नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18वां सार्क शिखर सम्मेलन संपन्न-(30-NOV-2014) C.A

| Sunday, November 30, 2014
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 18वां सार्क शिखर सम्मेलन 27 नवंबर 2014 को संपन्न हो गया. इस दो दिवसीय सम्मेलन में काठमांडू घोषणा पत्र जारी किया गया और सार्क ऊर्जा सहयोग ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने ऊर्जा सहयोग के सार्क ऊर्जा सहयोग समझौते, सार्क क्षेत्रीय रेलवे समझौते और सार्क मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए. सार्क के आठ सदस्य देशों के नेताओं ने आर्थिक एकीकरण आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया. नेपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया सार्क ऊर्जा सहयोग ढांचागत समझौते का उद्देश्य दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एकीकरण बिजली नेटवर्क के निर्माण को तेज़ करना और सदस्य देशों के बीच बिजली आपूर्ति को साकार करना है.
वर्ष 2014 के शिखर सम्मेलन का विषय शांति और समृद्धि के लिए एकजुट होना’ (डीपर इंटीग्रेशन फॉर पीस एंड प्रोसपेरिटी) था. शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच पूरे क्षेत्र में आसान पारगमन-परिवहन के लिए संपर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.
यह शिखर सम्मेलन तीन वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हुआ. पिछला शिखर सम्मेलन मालदीव में वर्ष 2011 में आयोजित किया गया. 19वां सार्क शिखर सम्मेलन वर्ष 2016 में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित होना हैं.

सार्क के बारे में
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन हैं. इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. अप्रैल 2007 में संघ के 14वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया. इसके अलावा इस संगठन में अमरीका, चीन, आस्ट्रेलिया, दक्षिणी कोरिया सहित कुल आठ देश और यूरोसंघ पर्यवेक्षक का दर्जा रखते हैं. सार्क के सदस्य देशों की जनसंख्या (लगभग 1.5 अरब) दुनिया की जनसंख्या का 21 प्रतिशत है. सार्क देशों का क्षेत्रफल दुनिया के क्षत्रफल का 3 प्रतिशत है.

फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनें-(30-NOV-2014) C.A

|
अर्जेन्टीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी 26 नवंबर 2014 को चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनें. उन्होंने एपोएल निकोसिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना 72वां गोल किया. बार्सिलोना की कप्तानी कर रहे मेसी ने 37वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया. इससे पहले लुईस सुआरेज ने टीम के लिए पहला गोल दागा था.
मेसी ने राउल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने रीयाल मैड्रिड के लिए 142 मैचों में 71 गोल किए थे. वहीं शाल्के और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 70 गोल हो चुके हैं. मेसी ने राउल से 51 मैच कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया.

लियोनल मेसी 23 नवंबर 2014 को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगामें सर्वाधिक गोल करने वाले भी खिलाड़ी बनें थे. उन्होंने टेल्मो जारा का 251 ला लीगा गोल का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने स्पेनिश ला लीगा में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए सेविला के खिलाफ 5-1 की जीत में तीन गोल किये. उनके खाते में अब कुल 289 मैचों में 253 गोल हैं. इससे पूर्व कुल 251 गोल का रिकॉर्ड 'एथलेटिक बिलबाओ' के स्ट्राइकर टेल्मो जारा के नाम था. जारा ने वर्ष 1940 से वर्ष 1955 के बीच यह उपलब्घि हासिल की.

केंद्र सरकार ने 43 देशों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम शुरु की-(30-NOV-2014) C.A

|
केंद्र सरकार ने भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशी यात्रियों को आगमन पर पर्यटन वीजा (टीवीओए) सुविधा को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम या ईवीजा की शुरुआत 27 नवंबर 2014 को की. यह योजना भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 43 देशों के लिए उपलब्ध है.
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम के बारे में
•    इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम या ईवीजा की सुविधा उन विदेशी यात्रियों को मिलेगी जो मनोरंजन, पर्यटन स्थलों के भ्रमण, अल्प अवधि वाले चिकित्सा उपचारों, आकस्मिक व्यापार यात्राओं, दोस्तों एवं रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए यात्रा करना चाहते हैं. यह वीजा अन्य किसी उद्देश्य के लिए मान्य नहीं होगा. 
•    यह सुविधा ईटीए के अनुमोदन की तारीख से 30 दिनों के भीतर भारत में प्रवेश की अनुमति देगा और भारत आगमन की तिथि से 30 दिनों तक की अवधि के लिए मान्य होगा. 
•    यह सुविधा एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार से अधिक नहीं दी जाएगी और यह भारत के नौ हवाई अड्डोंदिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम, कोच्चि और गोवा पर उपलब्ध होगी. 
•    विदेशी यात्री या पर्यटक भारतीय मिशन में गए बगैर भारतीय वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वे वीजा फीस का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. 
•    एक बार वीजा अनुमोदित हो गया तो आवेदक को एक ईमेल मिलेगा जिसमें आवेदक को भारत यात्रा के लिए अधिकृत करने की बात लिखी होगी और भारत आगमन पर यात्रि को यह अधिकृत पत्र आव्रजन अधिकारियों को दिखाना होगा जिस पर वे भारत में प्रवेश की मुहर लगाएंगे. 
•    निम्नलिखित 43 देशों के यात्रियों को यह सुविधा भारत पर्यटन के लिए 30 दिनों की अल्पअवधि हेतु उपलब्ध है.
•    ये देश हैंऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कंबोडिया, कुक आईलैंड्स, जिबूती, माइक्रोनेशिया, फिजी, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, इस्राइल, जापान, जॉर्डन, केन्या, टान्गो गणराज्य, लाओस, लक्समबर्ग, मॉरिशस, मैक्सिको, म्यांमार, न्यूजीलैंड, नियू, नॉर्वे, ओमान, फिलिस्तीन, पापुआ एवं न्यू गिनी, फिलिपींस, रिपब्लिक ऑप किरिबाती, दक्षिण कोरिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आईलैंड्स, रिपब्लिक ऑफ नाउरु, रिपब्लिक ऑफ पलाउ, रुस, सामोआ, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, थाइलैंड, तुवालु, यूएई, यूक्रेन, यूएसए, वियतनाम और वानुआतु. 
•    हालांकि यह सुविधा पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, इरान, ईराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया के नागरिकों के लिए नहीं है.


विश्व स्वर्ण परिषद और आईआईएम अहमदाबाद भारतीय स्वर्ण केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत-(30-NOV-2014) C.A

|
विश्व स्वर्ण परिषद और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम) घरेलू स्वर्ण उद्योग के सभी पहलुओं पर शोध करने के लिए भारतीय स्वर्ण नीति केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत हुए. इस फैसले की घोषणा 26 नवंबर 2014 को डब्ल्यूजीसी और आईआईएमए ने की. 
इस केंद्र का उद्देश्य भारत अपने स्वर्ण भंडार का प्रयोग उन्नत विकास, रोजगार, सामाजिक समावेश और आर्थिक समृद्धि के लिए कैसे करे, इस पर अंतर्दृष्टि विकसित करना है.
केंद्र प्रायोगिक शोध अनुप्रयोग हेतु इसका आयोजन करेगा और इसका इस्तेमाल सभी हितधारक प्रभावी स्वर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में कर सकते हैं. साथ ही यह नवीन अनुसंधान के जरिए स्वर्ण उद्योग को नए समाधान एवं दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा.

यह केंद्र आईआईएमए के परिसर में स्थित होगा और दिसंबर 2014 से अपना काम शुरु कर देगा. यह डब्ल्यूजीसी अनुदान द्वारा वित्त पोषित होगा और स्वतंत्र रूप से काम करेगा.

बोईंग ने भारत को छठा समुद्री गश्ती विमान पी-81 सौंपा-(30-NOV-2014) C.A

|
अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 24 नवंबर 2014 को छठा P-8I समुद्री गश्ती विमान भारत को सौंप दिया. तमिलनाडु के रजाली नौसेना वायु स्टेशन पर यह 25 नवंबर 2014 को पहुंचा. पी-81 (P-8I)P-8I लंबी दूरी का समुद्री गश्ती एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है. यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पांच अन्य P-8I विमानों में शामिल होगा. छठे P-8I विमान की डिलीवरी भारतीय नौसेना और बोइंग के बीच वर्ष 2009 में हुए आठविमानों के सौदे के तहत की गई. यह सौदा 12000 करोड़ रुपयों का था. इसमें से तीनतीन विमानों की डिलीवरी वर्ष 2013 और 2014 में की जानी थी. शेष दो विमानों की डिलीवरी वर्ष 2015 में होनी है.
पी-81 (P-8I) विमानों के बारे में
·         P-8I विमान बोईंग 737 वाणिज्यिक हवाई जहाजों की अगली पीढ़ी पर आधारित है. यह अमेरिकी नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे P-8A पोसीडन का एक संस्करण है.
·         यह समुद्री टोही के लिए विदेशी एवं स्वदेशी सेंसरों, पनडुब्बीरोधी संचालन एवं इलेक्ट्रॉनिक खुफिया मिशन से सुसज्जित है.
·         इसे नवीनतम सेंसरों एवं पनडुब्बी रोधी एवं सतहरोधी हथियारों के साथ एकीकृत किया गया.

भारत और चीन के बीच संयुक्त सैनिक अभ्यास "हैंड-इन-हैंड 2014" संपन्न-(30-NOV-2014) C.A

|
भारत और चीन के बीच चौथे संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास हैंड इन हैंड 25 नवंबर 2014 को पुणे की औंध सैनिक छावनी में संपन्न हो गया. इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद के माहौल की पृष्ठभूमि में दोनों देशों की सेनाओं को एक दूसरे की कार्य संचालन प्रक्रिया से अवगत कराना था. भारत और चीन के बीच चौथे संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास की शुरुआत 17 नवंबर 2014 को हुई थी.
इससे पहले, 16 नवंबर को 13 ग्रुप आर्मी, चेंगदु सैनिक क्षेत्र की चीनी टुकड़ी चीन से सीधा लोहेगांव वायुसैनिक अड्डे पर उतरी. दो आईएल- 76 विमानों में इनके साथ पैदल सेना की एक कंपनी और अन्य कर्मचारी भी पहुंचे. 12 दिन का यह अभ्यास बाधाओं से निपटने, विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन, विभिन्न हथियारों को चलाने, विस्फोटक सामग्री के प्रबंधन तथा विद्रोही और आतंकवादी गतिविधियों में घेरो और तलाशी कार्रवाई पर केन्द्रित था.

इस समारोह की शुरूआत औंध सैनिक शिविर में परेड ग्राउंड पर हुई. इसमें भारतीय सेना के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बॉबी मैथ्यूज, और पीपल्स लिबरेशन आर्मी की चेंगदु सैनिक कमान के उप कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल श्री चेंग युवान के अलावा दोनों देशों के अनेक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी शामिल हुए.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास बढ़ाना था.

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का 25 वर्ष की आयु में निधन-(29-NOV-2014) C.A

| Saturday, November 29, 2014
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का घरेलू मैच के दौरान सिर में लगी चोट के कारण 27 नवंबर 2014 को निधन हो गया. फिलिप ऑस्ट्रेलिया में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर से घायल होने के बाद 25 नवंबर 2014 को कोमा में चले गए थे.
फिलिप ह्यूज को शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर सिर पर लगी थी. इस हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया. ऑपरेशन के बाद भी वो लगातार कोमा में थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेल चुके ह्यूज टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने की स्थिति में टीम को एक बल्लेबाज की जरूरत थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें चार दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता था. चोटिल होने से पहले वह 116 गेंद खेलकर 9 चौकों की मदद से 63 रन बना चुके थे. उनके घायल होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज के सम्मान में शेफील्ड शील्ड के मौजूदा दौर के मैच को रद्द कर दिया गया.
क्रिकेट के मैदान पर किसी खिलाड़ी की मौत की यह पहली घटना नहीं है. भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा ने वर्ष 1998 में एक बांग्लादेशी गेंदबाज की गेंद कनपटी पर लगने के कारण दम तोड़ दिया था. वह 38 वर्ष के थे.
पाकिस्तानी विकेटकीपर अब्दुल अजीज को वर्ष 1958-59 में कायदे आजम ट्रॉफी फाइनल के दौरान छाती पर गेंद लगी थी. अस्पताल ले जाते समय 17 वर्षीय अजीज की मौत हो गई थी.
भारत के पूर्व कप्तान नारी कांट्रेक्टर को 1961-62 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफीथ की गेंद सिर में लगी थी. उनके दिमाग की एक से अधिक आपात सर्जरी हुई और वह फिर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके.
इसके अलावा समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच में आंख में चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर को वर्ष 2012 में क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ा था.
फिलिप ह्यूज के बारे में
फिलिप ह्यूज का जन्म न्यू साउथ वेल्स के मैक्सविले में 30 नवंबर 1988 को हुआ था. फिलिप ने 18 वर्ष की आयु में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की.
25 वर्षीय ह्यूज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 फरवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी. उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए थे.

टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए थे. टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन था. इसके अलावा 11 जनवरी 2013 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ह्यूज ने 25 वनडे मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 826 रन बनाए थे. वनडे में उनका औसत 35.91 का था. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 नॉट आउट था. ह्यूज ने अपने साथी खिलाड़ी एस्टन एगर के साथ मिलकर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 163 रन की साझेदारी की थी. उन्होंने आखिरी टेस्ट जुलाई 2013 में लार्डस पर खेला था. वह वनडे में पदार्पण के साथ शतक जमाने वाले अकेले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे. उन्होंने आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में अबुधाबी में खेला था. इससे ठीक पहले दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने एकमात्र टी-20 मैच खेला था.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की-(29-NOV-2014) C.A

|
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पटना में 27 नवंबर 2014 को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की. राजभवन में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोषित ने त्रिपाठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पास अब बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वह डॉ डी वाई पाटिल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 26 नवंबर 2014 को समाप्त हो गया. केशरी नाथ त्रिपाठी को जुलाई 2014 में पश्चिम बंगाल का 22वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, कई मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. यह व्यवस्था बिहार के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति तक जारी रहेगी.

विदित हो कि राज्यपाल की नियुक्ति, भारत के संविधान के अनुच्छेद 158’ के तहत राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. राज्यपाल का कार्यकाल 5 वर्ष होता है. राज्यपाल भारत के राज्यों के सांवैधानिक प्रमुख होते हैं. ये अपने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं. इनकी स्थिति राज्य में वहीं होती है, जो केन्द्र में राष्ट्रपति की होती है. संविधान के अनुच्छेद 153 में यह कहा गया है कि एक राज्यपाल एक या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है.

केशरी नाथ त्रिपाठी के बारे में
संविधान विशेषज्ञ त्रिपाठी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उन्होंने वर्ष 1956 से वर्ष 2014 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत की. वह तीन बार- वर्ष 1991, वर्ष 1997 और वर्ष 2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज मनोज कुमार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित-(29-NOV-2014) C.A

|
मुक्केबाज मनोज कुमार को 26 नवंबर 2014 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंदा सोनवाल ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया.
गौरतलब है कि मनोज ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इस संबंध में केस दायर किया था. मनोज यह केस जीत गए जिसके बाद खेल मंत्रालय को इस पुस्कार के लिए मनोज के नामांकन को स्वीकार करना पड़ा.
मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार देने का फैसला मनोज कुमार द्वारा कपिल देव के नेतृत्व वाली चयन समिति द्वारा तैयार अर्जुन पुरस्कार सूची को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने के बाद आया. मनोज की जगह मुक्केबाज जय भगवान को अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था. मंत्रालय ने अदालत में स्वीकार किया कि मनोज का नाम शुरू में समिति द्वारा पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया गया था. उन्हें यह गलतफहमी रही कि मनोज डोपिंग मामले में शामिल थे.
मनोज कुमार के बारे में 
मनोज कुमार भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में लाईट वेल्टरवेट श्रेणी में एक स्वर्ण पदक जीता था. मनोज वर्ष 2013 की एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं. वर्ष 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.


मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस का 85 वर्ष की आयु में निधन-(29-NOV-2014) C.A

|
मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस का 28 नवंबर 2014 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस को केस्पिरेटो के नाम से भी जाना जाता था. रॉबर्टो गोमेज़ ने टेलीविजन कार्यकर्म द बॉय फ्राम द एटकी पटकथा लिखीं और टेलीविजन पात्र एल चावो डेल ओको की भूमिका भी निभाई जिसने लाखों लैटिन अमेरिकी बच्चों की एक पीढ़ी को परिभाषित किया.
रॉबर्टो गोमेज़ बोलानोस (केस्पिरेटो) के बारे में
•    रॉबर्टो गोमेज़ बोलानोस मैक्सिकन पटकथा लेखक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, फिल्म निर्देशक, टेलीविजन निर्देशक, नाटककार, गीतकार, और लेखक थे.
•    गोमेज़ बोलानोस का जन्म 21 फ़रवरी 1929 को मैक्सिको सिटी में हुआ था.
•    रॉबर्टो गोमेज़ ने वर्ष 1971 में टेलीविजन कार्यकर्म द बॉय फ्राम द एटकी पटकथा लिखीं और उसमें भूमिका भी निभाई.
•    रॉबर्टो ने 1950 के दशक में अपना कैरियर शुरू किया. उन्होंने सैकड़ों टेलीविजन एपिसोड, 20 फिल्में और थिएटर प्रोडक्शन लिखे जिन्होंने रिकार्ड दर्शकों को आकर्षित किया.


अडाणी पावर ने कोरबा वेस्ट पावर इकाई खरीदने हेतु अवांता समूह के साथ समझौता किया-(29-NOV-2014) C.A

|
अडाणी पावर ने बिजली संयंत्र का बड़ा सौदा करते हुए गौतम थापर के अवांता समूह की 600 मेगावाट क्षमता की कोरबा वेस्ट पावर इकाई खरीदने की 24 नवंबर 2014 को घोषणा की. यह सौदा 4200 करोड़ रुपये से कुछ अधिक का है.
अडाणी समूह ने इससे पहले अगस्त में ऋण में डूबे लैंको इन्फ्रा से उसका उडुपी संयंत्र खरीदा था. कोयले से चलने वाले 1200 मेगावाट क्षमता के उडुपी संयंत्र का सौदा 6000 करोड़ रुपये का था. कोरबा वेस्ट पावर का कोरबा में 600 मेगावाट का कोयले पर आधारित बिजली संयंत्र है. इसके विस्तार का काम चल रहा है. इस सौदे से अडाणी पावर निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी बन गई और इसकी स्थापित क्षमता 11,040 मेगावाट हो गई.
अडाणी समूह के बारे में
अडाणी समूह को वर्ष 1988 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी संसाधन, रसद, कृषि व्यवसाय और ऊर्जा के क्षेत्रों में व्यवसाय करती है. अडाणी पावर की 9240 मेगावॉट की परिचालन क्षमता है जिसमें गुजरात के मुंद्रा में स्थित 4620 मेगावाट, महाराष्ट्र के त्रोदा में स्थित 3300 मेगावाट और राजस्थान के कवई में स्थित 1320 मेगावाट की क्षमता के संयत्र सम्मिलित हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के त्रोदा  में 660 मेगावाट का संयंत्र शुरु होने वाला है. वर्तमान में गौतम अडाणी अडाणी समूह के चेयरमैन हैं.


अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने पांचवीं बार 'गोल्डन गौगल' अवॉर्ड जीता-(29-NOV-2014) C.A

|
रिकॉर्ड 18 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका के माइकल फेल्प्स को पांचवीं बार देश का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया. इसके लिए उन्हें गोल्डन गौगल पुरस्कार प्रदान किया गया.
सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले के बाद स्पर्धा से छह महीने के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तैराक फेल्प्स को 2014 यूएसए स्वीमिंग गोल्डन गौगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फेल्प्स ने पांचवीं बार गोल्डन गौगल पुरस्कार प्राप्त किया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फेल्प्स हालांकि न्यूयॉर्क में आयोजित अवॉर्ड समारोह में मौजूद नहीं थे. उनके ट्रेनिंग कैंप से कीनन रॉबिनसन ने उनके स्थान पर यह अवॉर्ड ग्रहण किया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व रिकॉर्डधारी केटी लीडेकी को 2014 सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तीन अवॉर्ड दिए गए. केटी को यूएसए स्वीमिंग फीमेल एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी चुना गया.
माइकल फेल्प्स के बारे में
माइकल फ्रेड फेल्प्स एक अमेरिकी तैराक हैं. माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में कुल 22 पदक जीते हैं. फेल्प्स के नाम ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक, ओलंपिक खेलों के अलग-अलग स्पर्धाओं में और पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने का रिकार्ड है. फेल्प्स ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में आठ स्वर्ण पदक जीते थे, जो एक रिकार्ड है. फेल्प्स ने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे.


केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2014 पारित किया-(29-NOV-2014) C.A

|
केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2014 को लोकसभा में 26 नवंबर 2014 को पारित किया. यह विधेयक मोतिहारी (बिहार) में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्रदान करता है. साथ ही इस विधेयक में बिहार राज्य में मौजूदा केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम बदल कर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय करने का भी प्रस्ताव रखा.
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रारंभिक व्यय लगभग 240 करोड़ रुपयों का होगा. यह खर्च मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बजटीय प्रावधानों के जरिए भारत के संचित निधि से किया जाएगा. संसद, बिहार विधान सभा एवं बिहार विधान परिषद के सदस्यों ने महात्मा गांधी के नाम पर बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का समर्थन किया. बिहार का मोतिहारी जिला ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी का चंपारण आंदोलन इसी जगह से शुरु हुआ था.

भारत में खुले में शौच को समाप्त करने हेतु तीन वैश्विक संगठनों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर-(29-NOV-2014) C.A

|
      तीन वैश्विक संगठनों ने 24 नवंबर 2014 को भारत में खुले में शौच को समाप्त करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता तीन वर्ष के लिए है.
यह समझौता इन तीन संगठनों विश्व शौचालय संगठन (डब्ल्यूटीओ), वेस्ट (WASTE) एवं (FINISH) नामक संस्था के बीच हुआ. यह समझौता सभी नागरिकों के लिए स्वच्छता सुलभ और किफायती बनाने के लक्ष्य का हिस्सा है. समझौता ज्ञापन में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है और लाखों भारतीयों तक बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं को पहुँचाने में मदद करने के लिए इसे अपनाया गया. इस समझौते का उद्देश्य खुले में शौच से देश को मुक्त बनाना और स्वच्छता प्रणालियों के निरंतर उपयोग को बढ़ावा देना है.
भारत में खुले में शौच की स्थिति
जनता में खुले में शौच की प्रथा है. यह सांस्कृतिक प्रथाओं को अपनाये रखने  या शौचालयों की व्यवस्था नहीं होने का नतीजा हो सकता है.
भारत में दुनिया में खुले में शौच करने वाले लोगों की संख्या का सबसे अधिक है. संयुक्त राष्ट्र पेयजल और स्वच्छता 2014 की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर भारत में खुले में शौच करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या (लगभग पचपन-साठ करोड़ लोग) है.


महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण के मुद्दे की समीक्षा के लिए सर्वदलीय समिति गठित की-(26-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 26, 2014
महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण के मुद्दे की समीक्षा के लिए 21 नवंबर 2014 को एक सर्वदलीय समिति का गठन किया. समिति का गठन बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षा एवं नौकरियों में मराठा समुदाय को 16 फीसदी एवं मुस्लिम समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण देना जारी रखने के फैसले के बाद किया गया.
इस समिति के अध्यक्ष राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े होंगें. वे न्यायालय के आदेश को बारीकी से पढ़ेंगें और उसकी खामियों को बताएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी शीत सत्र में कानून में संशोधन कर इसमें सुधार किया जाएगा. 

समिति के अन्य सदस्यों में शामिल हैं
•    राज्य सहकारिता मंत्री, चंद्रकांत पाटिल
•    नेता विपक्ष, एकनाथ शिंदे
•    भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री, अजीत पवार 
•    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधाकृष्णन विखे पाटिल औऱ अन्य विधि विशेषज्ञ 

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मराठा एवं मुस्लिम समुदाय को आरक्षण जारी रखने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने का फैसला किया.


भारत ने मौत की सजा पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया-(26-NOV-2014) C.A

|
भारत ने मौत की सजा देने के विकल्प पर पाबंदियां लगाने के संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ 25 नवंबर 2014 को वोट किया. भारत की ओर से इस अवसर पर कहा गया कि, ‘हर देश को अपना कानूनी तंत्र निर्धारित करने व अपराधियों को उसके अनुसार सजा देने का संप्रभु हक है, जबकि महासभा का प्रस्ताव इसको स्वीकारने में असफल है.
भारत इसके खिलाफ वोट करने वाले 36 देशों में शामिल हुआ. प्रस्ताव के पक्ष में कुल 114 मत पड़े, मतदान के दौरान 34 सदस्य अनुपस्थित रहे. प्रस्ताव के प्रावधानों के जरिये महासभा ने सदस्य देशों को मौत की सजा को सीमित करने और 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिला और मानसिक व बौद्धिक स्तर पर अक्षम लोगों को मौत की सजा न देने की मांग की. प्रस्ताव के खिलाफ अपने वोट के स्पष्टीकरण में भारत ने कहा कि ये पाबंदियां मौत की सजा को पूरी तरह से समाप्त करने के उद्देश्य से प्रेरित है.

विदित हो कि मौत की सजा पर पाबंदियां लगाने वाले इस मसौदा प्रस्ताव को नवंबर 2014 के प्रथम सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र महासभा की थर्ड कमेटीने मंजूरी दी थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा की थर्ड कमेटी सामाजिक, मानवीय और सांस्कृतिक मुद्दों पर विचार करती है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिजी का दौरा किया-(26-NOV-2014) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवंबर 2014 को फिजी का दौरा किया. उन्होंने प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं के साथ बैठक की और प्रशांत द्वीपों के साथ भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए उपायों की घोषणा भी की.
वर्ष 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा प्रशांत देशों का दौरा करने के बाद वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इन देशों की यात्रा की. उन्होंने फिजी के प्रधानमंत्री बानीमरामा से मुलाकात की. वह फिजी की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गए.
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित उपाय इस प्रकार हैं
•    1 मिलियन अमेरिकी डॉलरों वाला एक विशेष अनुकूलन कोष 
•    संपूर्ण प्रशांत द्वीप समूह परियोजना
•    प्रशांत द्वीप समूह के सभी चौदह देशों से आने वाले यात्रियों को आगमन पर भारतीय वीजा
•    प्रशांत द्वीप देशों के ग्रांटइनएड में बढ़ोतरी
•    भारत में व्यापार कार्यालय की स्थापना
•    आईटीईसी विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति
•    विशिष्ट आगंतुक कार्यक्रम
•    अंतरिक्ष सहयोग
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान तीन समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए
•    राजनयिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की संरचना औऱ पठन सामग्री के आदानप्रदान पर सहयोग का समझौता ज्ञापन
•    संबंधित राजधानियों में राजनयिक मिशनों के लिए भूमि का निर्धारण हेतु समझौता ज्ञापन. 
•    फिजी में रारावी शुगर मिल में सहउत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट का विस्तार करने के लिए समझौता ज्ञापन.


‘टर्न डाउन द हीटः कंफ्रंटिंग द न्यू क्लाइमेट नॉर्मल’ नाम से विश्व बैंक ने रिपोर्ट जारी की-(26-NOV-2014) C.A

|
विश्व बैंक ने ग्लोबल वार्मिंग पर टर्न डाउन द हीटः कंफ्रंटिंग द न्यू क्लाइमेट नॉर्मलनाम से 23 नवंबर 2014 को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में ग्लोबल वार्मिंगके विशेष क्षेत्रीय प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है.
इस रिपोर्ट में तीन क्षेत्रोंलैटिन अमेरिका और कैरेबिया, पूर्वी यूरोप एवं मध्य एशिया और मध्य पूर्व एवं उत्तर अफ्रीका में जीवन और आजीविका के लिए जलवायु परिवर्तन के जोखिम की पड़ताल की गई है. इस रिपोर्ट में विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि जलवायु परिवर्तन, दुनिया में अत्यंत गरीबी को मिटाने के प्रयासों को कमजोर कर सकता है. विश्व बैंक ने वर्ष 2030 तक दुनिया से  अत्यंत गरीबी को खत्म करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है और यह तभी संभव है जब ग्लोबल वार्मिंग सिर्फ दो डिग्री पर सीमित रहे. 

रिपोर्ट की मुख्य बातें
•    तापमान में तेजी से होने वाली बढ़ोतरी कई इलाकों में फसल की पैदावार और पानी की आपूर्ति को बहुत कम कर सकती है और संभवतः आबादी को गरीबी मुक्त करने के प्रयासों को कमजोर कर सकती है. 
•    जलवायु परिवर्तन विकास प्रक्रिया के लिए एक बड़ा खतरा है औऱ यह अत्यंत गरीबी को कम करने एवं साझे समृद्धि को बढ़ावा देने के वैश्विक प्रयासों को कमजोर कर सकता है.
•    अगर जल्द ही कारगर कदम नहीं उठाए गए तो तापमान 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो सकता है और यह दुनिया में अंतर एवं अंतरसरकारी गरीबी को और बढ़ा सकता है. 
•    इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो इस सदी के अंत तक विश्व का औसत तापमान वृद्धि 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 


टर्न डाउन द हीटः कंफ्रंटिंग द न्यू क्लाइमेट नॉर्मल 
टर्न डाउन द हीटः कंफ्रंटिंग द न्यू क्लाइमेट नॉर्मल’, पोस्टाडम इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट इंपैक्ट रिसर्च एंड क्लाइमेट एनालिटिक्स से विश्व बैंक समूह द्वारा अधिकृत किए गए रिपोर्टों की श्रृंखला का तीसरा रिपोर्ट है. 
•    पहली रिपोर्ट में दुनिया के 4डिग्री सेल्सियत तक गर्म होने से पैदा होने वाले वैश्विक जोखिम पर बात की गई थी. 
•    दूसरी रिपोर्ट में तीन क्षेत्रोंअफ्रीका, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया और खाद्य सुरक्षा, जल सुरक्षा एवं समुद्री स्तर में होने वाले खतरनाक बढ़ोतरी से नीचले शहरों के जोखिम और तूफानों  की अतिसंवेदनशीलता पर फोकस किया गया था. 

टिप्पणी
यह रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) जलवायु परिवर्तन की गति और 2 डिग्री ग्लोबल वार्मिंगके भीतर आवश्यक ऊर्जा हस्तांतरणों पर जारी नई चेतावनियों पर जारी किया गया है. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस अवसर पर कहा कि गरीबी को मिटाना, वैश्विक समृद्धि को बढ़ाना औऱ वैश्विक असामना को कम करना पहले से ही कठिन हो रहा है और दो डिग्री सेल्सियस की ग्लोबल वार्मिंग में यह और कठिन हो जाएगा लेकिन चार डिग्री पर इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति गंभीर संदेह है.

यूएनजीए समिति ने मानवाधिकार हनन के लिए उत्तर कोरिया को आईसीसी में भेजने का प्रस्ताव पारित किया-(26-NOV-2014) C.A

|
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) समिति ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के हनन की निंदा करते हुए 18 नवंबर 2014 को प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को भेज दिया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 111 वोट, विपक्ष में 19 वोट पड़े. 55 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. औपचारिक अनुमोदन के लिए यह प्रस्ताव दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भेजा जाएगा.
यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के नेतृत्व की नीतियों के कथित हनन से भी जुड़ा हुआ है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उसने मानवाधिकार हनन के दोषियों के खिलाफ लक्षित प्रतिबंध लगाने पर विचार करने को भी कहा गया. क्यूबा ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया और उत्तर कोरिया को आईसीसी में भेजने वाले मुख्य प्रावधान को खत्म करने के लिए संशोधन का प्रस्ताव पेश किया. इसके साथ ही उसने मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए उचित दृष्टिकोण से इस मुद्दे को देखने की भी अपील की.
फरवरी 2014 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट में उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर अत्याचारों का जिक्र किया गया. इसमें नाजी युग के जेल शिविर, व्यवस्थित यातना, भुखमरी और हत्या जैसी वारदातें भी शामिल थीं.
विश्लेषण
इस प्रस्ताव पर वोट से उत्तर कोरिया पर राजनीतिक दबाव बढ़ जाएगा लेकिन मोटे तौर पर यह प्रतीकात्मक है. चीन ऐसे किसी भी आईसीसी रेफरल (निर्दिष्ट) को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की वीटो शक्ति का प्रयोग कर सकता है और उसके इस कदम को रूस से समर्थन भी मिल सकता है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया-(26-NOV-2014) C.A

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर 2014 से 18 नवंबर 2014 तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे. उनका ऑस्ट्रेलियाई दौरा जी20 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा था. ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गए.
शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने विश्व के जी20 नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने क्वींसलैंड के आर्थिक नेताओं के साथ बिजनेस ब्रेकफास्ट में हिस्सा लिया. इस ब्रेकफास्ट की मेजबानी क्वींसलैंड के प्रमुख न्यूमैन ने की थी. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने सीईओ फोरम का पुनर्गठन किया और दोनों ही नेता व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट) पर सहमत हुए.
प्रधानमंत्री ने एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी एबोट के साथ ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक का भी दौरा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों को भी संबोधित किया. 

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान निम्नलिखित समझौतों पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए 
•    सामाजिक सुरक्षा करार
•    सजायाफ्ता कैदियों के हस्तांतरण संबंधि समझौता
•    नशीली दवाओं की अवैध व्यापार और पुलिस सहयोग विकसित करने के लिए समझौता
•    कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में समझौता
•    पर्यटन के क्षेत्र में समझौता


बिलाल तनवीर शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज 2014 हेतु चयनित-(26-NOV-2014) C.A

|
बिलाल तनवीर को शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक पुरस्कार-2014 के लिए चयनित किया गया. इनके चयन की घोषणा 24 नवंबर 2014 को की. इस पुरस्कार के तनवीर  का चयन उनकी  किताब द स्केटर हियर इज़ टू ग्रेटके लिए किया गया. इसके तहत पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये की नगद धनराशि एवं एक ट्राफी दी जाती है.
   स्केटर हियर  इज़ टू  ग्रेट 
बिलाल तनवीर की किताब द स्केटर हियर  इज़ टू  ग्रेटहमारे बड़े सांस्कृतिक परिदृश्य में साहित्य के  महत्व को रेखांकित करती  है. कराची की  भयानक वास्तविकताओं को यह चित्रित करती  है.

यह उपन्यास कराची ट्रेन स्टेशन पर एक घातक बम विस्फोट के बाद जमा आम लोगों के जटिल जीवन की पड़ताल भी करती है. बिलाल तनवीर के अक्षरों में दर्द, अकेलापन, और लालसा का पता चलता है और ये अक्षर हिंसा से ग्रस्त जीवन और समुदायों को शब्द की शक्ति प्रदान करते हैं. 

बिलाल तनवीर से संबंधित मुख्य तथ्य 
बिलाल तनवीर, कराची में पैदा हुए थे उनके उपन्यास, कविता और अनुवाद विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. 
हाल ही में उनको आयोवा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय लेखन कार्यक्रम के मानद फेलो के लिए नामित किया गया था.

शक्ति भट्ट पुरस्कार 
शक्ति भट्ट पुरस्कार पिछले कई वर्षों से उभरते लेखकों को प्रदान किया जा रहा है. इस साल भी शक्ति भट्ट पुरस्कार के लिए पांच पुस्तकों को नामित  किया गया था, लेकिन तीन सदस्यीय जूरी ने बिलाल तनवीर की किताब   स्केटर हियर  इज़ टू  ग्रेटको बेहतर लेखन एवं संपादन के चलते इस पुरस्कार के लिए चयनित किया. वर्ष 2013  में निलंजना रॉय को उनकी पुस्तक द विल्ड्लिंग्सके लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया था.



फिल्म अभिनेता शाहरुख खान डीएचएफएल के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त-(26-NOV-2014) C.A

|
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. इनके नियुक्ति की घोषणा 20 नवंबर 2014 को की. डीएचएफएल भारत की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. शाहरुख अपने 30 साल के सफर में डीएचएफएल के पहले ब्रांड एंबेसडर हैं.
डीएचएफएल से संबंधित तथ्य 
डीएचएफएल कंपनी घर खरीदने में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1984 में राजेश कुमार वधावन द्वारा स्थापित की गयी थी. 
कंपनी में 550 स्थानों में ग्राहकों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विज्ञापन और अभियानों के माध्यम से अपना प्रचार कर रही है. इसके दुबई और लंदन में भी प्रतिनिधि कार्यालय है.
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: कपिल वधावन


भारतीय गणतंत्र दिवस 2015 के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा होंगे-(26-NOV-2014) C.A

|
वर्ष 2015 के भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्र पति बराक ओबामा होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनने का न्यौता दिया, जिसे अमेरिकी राष्ट्र पति ने 22 नवंबर 2014 को स्वीनकार कर लिया. ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनेगा.
अमेरिका के राष्ट्रिपति बराक ओबामा इस भारत यात्रा के दौरान अमेरिका-भारत सामरिक भागीदारी को मजबूत करने और इसका विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.
विश्लेषण 
अतिथि अमेरिका के राष्ट्ररपति बराक ओबामा द्वारा वर्ष 2015 के भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करने को मोदी सरकार की विदेश नीति के क्षेत्र में सफलता के नजरिये से देखा जा रहा है.


जॉन लैंग वर्ष 1854 में रानी लक्ष्मीबाई की तरफ से ईआईसी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले व्यक्ति-(26-NOV-2014) C.A

|
हाल ही में जॉन लैंग खबरों में रहे. जॉन लैंग वह व्यक्ति थे जिसने वर्ष 1854 में रानी लक्ष्मीबाई की तरफ से ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) के खिलाफ याचिका दायर की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट को वर्ष 1854 में रानी लक्ष्मीबाई की तरफ से ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) के खिलाफ दायर की गई याचिका को उपहार में दिया.
यह याचिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कैनबरा में एबोट को उपहार स्वरूप दिया गया. राजीव गांधी के वर्ष 1986 मे ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद पिछले 28 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. लैंग वर्ष 1854 में रानी लक्ष्मीबाई के वकील थे. उन्होंने कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई का प्रतिनिधित्व किया था.
जॉन लैंग के बारे में
•    जॉन लैंग एक ऑस्ट्रेलियाई वकील थे और आमतौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया का पहला देशी उपन्यासकार माना जाता था. 
•    उनका जन्म वर्ष 1816 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. 
•    वह एक वकील, यात्री और पत्रकार थे.
•    वह वर्ष 1842 में भारत आये और फिर भारत में ही बस गए.
•    जॉन लैंग ने वर्ष 1845 में द मोफूसिलिट (The Moffusilite) नाम का अखबार शुरु किया, शुरुआत में इसका प्रकाशन मेरठ से हुआ और फिर मसूरी से यह प्रकाशित किया जाने लगा. इस अखबार में ईस्ट इंडिया कंपनी की घातक नीतियों की आलोचना प्रकाशित होती थी जिसकी वजह से कंपनी ने उन्हें कुछ दिनों तक जेल में भी बंद कर दिया था.
•    लैंग का निधन भारत के पहाड़ी इलाके मसूरी में हुआ था और उन्हें कैमल्स बैक कब्रिस्तान में दफनाया गया.
उनकी लिखी कुछ किताबें हैं 
क)    द वेदरबाइस (1853) 
ख)    टूल क्लेवर बाई हाल्फ  (1853) 
ग)    टू मच अलाइक  (1854) 
घ)    द फोगर्स वाइफ (1855) 
ङ)    विल ही मैरी हर  (1858) 
च)    माई फ्रेंड्स वाइफ  (1859) 
छ)    द सीक्रेट पॉलिसी (1859) 
ज)    ट्रू स्टोरीज ऑफ द अर्ली डेज ऑफ ऑस्ट्रेलिया (1859)


अमेरिका के रक्षामंत्री चक हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दिया-(26-NOV-2014) C.A

|
अमेरिका के रक्षामंत्री चक हेगल ने 24 नवंबर 2014 को अपने पद से इस्तीफा दिया. चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने में ओबामा प्रशासन के साथ मन मुटाव तथा सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत गंवाने के बाद हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. वे ओबामा प्रशासन में इस्तीफा देने वाले तीसरे रक्षामंत्री हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई देशों में पैर पसारने सहित कई वैश्विक संकटों के मद्देनजर चक हेगल से संतुष्ट नहीं थे. डेमोक्रेट राष्ट्रपति ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में 68 वर्षीय हेगल एकमात्र रिपब्लिकन सदस्य थे. रिपब्लिकन रॉबर्ट एम गेट्स के बाद वर्ष 2013 में हेगल ने रक्षामंत्री का पदभार संभाला था.
भारत की नई मोदी सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर भारत का दौरा करने वाले ओबामा प्रशासन के कैबिनेट स्तर के तीन अधिकारियों में हेगल भी शामिल थे.
विदित हो कि पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर और वियतनाम युद्ध में शामिल हुए हेगल ने इराक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी. वे पेंटागन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तथा पेंटागन बजट को सीमित करने के लिए जाने जाते है.