फिल सिमंस वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद से बर्खास्त-(15-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 15, 2016
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 13 सितम्बर 2016 को फिल सिमंस को वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया.
उन्हें रणनीतिक और सांस्कृतिक एप्रोच में मतभेद के चलते पद से हटा दिया गया.
फिल सिमंस से संबंधित मुख्य तथ्य:
फिल सिमंस का जन्म 3 नवम्बर 1954 को हुआ था.
सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने भारत में टी-20 विश्व कप जीता था.
सिमंस ने वेस्टदइंडीज के लिए वर्ष 1987 से 1999 के बीच 26 टेस्टं और 143 वन-डे खेले.
उन्होंनने वन-डे में 3,675 रन और 83 विकेट हासिल किए.
सिमंस आयरलैंड के भी कोच रह चुके है.
सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलीं.

0 comments:

Post a Comment