16 सितम्बर 2016 करेंट अफेयर्स

| Saturday, September 17, 2016
 वेनेजुएला में आयोजित गुट निरपेक्ष आंदोलन के 17वें शिखर सम्मेलन हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई हेतु जिसको नामित किया गया: उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी 

•    रेल मंत्रालय द्वारा प्रकाशित वह पत्रिका जिसे राष्ट्रपति ने राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया: भारतीय रेल

•    जिन दो देशों ने ऊर्जा क्षेत्र में आपसी संबंधों को बढ़ावा देने हेतु कार्यसमूह गठित किया है: भारत और रूस

•    सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभियंता शिरोमणि विश्ववैश्वरैया ने देश के जिस स्थान पर सिंचाई प्रणाली विकसित की: बॉम्बे प्रसिडेंसी

•    श्रीनगर से जिस पीडीपी सांसद ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया: तारिक हमीद कर्रा 

•    आकाशवाणी अपनी बलूची सेवा हेतु मल्टीटमीडिया वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन शुरू कर रहा है. बलूचिस्तान में प्रसारण हेतु इस सेवा की शुरूआत जब की गयी: वर्ष 1974 

•    भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क यूएस डिस्ट्रिक कोर्ट बेंच के फेडरल जज हेतु नामित किया: डायने गुजराती

•    हाल ही में एक्सिस बैंक ने जिस विश्वविद्यालय के साथ विशेष बैंकिंग पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने की घोषणा की:बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

•    दक्षिण अफ्रीका के नैस्पर्स ग्रुप की डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी ‘पेयू’ ने साइट्रस को जितनी राशि में अधिग्रहण करने की घोषणा की: 870 करोड़ रुपए

•    भारतीय टीम ने ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग टूर्नामेंट के पहले दिन में जितने पदक जीते: 6 पदक

•    उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस अभिनेता को समाजवादी किसान बीमा योजना का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया:नवाजुद्दीन सिद्दकी

•    वह दिग्गज वैश्विक रसायन कम्पनी जिसने ‘मॉनसेण्टो’ कम्पनी को 66 अरब डॉलर में अधिग्रहित कर लिया: बायेर एजी

•    भारत में टेलीकॉम क्षेत्र की जिन दो कम्पनियों के विलय से उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर देश में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी का निर्माण होगा: आरकॉम और एयरसेल

•    ब्रिक्स शहरीकरण मंच की तीसरी बैठक 14 सितम्बर 2016 से भारत के जिस शहर में शुरू हुई: विशाखापट्टनम 

•    वर्ष 2016 में अब तक आए सबसे शक्तिशाली चक्रवात का नाम, जिसने ताइवान को अपनी चपेट में लिया: मेरेंटाई

0 comments:

Post a Comment