भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्ध अभ्यास कोंकण 16 शुरू-(12-DEC-2016) C.A

| Monday, December 12, 2016
भारतीय नौसेना तथा रॉयल नेवी के बीच 2016 संस्करण का वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 'कोंकण 16'  शुरू हुआ. इसका आयोजन 05 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2016 तक मुंबई और गोवा में किया जाएगा.
इस अभ्यास का नाम भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के नाम पर रखा गया है. यह वर्ष 2004 में स्थापित किया गया था. यह अभ्यास दो चरणों में मुंबई एवं गोवा में आयोजित किया जाएगा.
पहला चरण 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2016 तक  मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इसमें दोनों नौसेनाएं मिलकर कमान योजना अभ्यास करेंगी.
दूसरा चरण 12 दिसम्बर से  16 दिसम्बर 2016 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह एक जीवंत अभ्यास होगा. इसमें मरीन कमांडो और रॉयल मरीन के बीच बातचीत होगी.
इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेनाएं संयुक्त समुद्री संचालन की योजना और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाएंगी.
भारत तथा ब्रिटेन के बीच मित्रता की मौजूदा स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने तथा वैश्विक रूप से समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

पहली बार पृथ्‍वी की कक्षा में जाने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्‍लेन का निधन-(12-DEC-2016) C.A

|
John Glennदुनिया को पहली बार पृथ्‍वी की कक्षा के बारे में बताने वाले अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्‍लेन का 08 दिसम्बर 2016 को 95 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थे. उनका वर्ष 2014 में दिल का ऑपरेशन भी कराया गया. वह अमेरिका के पूर्व सीनेटर भी थे.
जॉन ग्‍लेन के बारे में-
  • वह अमेरिका के पहले और विश्व के सबसे वृद्ध अंतरिक्ष यात्री थे.
  • तीन बार पृथ्वी की परिक्रमा कर चुके ग्लेन अंतरिक्ष में जाने वाले अमेरिका के तीसरे अंतरिक्ष यात्री थे.
  • ग्लेन को 2012 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका का सर्वोच्च पुरस्कार प्रजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम भी प्रदान किया गया.
  • ग्लेन ने 20 फरवरी 1962 को अंतरिक्ष में जाने के लिए उड़ान भरी.
  • वह 77 वर्ष की आयु में वर्ष 1998 में दूसरी बार अंतरिक्ष में गए.
  • वह अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले सर्वाधिक आयु के अंतरिक्ष यात्री बन गए.
  • ग्लेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान करीब 59 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी.
  • उन्होंने कोरियाई युद्ध में नए लड़ाकू विमानों के विभिन्न मॉडलों का इस्तेमाल करके 90 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी
  • उनका जन्म 18 जुलाई 1921 को कैंब्रिज में हुआ.
  • दूसरे विश्व युद्ध में उन्होंने लडाकू पायलट और कोरिया युद्ध में महत्वपूरण भूमिका निभायी.
    उन्होंने अमेरिकी सेना और अंतरिक्ष कार्यक्रम में 23 साल तक अपनी सेवायें दी.
    वह 24 वर्षों तक ओहियो से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रहे.
मर्करी 7-
  • मर्करी 7 को ‘राईट स्टफ’ के नाम से भी जाना जाता है.
  • ग्लेन मर्करी 7 के सात अंतरिक्ष यात्रियों की टीम के आखिरी जीवित सदस्य थे.
  • ग्लेन ‘मर्करी 7’ अंतरिक्ष यात्रियों में थे जिनमें से शेष सभी छह अंतरिक्ष यात्रियों का पहले ही निधन हो चुका है.
  • उन्होंने ओहायो से डेमोक्रेटिक सीनेटर के तौर पर भी सेवाएं दीं.
  • ग्लेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान करीब 59 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी.
  • उन्होंने कोरियाई युद्ध में नए लड़ाकू विमानों के विभिन्न मॉडलों का इस्तेमाल करके 90 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी.

गोवा में सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन-(12-DEC-2016) C.A

|
गोवा में 16 दिसंबर से 23 दिसम्बर 2016 तक सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह महोत्सव संगीत, नृत्य,शिल्प, थियेटर और कला पर केंद्रित होगा. यह महोत्सव भारत में कला को विकसित करने के तौर-तरीके में बदलाव लाएगा.
इस महोत्सव का उद्देश्य उभरते कला समुदायों को प्रोत्साहित करना, संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा देना और कला के लिए मूल्य का सृजन करना है. यह महोत्सव देश में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा, जिसमें कला की विविधता का समारोह मनाया जाएगा.
इस महोत्सव का उद्देश्य एक मंच पर वैसी कला एवं संस्कृति को एक साथ लाना है और उसे बढ़ावा देना है, जिनकी उपमहाद्वीप के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अनूठी पहचान है. इस महोत्सव में अधिकांश कार्यक्रमों को निशुल्क रखा गया है और इनके लिए केवल पंजीकरण कराने की जरूरत होगी.
गोवा की अतुल्य विविध संस्कृति तथा समृद्ध विरासत से इस कला आयोजन को उपयुक्त पृष्ठभूमि मिलेगी. कार्यक्रमों का आयोजन गोवा के राजधानी पणजी में समुद्र तटों के किनारे होंगे. इस आयोजन में देश-विदेश से कलाकार, प्रस्तोता, पत्रकार,लेखक, शिक्षाविद्, संग्राहक तथा कला समुदाय से संबंधित लोग शामिल होगें.

केरल उच्च न्यायालय ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश हेतु नया दिशा-निर्देश जारी किया-(12-DEC-2016) C.A

|
केरल उच्च न्यायालय ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में सलवार और चूड़ीदार पहन कर आई महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को जारी रखने का आदेश दिया है. देश के सबसे धनी माने जाने वाले पद्मनाभ मंदिर में अब महिलाएं सलवार कमीज और चूड़ीदार पायजामा पहनकर प्रवेश नहीं कर पाएंगी.
केरल उच्च न्यायालय की डिविजन बेंच ने 8 दिसम्बर 2016 को पद्मनाभस्वामी मंदिर में नए ड्रेस कोड की अनुमति को अस्वीकार कर दिया. उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया है कि मंदिर के रीति-रिवाजों को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी का लिया गया फैसला ही माना जाएगा.
हालांकि की कुछ समय पहले उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए महिला श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड में छूट देने की घोषणा की थी.  जिसके अनुसार महिलाएं सलवार कमीज तथा चूड़ीदार पायजामा पहनकर भी मंदिर में पूजापाठ कर सकती हैं. इस विषय को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी ने इसका विरोध किया था.
अभी तक की व्यवस्था के अंतर्गत महिला श्रद्धालु ने अगर सलवार तथा चूड़ीदार पहन रखी है तो उन्हें मंदिर के भीतर जाने से पहले कमर से ऊपर धोती पहननी पड़ती थी. याचिका में मांग की गई थी कि सलवार कमीज और चूड़ीदार पहने महिलाओं को भी मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाए. इसी याचिका को अब केरल उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है.

05 दिसम्बर 2016 to 10 दिसम्बर 2016 तक साप्ताहिक एक पंक्ति

|
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    अगस्ता वेस्‍टलैंड मामला में गिरफ्तार किए गए पूर्व वायुसेनाध्‍यक्ष का नाम -एस पी त्यागी 
    
•   नोटबंदी के बाद सरकार ने जो नई घोषणा की- प्लास्टिक के नोट जारी करने का
    
•   जिस देश की राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पास किया गया- दक्षिण कोरिया    
    
•   उत्तर प्रदेश के जिस शहर से दिल्ली के मध्य शहरवासियों को हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट की सुविधा प्रदान की गयी- कानपुर 

•   केंद्र सरकार ने पेट्रोटेक 2016 में अंतिम दिन जितने समझौते किए- 11 समझौते 

•    कुरुक्षेत्र-मथुरा के बीच आरम्भ की गयी नई एक्सप्रेस ट्रेन को 09 दिसम्बर 2016 को जिसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- मनोहर लाल व रेलवे मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 

•    विश्व भर में 9 दिसंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया, जिसका विषय- विकास, शांति एवं सुरक्षा के खिलाफ भ्रष्टाचार पर अंकुश 

•    जिस प्रदेश के उच्च न्यायालय ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में सलवार और चूड़ीदार पहन कर आई महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को जारी रखने का आदेश दिया - केरल

•    विश्वभर में मानवाधिकार दिवस जब मनाया गया- 10 दिसंबर 2016
•    रुचिता विनेकर  ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में जो पदक जीता- कांस्य पदक
•    विश्व बैंक ने जिस देश को एक प्राकृतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गए 10 करोड़ डॉलर का लोन रद्द किया: पाकिस्तान
•    सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन जिस राज्य में आयोजित होगा: गोवा
•    जिन्होंने संसद में ब्रेक्जिट टाईमटेबल वोट जीता: थेरेसा मे
•    वह संस्था जिसने कहा की महल के किराए से अर्जित आय कर योग्य नहीं होगी: सुप्रीम कोर्ट
•    नौंवीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप जहाँ आयोजित की गयी: तेहरान
•    जिस प्रदेश सरकार ने राज्य में सात और नए जिलो न की घोषणा की: मणिपुर
•    दक्षिण अमेरिका फुटबाल महासंघ कोनमेबोल कोपा सुदामेरिकाना खिताब जिस टीम को प्रदान किया गया: विमान दुर्घटना की शिकार टीम क्लब चैपकोएंस
•    जिस देश ने भारत को ‘बड़े रक्षा साझेदार’ के रूप में मनोनीत करने हेतु समझौता किया: अमेरिका
•    नव निर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिस व्यक्ति का आंतरिक सुरक्षा मंत्री पद हेतु चयन किया: मरीन जनरल जॉन केली
•    वह क्षेत्र जहां चीन की सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सैन्य अभ्यास आरंभ किया गया: अक्साई चिन
•    वह देश जहां भारत-अरब पार्टनरशिप कांफ्रेस-2016 आयोजित की जाएगी: ओमान
•    इन्हें नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट का निदेशक चयनित किया गया: अद्वैत गड्नायक
•    आरबीआई द्वारा हाल ही में अर्थव्यवस्था के आकलन के लिए जारी किये गया द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य: पांचवां
•    वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता: पीटर गिलक्रिस्ट
•    जिस अभिनेता को वर्ष 2016 के किड्स आइकॉन के रूप में नामित किया गया: शाहरुख खान
•    लाइफ लाइन एक्सप्रेस में कैंसर के इलाज के लिए जितने कोचों को जोड़ा गया हैं: दो
•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘एपी पर्स’ नाम के मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की: आन्ध्र प्रदेश
•    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने ‘भारतीय स्वर्ण सिक्का’ की बिक्री के लिए जिस बैंक के साथ समझौता किया: भारतीय स्टेट बैंक
•    भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्ध अभ्यास 'कोंकण 16' शुरू हुआ: ब्रिटेन
•    जिस समिति ने बल्ले का आकार सीमित करने तथा रेड कार्ड निलंबन की सिफारिश की: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब
•    कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार ने जितने रुपए तक के कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्स खत्म किए जाने का घोषणा किया: 2000 रुपए
•    जिस बैंक को भारत के वाणिज्य और उद्योग के एसोसिएट चैंबर्स द्वारा 'एसएमई ऋण के लिए बेस्ट बैंक' घोषित किया गया है: विजया बैंक
•    भारत और जिस देश के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 14 से 21 दिसंबर 2016 तक आयोजित किया जाएगा: रूस
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से जिस खाद्य पदार्थ पर आयात शुल्क खत्म कर दिया: गेहूं
•    भारतीय उपग्रह जिसे तीन स्तरीय इमेजिंग डेटा उपलब्ध कराने हेतु सोलर पैनल पर तैनात कर दिया गया: रिसोर्ससैट-2ए
•    इन्हें हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर-2016 चुना गया: डोनाल्ड ट्रम्प
•    इन्हें भारतीय अंडर-21 हॉकी टीम का गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया गया: श्रीजेश
•    वह देश जहां आये तीव्र भूकंप के कारण 100 से अधिक लोग मारे गये: इंडोनेशिया
•    वह उच्च न्यायालय जिसने ट्रिपल तलाक को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन बताया: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
•    हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्घाटन जिसने किया: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
•    डिजिटलीकरण मार्ग को अपनाने हेतु नीति आयोग ने देश में प्रत्येक जिले को जितने लाख रुपए देने की घोषणा की: 5 लाख
•    अमेज़न ने  जिस देश में वैश्विक स्टार्टअप प्रोग्राम 'लांचपैड' शुरू किया: भारत
•    एयरटेल ने डिजिटल शाखा का सीईओ और निदेशक जिसे नियुक्त किया: सुनील तलदार
•    नोटबंदी के चलते आरबीआई ने एमएसएस सीमा 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर जितने लाख करोड़ रुपए कर दी: 6 लाख करोड़
•    16 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक होने वाले पहले आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी जो देश करेगा: भारत
•    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर राज्य सरकार ने जितने दिन के राजकीय शोक की घोषणा की: सात दिन
•    06 दिसम्बर 2016 को भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया: 61वां
•    डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार ने मार्च 2017 तक बैंकों से जितने अतिरिक्त प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल यानि कार्ड स्वाइप मशीने लगाने के निर्देश दिए: दस लाख
•    इसरो ने हाल ही में श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी- सी36 को जिसके साथ का प्रक्षेपण किया: रिसोर्स सेट-2ए
•    जिस राज्य सरकार ने समूचे राज्य में उन 107 विकास खंडों की लगभग एक हजार ग्राम पंचायतों में बैंक प्रतिनिधि नियुक्त करने का फैसला किया है, जहां बैंक की शाखा नहीं है:  ओड़िशा
•    एयर एशिया के प्रबंध निदेशक जिसे नियुक्त करने की घोषणा की गई: अमर अबरोल
•    प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर के बाद सर्वोच्च न्यायालय में भारत का 44 वां प्रधान न्यायाधीश जिसे नियुक्त किया जाएगा: जस्टिस जगदीश सिंह खेहर
•    एनआरआई महिला जिसने यूके से भारत तक कार चलाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का सन्देश दिया: भारुलता
•    जिस वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद का 7 दिसम्बर 2016 को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया: चो रामास्वामी
•    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 5 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया. वे जीतनी बार मुख्यमंत्री पद पर रहीं: छह बार
•    सउदी अरब का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक ने तापी परियोजना के लिए जितने करोड़ डॉलर के ऋण देने की घोषणा की: 50 करोड़ डॉलर
•    भारत और जिस देश के बीच वीजा, साइबर स्पेस, निवेश सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए: कतर
•    जिस बैंक ने डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के साथ मिलकर सिमसेपे प्लेटफार्म लॉन्च किया: यस बैंक
•    दिसम्बर 2016 के दौरान जिस देश की दक्षिण अमेरिका के व्यापार संगठन मर्कोसुर की सदस्यता छीन ली गई:  वेनेजुएला
•    हिदेकी मत्सुयुमा ने दिसम्बर 2016 में हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता. वे जिस देश से है: जापान
•    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर बिहार में जितने दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया: एक दिन
•    केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल को ‘सिल्वर एलिफैंट अवार्ड’ प्रदान किया गया. भारत में ‘सिल्वर एलिफैंट अवार्ड’ जिस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है: स्काउट और गाइड
•    अर्जेन्टीना ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराकर महिला हॉकी जूनियर विश्व कप-2016 खिताब जीत लिया. यह आयोजन जिस स्थान पर आयोजित किया गया: चिली  
•    जिस संस्था ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, याहू और फेसबुक को इस याचिका पर नोटिस जारी किया है कि य़ौन अपराधों और साइबर अपराध से जुड़े वीडियो दिखाने पर रोक लगाई जाये: उच्चतम न्यायालय
•    भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का आज 61वां महापरिनिर्वाण दिवस है. बाबा साहब की अस्थियां जिस स्थान पर रखी गई थी:  चैत्य भूमि   
•    केन्द्र ने सभी मंत्रालयों और विभागों को पांच हजार रुपये से अधिक का भुगतान जिस तरीके से करने के निर्देश दिए हैं: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से
•    जयललिता के निधन के पश्चात् इन्हें तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया: ओ पन्नीरसेव्लन
•    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा लद्दाख के इस क्षेत्र में प्राचीन कैंपिंग स्थल की खोज की गयी: नुब्रा घाटी
•    इन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया गया: बी एस भुल्लर
•    जिस देश ने फीफा विश्व कप वर्ष 2022 की मेजबानी के लिए कतर पुलिस को प्रशिक्षित करेगा: भारत
•    जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जिस शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार दिया गया: कोलकाता
•    पाकिस्तान और जिस देश के बीच सीधी रेल एवं मालवहन सेवा शुरु किया गया: चीन
•    जिस बैंक ने ग्राहकों की दैनिक जरुरतों के लिये नकद रहित भुगतान हेतु ‘सिप्पी’ वॉलेट एप लांच किया: डीसीबी बैंक
•    भारत की वृद्धि दर 2016-17 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है: 7.6
•    जिस देश के वैज्ञानिकों ने बिजली का उपयोग करते हुए परमाणु ईंधन के उत्पादन हेतु सस्ता तरीका विकसित किया: रूस
•    जिस देश की संसद ने बुर्के पर बैन लगाने का कानून मंजूर करते हुए यूरोप का चौथा देश बन गया है: नीदरलैंड्स
•    जिस देश की शीर्ष संवैधानिक अदालत ने सड़कों पर प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले कानून को कायम रखा: मिस्र
•    अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जिसने जीता: उसेन बोल्ट
•    कांग्रेस पार्टी के जिस पूर्व सांसद और मशहूर शायर का 3 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया: बेकल उत्साही
•    इन्हें टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में जीत प्राप्त हुई: नरेंद्र मोदी
•    जिस देश के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी ने संवैधानिक सुधार पर जनमत संग्रह में हार प्राप्त होने के बाद हार स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया: इटली
•    इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ष 2016 का एशिया कप जीता: भारत
•    न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल में पद से त्यागपत्र दे दिया:  जॉन की
•    भारतीय गोल्फ खिलाड़ी जिन्होंने दिल्ली में आयोजित पैनासॉनिक ओपन गोल्फ ख़िताब जीता: मुकेश कुमार

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण गुजरात में आरम्भ-(12-DEC-2016) C.A

|
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात में बनाया जाएगा. गुजरात के मोटेरा स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का पुनर्निर्माण आरम्भ कर दिया गया है. निर्माण  के बाद दर्शकों की क्षमता के हिसाब से यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा. नया स्टेडियम अगले दो वर्ष में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा.
गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) ने इसकी जिम्मेदारी लार्सन ऐंड टर्बो (एलऐंडटी) को सौंपी है. 08 दिसम्बर 2016 को जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने एलऐंडटी को स्वीकृति पत्र सौंपा.
स्टेडियम के बारे में-
  • प्रॉजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीसीए चीफ अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है.
  • स्टेडियम का पुराना ढांचा पहले से मौजूद है.
  • इसी स्थान पर नया स्टेडियम तैयार किया जाएगा.
  • जिसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
  • अभी तक सर्वाधिक दर्शक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की है
  • यहां 100,0024 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं.
  • जीसीए सचिव राजेश पटेल के अनुसार 'ग्राउंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के हवाले किए जाने को तैयार है.
  • जब काम पूरा होगा तो यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा.
  • यह लेटेस्ट और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का होगा.
  • नए स्टेडियम में दर्शकों के लिए बेहतर ढांचागत सुविधाएं होंगी और एसी बॉक्सेस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
  • पार्किंग की भी बेहतर सुविधा होगी.
  • 'स्टेडियम के अंदर आने और बाहर निकलने के रास्ते को और सुगम बनाया जाएगा.
  • खाने पीने, फैन जोन्स के अलावा अच्छे वॉशरूम की भी सुविधा मिलेगी.
  • फिलहाल इस स्टेडियम में 6 पविलियन हैं और 54,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

केंद्र सरकार ने पेट्रोटेक 2016 में 11 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-(12-DEC-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने पेट्रोटेक 2016 में अंतिम दिन 11 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए. पेट्रोटेक-2016 सम्मेलन की समाप्ति पर तीनों कंपनियों के बीच कंसोर्टियम और संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने का समझौता हुआ.
समझौते के तहत देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी महाराष्ट्र में स्थापित की जाएगी. इनमें पांच समझौते देश के विभिन्न हिस्सों में एथनॉल प्लांट लगाने से संबंधित है.

मुख्य समझौते-
  • इसमें प्रमुख समझौता आईओसीएल, बीपीसीएल एचपीसीएल के मध्य रहा कांसोर्टियम समझैता रहा. इसके तहत महाराष्ट्र में भारत के पश्चिमी तट के पास 60 एमएमटीपीए की क्षमता वाली सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी, सह पेट्रोकेमिकल परिसर देश के विभिन्न हिस्सों में पांच 2जी एथेनॉल संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.
  • इसकी क्षमता छह करोड़ टन प्रतिवर्ष होगी. इस रिफाइनरीकी स्थापना तीन सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम संयुक्त तौर पर करेंगी.
  • इस रिफाइनरी की स्थापना के बाद भारत की स्थिति तेल रिफाइनिंग बाजार में और मजबूत होगी.
  • यहां रिफाइनरी के साथ ही पेट्रोरसायन प्लांट भी लगाया जाएगा.
  • एक एथनॉल संयंत्र पानीपत (हरियाणा) में भी लगाया जाएगा। इसके अलावा दाहेज (गुजरात), बीना (मध्य प्रदेश), बाढ़गढ़ (ओडीसा) और भटिंडा (पंजाब) में भी स्थापित जाएगा.
शिक्षा क्षेत्र में समझौते-
  • अन्य प्रमुख समझौते शिक्षण संस्थानों उद्योग उपक्रमों के बीच किए गए.
  • इनमें ओआईएल प्रोद्योगिकी इन्क्यूबेशन केंद्र का आईआईटी गुवाहाटी के साथ समझौता, ओएनजीसी आईआईटी मुंबई का समझौता, एचपीसीएल और रसायन प्रोद्योगिकी संस्थान का समझौता शामिल मुख्य रहा.
  • इन उपक्रमों का उद्देश्य शिक्षा तकनीकि के विकास के साथ स्टार्ट अप इंडिया को बढ़ावा देना है.
पृष्ठभूमि-
  • राजधानीमें आयोजित पेट्रोटेक-2016 समारोह का 07 दिसम्बर 2016 को समापन किया गया.
  • विभिन्न देशों के एग्जूक्यूटिव पेट्रो तकनीकी से जुड़े अधिकारियों ने इसमें प्रतिभाग किया.
  • साथ ही पेट्रो तकनीकी जैसे नए इनोवेटिव विषय पर परिचर्चा कर भविष्य की कई योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गयी.
पानीपत में एथनॉल बनाने का संयंत्र-
  • इसकी स्थापमा हेतु आईओसीएल मैसर्स प्राज इंडस्ट्रीज के साथ समझौता हस्ताक्षर किया गया है.
  • इसका उद्देश्य लिग्नो सेल्यूलोजिक एथनॉल संयंत्रों का विकास करना है.
  • आइओसीएल हरियाणा के पानीपत में 2जी बायोमॉस से एथेनॉल बनाने का 100 केएल की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित किया जाएगा.
  • यह प्रतिवर्ष तकरीबन 3 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादित करेगी समीपवर्ती 1000 लोगों को रोजगार के अवसर भी देगी.
  • इसके अतिरिक्त ओएनजीसी हैलीबर्टन, ओएमजीसी श्लमबर्गर, एचपीसीएल पंजाब सरकार के निवेश संवर्धन विभाग से प्रमुख समझौते किए गए हैं.
  • पेट्रोटेक-2016 समापन समारोह में चार पुस्तकों व प्रपत्रों को भी लांच किया गया.

महल के किराए से अर्जित आय कर योग्य नहीं होगीः सुप्रीम कोर्ट-(12-DEC-2016) C.A

|
सुप्रीम कोर्ट ने 5 दिसंबर 2016 को एक फैसले में कहा कि प्रिंस्ले स्टेट के भूतपूर्व शासकों या उनके उत्तराधिकारियों द्वारा आवासीय महल के हिस्से को किराए पर देने से होने वाली आमदनी कर योग्य नहीं होगी. 
इसके अलावा अदालत ने आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 10(19ए) के तहत ऐसी आमदनी के छूट के दायरे में होने के बावजूद ऐसे मामले दर्ज करने पर आयकर विभाग को भी फटकार लगाई. यह फैसला जस्टिस राजन गोगोई और अभय मनोहर सप्रे की खंडपीठ ने दिया था.
अदालत भूतपूर्व प्रिंस्ले स्टेट कोटा, जो अब राजस्थान का हिस्सा है के शासक की याचिका की सुनवाई कर रही थी. शासक ने किराए से होने वाली उनकी आमदनी को आयकर के दायरे में लाने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी. शासक दो आवासीय महलों– उमेद भवन पैसेल और सिटी पैलेस के मालिक हैं.
शासक उमेद भवन पैलेस को अपने आवास के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका एक हिस्सा 1976 में रक्षा मंत्रालय को किराए पर दिया गया था.
पृष्ठभूमि:
•    वर्ष 1950 में, केंद्र सरकार ने किसी भूतपूर्व शासक के आवासीय महल को बतौर उसके अहस्तांतरणीय पैतृत संपत्ति के तौर पर आयकर से मुक्त किया था. लेकिन 1984 में, कर विभाग ने महल के एक हिस्से को किराए पर दिए जाने से होने वाली आमदनी का आकलन हेतु प्रक्रिया शुरु की.  
•    कर विभाग ने कहा कि कर में छूट व्यक्तिगत उपयोग हेतु दिया गया था और किराए से होने वाली आमदनी करयोग्य थी. हालांकि, आयकर आयुक्त और आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल ने कर विभाग की याचिका को खारिज कर दिया. बाद में कर विभाग इस मामले को राजस्थान उच्च न्यायालय ले गया.
•    उच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाया कि जब तक शासक महल का प्रयोग स्वयं कर रहा है तब तक वह आयकर में छूट का अधिकारी है लेकिन जैसे ही वह महल के किसी भी हिस्से को किराए पर देता है, तो उसे कर में छूट के दावे का अधिकार नहीं रह जाता.
•    उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 10(19ए) में 'महल' शब्द का प्रयोग शासक को कर में छूट देने के लिए किया गया है और महल के किसी हिस्से को किराए पर दिए जाने से होने वाली आमदनी भी कर– मुक्त की गई थी.
•     सरकार ने भूतपूर्व शासकों को कर में छूट देने के लिए ही आईटी अधिनियम में धारा 10(19ए) को शामिल किया था.

वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में रियायत के लिए आधार कार्ड जरूरी-(12-DEC-2016) C.A

|
भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2017 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है. यह फैसला 5 दिसम्बर 2016 को घोषित किया. रेलवे के अनुसार आधार कार्ड ना रखने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत उन्हें नहीं मिलेगी.
ये आदेश ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाली टिकटों पर भी लागू होगा. 1 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक वरिष्ठक नागरिकों को रेलवे टिकट में छूट पाने के लिए आधारकार्ड दिखाना स्वैच्छिक होगा.
जबकि 1 अप्रैल 2017 के बाद इसे दिखाना अनिवार्य होगा. यदि 1 अप्रैल के बाद कोई वरिष्ठत नागरिक यदि आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं दी जाएगी.
इस व्यवस्था में यात्री अनगिनत टिकट बुक करा सकेंगे. इससे रेल टिकटों की दलाली पर भी पूरी तरह से अंकुश लगेगा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस योजना का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाना है.

ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन है: इलाहाबाद उच्च न्यायालय-(12-DEC-2016) C.A

|
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 8 दिसंबर 2016 को ट्रिपल तलाक पर दिए गये एक फैसले में कहा गया कि ट्रिपल तलाक असंवैधानिक प्रक्रिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज ही दो याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि कोई भी पर्सनल लॉ संविधान से ऊपर नहीं है. इसके अतिरिक्त ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस निर्णय को शरीयत के खिलाफ बताया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सर्वोच्च न्यायालय में फैसले को चुनौती देने का जिक्र किया.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दो याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि कोई भी पर्सनल लॉ संविधान से ऊपर नहीं है. उच्च न्यायालय ने कहा तीन तलाक की इस्लामिक कानून गलत व्याख्या कर रहा है. यह महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन है.

केंद्र सरकार ने 2000 रुपए तक के कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्स खत्म किए-(12-DEC-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने 2000 रुपए तक के कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्स खत्म किए जाने का घोषणा किया. सरकार ने ऐसा कदम कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया.
केंद्र सरकार ने कैशलेस पेमेंट बढ़ाने के लिए 2000 रु. तक के डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस पर सर्विस टैक्स माफ कर दिया है. इससे पहले डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 14 फीसदी सर्विस टैक्स वसूला जाता है.
8 नवंबर 2016 को 500 तथा 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के बाद केंद्र सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ाकर कैशलेस इकोनॉमी की स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. हालांकि  सरकार काले धन के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की दिशा में जोर दे रही हैं. सरकार लेन-देन की जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर जोर दे रही है.
देश में नकद भुगतान को सीमित करने तथा कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कार्ड पेमेंट संचालन करने वाली कंपनियां भी जुट गई हैं.

केंद्र सरकार ने आनलाइन भुगतान पर इनाम और अवॉर्ड की घोषणा की-(12-DEC-2016) C.A

|
केंद्र सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन यानी कैशलैस पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु इनाम और अवॉर्ड की घोषणा की है. यह अवॉर्ड कैशलैस पेमेंट वाले जनपदों को प्रदान किया जाएगा.
कैशलैस पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु नीति आयोग के सीईओ, अमिताभ कांत के अनुसार सरकार ने सीधे जिलाधिकारियों और पंचायतों से संपर्क किया है. 
भारत में नोटबंदी के साथ ही सरकार ने देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु पूरी तरह से तैयारी की है.

योजना के मुख्य तथ्य-
  • डिजिटल पेमेंट योजना के तहत प्रत्येक दो डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जिला प्रशासन के खाते में 10 रूपए डाले जाएंगे.
  • डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने वाले जनपदों को डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा.
  • अमिताभ कांत के अनुसार केंद्र सरकार का डिजिटल पेमेंट गांवों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
  • डिजिटल पेमेंट योजना के तहत सभी तरह के लेनदेन को डिजिटल लेनदेन में बदलने का प्रयास किया जा रहा है.
  • नीति आयोग देश में डिजिटल पेमेंट हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर जिले को 5 लाख रुपये तक की मदद करेगा.
  • इस मुहिम के तहत 50 कैशलेस पंचायत को डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे.
  • अच्छा काम करने वाले 10 जिलों को डिजिटल चैंपियन अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे.
  • नोटबंदी के कारण देश में डिजिटल पेमेंट को लेकर देश में कैंपेन चलाए जा रहे हैं.
डिजिटल पेमेंट में आने वाली चुनौतियां-
  • देश को डिजिटलाइज करने में अनेक चुनौतियां हैं.
  • डिजिटल पेमेंट अपनाने के 5 तरीके हैं.
  • इनमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी (*99# बैंकिंग), आधार द्वारा भुगतान, वॉलेट्स और रुपे, डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड्स शामिल हैं.
  • मात्र 3 स्टेप में एक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.
  • जीएसएम मोबाइल फोन पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है.
  • जल्द ही आधार कार्ड नंबर से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा.
  • केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन कंपनियों को स्मार्टफोन्स में आयरिस स्कैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाने हेतु केंद्र सरकार साइबर सिक्योरिटी पर भी काम कर रही है.
  • शीघ्र ही डिजिटल पेमेंट हेतु कई तरह से गाइडलाइन तैयार किए जाएंगे.

विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का लोन रद्द किया-(12-DEC-2016) C.A

|
विश्व बैंक ने हाल ही में  पाकिस्तान को एक प्राकृतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गए 10 करोड़ डॉलर के लोन को रद्द कर दिया. इस लोन के रद्द होने का कारण परियोजना के विकास से जुड़े उद्देश्यों को प्राप्त करने में कोई प्रगति न होना तथा गैस वितरण कंपनी की ओर से इस पर कोई दिलचस्पी न दिखाया जाना.
यह परियोजना सुई साउदर्न गैस कंपनी अपने वितरण क्षेत्रों कराची, सिंध तथा बलूचिस्तान के आंतरिक हिस्सों में शुरू करने वाली थी, जिसका उद्देश्य पाइपलाइन में गैस की प्राकृतिक तथा वाणिज्यिक हानि कम करते हुए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाना था.
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के विफल होने की वजह से ये रुक गई तथा नतीजे के तौर पर गैस के प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी हुई. इसे असंतोषजनक बताते हुए विश्व बैंक ने कहा कि इसमें सतर्कता बरतने की जरूरत थी.

भारत अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा-(12-DEC-2016) C.A

|
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिका के निवर्तमान रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने भारत को ‘बड़े रक्षा साझेदार’ मनोनीत करने हेतु समझौता किया. इस समझौता से उच्च स्तरीय अमेरिकी रक्षा प्रौद्योगिकी को साझा करने और त्वरित सहयोग में मदद मिले सकेगी.
लाइसेंसिंग नियमों को भी अंतिम रूप प्रदान किया गया. इसको अंतिम रूप नई दिल्‍ली के साउथ ब्लॉक में दिया गया. इससे द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूती मिलेगी.
इस विषय पर परिकर और कार्टर के मध्य यह सातवां विचार विमर्श है. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मसलों और एशिया प्रशांत क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.
 
मुख्य तथ्य-
  • दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने और जारी रखने पर सहमति भी जताई.
  • आतंकी समूहों को किसी राष्ट्र से कोई संरक्षण न मिले इसके लिए कार्य योजना सुनिश्चित करने घोषणा की.
  • अमेरिकी कांग्रेस समिति ने 30 नवंबर 2016 को कार्टर और विदेश मंत्री से कहा था कि वे भारत को अमेरिका के बड़े रक्षा साझेदार के तौर पर स्वीकार्यता देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें.
  • इस विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित किया जाना है.
  • बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद यह कानून के रूप में काम करेगा.
अमेरिकी संसद की कार्यवाही-
  • अमेरिकी संसद कांग्रेस की रिपोर्ट में 3000 से अधिक पन्नों के उल्लिखित प्रावधान के अनुसार भारत के सन्दर्भ में 618 अरब डॉलर के बजट वाले राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार विधेयक (एनडीएए) पर कार्य किया जा रहा है.
  • इसमें रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को निर्देश दिया है कि वे इसका आकलन करें कि भारत किस स्तर तक परस्पर हितों के सैन्य अभियानों में सहयोग देने और उन्हें अंजाम देने की क्षमता रखता है.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में शौकत मिरजियोयेव जीते-(12-DEC-2016) C.A

|
उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति शौकत मिरजियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) 4 दिसंबर 2016 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में देश के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए.
उज्बेकिस्तान के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार मिरजियोयेव ने भारी बहुमत के साथ यह चुनाव जीता है. चुनाव में उन्हें 88.61% वोट मिले हैं जो राष्ट्रपति बनने के लिए वैध 50 % वोट के मुकाबले बहुत अधिक है.
राष्ट्रपति पद के तीन अन्य दावेदार– नेशनल रीवाइवल डेमोक्रेटिक पार्टी के सरवर (Sarwar Otamuratov) को 2.35%, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के होत्मझोन केटमोनोव (Hotamzhon Ketmonov) को 3.73% और जस्टिस सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नरिमन उमारोव को 3.46% वोट मिले.
शौकत मिरजियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) के बारे में:
•    24 जुलाई 1957 को जन्में शौकत मिरजियोयेव 2003 से उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं.  
•    राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव की मृत्यु के बार 8 सितंबर 2016 को सुप्रम असेंब्ली ने उन्हें उज्बेकिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया था.
•    उन्होंने ताशकंद इंस्टीट्यूट ऑफ इरिगेशन एंड मील्यरेशन से स्नातक किया और प्रौद्योगिकी विज्ञान में कैंडिडेट (पीएचडी) डिग्री भी प्राप्त की हुई है.
•    वर्ष 1996 से सितंबर 2001 तक उन्होंने जिजाख क्षेत्र के गवर्नर के तौर पर काम किया, फिर सितंबर 2001 से  वर्ष 2003 में प्रधानमंत्री बनने तक समरकंद क्षेत्र के गवर्नर रहे.
•    12 दिसंबर 2003 को, तत्कालीन राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत किया था.

रुचिता विनेकर ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता-(11-DEC-2016) C.A

| Sunday, December 11, 2016
रुचिता विनेकर ने हाल ही में नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. चीन की मेंगशुई जांग ने 198.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की ही युईमेई लिन ने 194.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता. रुचिता विनेकर ने फाइनल में 175.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
चीन ने इस प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण पदक, दस रजत पदक और 8 कांस्य पदक समेत कुल 32 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा.
भारत ने छह स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक समेत कुल 15 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. हालांकि ईरान और जापान अंतिम तालिका में इन दोनों के बाद जगह बनाने में कामयाब रहे.
शहजर रिजवी ने भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. शहजर, जीतू और ओमप्रकाश मिठरवल की टीम ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
पुरुषों की युवाओं की दस मीटर स्पर्धा में अनमोल ने स्वर्ण पदक जीता. जूनियर पुरुषों की टीम ने भी स्वर्ण पर कब्जा जमाया. इसी स्पर्धा में निशानबाज जीतू राई ने रजत पदक जीता.

पीटर गिलक्रिस्ट ने विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता-(11-DEC-2016) C.A

|
बेंगलुरु में आयोजित आइबीएसएफ विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 8 दिसंबर 2016 को पीटर गिलक्रिस्ट ने सौरव कोठारी को हराकर विश्व चैंपियनशिप ख़िताब जीता. गिलक्रिस्ट ने सौरव को 1500-617 स्कोर से हराया.

फाइनल मुकाबले से पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरव कोठारी ने भारत के ही विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और ध्वज हरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के खिलाड़ी पीटर गिलक्रिस्ट ने कोठारी को हराया.

आरंभ से ही बड़े अंतर से सौरव मजबूत स्थिति में थे, उन्होंने नियमित अन्तराल पर अंक अर्जित करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. दोनों के बीच अंकों का अंतराल बढ़ता जा रहा था और ध्वज के लिए मुकाबला मुश्किल होता जा रहा था. ध्वज लगातार संघर्ष कर रहे थे और उनका कोई भी ब्रेक 50 अंक के पार नहीं पहुंच सका. वहीं सौरव लगातार इसके पार जा रहे थे, जिससे उनकी बढ़त काफी बड़ी हो गई और वह आखिरकार मैच जीतने में सफल रहे.

एमसीसी समिति ने बल्ले का आकार सीमित करने तथा रेड कार्ड निलंबन की सिफारिश की-(11-DEC-2016) C.A

|
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने 7 दिसम्बर 2016 को बल्ले के किनारे और गहराई का आकार सीमित करने की सिफारिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियर्ली की नेतृत्व में एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की 2 दिवसीय बैठक हुई. सभी सिफारिशें एमसीसी की मुख्य समिति को भेजी जाएंगी. अगर इन्हें स्वीकृति मिली तो ये बदलाव क्रिकेट के कानून की नई संहिता में शामिल किया जाएंगे, जो 1 अक्टूबर 2017 से लागू होगी.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
•    क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक गतिविधि के लिए सजा के तौर पर फुटबॉल-हॉकी की तरह रेड कार्ड शुरू किया जाए.
•    समिति ने गेंद से छेड़छाड़ के नियमों पर भी चर्चा की.
•    समिति ने इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से सिफारिश की कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप लागू करने की दिशा में काम जारी रखे और क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल कराने कोशिश करता रहे.
•    बल्ले का आकार सीमित करने हेतु विश्व के 60 प्रतिशत पेशेवर खिलाड़ियों ने बल्लों के किनारे को 40 मिमी, गहराई को 67 मिमी और वक्र को 7 मिमी तक सीमित करने के फैसले का स्वागत किया है.
•    खिलाड़ी को अंपायर को धमकाने, अंपायर, अन्य खिलाड़ी, अधिकारी या दर्शक को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने या खेल के मैदान पर अन्य हिंसक गतिविधि के लिए बाहर किया जा सकता है.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के बारे में:
•    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब लंदन में स्थित हैं.
•    यह वर्ष 1787 में स्थापित किया गया था.
•    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब में 18,000 पूर्ण सदस्य और 6000 के सहयोगी सदस्य हैं.