एक पंक्ति में: 18 मार्च 2019....

| Tuesday, March 19, 2019
•    राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने जिस राज्य के उडुपी में पावर प्लांट को लेकर अदाणी समूह पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- कर्नाटक

•    जिस देश में 17 मार्च 2019 को एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ रेस वॉकर के.टी. इरफान 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बन गए- जापान

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया- पद्म भूषण

•    चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को चुनाव से इतना समय पूर्व घोषणापत्र जारी करने का आदेश दिया गया है – 49 घंटे

•    राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 के दौरान कुपोषण की दर है - 34.70 प्रतिशत

•    आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं – विराट कोहली

•    आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं – जसप्रीत बुमराह

•    गोवा के मुख्यमंत्री जिनका हाल ही में पद पर रहते हुए निधन हो गया है – मनोहर पार्रिकर

•    स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 इस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है – आबु धाबी

•    मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय द्वारा होली के अवसर पर एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले इस पर्व का 14 मार्च को आरंभ किया गया – भगोरिया महोत्सव

•    वह देश जिसे पहली बार 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करने की मंज़ूरी मिली है – भारत

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन.-(18-mar-2019) -current affairs

| Monday, March 18, 2019
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. वे 63 वर्ष के थे. मनोहर पर्रिकर पिछले एक साल से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज अमरीका के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित एम्स और मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
केंद्र सरकार ने पर्रिकर के निधन के चलते 18 मार्च 2018 को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
मनोहर पर्रिकर के बारे में:
मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था.
पर्रिकर साल 1994 में गोवा की पणजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे