करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 23 नवम्बर 2015 से 27 नवम्बर 2015

| Sunday, November 29, 2015
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • केंद्र सरकार की वह योजना जिसके माध्यम से 246 करोड़ सरकार को रुपए मिले -स्वर्ण बांड योजना
  • जिस विधान सभा में विधायकों की वेतनवृद्धि को मंजूरी दी गयी – दिल्ली
  • ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बीच जहाँ खेला जा रहा ऐतिहासिक पहला दिन-रात का टेस्ट मैच- एडिलेड ओवल
  • आम उपयोग की वह गैस जिसका ऑनलाइन भुगतान आरंभ किया गया –एलपीजी (LPG) सिलेंडर का  भुगतान
  • वह सार्वजनिक उपक्रम जहाँ रेलवे टिकट रद्द कराने के लिए बनेगा अलग काउंटर-भारतीय रेल
  • पणजी, गोवा में चल रहे 46वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार, पुणे ने मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई इसका थीम है- राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन
  • वह संशोधित बिल जो दिल्लीर विधानसभा में पास किया गया- सिटिजन चार्टर
  • जीआरएसई निर्मित वह लड़ाकू पनडुब्बी जो 26 नवंबर 2015 को भारतीय नौसेना को सौंपी गयी- एएसडब्ल्यू 'कदमत’
  • आस्ट्रेतलिया के मेलबर्न स्थित वह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर जो 30 नवंबर को खुलेगा-दुर्गा मंदिर    
  • 'मधुशाला' के लिए चर्चित कवि जिसका आज जन्मदिन है - हरिवंश राय बच्चन
  • वह वर्तमान क्रिकेटर जो दुबई की कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया- महेंद्र सिंह धोनी
  • दिल्ली सरकार ने पत्रकारों से सम्बंधित जिस बिल में बदलाव लाने के लिए विधान सभा में पेश किया -वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट
  • केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत 102 शहरों में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश को मंजूरी प्रदान की- अमरुत
  • 13 वीं विश्व रोबोट ओलंपियाड नवंबर  2016 में जहाँ आयोजित होने वाली है- दिल्ली
  • महाराष्ट्र में दो वर्ष से बंद पड़ी वह बिजली परियोजना जिसमे उत्पादन शुरू हुआ-दाभोल बिजली संयंत्र
  • आईसीसी ने जिस खेल के लिए महिला एम्पायर की नियुक्ति का फैसला किया- ट्वेंटी- 20 महिला क्रिकेट
  • जिस उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अप्रत्यक्ष कर से छूट देने की घोषणा की - घरेलू जहाजरानी विनिर्माण उद्योग
  • परमाणु सक्षम वह स्वदेशी मिसाइल जिसका सफल परीक्षण भारत ने 27 नवम्बर 2015 को ओडिशा के तट परीक्षण किया - मिसाइल अग्नि-1
  • चीन ने 26 नवम्बर 2015 को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से जिस दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया- नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह - यागोन-29
  • राजस्थान बृजभाषा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व साहित्यकार जिनका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया – सुरेन्द्र उपाध्याय   
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का वह खिलाडी जिसे मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया- रविचंद्रन आश्विन
  • आन्ध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष जिनकी नियुक्ति 26 नवम्बर 2015 को की गयी- उदय भास्कर
  • पंजाब कांग्रेस के वह अध्यक्ष जिन्होंने  25 नवम्बर 2015  को अपने पद से इस्तीफा दे दिया –प्रताप सिंह बाजवा   
  • नेशनल कोंफ्रेंस का वह नेता जिसने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया -फारूक अब्दुल्ला
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरा टेस्ट मैच जिस क्रिकेट टीम ने जीता-भारत
  • वह विदेशी बैंक जिसने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला लिया –एचएसबीसी
  • वह शीर्ष भारतीय शटलर जिन्होंने नौ दिसंबर से दुबई में होने वाले प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में लगातार दूसरी बार अपनी सीट पक्की की-साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत
  • पंजाब कांग्रेस का वह नेता जिसे पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया -कैप्टन'अमरिंदर सिंह
  • वह खेल जिससे संबंधित ईकाई एआईबीए ने भारत में नई फेडरेशन बनाने को मंजूरी प्रदान की – बॉक्सिंग
  • श्वेत क्रांति का जनक वह व्यक्ति जिसका जन्म दिवस 26 नवंबर 2015 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया- डॉ वर्गीज कुरियन
  • अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने किसे पहली बार नियुक्त करने की घोषणा की - महिला अंपायर
  •  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारम्भ किया गया- ‘भारत को जानिए’
  •  डीआरडीओ द्वारा आईजीएमडीपी के अंतर्गत विकसित की गई इस मिसाइल का परीक्षण किया गया- पृथ्वी 2
  •  एक अप्रैल 2016 से जिस राज्य ने शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध की घोषणा की – बिहार
  • शॉर्टलिस्ट पत्रिका के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को ब्रिटेन के महानतम जीवित फिल्म स्टार- अभिनेता  माइकल केन
  • ओला के नए सीएफओ के रूप में जिसको नियुक्त किया गया– राजीव बंसल
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के आयोजन के तहत भारत में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम क्या है- “ग्लोबल ऑरेंज द वर्ल्ड” (इंडिया गेट पर नारंगी रोशनी का प्रकाश किया किया गया)
  • वह योजना जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने सोवारिजन गोल्ड बांड योजना की सुगम अपलोडिंग हेतु नियत तिथि 30 नवंबर 2015 को चार आगे स्थानांतरित कर दिया- (आरबीआई) ई-कुबेर प्रणाली
  • नेपाल में प्रसिद्ध भारतीय मूल के बिजनेसमैन, जिसका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया-  बनवारी लाल मित्तल
  • नागालैंड से राज्यसभा के वर्तमान सांसद जिनका 26 नवंबर 2015 को निधन हो गया- खेकिहो ज्हिमोमी
  • संयुक्त राष्ट्र की वह विशेष संस्था जिसने रिकॉर्ड के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को वर्ष 2015 को सबसे गरम साल होने की संभावना व्यक्त की – वाटर मेतटरोलोजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ)
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में शामिल होने जिस देश रवाना हुई - माल्टा
  • वह देश जो दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग कारखाने का निर्माण कर रहा है- चीन
  • कंजरवेटिव पार्टी का वह नेता जिसने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का चुनाव जीता-मौरिसियो मेकरी
  • 26 नवंबर 2015, भारत भर में पहले संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए जिस वर्ष में स्वीकार किया गया -1949
  • उस व्यक्ति का नाम जिसे 26 नवंबर, 2015 को भारत में रेडीफ्यूजन/ एडेलमैन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया- विनोद मूर्ति
  • पृथ्वी 2 मिसाइल के जिस नौसैनिक संस्करण का परीक्षण उड़ीसा से नवम्बर 2015 में किया गया- धनुष
  • सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थापना के लिए जिस विश्विद्यालय को चुना गया– टेरी दिल्ली
  • टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का अध्यक्ष जिस खिलाड़ी को नियुक्त किया गया- अंजू बॉबी जार्ज
  • जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया– दिलीप वेंगेस्कर
  • जिस फार्मा कंपनी ने एलर्गन को खरीदने का निर्णय किया- फाइजर
  • जिस देश ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर 2015 को पहले व्यावसायिक उपग्रह का प्रक्षेपण किया- जापान
  • 10वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) 22 नवंबर 2015 को जिस देश में आयोजित किया गया- मलेशिया
  • 27वां आसियान शिखर सम्मेलन जिस शहर में आयोजित किया गया- कुआलालंपुर
  • शोधकर्ताओं ने जिस स्थान पर घैटीकैलस मैगनस नामक वृक्षारोही मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की- पश्चिमी घाट
  • तमिलनाडु के जिस फुटबॉल प्रशासक का 24 नवंबर 2015 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया- टीआर गोविंदराजन
  • रेल मंत्रालय ने जिस संस्था के साथ एओटी समझौते पर हस्ताक्षर किए- सेल-राइट्स बंगाल वैगन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड
  • इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया (आईएसआईएस) के खिलाफ अमेरिका का सैन्य अभियान- “ऑपरेशन इनहेरेंट रेसोल्व”  
  • प्रधानमंत्री मोदी जिन दो देशों की चार दिवसीय यात्रा से वापस लौटे- मलेशिया-सिंगापुर
  • केंद्र सरकार ने जिनके लिए 10 नयी योजनाओं की घोषणा की- शारीरिक अक्षम  
  • इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में रूस के साथ उत्पपन्न तनाव को दूर करने पर सहमत हुए देश- अमरीका और तुर्की
  • राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों की बस में विस्फोट के बाद जिस देश में आपातकाल लागू किया- ट्यूनीशिया
  • देश में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कंपनी निदेशक को एक साल में मिले 44 करोड़ रुपये- हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल
  • जिस व्यक्ति को एसोचैम का नया अध्यक्ष बनाया गया - सुनील कनोरिया
  • यात्रा के दौरान जहाँ उपलब्ध होगा अब फूडपांडा का लजीज खाना- भारतीय रेल
  • पाक को 6-2 से रौंदकर जो देश बना जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियन- भारत
  • वह पूर्व खिलाड़ी जिसे भारतीय पुरुष हाकी टीम का रणनीतिक कोच नियुक्त किया गया- रोजर वान गेंट
  • नरेंद्र मोदी ने जिस देश में सांस्कृतिक केंद्र का नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने घोषणा की- मलेशिया
  • कंज़रवेटिव पार्टी के जिस उम्मीदवार ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की-मॉरिसियो माकरी
  • वर्ष 2016 के लिए इन्हें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – प्रशांत दामले
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून द्वारा इन्हें यूएनएसओएम के प्रमुख एवं सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया - माइकल कीटिंग
  • वह देश जिसके प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ भारत ने द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया – बांग्लादेश
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ़ वेदर रिलेटेड डिसास्टर्स’ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में जितने प्रतिशत प्राकृतिक आपदाओं में जलवायु संबंधित दिक्कतें देखने को मिली हैं  - 90 प्रतिशत
  • डेटन पीस अकोर्ड की जो वर्षगांठ मनायी गयी -20 वीं
  • कुलदीप नैयर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित- रामनाथ गोयनका अवार्ड
  • जिनको सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया -ऋषि गौर
  • टीसीएस,इंटेल ने जहाँ आईओटी के लिए उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया- हैदराबाद
  • सेल के कार्य निष्पादन की समीक्षा हेतु जिसके द्वारा बाह्य सलाहकार की नियुक्ति की गयी  - इस्पात मंत्रालय
  • जिस अधिकारी ने उल्फा  के साथ बातचीत में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की-  केंद्रीय गृहसचिव
  • दूसरा अंतरराष्ट्री य रामलीला सम्मेालन: मानवता की वैभवशाली कृतियों पर सात दिवसीय महोत्स व का आयोजन- जिस मंत्रालय द्वारा किया गया- संस्कृति मंत्रालय
  • जिन दो देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी और रक्षा सहयोग सहित दस समझौतों पर हस्तांक्षर किए गए- भारत और सिंगापुर
  • ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वह भारतीय खिलाड़ी जो पहले ही दौर में बाहर हो गया-के श्रीकांत मकाऊ
  • जिस अर्थशास्त्री का नवम्बर 2015 को दिल्ली में निधन हो गया– टी.एस. पपोला
  • संस्कृत संवर्धन पर गठित नई समिति के अध्यक्ष - एन. गोपालस्वामी
  • जिस संस्था में सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थाीपना के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्तांक्षर- टेरी विश्वंविद्यालय
  • पूर्व चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी की संस्कृत संवर्धन समिति में सदयों की कुल संख्या -13
  • वह संस्थान जो हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल का आधिकारिक साझेदार बना - एनटीपीसी
  • जिस संस्था ने रूस की डोपिंग निरोधक एजेंसी को निलंबित किया - वाडा
  • एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी का नाम- जोकोविच
  • आठवां जूनियर एशिया कप खिताब विजेता-  भारतीय जूनियर हॉकी टीम
  • जिस देश ने ट्रैक एशिया कप साइकलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया- भारत
  • जिस मंत्री ने बलरामपुर में सुशासन एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया- रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  • जिसको ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया -स्वाति दांडेकर
  • विशाखापत्तनम उद्घोषणा का मुख्य विषय - आपदा प्रबंधन
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिस बैंक ने प्रतिनिधि कार्यालय खोला-एक्सिस बैंक
  • जिसके द्वारा तमिलनाडु बाढ़ राहत सहायता के रूप में 939 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशी अनुमोदित की गयी– केंद्र सरकार
  • सिक्किम के मुख्यमंत्री जिनके साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुलाकात की –श्री पवन चामलिंग
  • जिस देश के राष्ट्रपति ने मटाले में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया- श्रीलंका
  • जिस विषय पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया - समावेशी विकास
  • जिस मंत्री ने दिल्ली के विकास और सड़कों से भीड़ के दबाब को कम करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए के बोनांजा की घोषणा की - वैंकैया नायडू
  • जिस मंत्री ने पारिवारिक चिकित्सकों से निवारक और प्रोत्साहक स्वास्य्    देखभाल में योगदान करने का आग्रह किया - स्वास्य्त्स मंत्री
  • डिश टीवी के नए सीईओ के रूप में नियुक्त व्यक्ति- अरुण कुमार कपूर
  • जिसने एशिया में बुनियादी सुविधाओं का 'स्थायी समर्थन करने के लिए 16 बिलियन डॉलर के कार्यक्रम की योजना बनायी- एडीबी, जापान  
  • गोवा, अंतर्राष्ट्री य फिल्मव समारोह में जिस खंड का उद्घाटन किया गया- न्यूक होराइजन्सक फ्रॉम नार्थ ईस्टस
  • जिस मंत्री ने वनस्प्ति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, फरीदाबाद का निरीक्षण किया - केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्या्ण
  • भारत और मलेशिया ने जिस विषय पर दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये- साइबर सुरक्षा और प्रशासन

प्रख्यात जापानी इतिहासकार नोबोरू कराशिमा का निधन-(29-NOV-2015) C.A

|
दक्षिण भारत और दक्षिण एशिया के गणमान्य जापानी इतिहासकार नोबोरू कराशिमा का 82 वर्ष की अवस्था में टोक्यो जापान में 26 नवंबर 2015 को निधन हो गया. उन्होंने अपने पीछे पत्नी तकको कराशिमा, तीन बेटे और तीन पोते छोड़े है.
वर्तमान में वह टोक्यो विश्वविद्यालय और तैशो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एमेरिटस थे. उन्होंने मध्ययुगीन दक्षिण भारत के आर्थिक और सामाजिक इतिहास पर फिर से अनुसंधान किया. उन्होंने भारत-जापान सांस्कृतिक संबंधों को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नोबोरू कराशिमा बारे में-
• वह एक प्रसिद्ध तमिल विद्वान थे और इंटरनेशनल तमिल रिसर्च एसोसिएशन (आईएटीआर) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1989 से 2010 तक इसके अध्यक्ष रहे.
• 1995 में तंजावुर में आयोजित 8 वें तमिल विश्व सम्मेलन के वे प्रमुख आयोजक थे.
• वे 1996 से 2000 तक दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए जापान एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.
भारत-जापान संबंधों को विकसित के लिए उन्हें वर्ष 2013 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. 1995 में फुकुओका एशियाई संस्कृति पुरस्कार और जापान अकादमी पुरस्कार भी 2003 में उन्हें प्रदान किया गया.

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में ऐतिहासिक पहला दिन-रात का टेस्ट मैच आरम्भ-(29-NOV-2015) C.A

|
गुलाबी रंग की कूकाबुरा गेंद के साथ दिन-रात का प्रथम टेस्ट मैच 27 नवंबर 2015 से एक दिसंबर 2015 तक एडिलेड ओवल में शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच, सीरीज ट्रांस-तस्मान ट्रॉफी का तीसरा मैच है. दिन-रात के इस टेस्ट मैच का उद्घाटन प्रायोगिक तौर पर किया गया है.
डे-नाइट टेस्ट मैच की प्रमुख विशेषताएं-  
• क्रिकेट टेस्ट मैच के 138 साल के इतिहास में पहली बार टेस्ट मैच लाल गेंद की अपेक्षा गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
• 138 साल में पहली बार टेस्ट मैच दिन रात खेला जाएगा.
•  अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में इसकी संख्या 2188 है, यह मैच पांच दिन तक गुलाबी गेंद के साथ खेला जाएगा.
• टेस्ट क्रिकेट की परम्परा को जीवित रखने के लिए यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के नियमों के अनुसार खेला जाएगा.
दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए निर्णय दर्शकों की दिनचर्या के द्रष्टिगत प्राइम टाइम में टीवी पर दर्शकों की संख्या बढाने और इच्छुक दर्शक मैदान पर सेकेण्ड हाफ तक पहुँच सकें इस कारण लिया गया. यह निर्णय खेल के विकास में निरंतरता का प्रतिनिधित्व करता है.
पृष्ठभूमि
दिन-रात के क्रिकेट टेस्ट मैच की यह अवधारणा ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का विचार है. खेल के सबसे पुराने प्रारूप के अस्तित्व की चुनौतियों का सामना करने के लिए इस फोर्मेट को लागू लिया गया. खेल का यह प्रारूप पिछले सात साल से विचाराधीन था. खेल के इस प्रारूप को विश्व में दर्शकों की समय सारणी के कारण चुनौती मिल रही थी. पुराने प्रारूप में जब क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने के समय सरकारी कर्मचारी और छात्र अपनी अपनी जिम्मेवारियों के कारण मैच देखने से वंचित रह जाते थे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के कर्ता धर्ता 29 जून 2015 को एक समझौते के तहत कि चार साल के अंतराल बाद नियमित रूप से क्रिकेट को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमत हुए.

प्रसिद्घ साहित्यकार प्रोफेसर सुरेन्द्र उपाध्याय का निधन-(29-NOV-2015) C.A

| Saturday, November 28, 2015
प्रसिद्घ साहित्यकार और प्रोफेसर सुरेन्द्र उपाध्याय का 74 वर्ष की अवस्था में 25 नवंबर 2015 को हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया.
वे राजस्थान अकादमी में बृजभाषा के पूर्व अध्यक्ष रहे.
सुरेंद्र उपाध्याय के बारे में-
• श्री उपाध्याय ने कांग्रेस पार्टी के विचार विभाग (बौद्धिक प्रकोष्ठ) में अपनी सेवाएं देकर कांग्रेस विचारधारा के प्रचार-प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
•  उन्होंने कम से कम तीन दर्जन पुस्तक, मुख्य रूप से लघु उपन्यास, आलोचक और कविता लिखी.
•  राजस्थान विश्वविद्यालय में जहां वे विभाग के प्रमुख रहे वहीँ उन्हें साहित्य में डॉक्टरेट “डीलिट्” की उपाधि दी गयी.
• उन्होंने उपन्यासकार, नाटककार और कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित हिन्दी कविता के महाकाव्य कामायनी का विश्लेषण किया.
• उनकी मृत्यु के समय, वह निर्देशक और लेखक के रूप में टीवी धारावाहिक यमुना किनारे के लिए काम कर रहे थे.

इजरायल ने भारत के साथ विकसित 'बराक-8' मिसाइल का परीक्षण किया-(28-NOV-2015) C.A

|
इजरायली सेना ने 27 नवम्बर 2015 को भारत के साथ संयुक्त रूप से विकसित लम्बी दूर तक मार करने वाली 'बराक-8' मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इजरायल की सेना ने मिसाइल बराक-8 को पहली बार नौसैन्य जहाज से निशाने पर दागा और परिक्षण सफल रहा.
मिसाइल का अगला परीक्षण दिसंबर 2015 में भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस कोलकाता से किया जा सकता है. इस पोत पर लॉन्चर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात किए जा चुके हैं.
रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ), इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई), इजरायल्स एडमिनिस्ट्रेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल और अन्य कंपनियों द्वारा इस मिसाइल को संयुक्त रूप से विकसित किया गया.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को मिसाइल उत्पादन का काम सौंपा जाएगा. शुरुआती 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात की जाएंगी. इजरायल की हवाई रक्षा का दायरा बढाने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली आधुनिक प्रणाली देश के तटवर्ती गैस क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी. प्रणाली से याकहोंट जैसी पोत भेदी मिसाइलों से इजरायली नौसैन्य पोतों की रक्षा में भी यह मदद करेगी. बराक-8 भारत और इजरायल द्वारा पहले से इस्तेमाल की जा रही बराक मिसाइल प्रणाली का नया रूप है. यह मिसाइल, विमानों और ड्रोन से नौसैन्य पोतों की रक्षा के लिए विकसित की गई है.

करेंट अफेयर्स सारांश: 27 नवम्बर 2015

|
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • पणजी, गोवा में चल रहे 46वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार, पुणे ने मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई इसका थीम है- राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन
  • वह संशोधित बिल जो दिल्लीर विधानसभा में पास किया गया- सिटिजन चार्टर
  • जीआरएसई निर्मित वह लड़ाकू पनडुब्बी जो 26 नवंबर 2015 को भारतीय नौसेना को सौंपी गयी- एएसडब्ल्यू 'कदमत’
  • आस्ट्रेतलिया के मेलबर्न स्थित वह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर जो 30 नवंबर को खुलेगा- दुर्गा मंदिर    
  • 'मधुशाला' के लिए चर्चित कवि जिसका आज जन्मदिन है - हरिवंश राय बच्चन
  • वह वर्तमान क्रिकेटर जो दुबई की कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया- महेंद्र सिंह धोनी
  • दिल्ली सरकार ने पत्रकारों से सम्बंधित जिस बिल में बदलाव लाने के लिए विधान सभा में पेश किया -वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट
  • केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत 102 शहरों में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश को मंजूरी प्रदान की-  अमृत
  • 13 वीं विश्व रोबोट ओलंपियाड नवंबर  2016 में जहाँ आयोजित होने वाली है- दिल्ली
  • महाराष्ट्र में दो वर्ष से बंद पड़ी वह बिजली परियोजना जिसमे उत्पादन शुरू हुआ- दाभोल बिजली संयंत्र
  • आईसीसी ने जिस खेल के लिए महिला एम्पायर की नियुक्ति का फैसला किया- ट्वेंटी- 20 महिला क्रिकेट
  • जिस उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अप्रत्यक्ष कर से छूट देने की घोषणा की - घरेलू जहाजरानी विनिर्माण उद्योग
  • परमाणु सक्षम वह स्वदेशी मिसाइल जिसका सफल परीक्षण भारत ने 27 नवम्बर 2015 को ओडिशा के तट परीक्षण किया - मिसाइल अग्नि-1
  • चीन ने 26 नवम्बर 2015 को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से जिस दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया- नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह - यागोन-29
  • राजस्थान बृजभाषा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व साहित्यकार जिनका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया – सुरेन्द्र उपाध्याय   
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का वह खिलाडी जिसे मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया- रविचंद्रन आश्विन
  • आन्ध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष जिनकी नियुक्ति 26 नवम्बर 2015 को की गयी- उदय भास्कर
  • पंजाब कांग्रेस के वह अध्यक्ष जिन्होंने  25 नवम्बर 2015  को अपने पद से इस्तीफा दे दिया –प्रताप सिंह बाजवा   
  • नेशनल कोंफ्रेंस का वह नेता जिसने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया - फारूक अब्दुल्ला
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरा टेस्ट मैच जिस क्रिकेट टीम ने जीता- भारत
  • तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया. इस मैच में 12 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
  • वह विदेशी बैंक जिसने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला लिया – एचएसबीसी
  • वह शीर्ष भारतीय शटलर जिन्होंने नौ दिसंबर से दुबई में होने वाले प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में लगातार दूसरी बार अपनी सीट पक्की की- साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत
  • पंजाब कांग्रेस का वह नेता जिसे पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - कैप्टन'अमरिंदर सिंह

चीन द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग कारखाना बनाने की योजना-(28-NOV-2015) C.A

|
नवंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे बड़े पशु क्लोनिंग कारखाना बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया. इसका निर्माण विलुप्त होने वाली प्रजातियों को बचाने के लिए किया जाएगा. 
कंपनी का फोकस
• इसका मुख्य फोकस पशुओं की क्लोनिंग पर होगा, जो चीन में मांस की मांग को पूरा करने में चीन की मदद करेगा. 
• इस कारखाने में सालाना एक लाख गाय भ्रूण उत्पादित किए जाने की उम्मीद है, जो कि गोमांस के लिए चीन की बाजार का पांच प्रतिशत होगा. 
• कारखाने के वैज्ञानिकों को चैंपियन रेस के घोड़े ( दक्षिण अमेरिका में पोलो टट्टू के लिए बहुत सफल रहा है) और खोजी कुत्ते (प्राकृतिक आपदा के दौरान अवैध दवाओं या लोगों को ढूंढ़ने में सक्षम) का क्लोन बनाने की भी उम्मीद है.
बोयालाइफ के मुख्य कार्यकारी जू जियाओचुन के अनुसार कंपनी 2016 के पहली छमाही में बीजिंग से 160 किमी (100 मील) दूर स्थित शहर तियानजिन में काम करना शुरु करेगी. 
बोयालाइफ 200 मिलियन युआन ( 20.6 मिलियन पाउंड) परियोजना पर काम करने वाली कंपनी है इसने दक्षिण कोरिया की कंपनी सोएम बायोटेक के साथ भागीदारी की है और यह तियानजिन में 14000 वर्गमीटर के क्षेत्र में सुविधाएं तैयार कर रही है.
सोएम बायोटेक सियोल के वैज्ञानिक ह्वांग वू– सुक की है जिनकी टीम ने दुनिया में सबसे पहले एक अफगानी शिकारी कुत्ते का क्लोन तैयार किया था. क्लोन किए गए कुत्ते का नाम स्नूपी रखा गया था और इसका जन्म 2005 में हुआ था. 
भोजन के लिए पशुओं की क्लोनिंग नई बात नहीं है. अमेरिका और यूनाइटेड किंग्डम में इसकी अनुमति पहले से ही है. हालांकि क्लोनिंग को सुरक्षित माना जाता है लेकिन अभी भी क्लोनिंग करने से पहले नियामक प्राधिकरणों से अनुमति लेने होती है.

केंद्र सरकार ने 102 अमरुत शहरों के कायाकल्प के लिए 3120 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी-(28-NOV-2015) C.A

|
शहरी विकास मंत्रालय ने अटल मिशन फॉर रिजुवेंशन एंड अर्बन ट्रांस्फोर्मेशन (अमरुत) के तहत 102 शहरों के बुनियादी कायाकल्प के लिए 26 नवंबर 2015 को 3120 करोड़ रुपए के निवेश की योजना को मंजूरी दे दी.
अमरुत योजनाओं के तहत इन 102 चुनिंदा शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क सेवाओं, पानी के निकास के लिए बड़ी नालियों, गैर मोटर चालित परिवहन और नागरिकों के लिए आवासों की उपलब्धता में वृद्धि होगी.
इसके अलावा एक अंतर-मंत्रालयी शीर्ष समिति ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्टेट लेबल एनुअल एक्शन प्लान्स के तहत हरियाणा के 18 अमरुत शहरों के लिए 438 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ में 9 अमरुत शहरों के लिए 573 करोड़ रुपए, तेलंगाना में 12 अमरुत शहरों के लिए 416 करोड़ रुपये, केरल के 9 अमरुत शहरों के लिए 588 करोड़ रुपए, और पश्चिम बंगाल के 54 अमरुत शहरों के लिए 1105 करोड़ रुपए के निवेश के लिए राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की.
निवेश योजना की मुख्य विशेषताएं-

• शीर्ष समिति ने संबंधित राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तावित शहरों में विभिन्न बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए निवेश को मंजूरी दी है.
• शहरी विकास मंत्रालय परियोजना पर कुल अनुमोदित व्यय का 50 प्रतिशत जो 1540 करोड़ रुपए है, सहायता के रूप में प्रदान करेगा.
• 58 मिशन राज्यों में जल आपूर्ति परियोजनाओं में कुल निवेश 2,386 करोड़ रुपए किया जाएगा.
• 17 शहरों में सीवरेज परियोजनाओं के लिए 495 करोड़ रुपये के निवेश की मांग की गयी. 
• कुल 106 करोड़ रुपए की लागत से 9 शहरों में पानी के बड़े नालों के निर्माण पर निवेश किया जाएगा.
• 9 शहरों में शहरी परिवहन  पर 61 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है.
• लगभग 72 करोड़ रूपए सभी 102 शहरों में पार्कों और हरित विकास पर निवेश किया जाएगा.

2015 के सबसे गर्म वर्ष होने की संभावनाः विश्व मौसम विज्ञान संगठन-(28-NOV-2015) C.A

|
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने वर्ष 2011–15 में वैश्विक जलवायु की स्थिति पर 25 नवंबर 2015 को अनंतिम बयान जारी किया. इसके मुताबिक 2015 में वैश्विक औसत सतही तापमान के ऑन रिकॉर्ड सबसे अधिक गर्म होने की संभावना है.
वर्ष 2015 में औसत सतही तापमान पूर्व– औद्योगिक युग से उपर 1°C के प्रतीकात्मक और महत्वपूर्ण माइलस्टोन पर पहुंच सकता है.
ऐसे सतही तापमान की वजह मजबूत अल नीनो और मानव प्रेरित ग्लोबल वार्मिंग है. 
विश्लेषण के मुख्य तथ्य
• रिकॉर्ड पर वर्ष  2011–2015 अब तक का सबसे अधिक गर्म पंचवर्षीय अवधि है. यह मानक 1960–90 वर्ष अवधि के लिए औसत से करीब 0.57°C (1.01°F) पर है. 
• 2015 में वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों का स्तर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 
• 2015 में उत्तरी गोलार्द्ध के वसंत ऋतु में पहली बार कार्बनडाइऑक्साइड ( CO2 ) का तीन माह का वैश्विक औसत 400 भाग प्रति मिलियन बैरियर को पार कर गया. 
• वर्ष  2015 में शक्तिशाली अल नीनो भी आया, जो अभी भी अपनी शक्ति को बढ़ा रहा है. इसने विश्व के कई हिस्सों में मौसम के पैटर्न को प्रभावित किया और असाधारण रूप से अक्टूबर के महीने को गर्म बनाने में अहम भूमिका निभाई. 
• अल नीनो के समग्र गर्म करने के प्रभाव का वर्ष 2016 में भी जारी रहने की उम्मीद है. 
• जनवरी से अक्टूबर 2015 तक के आंकड़ों पर आधारित प्राथमिक अनुमान यह बताते हैं कि 2015 के लिए वैश्विक औसत सतही तापमान 1961–1990 के 14.0°C के औसत से करीब 0.73 °C उपर और पूर्व औद्योगिक अवधि 1880– 1899 से करीब 1°C उपर था. 
• रिकॉर्ड के अनुसार दक्षिण अमेरिका के लिय यह वर्ष  अब तक का सबसे गर्म वर्ष  रहा जबकि एशिया ( 2007 के जैसा ही) और अफ्रीका, यूरोप में यह वर्ष  दूसरा सबसे गर्म वर्ष  के तौर पर दर्ज किया गया. 
2015 की मुख्य विशेषताएं
अल नीनोः अल नीनो वर्ष 2014 की गर्मियों में उत्तरी प्रशांत क्षेत्र से शुरु हुआ था और वर्ष 2015 में यह दक्षिण प्रशांत और हिन्द महासागर तक फैल गया. परंपरागत अल नीनो प्रभाव के अनुसार मध्य अमेरिका के बड़े हिस्सों और बहुत बड़े कैरेबियाई इलाकों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई. 
महासागरीय ताप और समुद्र के स्तर का बढ़नाः महासागर मनुष्यों द्वारा जलवायु प्रणाली में छोड़े जाने वाले ग्रीनहाउस गैसों से पैदा होने वाली ऊर्जा का 90 फीसदी से भी ज्यादा अवशोषित कर लेते हैं. वर्ष   2015 के पहले नौ महीनों में वैश्विक महासागर ताप सामग्री रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई. 
क्षेत्रीय तापमानः ज्यादातर अवलोकित इलाकों खासकर पश्चिमी उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के बड़े भू–भाग, अफ्रीका और दक्षिणी एवं पूर्वी यूरेशिया में औसत तापमान से अधिक गर्म तापमान रिकॉर्ड किया गया.
गर्महवाएं (लू): प्रमुख गर्महावओं (लू) ने मई और जून 2015 में भारत को प्रभावित किया. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान व्यापक रूप से 42°C से अधिक रहा और कुछ इलाकों में यह 45°C से उपर चला गया. गर्म हवाओं ने यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व को वसंत और ग्रष्म ऋतु के आखिर में प्रभावित किया. 
बारिश और सूखाः अधिक बारिश वाले इलाकों में अमेरिका के दक्षिणी इलाके, मैक्सिको, बोलिविया, दक्षिणी ब्राजील, दक्षिणपूर्व यूरोप, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इलाके शामिल हैं. 2015 में बुर्किना फासो और माली के कई हिस्सों में असाधारण मौसमी वर्षा दर्ज की गई. 
वर्ष  2015 में  24 घंटे के कुल वर्षा के पैटर्न के सामान्य मासिक औसत से अधिक होने के कई मामले दर्ज हुए. सूखे प्रदेशों में मध्य अमेरिका, कैरेबिया, उत्तरपूर्व दक्षिण अमेरिका, मध्य यूरोप और रूस के इलाके, दक्षिणपूर्व एशिया, इंडोनेशिया और दक्षिणी अफ्रिका शामिल हैं.
उष्णकटिबंधीय चक्रवातः जनवरी 2015 से 10 नवंबर 2015 के बीच पूरे विश्व में कुल 84 उष्णकटिबंधीय चक्रवात बने. 24 अक्टूबर को मेक्सिको में आया पेट्रीसिया तूफान दर्ज किया गया सबसे शक्तिशाली तूफान था. उत्तरपश्चिम प्रशांत बेसिन में 25 नामित तूफान दर्ज किए गए. छह तूफान चीन में भूस्खलन के जिम्मेदार रहे. चार नामित तूफान उत्तरी हिन्द महासागर में बने.
आर्कटिक और अंटार्कटिकः वर्ष  2015 में दैनिक अधिकतम समुद्री  बर्फ मात्रा जो 25 फरवरी 2015 को हुआ, वह 14.54 मिलियन किमी के साथ सबसे कम था. न्यूनतम समुद्री बर्फ मात्रा 11 सितंबर 2015 को रहा, यह मात्रा 4.41 मिलियन किमी थी. यह उपग्रह रिकॉर्ड का चौथा सबसे न्यूनतम रिकॉर्ड था.
जलवायु परिवर्तन अधिकारः वर्ष  2011 से 2014 के बीच बुलेटिन ऑफ द अमेरिकन मेटरोलॉजिकल सोसायटी द्वारा प्रकाशित 79 अध्ययनों में से आधे से अधिक ने पाया कि मानवीय जलवायु परिवर्तन ने चरम घटनाओं में योगदान दिया. सबसे लगातार प्रभाव अत्यधिक गर्मी पर पड़ा है. 
डब्ल्यूएमओ के विश्लेषण पद्धति के बारे में
• वैश्विक जलवायु की स्थिति पर डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट डब्ल्यूएमओ के 191 सदस्य देशों के योगदान पर आधारित है. 
• वैश्विक तापमान विश्लेषण हेडली सेंट्र ऑफ द यूके मेट ऑफिस और क्लाइमेट रिसर्च यूनिट, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया, यूनाइटेड किंग्डम; अमेरिकी एनओएए नेशनल सेंटर्स फॉर इंवायरमेंटल इंफॉर्मेशन और द गोडार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) से प्राप्त डाटासेट पर किया गया है. 
• वैश्विक औसत तापमानों का अनुमान पुनर्विश्लेषण प्रणालियों का उपयोग कर किया गया है जो एक मौसम पूर्वानुमान प्रणाली का उपयोग करता है. यह प्रणाली वैश्विक तपमानों का अधिक पूर्ण तस्वीर मुहैया कराने के लिए कई स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को मिलाकर इस्तेमाल करती है. 
• डब्ल्यूएमओ यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम– रेंज वेदर फोरकास्ट और द जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी द्वारा दिए गए पुनर्विश्लेषण से आंकड़े का उपयोग करता है.

परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण-(27-NOV-2015) C.A

| Friday, November 27, 2015
भारत ने 27 नवम्बर 2015 को ओडिशा तट के परीक्षण रेंज से परमाणु सक्षम स्वदेशी मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. 
यह परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप(व्हीलर द्वीप) स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड -4 से किया गया.
अग्नि-1 के बारे में
 
• अग्नि-1 का निर्माण डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला, उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत द्वारा किया गया और इसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया.
• यह सतह से सतह मार करने वाली, एकल चरणीय और ठोस प्रणोदक मिसाइल है. 
• इस मिसाइल का भार 12 टन है और यह 15 मीटर लंबी है जो एक टन से अधिक का पेलोड ले जाने में सक्षम है.

इस मिसाइल को पहले ही सैन्य बाल में शामिल किया जा चुक है. विदित हो इससे पूर्व इस मिसाइल का सफल परीक्षण 11 सितंबर 2014 को व्हीलर द्वीप से किया गया था.

चीन ने नवीनतम दूरसंवेदी उपग्रह,यागोन-29 का प्रक्षेपण किया-(27-NOV-2015) C.A

|
चीन ने 26 नवम्बर 2015 को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से यागोन-29 नामक दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. 
यागोन-29 नामक इस दूरसंवेदी उपग्रह को मार्च-4सी  रॉकेट के मध्यम से प्रक्षेपित किया गिया. 
यह लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का 219वां मिशन है. विदित हो यागोन श्रेणी का पहला उपग्रह चीन द्वरा वर्ष 2006 में प्रक्षेपित किया गया था.
उपग्रह का उद्देश्य
इस उपग्रह का प्रयोग भूमि सर्वेक्षण करने , फसल की उपज का अनुमान लगाने और आपदा राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
पश्चिमी विश्लेषकों का मानना है की यह उपग्रह सैन्य उद्देश्यों की पूर्ती  के लिए प्रक्षेपित किया गया है.

जीआरएसई ने लड़ाकू पनडुब्बी एएसडब्ल्यू 'कदमत’ भारतीय नौसेना को सौंपी-(27-NOV-2015) C.A

|
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित दूसरी पनडुब्बी (लड़ाकू जलपोत) 'कदमत’ औपचारिक रूप से 26 नवंबर 2015 को कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंप दी गयी. इसे शीघ्र ही पूर्वी बेड़े में शामिल किया जाएगा.

अत्याधुनिक सीमावर्ती युद्धपोत रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) एके वर्मा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जीआरएसई द्वारा पॉट के कमांडिंग अधिकारी महेश सी मुदगिल को सौंपा गया.
युद्धपोत की सरंचना में वायुमंडलीय नियंत्रण, वेंटिलेशन सिस्टम का विशेष ध्यान रखा गया है. यह परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध के वातावरण में लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम और सुसज्जित है.
एएसडब्ल्यू 'कदमत’ के बारे में-
3200 टन के विस्थापन के साथ, इसकी लम्बाई 109 मीटर है. 
• इसकी अधिकतम गति 25 समुद्री मील (नोट्स) है
• इसमे 17 अधिकारियों और 106 नाविकों के एकसाथ बैठने की सुविधा है. 
• युद्ध में इसकी मुख्य भूमिका दुश्मन द्वारा पनडुब्बी हमला करने पर देश की समुद्री हितों की रक्षा करना है.
• यह तारपीडो, रॉकेट लांचर जैसे हथियारों का उपयोग कर दुश्मन की पनडुब्बियों को निष्क्रिय करने और हेलीकाप्टर उतारने व उड़ाने की सुविधा से युक्त शक्तिशाली मंच है.
• स्वदेश निर्मित यह युद्ध पोत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित विशेष ग्रेड उच्च तन्यता (DMR249A) स्टील से बनाया गया है.
• इस युद्ध पोत के बाहरी ढाँचे में स्वदेश निर्मित सेंसर और हथियार प्रणालियां भी लगाई गयी हैं.

भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट-28 (पी-28) के तहत जीआरएसई द्वारा निर्मित आईएनएस 'कदमत’ चार एएसडब्ल्यू युद्धपोतों में अपने वर्ग में दूसरे नंबर पर है.

करेंट अफेयर्स सारांश: 26 नवम्बर 2015

|
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह खेल जिससे संबंधित ईकाई एआईबीए ने भारत में नई फेडरेशन बनाने को मंजूरी प्रदान की – बॉक्सिंग
  • श्वेत क्रांति का जनक वह व्यक्ति जिसका जन्म दिवस 26 नवंबर 2015 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया- डॉ वर्गीज कुरियन
  • अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने किसे पहली बार नियुक्त करने की घोषणा की - महिला अंपायर
  •  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारम्भ किया गया- ‘भारत को जानिए’
  •  डीआरडीओ द्वारा आईजीएमडीपी के अंतर्गत विकसित की गई इस मिसाइल का परीक्षण किया गया- पृथ्वी 2
  •  एक अप्रैल 2016 से जिस राज्य ने शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध की घोषणा की –बिहार
  • शॉर्टलिस्ट पत्रिका के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को ब्रिटेन के महानतम जीवित फिल्म स्टार- अभिनेता  माइकल केन
  • ओला के नए सीएफओ के रूप में जिसको नियुक्त किया गया– राजीव बंसल
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के आयोजन के तहत भारत में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम क्या है- “ग्लोबल ऑरेंज द वर्ल्ड” (इंडिया गेट पर नारंगी रोशनी का प्रकाश किया किया गया)
  • वह योजना जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने सोवारिजन गोल्ड बांड योजना की सुगम अपलोडिंग हेतु नियत तिथि 30 नवंबर 2015 को चार आगे स्थानांतरित कर दिया-(आरबीआई) ई-कुबेर प्रणाली
  • नेपाल में प्रसिद्ध भारतीय मूल के बिजनेसमैन, जिसका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया-  बनवारी लाल मित्तल
  • नागालैंड से राज्यसभा के वर्तमान सांसद जिनका 26 नवंबर 2015 को निधन हो गया- खेकिहो ज्हिमोमी
  • संयुक्त राष्ट्र की वह विशेष संस्था जिसने रिकॉर्ड के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को वर्ष 2015 को सबसे गरम साल होने की संभावना व्यक्त की – वाटर मेटरोलोजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ)
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में शामिल होने जिस देश रवाना हुई - माल्टा
  • वह देश जो दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग कारखाने का निर्माण कर रहा है- चीन
  • कंजरवेटिव पार्टी का वह नेता जिसने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का चुनाव जीता-मौरिसियो मेकरी
  • 26 नवंबर 2015, भारत भर में पहले संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए जिस वर्ष में स्वीकार किया गया -1949
  • उस व्यक्ति का नाम जिसे 26 नवंबर, 2015 को भारत में रेडीफ्यूजन/ एडेलमैन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया- विनोद मूर्ति

महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस विश्व में आयोजित-(27-NOV-2015) C.A

|
महिलाओं के प्रति की जाने वाली हिंसा के समूल नाश के लिए 25 नवंबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया गया. इस आयोजन का आशय महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक करना और महिला समुदाय के लिए काम करने वाले समूहों के बीच इसके समाधान के लिए चर्चा करना है.

महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आह्वान संगठन “ऑरेंज द वर्ल्ड: एंड वोइलेंस अगेंस्ट वीमेन & गर्ल्स” (Orange the world: End violence against women and girls) ने विश्व भर में महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसा समाप्ति के लिए किया. 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अभियान यूनाइट टू एंड वोइलेंस अगेंस्ट वीमेन के तहत किया जा रहा है.

इसी क्रम में  लिंग आधारित हिंसा अभियान के खिलाफ “16 डेज एक्टिविज्म अगेंस्ट बेस्ड वोइलेंस केम्पेन” 25 नवंबर 2015 से 10 दिसंबर 2015 तक (मानव अधिकार दिवस) के रूप में आयोजित किया जाएगा.

16 डेज एक्टिविज्म केम्पेन” के तहत महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसा समाप्ति के लिए सभी सरकारें,  सरकारी कर्मचारी, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सामाजिक संगठनों, सभी देशों के नागरिकों और व्यक्तिय एक साथ आएँगे. 

भारत में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस का अनुपालन
भारत में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस का अनुपालन “ग्लोबल ऑरेंज द वर्ल्ड” से प्रेरित  प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर नारंगी रोशनी का प्रकाश करके किया गया. कार्यक्रम यूएन वीमेन इंडियन संस्था के साथ यूएनएफपीए इंडिया, यूएनडीपी और यूएन इंडिया ने यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ने भागीदार के रूप में किया. “16 डेज एक्टिविज्म केम्पेन” को 10 दिसंबर तक यूएनएस ह्यूमनराइट डे के तहत सुचारू रखने के लिए रूप रेखा निश्चित की गयी. 

बीजिंग +20
वर्ष 2015, बीजिंग घोषणा के बीस वर्ष पूरे होने पर बीजिंग की वर्ष गांठ और उस घोषणा के क्रियान्वयन के लिए नामित किया गया है. जो लिंग आधारित हिंसा अभियान के खिलाफ क्रियान्वयन व कार्रवाई के लिए एक मंच प्रदान करेगा. सितंबर1995 में आयोजित महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन में इस पर संज्ञान लिया गया था.
इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस की आवश्यकता क्यों?
• महिलाओं के प्रति हिंसा मानवाधिकारों का उल्लंघन है
• महिलाओं के प्रति हिंसा कानूनन और व्यवहारिक रूप से भी महिलाओं के प्रति भेदभाव और पुरुषों और महिलाओं के बीच असमानताओं का परिणाम है.
• महिलाओं प्रति हिंसा कई क्षेत्रों में प्रगति, गरीबी उन्मूलन, एचआईवी/ एड्स का मुकाबला करने और शांति एवं सुरक्षा आदि सहित अन्य तथ्यों पर प्रभाव डालती है, और बाधा उत्पन्न करती है.
• महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसा अपरिहार्य नहीं है. इसकी रोकथाम संभव और आवश्यक है.
• महिलाओं के प्रति हिंसा एक वैश्विक महामारी के रूप में जारी है.

पृष्ठभूमि
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को 54/134 संकल्प के माध्यम से महिलाओं के प्रति हिंसा के उन्मूलन हेतु 25 नवंबर 2015 को  अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया था. 

महिला कार्यकर्ताओं ने इस तिथि को 1981 से ही महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध स्वरुप मनाना जारी रखा. इस तिथि को 1960 में एक डोमिनिकन शासक राफेल ट्रूजिलो (1930-1961) के आदेश पर डोमिनिकन गणराज्य में उसके राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा तीन बहनों की क्रूर हत्या के कारण नामित किया गया. 
20 दिसंबर 1993 को महासभा ने संकल्प 48/104 द्वारा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन पर घोषणा को अपनाया.