएई के निवेश संस्थांनों को विस्तारित करने एवं सुगम बनाएगा.
यह समझौता इस प्रकार से किया जाएगा जो आपसी रूप से सहमत तरीकों के स्थापित निवेश मानदंडों एवं मानको के अनुरूप हों. दोनों देशों के संबंधित प्रतिनिधियों से निर्मित एक संयुक्त कार्यसमूह इस समझौता ज्ञापन के तहत सहयोग को आगे ले जाएगा तथा संयुक्त रूप से शर्तों, सिद्धांतों एवं मानदंडों पर विचार-विमर्श करेगा तथा सहमति प्रदान करेगा.

भारत और लिथुआनिया के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन-(26-MAR-2016) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और लिथुआनिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी गई.
समझौता ज्ञापन बागवानी, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, जैविक खेती, शीत भंडार विकास और कृषि प्रसंस्करण उद्योग, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित दोनों देशों के बीच कृषि उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेगा. दोनों देशों के बीच सहयोग को द्विवार्षिक कार्ययोजना के माध्यम से किया जाएगा.
इस समझौता ज्ञापन से कृषि क्षेत्र के क्षमता निर्माण, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, आनुवंशिक संसाधनों के आदान-प्रदान, उचित प्रौद्योगिकियों के विकास एवं कृषि क्षेत्र में कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

लोरी रॉबिन्सन अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं-(26-MAR-2016) C.A

|
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कमान (यूएस नार्थ कॉम) और नोराड के यूनिफाइड कोम्बोटेंट कमांड का चीफ जनरल लोरी रॉबिन्सन को नियुक्त किया है. इस पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला प्रमुख होंगी. रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने 18 मार्च 2016 को यह घोषणा की.

यह पद अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ पदों में से एक है और इसकी सीनेट द्वारा पुष्टि की जानी है. सीनेट की स्वीकृति के बाद अमेरिकी वायु सेना की जनरल लोरी रॉबिन्सन उत्तरी कमान की नयी प्रमुख होंगी और अमेरिका के विरूद्ध किसी भी प्रकार के मिसाइल हमलों प्रति उत्तरदायी होंगी.

लोरी रॉबिन्सन कौन है?

• अभी लोरी जे रॉबिन्सन अपनी सेवाएँ संयुक्त राज्य वायु सेना की जनरल, प्रशांत क्षेत्र में वायु सेनाओं की कमांडर, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत कमान के एयर कंपोनेंट कमांडर, और कार्यकारी निदेशक, प्रशांत एयर कॉम्बैट ओपेरेसंस स्टाफ, जॉइंट बेस पर्ल हार्बर-हिक्काम हवाई के पद पर दे रही हैं.

• न्यू हैम्पशायर के विश्वविद्यालय में आरओटीसी कार्यक्रम के माध्यम से 1981 में वे वायु सेना में सम्मोलित हुई.

• वह और 552 एसीडब्ल्यू की पहली महिला कमांडर और एयर बैटल की पहली प्रबंधक थी, जिन्हें 21 सितंबर 2007 को टिंकर एएफबी ओक्लाहोमा का जनरल ब्रिगेडियर बनाया गया.

• 2014 में उन्हें हवाई में प्रशांत वायु सेनाओं की नई कमांडिंग जनरल बनाया गया. इस नियुक्ति के साथ वह पहली अमरीकी चार सितारा (four-star)  कॉम्बैट महिला कमांडर बन गयी.

संयुक्त राज्य अमेरिका की उत्तरी कमान के बारे में-

• संयुक्त राज्य अमेरिका की उत्तरी कमान, अमेरिकी सेना की यूनीफाइड कॉम्बैट कमांड है, जो अमेरिका में नागरिक अधिकारियों को सैन्य सहायता, संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतरी क्षेत्र और राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सन्निहित संयुक्त राज्य अमेरिका, अलास्का, (हवाई नहीं) प्यूर्टो रिको, कनाडा, मैक्सिको के सभी क्षेत्रों (हवा, जमीन और समुद्र) को सुरक्षा प्रदान करती है.

• 11 सितंबर के हमलों के बाद राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने नए एकीकृत कमान की योजना को मंजूरी दी इसके बाद 25 अप्रैल 2002 को यूएस नार्थ कॉम बनाया गया. 

• यूएस नार्थ कॉम का परिचालन 1 अक्टूबर 2002 से आरम्भ हुआ.

शेन वाटसन ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की-(26-MAR-2016) C.A

|
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी एवं ऑलराउंडर शेन वाटसन ने 24 मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

वे भारत में चल रहे टी-20 विश्व कप के बाद अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे. वाटसन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा ठीक उसी दिन की, जिस दिन 14 वर्ष पहले (2002) उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेला था.
शेन वाटसन

•    शेन वाटसन 34 वर्ष के हैं एवं 2002 से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
•    वाटसन ने वर्ष 2015 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
•    उन्होंने सितंबर 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वनडे नहीं खेला.
•    शेन वाटसन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10,000 रन बनाए एवं 250 विकेट लिए.
•    उन्होंने कुल 190 एकदिवसीय मैचों में 40.54 की औसत के साथ 5757 रन बनाये तथा 168 विकेट लिए.
•    टी-20 श्रृंखला में उन्होंने 56 मैचों में 28 की औसत के साथ 1400 रन बनाये तथा 46 विकेट लिए.

शाहिद अफरीदी टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने-(26-MAR-2016) C.A

|
पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अफरीदी ने 39 विकेटों के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 38 विकेटों का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया.
अफरीदी ने 33वें मैच में मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा. अफरीदी और मलिंगा के बाद पाकिस्तान के सईद अजमल 23 मैचों में 36 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा श्रीलंका के अजंथा मेंडिस 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल 24 मैचों में 35 विकेट के साथ संयुक्त रुप से चौथ स्थान पर हैं.
शाहिद अफरीदी के बारे में
शाहिद अफरीदी ने 97 टी20 मैचों में 18.06 के औसत से 1391 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन है. 97 टी20 मैचों में अफरीदी ने 24.07 के औसत से कुल 97 विकेट भी प्राप्त किए हैं.
शाहिद अफरीदी ने 398  एक दिवसीय मैचों में 23.57 की औसत से कुल 8064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है. अफरीदी ने 395 विकेट भी लिए हैं.

निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता-(26-MAR-2016) C.A

|
फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने 21 मार्च 2016 को अल्बर्ट पार्क, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2016 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब जीत लिया. इस रेस में 11 टीमों ने हिस्सा लिया.
ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का परिणाम
 स्थान
 खिलाड़ी
 टीम
 1
 निको रोसबर्ग
 मर्सिडीज
 2
 लुईस हैमिल्टन
 मर्सिडीज
 3
 सेबेस्टियन वेट्टेल
 फेरारी
 4
 डैनियल रिकार्डो
 रेड बुल
 5
 फेलिप मासा
 विलियम्स
निको रोसबर्ग के करियर का यह 15वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब है. मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे.

वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख सालों में उच्चतम मानवीय कार्बन का उत्सर्जन-(26-MAR-2016) C.A

|
वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख वर्षों में सर्वाधिक मानवीय कार्बन का उत्सर्जन हुआ है. इस तथ्य का पता 21 मार्च 2016 को नेचर जियोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित लेख के अनुसार हवाई विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लगया गया.
इस अध्ययन में इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि कार्बन उत्सर्जन कि गति में भी अधिक वृद्धि हुई है तथा इसका मुख्य कारण समुद्र तल के नीचे ग्रीन हाउस गैसों के जमे हुए भंडारों से हो रहे कुछ गैसों का उत्सर्जन हैं.
इस शोध के अनुसार वर्तमान में मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन के जलने से कार्बन उत्सर्जन  की दर 10 अरब टन प्रति वर्ष है. जबकि 56 लाख साल पहले के वनिस्पत 4000 वर्ष पूर्व कार्बन उत्सर्जन की दर प्रति वर्ष 1.1 अरब थी.
इस शोध में यह भी बताया गया है कि यदि उत्सर्जन की दर कम करने का प्रयास नहीं किया गया तो 21 वीं शताब्दी में  तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही इसकी वजह से शक्तिशाली तूफान, बाढ़, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं के कहर का सामना करना पड़ सकता है.

भारत का अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व, यूनेस्को बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल-(26-MAR-2016) C.A

|
भारत के पश्चिमी घाट में स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को द्वारा विश्व के 20 नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में 19 मार्च 2016 को शामिल किया गया.

अन्तरराष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया. इससे विश्व के 120 देशों में कुल बायोस्फीयर रिज़र्व की संख्या 669 हो गयी जिसमें 16 ट्रांसबाउंड्री साइट्स (दो देशों में मौजूद) हैं
अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व

दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट पर स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व में अनेक चोटियां हैं जो समुद्र से 1868 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. उष्णकटिबंधीय वनों वाले इस क्षेत्र में 2254 प्रकार के पौधे हैं जिसमें लगभग 400 प्रजातियां स्थानीय हैं.

कुछ खेतिहर पौधे जैसे जामुन, जायफल, काली मिर्च और केला भी इस प्रदेश में मौजूद हैं. तीन वन्यजीव अभ्यारणय, शेंदुरनी, पेप्पारा, नेयार एवं कलाकड़ मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व इस क्षेत्र में ही शामिल हैं.

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व की स्थापना वर्ष 2001 में की गयी, यह केरल एवं तमिलनाडु दो राज्यों में फैला हुआ है.

प्रत्येक वर्ष नए बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा शामिल किया जाता है जिसमें यूनेस्को के 34 प्रतिनिधि शामिल होते हैं.

जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने वाटर फिल्टर विकसित किया-(26-MAR-2016) C.A

|
जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मदद से 25 मार्च 2016 को एक वाटर फिल्टर विकसित किया, जो पानी से आर्सेनिक का प्रदूषण दूर करता है.
जादवपुर विश्वविद्यालय तथा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरों के एक दल ने आर्सेनिक से प्रभावित इलाके दक्षिण 24 परगना जिले में बारूईपुर के समीप एक स्कूल में एक जल शोधक संयंत्र सफलतापूर्वक स्थापित किया है जो प्रतिदिन 10,000 लीटर पानी का उत्पादन करता है.
परियोजना की सह समन्वयक प्रो. जयश्री राय के अनुसार यह फिल्टर आर्सेनिक से प्रदूषित भूजल को इलेक्ट्रोकेमिकल आर्सेनिक रीमेडिएशन (ईसीएआर) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर छानता हैं ताकि आर्सेनिक एवं अन्य संदूषकों से मुक्त पेयजल मिल सके.
बांग्लादेश और कंबोडिया जैसे देशों में सफल रही ईसीएआर प्रौद्योगिकी अनिवासी भारतीय वैज्ञानिक अशोक गाडगिल ने बर्कले स्थित अपनी प्रयोगशाला में विकसित की जहां उर्जा एवं जल पर अनुसंधान किया जाता है. इस प्रौद्योगिकी में आयरन को पानी में शीघ्रता से विघटित करने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है जिससे एक खास प्रकार का जंग यानी मोरचा (रस्ट) बनता है. यह मोरचा पानी में मौजूद आर्सेनिक के साथ जुड़ जाता है जिससे बड़े कण बनते हैं और जब पानी को फिल्टर किया जाता है तब ये कण पानी से अलग हो जाते है.

यह बेहद सरल और सस्ती प्रौद्योगिकी है. इसके वाणिज्यिक उपयोग में भी पानी की कीमत एक रूपये प्रति लीटर हो सकती है.

इसरो ने तिरुपति में गिरी राडार प्रणाली स्थापित की-(26-MAR-2016) C.A

|
इसरो ने 21 मार्च 2016 को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की है.
राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में आयनमंडलीय उल्का तथा अंतरिक्ष अनुसंधान हेतु एक नई व्यापक राडार प्रणाली गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की गई.

गादंकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) के बारे में 

• इसमें 30 मेगा हर्ट्ज की राडार प्रणाली है जिससे व्यापक स्तर पर आयन मंडलीय उल्का तथा अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है.

• इसमें 20 x 8 मैट्रिक्स  के 160 दो-अवयव वाले यागी ऐन्टेकना आयतीय एंटीना व्यूह लगे हुए हैं.इसके अतिरिक्त यह 160 कि.वा. का अधिकतम पावर प्रदान करने वाले बीस ट्रांसमीटर यूनिट, आँकड़ा संसाधन प्रणाली से युक्त छ: अंकीय अभिग्राही, एक राडार नियंत्रक तथा एक होस्टस कंप्यू़टर से सुसज्जित है.

• इसका मुख्य उद्देश्य आयनमंडलीय विसंगतियों पर सूर्य से (उदाहरणतः सौर फ्लक्स्, सौर स्फुरण, चुंबकीय तूफान में परिवर्तन) तथा नीचे वायुमंडल से (उदाहरणस्वरुप - मौसम की घटना द्वारा जनित तरंगें) आने वाले बल के अध्यपयन हेतु गैर- अवलोकित प्रेक्षणों को आयोजित करना है.
• गान्दकी  के आस-पास 100 देशांतर की पट्टी को आवृत्त करते हुए आयनमंडलीय विसंगतियों के आकाशीय मानचित्र प्रदान करना.
• ध्रुवीकरण प्रक्रिया तथा अतिध्वनिक प्लाज्मा प्रवाह के अध्ययन हेतु तरंगदैर्ध्य- (10 मी.) के माध्यम से तथा द्वि-स्पंद तकनीक द्वारा डॉप्लर वेग का मापन करना.
• इलेक्ट्रो स्टैटिक प्रक्षोभ के भिन्न-भिन्न  क्षेत्रों का अध्ययन करते हुए आवधिक स्पंदन स्कीम के साथ व्यापक लक्ष्यों के डाप्लर स्पेक्ट्रम की माप कर उसके विषय में जानकारी प्रदान करना.
• इंटरफेरोमेटरी तकनीक का उपयोग करते हुए विसंगतियों के क्षेत्रीय अपवाह को मापना.
• लघु संरचनाओं तथा उनकी गति की इन-बीम इंटरफेरोमेट्रिक प्रतिबिंब प्रदर्शित करना 

राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला के बारे में

• यह अंतरिक्ष विभाग द्वारा सहायता प्राप्त स्वायत्त सामाजिक संस्थान है.
• यह आंध्रप्रदेश के तिरुपति के समीप गान्दकी में स्थित है.
• यह देश में मौसम और जलवायु मॉडलिंग के लिए बुनियादी वायुमंडलीय अनुसंधान, स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास तथा वायुमंडलीय अनुसंधान के विकास
का संचालन करने वाली संस्थाओं में से एक है.
• यह नियमित रूप से राज्य के अत्याधुनिक एमएसटी रडार, रेल / एमआईइ राडार, सीमा परत राडार, सोडियम राडार, लोअर वायुमंडलीय हवा प्रोफाइलर, और दोहरी आवृत्ति की जीपीएस रिसीवर को संचालित करता है.
• वायुमंडलीय अनुसंधान का संचालन करने हेतु इसकी सुविधाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के लिए उपलब्ध हैं.
• आई एस आर अपग्रेड के कारण यह दुनिया का पहला व्यापक कम अक्षांश वाला वेधशाला बन जायेगा.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एफसीआई डिपो के ऑनलाइन सिस्टम का शुभारंभ किया-(20-MAR-2016) C.A

| Sunday, March 20, 2016
  • केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने 17 मार्च 2016 को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो के संचालन को स्वचालित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में ऑनलाइन डिपो सिस्टम का शुभारंभ किया.
  • डिपो ऑनलाइन सिस्टम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत में खाद्य वितरण आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव लाना है.
  • यह एक ऐसी प्रणाली है जो वास्तविक समय के आधार पर आंकड़ों को कैप्चर करती है जो  इससे एफसीआई के कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता आएगी.
  • इसके अलावा यह लीकेज और नुकसान को कम करने के लिए बेहतर निगरानी और पर्यवेक्षण में भी मदद करेगी .
डिपो ऑनलाइन सिस्टम से सम्बंधित मुख्य तथ्य-
•    ऑनलाइन डिपो सिस्टम के उपयोग से मैनुअल रजिस्टरों का उपयोग स्वत: समाप्त हो जाएगा.
•    परियोजना की अनुमानित लागत 63 करोड़ रुपये है. 
•    डिपो ऑनलाइन सिस्टम को जुलाई 2016 तक एफसीआई के सभी 554 गोदाम में लगाया जाएगा. 
•    इसे राज्य द्वारा संचालित केंद्रीय भंडार निगम की स्वामित्व वाले गोदामों और राज्य भंडार निगम के साथ–साथ किराए पर लिए गए गोदामों में मार्च 2017 तक स्थापित कर  लिया जाएगा.

वेंकैया नायडू,स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित-(20-MAR-2016) C.A

|
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को 18 मार्च 2016 को नई दिल्ली में आयोजित 43 वें स्कॉच शिखर सम्मेलन में स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • समावेशी विकास और भारत में गरीबी उन्मूलन की दिशा में उनके बहुमूल्य योगदान के कारण उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया .
  • इसके अतिरिक्त स्कॉच अवार्ड स्टार्टअप इण्डिया श्रेणी में तेलंगाना राज्य के सूचना तकनीक मंत्री केटी रामा राव को भी पाथ ब्रेकिंग टेक इनक्यूबेटर टी- हब के लिए स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • स्कॉच चैलेंजर पुरस्कार-
  • इस पुरस्कार की स्थापना 2003 में डिजिटल वित्तीय और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की गयी.

रेलवे मंत्रालय और इसरो ने रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये-(20-MAR-2016) C.A

|
रेल मंत्रालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 17 मार्च 2016 को रिमोट सेंसिंग और ग्राफिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के उपयोग से सम्बंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौता ज्ञापन पर रेलवे के प्रतिनिधि के रूप में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (टेलीकॉम विकास) शोभन चौधरी तथा इसरो के उप निदेशक डॉ पी. जी. दिवाकर ने हस्ताक्षर किये.

इस समझौते के मुख्य उद्देश्य रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में विश्वसनीय, कुशल और उचित समाधान उपलब्ध कराने के साथ साथ मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के जरिये बेहतर सुविधा मुहैया करना है.

समझौता सुरेश प्रभु की बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप किया गया.

पंजाब सरकार ने स्वाइन फ्लू को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित किया-(20-MAR-2016) C.A

|
पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 16 मार्च 2016 को स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) को राज्य महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित करने की घोषणा की.

अधिसूचना जारी करने से पहले, विभाग ने डॉ डी बहेड़ा की अध्यक्षता में राज्य सलाहकार समिति का गठन किया. समिति ने पाया कि किसी अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को स्वाइन फ्लू होने पर उसकी मृत्यु की सम्भावना अधिक होती है.

यह भी देखा गया कि जिन रोगियों का निजी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया उन्हें उच्चतर केन्द्रों में भेजे जाने पर मृत्यु दर बढ़ी.
अधिसूचना के मुख्य बिंदु

•    इस अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग को उस पीड़ित व्यक्ति के बारे में बताना होगा जिसे स्वाइन फ्लू है एवं साथ में अन्य दीर्घकालीन रोग है.
•    इसमें कहा गया कि इन मामलों को पहले निपटाया जाना चाहिए एवं इसमें सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.
•    सभी अस्पताल स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति अथवा स्वाइन फ्लू की आशंका वाले व्यक्ति को अलग रखेंगे.
•    सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति का इलाज मुफ्त में किया जायेगा.

विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दिया-(20-MAR-2016) C.A

|
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ़्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) ने 17 मार्च 2016 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया कि विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरसीएसपीएल) के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

आरसीबी के एक अधिकारी रसेल ऐडम्स को आरसीएसपीएल का नया निदेशक नामांकित किया गया. वे आरसीबी के नये वाणिज्यिक संचालन एवं क्रिकेट एकेडमी के उपाध्यक्ष भी होंगे.
पृष्ठभूमि
विजय माल्या वर्ष 2008 से रॉयल चैलेंजर्स के मालिक हैं, जबकि आरसीबी ने एक बार भी ख़िताब पर क़ब्ज़ा नहीं जमाया है. विजय माल्या को भारत छोड़ इंग्लैंड गए 5 दीन बीत गए हैं तथा उन पर भारतीय बैंकों से लिए गये ऋण को ना चुका पाने का आरोप लगाया गया है

भारत ने विश्व बैंक के साथ 35 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए-(20-MAR-2016) C.A

|
भारत सरकार ने मध्य प्रदेश सिटीजन एक्सेस टू रिस्पोंसिव सर्विस योजना  के लिए विश्व बैंक के साथ 35 लाख अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
भारत की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव (एमआई) राजकुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक ओन्नो रूहूल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
क्रियान्वयन इकाई समझौते पर मध्य प्रदेश के लोक सेवा प्रबंधन विभाग (लोक सेवाओं की राज्य एजेंसी) के ईडी  एम सैलवेन्द्रन और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक  ओन्नो रूहूल ने हस्ताक्षर किए.

इस परियोजना की लागत 50 मिलियन अमरीकी डॉलर है जिसमें से 35 मिलियन अमरीकी डॉलर विश्व बैंक के द्वारा दिए जाएंगे और शेष धनराशि राज्य के बजट से पूरी की जाएगी परियोजना की अवधि 5 वर्ष है.
इस परियोजना का उद्देश्य वर्ष 2010 के लोक सेवा वितरण गारंटी अधिनियम के कार्यान्वयन के माध्यम से मध्य प्रदेश में लोक सेवाओं की स्तर और उन तक पहुंच में सुधार करना है.
इस परियोजना से लोक सेवाओं तक नागरिकों की पहुंच में सुधार, सरकारी सेवाओं का सरलीकरण, कार्यान्वयन एजेंसियों को मजबूत बनाते हुए उनकी क्षमता और प्रबंधन निष्पादन में सुधार होने की संभावना है.
ये परियोजना परिणाम आधारित वित्त पोषण कार्यक्रम पर निर्भर है जिसके अंतर्गत तय किए गए परिणामों की उपलब्धि के आधार पर ही कोष जारी किए जाएंगे.

भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम एडूगिल्ड एमआईटी पुणे में शुरू-(20-MAR-2016) C.A

|
पुणे स्थित महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ने मार्च 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक (accelerator)  कार्यक्रम ‘एडूगिल्ड’ (Edugild) स्थापित किया. त्वरक देश में पहला संस्थान होगा जो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करेगा.
देश भर से पहले ही साल में इस योजना में शिक्षा-केन्द्रित 300 उद्यमियों द्वारा आवेदन किए गए. इन आवेदकों में से चार कंपनियों को ‘एडूगिल्ड’ त्वरक कार्यक्रम के लिए चुना गया.
चयनित स्टार्ट-अप्स की सूची-
• क्लास बोट (Classboat):  यह विद्यार्थियों को शहर में कोचिंग संस्थान को तलाशने और चुनने में मदद करता है.
• इन्स्ताफीज़ (Instafeez):  यह बेंगलुरु-स्थित स्टार्ट-अप् है जो भुगतान समाधान के क्षेत्र में कार्यरत है. इसकी सेवाएं भी सहज शुल्क सुलह मंच प्रदान करती हैं.
• सिमुलनिस (Simulanis): यह दिल्ली-स्थित स्टार्ट-अप है, जो 3-डी आधारित गेमिंग और वास्तविकता आधारित संवर्धित इंजीनियरिंग का प्रयोग सिखाता है.
• ग्रेडोपेडिया (Gradopedia):  यह स्टार्ट-अप स्नातकों के प्रति समर्पित है. जो उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप उन्हें नौकरी ढूँढने में मदद करता है और बाद में उनके कैरियर हेतु उचित अवसर उपलब्ध करता है.
एडूगिल्ड बारे में- 

• एमआईटी पुणे द्वारा स्थापित एडूगिल्ड भारत का पहल त्वरक है जो विशेष  रूप से एडटेक पर ध्यान केन्द्रित करता है.

• यह दुनिया में किसी भी एडटेक स्टार्ट-अप हेतु 16-सप्ताह के लिए पुणे में इंटेंसिव मेंटरशिप एंड प्रोडक्ट रीयलाईजेशन कार्यक्रम प्रदान करता है.

आईसीआईसीआई बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए फेरारी से समझौता किया-(20-MAR-2016) C.A

|
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने 14 मार्च 2016 को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हेतु इटैलियन लक्जरी स्पोर्टस कार निर्माता कंपनी फेरारी के साथ समझौता किया है. आईसीआईसीआई बैंक के महाप्रबंधक कुशल राय के अनुसार फेरारी श्रृंखला का देश में पहला यह क्रेडिट कार्ड है. 

के्रडिट कार्ड के बारे में-
  • ‘फेरारी के्रडिट कार्ड’ वीजा प्लेटफार्म पर दो संस्करणों में आएगा और इसके तहत ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
  • दो वेरिएंट में फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है.
  • जिसमे इटली के लिए सभी खर्च भुगतान यात्रा आदि प्रदान की जाएंगी.   
  • बैंक ने इसके शुल्क का ब्योरा साझा नहीं किया है.
  • आईसीआईसीआई बैंक ने फेरारी क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से कुलीन वर्ग के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है.
  • फेरारी क्रेडिट कार्ड फेरारी और मोटर रेसिंग प्रशंसकों के जीवन शैली के पूरक हेतु विशेष विशेषाधिकार की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करते हैं.