एप्पल इंक ने ब्रिटिश स्टार्टअप कंपनी सिमेट्रिक लिमिटेड का अधिग्रहण किया-(25-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 25, 2015
21 जनवरी 2015 को एप्पल इंक ने यूनाइटेड किंग्डम की स्टार्टअप कंपनी सिमेट्रिक लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण अपने उपकरणों में म्युजिक एनालिटिक्स उपकरण को जोड़ने के लिए किया गया है. ये उपकरण इस बात का पता लगाएंगे कि कैसे लोग संगीत, टीवी, गेम्स और फिल्म्स को पसंद कर रहे हैं. 
सौदे के मुताबिक एप्पल सिमेट्रिक के म्युजिकमेट्रिक प्रो डैशबोर्ड का प्रयोग कर सकेगा जो कि सोशल मीडिया समेत होने वाले अरबों ऑनलाइन बातचीत को ट्रैक करता है. 
अक्टूबर 2014 में एप्पल ने अपने प्रमुख हेडफोन्स के लिए जाने जाने वाले बीट्स इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथसाथ ऑनलाइन संगीत स्ट्रिमिंग सेवा बीट्स म्युजिक का अधिग्रहण किया था.
सिमेट्रिक लिमिटेड
लंदन स्थित सिमेट्रिक लिमिटेड की स्थापना ग्रेगरी मीड, मैरी एलिसिया चांग और मैथ्यू जेफरी ने की थी.
म्युजिकमेट्रिक सिमेट्रिक लिमिटेड, म्युजिक एनालिटिक्स प्रोडक्ट का व्यावसायिक नाम है.
2008 में लांच होने वाला म्युजिकमेट्रिक कलाकारों और ब्रैंडों के बीच ऑनलाइन बातचीत पर निगरानी रखता है और उसका विश्लेषण करता है.

डैशबोर्ड, उपयोगकर्ताओं को उनके प्रशंसकों जिसमें प्रशंसकों का लिंग, स्थान, उम्र और किसी खास गीत को उन्होंने कितनी बार बजाया या साझा किया, की सूचना मुहैया कराता है.

जसजीत अहलूवालिया रटगर्स यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन नियुक्त-(25-JAN-2014) C.A

|
भारतीय मूल के प्रख्यात शोधकर्ता और शिक्षाविद् जसजीत अहलूवालिया को 20 जनवरी 2015 को अमेरिका के न्यू जर्सी में रटगर्स यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ का डीन नियुक्त किया गया. 
वे अप्रैल 2015 से डीन का पदभार संभालेंगे.अहलूवालिया यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा एकेडमिक हेल्थ सेंटर में आंतरिक चिकित्सा और महामारी विज्ञान के प्रोफेसर हैं. 
जसजीत अहलूवालिया
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व छात्र अहलूवालिया स्वास्थ्य असमानताओं और अल्पसंख्यक स्वास्थ्य एवं निकोटीन की लत के क्षेत्र में राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त शोधकर्ता हैं. 
वे 1997 में यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास में निवारक चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपाध्यक्ष एवं शोध निदेशक थे. 
साल 2005 में उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा एकेडमिक हेल्थ सेंटर में नैदानिक अनुसंधान कार्यालय के संस्थापक कार्यकारी निदेशक के तौर पर चुना गया था. 
अहलूवालिया ने नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑप हेल्थ (एनआईएच) में अल्पसंख्यक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य असमानताओं के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष का अपना कार्यकाल पूरा किया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शांति-निर्माण पैनल में सरस्वती मेनन को नियुक्त किया-(25-JAN-2014) C.A

|
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 24 जनवरी 2015 को शांति निर्माण पैनल में भारतीय समाजशास्त्री सरस्वती मेनन को नियुक्त किया. इस पैनल में शांति निर्माण की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी.
औपचारिक रूप से इस पैनल को संयुक्त राष्ट्र संघ के सलाहकार समूह के रूप में जाना जाता है. सात सदस्यीय पैनल के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त पाकिस्तानी मेजर जनरल अनीस बाजवा, फ्रांस के चार्ल्स पेट्री शामिल हैं. ये सभी सदस्य श्रीलंका में शांति उपायों की समीक्षा करेंगे.
मेनन की नियुक्ति महासभा और सुरक्षा परिषद द्वारा की गई है.
विदित हो कि 15 दिसंबर 2014 को महासभा और सुरक्षा परिषद के अध्यक्षों ने उपरोक्त संदर्भ में मेंनन की नियुक्ति की सिफारिश संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से की थी.

यह सलाहकार पैनल समूह बुरुंडी, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, सिएरा लियोन, दक्षिण सूडान, और तिमोर-लेस्ते में शांति निर्माण के उपायों का अध्यन करेंगा और वहाँ किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेगा.  
सरस्वती मेनन के बारे में

यूएनडीपी में  शामिल होने से पहले वह भारत के मद्रास विश्वविद्यालय में शिक्षिका रहीं हैं. वह लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की एक ईकाई संयुक्त राष्ट्र संघ- महिला नीति विभाग की निदेशक भी रही हैं. वह मंगोलिया और नेपाल में यूएनडीपी के लिए काम कर चूकी हैं.

उन्होंने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है .

सुजलॉन एनर्जी ने अपने जर्मन सहायक सेनवियॉन एसई के 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की-(25-JAN-2014) C.A

|
21 जनवरी 2015 को पवन टरबाइन निर्माता सुजलॉन एनर्जी ने अपने जर्मन सहायक सेनवियॉन एसई के 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. 100 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी सेंटरब्रिज पार्टनर्स को 7200 करोड़ रुपयों में बेची गई है. हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए अमेरिका, भारत जैसे प्रमुख बाजारों और अन्य उभरते बाजारों में व्यवसाय के विकास और ऋण को कम किया जाएगा. 
सुजलॉन एनर्जी पिछले कुछ वर्षों से टरबाइन की बिक्री में आए वैश्विक मंदी जिसकी वजह से उस पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा था, दबाव में आ गया था. कंपनी को साल 2012 में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के परिवर्तनीय बांड पर दोषी पाए जाने के बाद 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पुनर्गठन करना था. 
सुजलॉन एनर्जी के चेयरमैन तुलसी तांती हैं.

इमामी इंटरनेशनल FZE ने फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया-(25-JAN-2014) C.A

|
इमामी ग्रुप की  सहायक कंपनी इमामी इंटरनेशनल FZE ने  22 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रिलिया की फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है. 
इमामी का यह अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण उसे तेजी से बढ़ते ऑर्गैनिक पर्सनल केयर सेग्मेंट में प्रवेश का रास्ता खोलेगा. अधिग्रहण के मुताबिक फ्रेविन, इमामी के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग का हिस्सा होगा. 
फ्रैविन Pty लिमिटेड 
ट्राइकोलॉजिस्ट पीटर फ्रांसिस द्वारा प्रचारित फ्रैविन समूह बालों और त्वचा संबंधी कई उत्पादों का निर्माण करती है. 
फ्रैविन Pty लिमिटेड अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) और प्राकृतिक एवं ऑर्गैनिक पर्सनल केयर उत्पादों का निर्माण करती है. 
फ्रैविन इको किड बालों के लिए कलर तथा फाइटो स्टेम के तहत एंटी एजिंग स्टेम सेल आधारित स्किन केयर उत्पादों जैसे ब्रांडों के कई प्रकार के उत्पादों का निर्माण करती है. 
इमामी लिमिटेड 
इमामी लिमिटेड तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं (एमएमसीजी) जैसे सौंदर्य प्रसाधन और स्वास्थ्य और शिशु उत्पादों का भारतीय उत्पादक है. कंपनी कोलकाता में स्थित है. 
साल 1974 में स्थापित यह कंपनी आज आयुर्वेदिक फार्मूले पर आधारित 260 से अधिक उत्पादों का निर्माण करती है.

वर्तमान में कंपनी की पहुंच जीसीसी, यूरोप, अफ्रीका, सीआईएस देशों और सार्क समेत 63 से अधिक देशों में है.

आर वी ईश्वर डीडीसीए के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त-(24-JAN-2014) C.A

| Saturday, January 24, 2015
22 जनवरी 2015 को हाई कोर्ट के भूतपूर्व जस्टिस आर वी ईश्वर को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईश्वर की नियुक्ति डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविन्दर मनचंदा की याचिका पर सुनवाई के बाद की, जिसमें उन्होंने 16 जनवरी 2015 को निचली अदालत ( ट्रायल कोर्ट)  के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि क्रिकेट निकाय बंसल की अपील की सुनवाई होने तक कोई भी बैठक नहीं बुलाएगा. 
निचली अदालत द्वारा इसके अध्यक्ष स्नेह बंसल के निलंबन पर विवाद पर फैसला होने तक ईश्वर डीडीसीए की कार्यकारी समिति की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. डीडीसीए कार्यकारिणी की हर एक बैठक के लिए ईश्वर को 110000 रुपये बतौर फीस भी देगी. 
अदालत ने डीडीसीए के निलंबित अध्यक्ष स्नेह बंसल और डीडीसीए के महासचिव अनिल खन्ना को निचली अदालत में बंसल द्वारा दायर उनके निलंबन के खिलाफ याचिका की सुनवाई होने तक कार्यकारी समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति भी दे दी है. 
हाइकोर्ट का यह आदेश मनचंदा और बंसल द्वारा डीडीसीए की बैठकों की अध्यक्षता के लिए सेवानिवृत्त जज की नियुक्ति की अंतरिम व्यवस्था करने पर सहमत होने के बाद आया. 
पृष्ठभूमि
इससे पहले मनचंदा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि बगैर कार्यकारिणी बैठक के डीडीसीए का पूरा काम रूक गया है. मनचंदा बंसल द्वारा उनको हटाए जाने की चुनौती पर दायर अभियोग में एक प्रतिवादी भी हैं. 
इस बीच बंसल के वकील गौतम दत्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल को अवैध रूप से निलंबित किया गया है और उन्हें बैठकों में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

केरल मे बनेगा पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान-(24-JAN-2014) C.A

|
22 जनवरी 2015 को केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसफ ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान की स्थापना की घोषणा की. यह संगीत को समर्पित भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान होगा. 
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान की अध्यक्षता वाले एक ट्रस्ट को इस संस्थान की स्थापना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार सिर्फ जमीन मुहैया कराएगी और बाकी की सारी सुविधाएं खान के परिवार द्वारा प्रबंधित यह ट्रस्ट जुटाएगी. 
इसके अलावा केरल सरकार ने संस्थान की स्थापना के लिए तिरुअनंतपुरम या कोझीकोड़ में जमीन की पहचान कर ली है. अब उस्ताद अमजद अलि खान को इनमें से किसी एक जगह का चुनाव करना है. 
यह संस्थान केरल संगीत नाटक अकादमी के अधीन होगा लेकिन इसके प्रशासन के लिए अलग निकाय होगी. संस्थान में सभी प्रकार के संगीत, वाद्य यंत्रों और संगीत प्रणालियों को सिखाया जाएगा.

आस्ट्रेलिया में विश्व का पहला कृत्रिम पैंक्रियाज सफलता पूर्वक मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया गया-(24-JAN-2014) C.A

|
आस्ट्रेलिया में विश्व का पहला कृत्रिम पैंक्रियाज (पाचक ग्रंथि) सफलता पूर्वक मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया गया. एक चार वर्ष के बच्चे जेवियर हैम्सको यह कृत्रिम पैंक्रियाज लगाया गया. इसकी सूचना पर्थ स्थित प्रिंसेज मारग्रेट अस्पताल ने जनवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में जारी की.

टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण हैम्स को हाइपोग्लाईकेमिया (ग्लूकोज के कम स्राव के चलते दौरा, कोमा या फिर मौत की आशंका) का खतरा रहता था. शुगर की मात्रा कम होने और इंसुलिन का स्राव रुकने की स्थिति का पता लगाने में यह उपकरण सक्षम है

प्रधानमंत्री जन धन योजना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल-(24-JAN-2014) C.A

|
20 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली.

भारतीय बैंकों ने पांच महीने की छोटी अवधि में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 11.50 करोड़ खाते खोले. इस अद्भुत कार्य की सराहना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की.

खोले गए कुल खातों में से, 5.68 करोड़ खाते पुरुषों के और 5.82 करोड़ खाते महिलाओं के हैं. प्रतिशत के रूप में, पुरुषों के 49.37 फीसदी और महिलाओं के 50.63 फीसदी खाते हैं. ग्रामीण इलाकों में 6.84 करोड़ खाते खोले गए जो खोले गए कुल खातों का 59.49 फीसदी था जबकि शहरी इलाकों में 4.66 करोड़ खाते खोले गए जो कि 40.51 फीसदी था. 

अगस्त 2014 में भारत सरकार ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ खाताधारी लोगों तक पहुंचाने के लिए 10 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

डेन स्नैपडील टीवी शॉप नाम के टीवी वाणिज्य चैनल की शुरुआत के लिए स्नैपडील ने डेन के साथ समझौता किया-(24-JAN-2014) C.A

|
कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने टेलीविजन प्रसारण कंपनी डेन के साथ एक 50:50 संयुक्त उपक्रम समझौता किया है जिसके तहत स्नैपडील टीवी वाणिज्य चैनल आईडीईएन स्नैपडील टीवी शॉप लांच करेगा. इस संबंध में स्नैपडील ने 20 जनवरी 2015 को घोषणा की.

इस समझौते के जरिए स्नैपडील ग्राहकों के लिए मल्टीनोडल इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग एवेन्यू बनाना चाहता है और उसका उद्देश्य आगामी 12 महीनों में भारत भर में 100 मिलियन घरों में डेन टीवी शॉप को पहुंचाना है. 

इस चैनल के जरिए स्नैपडील टीयर 1 और टीयर 2 शहरों के उन ग्राहकों को खासतौर पर लक्षित करेगा जो कि सिमित इंटरनेट और अपने पड़ोस में प्रमुख ब्रैंडों की कमी से घिरे हैं. 

चैनल पर बेचा जाने वाला हर एक उत्पाद की गुणवत्ता और उसकी डिलिवरी का आश्वासन स्नैपडील देगा. साथ ही सामान मिलने पर पैसे देने (पे ऑन डिलिवरी) का भी विकल्प होगा.
 
डेन स्नैपडील टीवी शॉप का शुभारंभ नवंबर 2014 में कुछ चुनींदा शहरों में पायलट परियोजना के रूप में किया गया था. इसमें मुख्य रूप से घर एवं रसोईघर, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एवं लाइफस्टाईल क्षेत्र के उत्पादों को खरीदने की पेशकश की जा रही थी.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया-(24-JAN-2014) C.A

|
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और फिर से जीवित करने के प्रयास के मद्देनजर 21 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया.

हृदय की मुख्य बातें

हृदय  के अंतर्गत विरासत स्थलों के एकीकृत, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देना, स्मारकों के रखरखाव पर फोकस करना और संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को उन्नत बनाने की योजना है.
हृदय के आरंभिक चरण में 12 विरासत शहरों को चुना गया है जिन्हें फिर से जीवंत बनाया और विकसित किया जाएगा. केंद्र सरकार इन शहरों को 500 करोड़ रुपये देगी.
योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित होगी ताकि अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विरासत स्थलों के आस पास बुनियादी संरचना औऱ सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.
शहर की आबादी के आधार पर इन 12 शहरों को धनराशि आवंटित की गई है
शहर
धनराशि
वाराणसी
89.31 करोड़ रुपये
अमृतसर
61.39 करोड़ रुपये
वारांगल (तेलंगाना)
40.54 करोड़ रुपये
अजमेर
40.04 करोड़ रुपये
गया
40.04 करोड़ रुपये
मथुरा
40.04 करोड़ रुपये
कांचीपुरम
23.04 करोड़ रुपये
वेल्लनकिनि
22.26 करोड़ रुपये
अमरावती (आंध्र प्रदेश)
22.26 करोड़ रुपये
बादामी (कर्नाटक)
22.26 करोड़ रुपये
द्वारका (गुजरात)
22.26 करोड़ रुपये
पुरी
22.54 करोड़ रुपये


सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का 90 वर्ष की आयु में निधन-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का 22 जनवरी 2015 को रियाद में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
शाह अब्दुल्ला को अलकायदा के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का साथ देने वाले और महत्वपूर्ण सुधारों के जरिए सऊदी मुस्लिम समाज को आधुनिक बनाने की कोशिश करने वाले शासक के रूप में देखा जाता है. अब्दुल्ला के बाद उनके भाई सलमान सऊदी अरब के राजा (शाह) होंगे.
शाह अब्दुल्ला द्वारा किये गए कार्य 
अब्दुल्ला द्वारा किए गए महत्वपूर्ण सुधारों में महिलाओं के लिए बड़े मौकों की राहें खोलना भी शामिल था. अपने बेहद सतर्क और संकीर्ण विचारों वाले पहले के शाहों की तुलना में अब्दुल्ला ने तेल के धनी अपने देश के माध्यम से पश्चिम एशिया को एक खास आकार देने में मदद की.

शाह अब्दुल्ला ने पश्चिम एशिया में लोकतंत्र के समर्थन में होने वाली क्रांतियों को अपने शासन के लिए और स्थिरता के लिए खतरे के रूप में देखते हुए उसका विरोध किया था. उन्होंने कई देशों में तेहरान के सहयोगियों के खिलाफ सुन्नी मुस्लिम धड़ों का समर्थन किया, लेकिन लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला को उसका प्रभाव स्थापित करने से रोकने में यह नीति विफल रही थी.

सुनील सूद वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(23-JAN-2014) C.A

|
सुनील सूद को भारत में वोडाफोन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 22 जनवरी 2015 को नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही वह भारत में वोडाफोन के पहले भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन गए. सुनील सूद को 1 अप्रैल 2015 को कार्यमुक्त होने वाले मार्टिन पीटर्स का स्थान लेंगें. पीटर्स ने वर्ष 2009 में यह पद ग्रहण किया था.

इसकी घोषणा वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटोरिओ कोलाओ ने किया.

सुनील सूद से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सुनील सूद भारत में वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त होने से पहले वोडाफोन के ही मुख्य परिचालन अधिकारी रहे. सुनील सूद वर्ष 2000 में वोडाफोन इंडिया की पूर्ववर्ती कंपनी हच से जुड़े थे और उन्होंने गुजरात, कोलकाता और चेन्नई में कंपनी के परिचालन के नेतृत्वकर्ता की जिम्मेदारी संभाली थी.

विदित हो कि वोडाफोन दूरसंचार सेवाएं देने वाली एक ब्रिटिश कंपनी है.

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया नया संस्करण–विंडोज 10 और “होलोलेंस”-(23-JAN-2014) C.A

|
विश्व की मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया संस्करण विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8 के बाद विंडोज 10 को बाजार में उतारा है.
विंडोज 10 की विशेषताएँ-

.यह ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल,टेबलेट के साथ-साथ पर्सनल कंप्यूटर को भी सपोर्ट करेगा. 

.स्टार्ट मीनू का आप्शन फिर से दिया जाएगा जिसे विंडोज 8 में नहीं दिया गया था.

.विंडोज 10 में व्यू बटन का भी आप्शन होगा जिससे एक ही समय पर कई फाइलों पर काम करने की सुविधा होगी.

होलोलेंस क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया यह एक नया होलोग्राफिक डिवाइस है.इससे उपभोगता 3डी चित्रों को देखने में सक्षम होंगे.इसे प्रोजेक्ट बाराबू के तहत निर्मित किया गया है

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 की बढ़त ली-(23-JAN-2014) C.A

|
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त प्राप्त की. इस श्रृंखला का तीसरा मैच बफेलो पार्क स्टेडियम, लंदन में 21 जनवरी 2015 को खेला गया.

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परन्तु वेस्टइंडीज की टीम 33.4 ओवर में 122 रन पर ही आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर चार विकेट लिए. इमरान ताहिर के अलावा वर्नन फिलेंडर ने 27 रन देकर तीन जबकि डेल स्टेन ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. 

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला (63 गेंद में नाबाद 61, नौ चौके) और फाफ डु प्लेसिस (71 गेंद में नाबाद 51, पांच चौके) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 24 . 4 ओवर में ही एक विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक ‘नाइदर ए हाक नार ए डव’-(23-JAN-2014) C.A

|
नाइदर ए हाक नार ए डव: खुर्शीद महमूद कसूरी 

नाइदर ए हाक नार ए डव’ (Neither a Hawk nor a Dove) नामक पुस्तक पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफके नेता और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी (Khurshid Mahmood Kasuri) द्वारा लिखी गई है. यह पुस्तक मूल रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर आधारित है.

लेखक ने इस पुस्तक में लिखा है कि इन दोनों देशों के पास जम्मू-कश्मीर और अन्य विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण समाधान के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. 

इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और भारत सरकार की वर्तमान नीतियों सहित नवंबर 2014 तक की घटनाओं को शामिल किया गया है.

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भारत में बाघों की स्थिति रिपोर्ट 2014 जारी की-(23-JAN-2014) C.A

|
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने 20 जनवरी 2015 को भारत में बाघों की स्थिति पर नवीनतम रिपोर्ट 2014 (The latest report on Status of Tigers in India, 2014) जारी की. वर्ष 2010 में बाघों की संख्या 1706 थी जो वर्ष 2014 में बढ़कर 2226 हो गई. यह बढ़ोत्तरी 30.5 प्रतिशत है. विश्व के 70 प्रतिशत बाघ भारत में पाए जाते हैं.

बाघों की यह गणना 18 राज्यों के करीब 378118 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्रों में कराया गया और 1540 बाघों के अनूठे चित्र लिये गये. सर्वेक्षण के अनुसार बाघों की संख्या कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बढ़ी है. कर्नाटक में 408, उत्तराखंड में 340, मध्यप्रदेश में 308, तमिलनाडु में 229, महाराष्ट्र में 190, असम में 167, केरल में 136 और उत्तरप्रदेश में 117 बाघ पाए गए हैं.  

रिपोर्ट के मुताबिक जैवविविधता वाले पश्चिम घाट क्षेत्र के तीन राज्यों में पारिस्थितिकी निरंतरता विश्व में  सबसे अधिक बाघों की संख्या के लिए अहम रहा है. नवीनतम बाघ गणना रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम घाट के राज्यों में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ी और देश में सबसे अधिक 406 बाघ कर्नाटक में हैं. वर्ष 2014 की बाघ आकलन रिपोर्ट में कहा गया है, दुनिया में सबसे अधिक बाघ मुदुललाई-बांदीपुर-नगरहोल-वायनाड परिसर में हैं, वहां 570 से अधिक बाघ हैं. यह क्षेत्र कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में है. 

बाघ रिजर्वों के तीसरे दौर की स्वतंत्र प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन ने सुधार दर्शाया है. यह सुधार 43 बाघ रिजर्वों में 2010-11 के 65 प्रतिशत के स्तर से बढ़कर 2014 में 69 प्रतिशत हो गया है. 

इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में 12 वर्षों में पहली बार बाघों की गिनती की गई. बाघों की गिनती के लिए प्रदेश में इन्द्रावती के साथ ही उदंती सीतानदी और अचानकमार अभयारण्य को चुना गया था.

प्रभावी वन प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी के साथ बाघ संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किये गये उपायों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है.

भारतीय स्टेट बैंक को वित्त वर्ष 2014-15 का गोल्डन पिकाक पुरस्कार प्रदान किया गया-(23-JAN-2014) C.A

|
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी’ (Golden Peacock Award for Corporate Social Responsibility, GPACSR) से पुरस्कृत किया गया.

भारतीय स्टेट बैंक के कारपोरेट कम्युनिकेशन एंड चेंज डिपार्टमेंट के प्रबंध निदेशक विनोद पांडे ने यह पुरस्कार सीएसआर (Corporate Social Responsibility) पर आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान 21 जनवरी 2015 को ग्रहण किया. 

इस पुरस्कार के लिए कुल 1200 से अधिक नामांकन आए थे. 

इससे पहले वित्त वर्ष 2014-15 में गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर सस्टेनेबिलिटी (Golden Peacock Award for Sustainability, GPAS) एसबीआई को ही मिला था. यह पहला अवसर है जब दोनों श्रेणियों- सस्टेनेबिलिटी और कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटीमें एक ही वित्त वर्ष के दौरान भारतीय स्टेट बैंक को गोल्डन पिकाक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

एफसीआई की पुनर्संरचना हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को पेश की-(23-JAN-2014) C.A

|
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की पुनर्संरचना हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 जनवरी 2015 को सौंपी. भाजपा सांसद शांता कुमार इस समिति के अध्यक्ष हैं.

रिपोर्ट प्राप्ति के उपरांत प्रधानमंत्री ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को इस रिपोर्ट पर शीघ्रातिशीघ्र अपनी राय देने का निर्देश दिया ताकि इसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जा सके. 

समिति के सदस्य एवं कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने रिपोर्ट की विभिन्न सिफारिशों के बारे में जानकारी दी.  

समिति के कार्य 
समिति से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के वर्तमान प्रशासनिक, कामकाजी तथा वित्तीय ढांचे की समीक्षा करने और खाद्य निगम की पुनर्संरचना के लिए मॉडल सुझाने को कहा गया था ताकि एफसीआई के कार्य संचालन दक्षता तथा वित्तीय प्रबंधन में सुधार किया जा सके. समिति से भारतीय खाद्य निगम द्वारा खाद्य प्रबंधन में सुधार के उपाय सुझाने को भी कहा गया था.

विदित हो कि खाद्य मंत्रालय द्वारा एफसीआई के पुनर्गठन के बारे में सिफारिशें देने के लिए भाजपा सांसद शांता कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति का अगस्त 2014 में गठन किया गया था. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी इस समिति के सदस्य थे. इसके अलावां एफसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सी. विश्वनाथ और इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी सचिव राम सेवक पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के शिक्षाविद जी. रघुराम और हैदराबाद विविद्यालय के शिक्षाविद गुनमडी नानचरैया समिति के अन्य सदस्य हैं. 

एफसीआई 
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) देश में खाद्यान्नों का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा करने वाली प्रमुख एजेंसी है. इसकी स्थापना खाद्य निगम अधिनियम, 1964 के तहत खाद्य नीति के निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए की गई थी.
किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत देशभर में खाद्यान्नों का वितरण.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्नो के प्रचालन तथा बफर स्टॉक के संतोषजनक स्तर को बनाए रखना.

भारतीय लघु एवं मध्यम उद्यमों को वैश्विक मंच प्रदान करने हेतु सीआईआई और अलीबाबा के मध्य समझौता-(23-JAN-2014) C.A

|
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा.कॉम  ने भारत के लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ये समझौता भारत और चीन के लघु और मध्यम उद्यमों के बीच आर्थिक अनुबंध को बढ़ावा देगा.
अलीबाबा.कॉम और सीआईआई एक साथ मिलकर विभिन्न व्यापार अवसरों को विकसित करने तथा विशिष्ट आर्थिक कार्यों को प्रोत्साहन देने का कार्य करेंगे .
सीआईआई और अलीबाबा.कॉम कुछ आधारभूत व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए भी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे. 
अलीबाबा.कॉम भारत में अपने ई-प्रमाण पत्र के कार्यक्रमों को चलाने के लिए सीआईआई के साथ काम करेगा। ये समझौता भारत और वैश्विक व्यापार विशेष रूप से एसएमई के बीच अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने की ओर एक अग्रणी कदम होगा.
अलीबाबा.कॉम की डिजिटल क्षेत्र में विशेषज्ञता से लाभान्वित होकर भारत का विनिर्माण और सेवा क्षेत्र भारत-चीन एसएमई अनुबंध निर्माण के उद्देश्यों को प्राप्त करने में और अधिक सक्षम होगा.
इस अनुबंध से भारत और चीन के बीच तकनीक और ज्ञान के आदान प्रदान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए नई सेवा का अनावरण किया-(23-JAN-2014) C.A

|
21 जनवरी 2015 को मोबाइल ऐप वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए एक नई सेवा का अनावरण किया.
वाट्सऐप की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले की ही तरह फोन पर इन्टरनेट की जरूरत होगी। यह वेब सेवा सिर्फ वाट्सऐप के नए संस्करण पर ही उपलब्ध है. 
वाट्सऐप की  वेब सेवा
यह वेब सेवा स्मार्टफोन सेवा का ही एक विस्तार है.
वेब ब्राउज़र वार्तालाप और संदेशों को आपके मोबाइल डिवाइस पर ही प्रदर्शित करेगा.
आपके सारे संदेश फोन पर लाइव दिखेंगे. 
नई मैसेजिंग सेवा वर्तमान में केवल गूगल के क्रोम ब्राउज़र के साथ ही काम करेगी  और एप्पल प्लेटफार्म की सीमाओं के चलते यह सेवा आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
वाट्सऐप के बारे में
वाट्सऐप मैसेन्जर एक मोबाइल सन्देश ऐप है जो आपको बिना किसी भुगतान के सन्देश का आदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है
इसकी स्थापना संयुक्त रूप से याहू के पूर्व कार्यकारी अधिकारी जॉन कॉम और ब्रायन एक्टन ने 2009 में की.

फरवरी 2014 में  सोशल मीडिया  कंपनी फेसबुक इंक ने 19 बिलियन डॉलर नकद और शेयर के द्वारा इसे प्राप्त किया.

होल प्लांट थेरेपी मलेरिया परजीवी की दवाओं के प्रतिरोध का सामना कर सकता हैः अध्ययन-(23-JAN-2014) C.A

|
एक नए अध्ययन में पता चला है कि होल प्लांट थेरेपी मलेरिया परजीवी की दवाओं के प्रतिरोध का सामना कर सकता है. यह अध्ययन जनवरी 2015 के पहले सप्ताह में प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस के नवीनतम अंक में ऑनलाइन प्रकाशित किया गया था. 
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स अमहर्स्ट के अणुजीववैज्ञानिक स्टीफन रिच और उनकी शोध टीम ने यह अध्ययन किया था. 
शोधकर्ताओं का कहना है कि नया उपचार होल प्लांट (डब्ल्यूपी) अर्टेमेशिया एन्नुआ के प्रयोग पर आधारित है जिससे वर्तमान फार्मास्युटिकल दवा आर्टीमिसिनिन (एएन) निकाला जाता है. 
शोधकर्ताओँ ने पाया कि होल प्लांट उपचार प्रतिरोध का क्रमिक विकास करता है और शुद्ध दवा के मुकाबले तीन गुणा अधिक प्रभावी रहता है. उन्होंने यह भी पाया कि होल प्लांट थेरेपी कृन्तक परजीवियों जो पहले शुद्ध एएन के प्रति प्रतिरोध विकसित कर चुके थे, को मारने में भी कारगर हैं. 
यह खासतौर पर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्व के मलेरिया स्थानिक क्षेत्रों में आर्टीमिसिनिन के प्रति प्रतिरोध विकसित हो गया है.नई दवाएं विकसित करना महंगा हो गया है न सिर्फ डॉलरों के तौर पर बल्कि जीवन की कीमत के तौर पर भी. 
लेखकों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पूरे पौधे को लेना एक शुद्ध दवा लेने की तुलना में अधिक प्रभावी है क्योंकि पूरा पौधा  जो आर्टिमिसिनिन देता है वह प्राकृतिक रूप से उपचार कर सकता है और दवा की गतिविधि को समन्वित कर सकता है.

स्वतंत्रता सेनानी घेलुभाई नाईक का 90 वर्ष की आयु में निधन-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी घेलुभाई नाईक का गुजरात के डांग जिले में बीमारी के बाद  90 वर्ष की आयु में 16 जनवरी 2015 को निधन हो गया.
घेलुभाई नाईक
·         घेलुभाई नाईक सरदार वल्लभभाई पटेल के करीब थे और उन्होंने वर्ष 1948 में एक सर्वोदय कार्यकर्ता के रूप में डांग जिले में अपना कार्य शुरू किया.
·         वह गांधीवादी कार्यों के लिए जाने जाते थे और उन्होंने आदिवासी लोगों के उत्थान हेतु स्वराज आश्रम की स्थापना की.
·         उन्होंने ईसाई मिशनरीज द्वारा डांग में आदिवासियों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का विरोध किया.

·         घेलुभाई नाईक को वर्ष 1999 में गुजरात विद्यापीठ के ग्रामसेवा पुरस्कार प्रदान किया गया.

गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप 2015 में अयोनिका पॉल और अन्नु राज सिंह ने स्वर्ण पदक जीते-(21-JAN-2014) C.A

|
रेलवे की खिलाड़ी अयोनिका पॉल और महाराष्ट्र के अन्नु राज सिंह ने गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप  2015 (4th Gun for Glory (GFG) Shooting Championship) में स्वर्ण पदक जीते.  यह यह प्रतियोगिता का चौथा संस्करण है.

यह चैंपियनशिप पुणे के बालेवाडी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट काम्पलेक्स (Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex) में 15-21 जनवरी 2015 के मध्य खेला गया. 

अयोनिका ने 206.8 अंक बनाकर महिलाओं की 10 मीटर रायफल में स्वर्ण पदक तथा पूजा ने 205.5 अंक बनाकर रजत पदक जीता.

अन्नु राज ने 199.2 अंक बनाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक तथा पुणे की अमिता गवाटे ने 191.6 अंक बनाकर रजत पदक जीता.

गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप  से संबंधित मुख्य तथ्य 
गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप की स्थापना 'गगन नारंग स्पोर्ट प्रमोशन फाउन्डेशन' ने जनवरी 2011 में किया था. यह निजी स्वामित्व वाला भारत का पहला शूटिंग संस्थान है जहां विश्व स्टार की सुविधा उपलब्ध है. इसका उद्देश्य कम शुल्क में कुशल निशानेबाज तैयार करना है.

विक्रम चंद्रा की पुस्तक ‘गीक सबलाइम : द ब्यूटी ऑफ द कोड, द कोड ब्यूटी’ एनबीसीसी पुरस्कार हेतु चयनित-(21-JAN-2014) C.A

|
भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक विक्रम चंद्रा की पुस्तक गीक सबलाइम : द ब्यूटी ऑफ द कोड, द कोड ब्यूटीको अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल’ (एनबीसीसी) हेतु चयनित (आलोचना श्रेणी) किया गया. इसकी घोषणा 20 जनवरी 2015 को न्यूयार्क में की गई. इससे संबंधित पुरस्कार 12 मार्च 2015 को दिए जाएंगे.
विक्रम चंद्रा से संबंधित मुख्य तथ्य
विक्रम चंद्रा का जन्म जुलाई 1961 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की. चंद्रा ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की संस्कृति और भारतीय सौंदर्यशास्त्र की दिशा में अहम योगदान दिया. इसी से जुड़ी उनकी दो कृतियां मिरर्ड माइंड: माइ लाइफ इन लेटर्स एंड कोडवर्ष 2013 प्रकाशित हुई थी, जबकि गीक सबलाइम : राइटिंग फिक्शन, कोडिंग सॉफ्टवेयरनाम की पुस्तक वर्ष 2014 में प्रकाशित हुई. इसके अलावा रेड अर्थ एंड पोरिंग रेनवर्ष 1995 में प्रकाशित हुई थी जिसे काफी सराहा गया था. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पहली पुस्तक के लिए कॉमनवेल्थ राइटर्स प्राइजऔर फिक्शन के लिए डेविड हिगम प्राइजसे सम्मानित किया गया था. चंद्रा वर्तमान में कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग के शिक्षक हैं.

विदित हो कि चंद्रा ने वर्ष 2000 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मिशन कश्मीरका सह लेखन किया. इस फिल्म में संजय दत्त, रितिक रोशन, प्रीटि जिंटा और जैकी श्रफ ने अभिनय किया था.

दुनिया की आधी संपत्ति सिर्फ एक प्रतिशत अमीरों के पास: ऑक्सफैम शोध रिपोर्ट-(21-JAN-2014) C.A

|
जनवरी 2015 में समाज कल्याण से जुड़ी संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) द्वारा जारी के एक शोध रिपोर्ट  (Wealth: Having it all and wanting more) के अनुसार, दुनिया के एक प्रतिशत अमीरों के पास दुनिया की आधी संपत्ति मौजूद हैं. ऑक्सफैम के अनुसार, असमानता की यह खाई वर्ष 2016 तक और भी गहरी हो जाएगी तथा उस वक्त इन एक प्रतिशत अमीरों के पास बाकी 99 प्रतिशत लोगों से ज्यादा धन हो जाएगा.
ऑक्सफैम द्वारा जारी शोध रिपोर्ट (Wealth: Having it all and wanting More) से संबंधित मुख्य तथ्य

    दुनिया के 80 अमीर लोगों के पास 19 खरब डॉलर (करीब 1,200 खरब रुपये) की संपत्ति है और इतनी ही संपत्ति कम आय वाले 3.5 अरब लोगों के पास है.
    वर्ष 2014 में इन खरबपतियों की संख्या 85 थी.
    चार वर्ष में इन रईसों की संपत्ति में 600 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.
    वर्ष 2009 में पूरी दुनिया में एक प्रतिशत धनी लोगों के पास 44 प्रतिशत दौलत थी. उनकी दौलत वर्ष 2014 तक बढ़ते-बढ़ते 48 प्रतिशत हो गई.
    उनका हिस्सा वर्ष 2016 में और बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा.
    इस ग्रुप के लोगों के पास प्रति वयस्क व्यक्ति 27 लाख डॉलर है. बाकी बचे धन में से 46 प्रतिशत पर दुनिया के उससे नीचे स्तर के धनी लोगों का ही कब्जा है यानी शेष 80 प्रतिशत लोग सिर्फ 5.5 प्रतिशत धन पर जीवन गुजारते हैं.

विदित हो कि समाज कल्याण से जुड़ी संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) की स्थापना वर्ष 1942 में इंग्लैंड में हुई. वर्तमान में इस संस्था का क्षेत्रीय कार्यालय विश्व के 94 देशों में कार्यरत हैं.