नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया-(16-SEP-2016) C.A

| Friday, September 16, 2016
मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 14 सितम्बर 2016 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने एक नई राजनीतिक पाटी 'आवाज-ए-पंजाब' के गठन की औपचारिक घोषणा की थी. उन्होंने 28 अप्रैल 2016 को राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में पंजाबी में शपथ ली थी.
इसके पहले बीजेपी की ओर से अमृतसर सीट से लोकसभा सांसद सिद्धू का टिकट 2014 आम चुनाव में नहीं दिया गया था.
उनके बदले उस सीट से पार्टी के सीनियर नेता अरुण जेटली लड़े थे और हार गए थे. उन्होंने भाजपा प्रमुख अमित शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे अपने नये राजनीतिक संगठन के तहत पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू:
•    नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्टूबर 1963 पटियाला, पंजाब में हुआ.
•    भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धू दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं.
•    नवजोत सिंह सिद्धू ने वर्ष 1983 से लेकर 1999 तक पूरे सत्रह साल क्रिकेट खेला.
•    उन्होंने 1994 में वेस्ट इंडीज़ दौरे के दौरान एकदिवसीय मैचों में 884 रन बनाये तथा पाँच शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.
•    सिद्धू ने 51 टेस्ट मैच खेले तथा उन्होंने 42.13 के औसत से 3202 रन बनाए.
•    उन्होंने 136 वनडे में 37.08 के औसत से 4413 रन बनाये.
•    सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2004 का लोकसभा चुनाव जीते.  
•    अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हैं.

0 comments:

Post a Comment