मोनिका कपिल मोहता स्वीडन में भारत के राजदूत नियुक्त-(22-SEP-2016) C.A

| Thursday, September 22, 2016
मोनिका कपिल मोहता को 17 सितम्बर 2016 को स्वीडन में भारत के राजदूत नियुक्त किया गया.
वे  विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में अपर सचिव के पद पर सितम्बर 2015 से कार्यरत है तथा एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में भारत के संबंधो को देख रही हैं.
मोहता 1985 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. इससे पहले, वे पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है.
भारत - स्वीडन संबंध:
भारत और स्वीडन के बीच संबंध वर्ष 1949 में स्थापित हुआ था. ये संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की अधार पर टिके है.
दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क 1957 से शुरू हुए जब प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने स्वींडन का दौरा किया था.
भारत और स्वीडन के मध्य सामाजिक सुरक्षा समझौता 26 नवंबर 2012 को किया गया. इस समझौते से भारत और स्वीडन के नागरिकों को निवेश और कार्य के अधिक से अधिक अवसर मिलने में सहायता मिलेगी.
स्वीडन में लगभग 18000 प्रवासी भारतीय हैं, जिनमें से अधिकांश पेशेवर और स्वयं रोजगार कर रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment