• सेमीफाइनल में भारतीय रेल हॉकी टीम ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम को 3-2 से हराया.
• पूल मैचों में भारतीय रेलवे टीम ने सेना एकादश, पंजाब एंड सिंध बैंक, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कर्नाटक के खिलाफ मैंच खेले.
• सेना एकादश को 4-1 से, ओएनजीसी को 7-1 से और कर्नाटक को 8-2 से हराते हुए तीन मैच जीतने के बाद भारतीय रेलवे टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
विशेष टूर्नामेंट में दिए गए पुरस्कार-
विशेष टूर्नामेंट में दिए गए पुरस्कार-
विशेष पुरस्कार
|
पुरस्कृत खिलाड़ी का नाम
| टीम |
---|---|---|
सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड
|
अफ्फान युसूफ
|
भारतीय रेल
|
सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर
|
अमित रोहिदास
|
भारतीय रेल
|
बेस्ट गोल कीपर / डिफेंडर
|
जुगराज
| भारतीय रेल |
टूर्नामेंट की सबसे होनहार खिलाड़ी
|
जोशुआ
|
तमिलनाडु की हॉकी यूनिट
|
फाइनल में मैन ऑफ द मैच
|
मलक सिंह
|
भारतीय रेल
|
एमसीसी मुरुगप्पा कप और टूर्नामेंट के बारे में-
• मद्रास क्रिकेट क्लब देश के प्रमुख खेल संस्थानों में से एक है.
• यह क्लब टेनिस, स्क्वैश, क्रिकेट, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स और हॉकी से सम्बंधित प्रमुख राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करता है.
• शुरुआती में यह टूर्नामेंट दक्षिण भारत का यह टूर्नामेंट देश में शीर्ष टीमों और प्रतिभाओं का आकर्षण का केंद्र बन गया और प्रमुख प्रतियोगिताओं में से एक हो गया.
• खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और देश के लिए प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से देश में यह टूर्नामेंट कोच और प्रशासको की देख रेख में आयोजित किया जाने लगा.
0 comments:
Post a Comment